10 Best Gaming Laptop in 2020

0
1295
10 Best Gaming Laptop
Gaming Laptop

10 Best Gaming Laptop In 2020.क्या आप एक गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं और आप decision लेने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं और अपने गेमिंग लैपटॉप को खरीदने का निर्णय आसानी से ले सकते हैं।

इसमें हम आपको 10 बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप के बारे में बताएंगे जो की अलग-अलग कीमत के होंगे।जिससे की आप अपने बजट के हिसाब से लैपटॉप चुन सकेंगे।सबसे पहले चलिए जानते हैं की गेमिंग के लिए लैपटॉप में कौन-कौन सी विशेषताएं होनी चाहिए।

10 Best Gaming Laptop in 2020 के लिए प्रोसेसर,रैम आदि कितना चाहिए.

इससे पहले की हम आपको 10 बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप की लिस्ट बताएं चलिए आपको लैपटॉप के कुछ मुख्य हार्डवेयर के बारे में बता देते हैं जिससे की आप इस लिस्ट में दिए गए लैपटॉप में से एक बेहतर लैपटॉप चुन पाएंगे या यदि आपको कभी इन लिस्ट के अलावा भी लैपटॉप खरीदना हो तो आप उसका चुनाव बेझिझक कर पाएंगे-

10 Best Gaming Laptop in 2020-के लिए डिस्प्ले.

10 Best Gaming Laptop In 2020.आपको तो पता होगा की डिस्प्ले जितना अच्छा होगा गेम खेलने में उतना ही मज़ा आएगा और आपको कंटेन्ट काफी अच्छे से दिखेगा।चलिए जानते हैं की डिस्प्ले में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. Resolution:

अधिक रेसोल्यूशन मतलब अधिक pixel यानि की डिस्प्ले में जितना अधिक रेसोल्यूशन होगा आपके स्क्रीन पर इमेज उतना ही साफ दिखेगा।

यदि आप ज्यादा अच्छा लेना चाहते हैं तो 1440 या 4k ले सकते हैं लेकिन ये महंगा पड़ेगा यदि आपका बजट कम है तो इसको कम रख सकते है इससे कुछ खास दिक्कत नहीं होगी।

2. Screen size:

गेमिंग के लिए लैपटॉप की स्क्रीन साइज़ कम से कम 15.6 इंच होनी चाहिए यदि इससे अधिक मिलता है तो और अच्छा है।

10 Best Gaming Laptop in 2020 के लिए प्रोसेसर.

10 Best Gaming Laptop In 2020.प्रोसेसर किसी भी लैपटॉप का दिमाग होता है इसके बिना कंप्युटर कोई भी काम नहीं कर सकता ऐसे में यदि आपको गेमिंग करनी है तो एक अच्छा प्रोसेसर चुनना चाहिए।

यदि आप इंटेल का लेते हैं तो कम से कम i5 या i7 का 10th generation का प्रोसेसर लें।यदि आपके पास बजट है तो i5 के जगह पर उससे ऊपर का प्रोसेसर ही लें।

और यदि आप amd का प्रोसेसर लेना चाहते हैं तो कम से कम ryzen 5 4000 सीरीज का प्रोसेसर लें।यदि आप इससे नीचे जाते हैं तो आप हाई लेवल गेम ठीक से नहीं खेल पाएंगे।

गेमिंग लैपटॉप के लिए रैम कितना होना चाहिए?

10 Best Gaming Laptop In 2020.गेमिंग लैपटॉप के लिए रैम कम से कम 8gb होना चाहिए लेकिन ये तभी लें अगर आपका बजट कम हो नहीं तो 16gb या उससे ऊपर का रैम ही लें।

यदि आप कम रैम का लैपटॉप ले रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें उसमें expandable ram slot होना चाहिए जिससे की आप बाद उसे बढ़ा सकें।

चूंकि आपको तो पता होगा की ram को main मेमोरी कहा जाता है क्योंकि जिस समय आप गेम खेल रहे होंगे उस समय वो गेम इसी रैम पर स्टोरेड होगा।अब आप सोच सकते हैं की ये कितना महत्वपूर्ण है।

गेमिंग लैपटॉप के लिए graphic कार्ड कौन सा लें?

10 Best Gaming Laptop In 2020.Graphic card यानी की gpu जिसका फूल फॉर्म है graphics processing unit.ये आपके कंप्युटर में इस्तेमाल होने वाला एक तरह का प्रोसेसर है जो की गेम खेलते वक्त images और ग्राफिक्स को प्रोसेस करता है।

इसके लिए आपको अपने कंप्युटर स्क्रीन में लगे डिस्प्ले के resolution को ध्यान में रखना चाहिए और उसी के अनुसार इसे भी लेना चाहिए।

जैसे की मान लीजिए यदि आपके display screen की refresh रेट 144hz है तो ग्राफिक कार्ड भी 144fps या उससे ज्यादा का होना चाहिए।इसके साथ ही ग्राफिक कार्ड का रैम कम से कम 4 gb का होना चाहिए यदि इससे कम होगा तो दिक्कत होगी।

गेमिंग लैपटॉप के लिए कौन सा स्टॉरिज लेना चाहिए?

10 Best Gaming Laptop In 2020.इस समय मार्केट में दो तरह के स्टॉरिज ही ज़्यादतर हैं hdd और ssd।इसमे से आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की गेमिंग के लिए आपको ssd स्टॉरिज वाला लैपटॉप चुनना चाहिए क्योंकि इसकी डाटा transfer करने की स्पीड hdd से कई गुना अधिक होती है।

आप ssd और hdd का combination भी ले सकते हैं जिसमें कम से कम 256gb ssd होना चाहिए और बाकी hdd आप अपने अनुसार देख लें।दोनों मिक्स स्टॉरिज को हाइब्रिड स्टॉरिज बोलते हैं।

चलिए अब 10 लैपटॉप की लिस्ट देखते हैं जो आप 2020 में गेमिंग के लिए ले सकते हैं।

Computer की प्रकार.

10 गेमिंग लैपटॉप जो आप 2020 में ले सकते हैं.

10 Best Gaming Laptop In 2020.हम यहाँ पर 10 लैपटॉप की सूची प्रदान कर रहे हैं लेकिन मार्केट में इनके जैसे बहुत सारे लैपटॉप उपलब्ध हैं जो की इनसे थोड़ा ज्यादा या कम कीमत के होते हैं।आप कभी भी लैपटॉप लेते समय अपने बजट और जरूरत के अनुसार सभी लैपटॉप को देखकर उनकी तुलना करें तब चुनें।

1. ASUS TUF Gaming A15- FA506IH-AL047T

Asus का ये लैपटॉप हमने इसकी कम कीमत की वजह से चुना है हालांकि इसमे डिस्प्ले,स्टॉरिज और रैम अच्छा है।प्रोसेसर भी ठीक-ठाक ही है और कुल मिलाकर इतनी कम कीमत में एक अच्छा गेमिंग लैपटॉप मिल रहा है।

हालांकि इसमे प्रोसेसर ryzen 5 4600 लगा हुआ है और ram 8gb है इसलिए आप इसमें बहुत higher level के गेम्स नहीं खेल खेल पाएंगे लेकिन फिर भी ये गेमिंग की बेसिक criteria को पूरा करता है और कम कीमत में एक अच्छा लैपटॉप है।

    • Display 6″ FHD 144Hz
    • Processor Ryzen 5 4600H,
    • Graphics -GTX 1650 4GB
    • Storage 512GB NVMe SSD
    • Ram 8GB RAM

कीमत – Rs 60,990.00 लगभग.

2. Lenovo Ideapad L340 – 81LK01L3IN

लेनोवो का ये पीस भी इसकी कम कीमत के कारण चुना गया है हालांकि इसमें इंटेल का प्रोसेसर लगा हुआ है लेकिन वो भी i5 है और साथ ही स्टॉरिज भी सिर्फ hdd मिल रहा है जो इसकी परफॉरमेंस पर बुरा असर डालेगा।

कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो इस लैपटॉप में कुछ सीमाएं होंगी और सभी गेम्स आप अच्छी तरह से नहीं खेल पाएंगे।

यदि आपको ये सेट पसंद आ रहा है लेकिन इसके फीचर की वजह से आप यदि खुस नहीं हैं तो इसी सीरीज के कुछ और लैपटॉप आप देख सकते हैं जिनके दाम थोड़े और अधिक हैं लेकिन उनमें और भी अच्छे हार्डवेयर पार्ट्स लगे हुए हैं।

    • Processor -Intel Core i5 9th Gen
    • Display6 inch FHD
    • RAM-8GB
    • Storage 1TB HDD
    • Graphics -NVIDIA GTX 1050 3GB Graphics

कीमत Rs 62,000.00 लगभग

3. Acer Predator Triton 300 PT315-51

ये अपने आप में कम कीमत में गेमिंग के लिए एक अच्छा लैपटॉप है क्योंकि इसमे 8 gb ram और 1 tb के साथ 256gb ssd मिल रहा है.

और आपको पता होगा की ssd की स्पीड hdd के कई गुना अधिक होती है।जो की इसकी स्पीड के लिए काफी अच्छा है।इसमे प्रोसेसर भी इंटेल का लगा हुआ है जो की i5 9th generation है।इसमें ग्राफिक्स का रैम भी 4gb का है जो की पर्याप्त है।

कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो ये ऊपर के दोनों लैपटॉप से अच्छा है और इसमे हर हार्डवेयर पार्ट्स गेम खेलने के लिए ठीक-ठाक है।आप अपने बजट के हिसाब से लैपटॉप चुन सकते हैं।

    • Display6-inch
    • Processor – 9th Gen Core i5 9300H
    • RAM-8GB
    • Storage 1TB HDD + 256GB SSD
    • Graphics -4GB NVIDIA GeForce GTX 1650

Price -Rs. 75,000.00 लगभग

4. Dell G3 3500-15 3500

अब आती है बारी डेल के इस कमाल की गेमिंग लैपटॉप की।जि हाँ ये गेमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है और इसमें आप बड़े ही आराम से अच्छे-अच्छे गेम्स खेल सकते हैं।

इसमे आपको मिलता है 16 gb का रैम,i7 10th generation प्रोसेसर और 512gb ssd स्टॉरिज।साथ ही इसमें 6gb का ग्राफिक्स भी है।ये सब कुछ मिलकर इस लैपटॉप को बहुत ही खास बना देते हैं।ये गेमिंग के लिए अपने आप में एक आकर्षक और धांसू लैपटॉप है।

इसमें सिर्फ एक चीज कम है वो है स्टॉरिज लेकिन आपको गेम खेलने के लिए ज्यादा स्टॉरिज चाहिए भी नहीं इतना काफी है और यदि जरूरत पड़ी तो आप अलग से ले सकते हैं।

    • Display6 Inch Gaming Laptop
    • Processor -10th Gen i7
    • RAM-16 GB
    • Storage 512gb SSD
    • Graphics -GTX 1660 Ti 6GB

Price -Rs. 90,000.00 लगभग

5. Lenovo Legion 5i- 82AU00G8IN

अब आते है लेनोवो के इस खास आइटम पर।इसके भी हार्डवेयर की डिटेल्स आपके सामने है जैसा की आप नीचे देख सकते हैं।

ऊपर वाले लैपटॉप से अलग इसमें एक खास बात है वो है इसका स्टॉरिज लेकिन इसमे ग्राफिक्स का रैम 4 gb है और उसमें 6 gb लेकिन फिर भी इससे आपको कुछ खास दिक्कत नहीं होने वाली आप अपने बजट और पसंद के अनुसार लैपटॉप चुन सकते हैं।

यदि आप स्टॉरिज को प्रेफ्रन्स नहीं देते हैं तो ऊपर वाला लैपटॉप इससे बेहतर है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की ये खराब है ये भी आपनी जगह अनोखा है।

    • Processor -10th Gen Intel Core i7
    • Display6 inch Full HD
    • RAM-16GB
    • Storage 1TB HDD + 256GB SSD
    • Graphics -NVIDIA GTX 1650 4GB GDDR6

Price -Rs. 89,990.00 लगभग

6. Acer Nitro 5 -AN515-55

अगला पीस है acer का जिसका प्रोसेसर i7 का 10th generation है और साथ ही इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है।यदि स्टॉरिज की बात करें तो इसमे ssd और hdd दोनों हैं।

इसके ग्राफिक्स का रैम 4gb है।यदि सब कुछ मिलाकर देखा जाए तो ये भी गेमिंग के सभी जरूरतों को पूरा करता है और इसका डिस्प्ले इसको यूनीक बनाता है।

    • Processor -Intel i7-10th Gen
    • Display6-inch 144Hz Display 1920 x 1080
    • RAM-8GB Ram
    • Storage 1TB HDD + 256GB SSD
    • Graphics -GTX 1650 Graphics 4 gb

Price -Rs. 93,000.00 लगभग

7. HP Pavilion- 16-a0024TX

अगला लैपटॉप है एचपी का जो की थोड़ा सा महंगा है लेकिन इसके पार्ट्स भी थोड़े से अड्वान्स हैं।और वैसे भी आपको पता होगा की एचपी के लैपटॉप थोड़े महंगे होते हैं।

यदि आपका बजट है और यदि आप एचपी को पसंद करते हैं तो आप इसे ले सकते हैं।गेम खेलने के लिए जरूरी सभी हार्डवेयर इसमें पर्याप्त हैं और आप आसानी से इसमे गेम खेल सकते हैं।यदि आपको एचपी से कुछ खास लगाव है तो आप इसे ले सकते हैं।

    • Processor -10th Gen Intel Core i7 Processor
    • Display1-inch FHD
    • RAM-16GB
    • Storage 1TB HDD + 256GB SSD
    • Graphics -NVIDIA GTX 1650ti 4GB

Price -Rs. 1,20,000.00 लगभग

8. ASUS ROG Strix G17- G712LU-H7015T

अब बारी आती है असुस के इस लैपटॉप की जिसमें 17.3 इंच fhd स्क्रीन है जो की काफी अच्छी बात है लेकिन इसका रिफ्रेश रेट थोड़ा सा कम लेकिन फिर भी ठीक है।

इसमें Intel Core i7 10th Gen का प्रोसेसर है और 16gb ram और 512gb ssd जो की इसकी स्पीड को काफी बेहतर करने में सक्षम है।इसका ग्राफिक ram भी 6gb का है।इसमे सिर्फ स्टॉरिज कम है लेकिन जो भी है वो ssd है।

इस सीरीज के और भी लैपटॉप हैं जिनमें और भी अड्वान्स लेवल के हार्डवेयर पार्ट्स हैं तो आप अपने बजट के अनुसार अपना गेमिंग लैपटॉप चुन सकते हैं।

    • Display3″ FHD 120Hz
    • Processor -Intel Core i7-10750H 10th Gen
    • Graphics -GTX 1660Ti 6GB Graphics
    • RAM-16GB RAM
    • Storage 512GB NVMe SSD

Price -Rs. 1,05,000.00 लगभग

9. HP Omen- 15-ek0019TX

10 Best Gaming Laptop In 2020.अब आती है बारी एक और शानदार लैपटॉप की जो की हर तरफ से कम्प्लीट है।इसका प्रोसेसर ,रैम,डिस्प्ले,स्टॉरिज और ग्राफिक सब एक ratio में अच्छे हैं और ये कंप्युटर में किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगे।

इसमे सबसे खास बात ये है की आपको 1tb ssd स्टॉरिज मिलता और 16 gb का रैम ये दोनों आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए काफी हैं।हालांकि इसमे ग्राफिक्स का रैम सिर्फ 4gb है लेकिन फिर भी वो ठीक है।

यदि आपके पास बजट है तो आप ये लैपटॉप बिना किसी संकोच के ले सकते हैं।

    • Processor -10th Gen Intel Core i7
    • Display-15.6-inch FHD
    • RAM-16GB DDR4
    • Storage -1TB SSD
    • Graphics-NVIDIA GeForce GTX 1650 Ti 4gb

Price -Rs. 1,16,000.00 लगभग

10. Lenovo Legion 5Pi – 82AW005SIN

लास्ट है लेकिन सबसे मस्त है जि हाँ आपने अभी-अभी जो लैपटॉप ऊपर देखा उसमे एक छोटी सी कमी ये थी की उसमें ग्राफिक का रैम कम था लेकिन ये उस कमी को पूरा करते हुए सबसे आगे निकलता है।

यदि आप अपना बजट थोड़ा सा बढ़ा लेते हैं तो ये लैपटॉप आपको गेम खेलने का एक अलग ही आनंद देने वाला है।

हालांकि इसके डिस्प्ले को लेकर आपको थोड़ी सी शिकायत हो सकती है लेकिन वो आपको कोई दिक्कत नहीं करने वाला।आप इसकी अन्य खूबियों के आगे इस कमी को भूल जाएं

    • Processor -10th Gen Intel Core i7
    • Display6 inch Full HD
    • RAM-16GB
    • Storage 1TB SSD
    • Graphics -NVIDIA RTX 2060 6GB GDDR6 Graphic

Price -Rs.1,30,000.00 लगभग

Conclusion:निष्कर्ष

10 Best Gaming Laptop In 2020.ये रहे 10 गेमिंग लैपटॉप जो की आप खरीद सकते हैं।इसमे हमने आपको सभी लैपटॉप के बारे में हार्डवेयर संबंधित जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे लैपटॉप उपलब्ध हैं लेकिन यदि आपको लैपटॉप चुनने में समस्या आ रही है तो आप इस लेख की मदद से अपने लिए एक लैपटॉप चुन सकते हैं।

हालांकि हमने इस लेख में 10 लैपटॉप को शामिल किया है लेकिन ये जरूरी नहीं आप इन्हीं 10 में से खरीदें आप अपनी पसंद,जरूरत और बजट के हिसाब से लैपटॉप चुनें।चलिए हम बताते है की किस तरह से आप इन बातों को प्रयोग में ला सकते हैं।

  • पसंद

    यदि आप किसी खास कंपनी के लैपटॉप को पसंद करते हैं तो आप उस कंपनी के लैपटॉप ले सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रखें की कहीं ऐसा तो नहीं की सिर्फ पसंद की वजह से आपको बहुत अधिक कीमत देनी पड़ रही है।क्योंकि वही हार्डवेयर के लैपटॉप अन्य कंपनी से आपको कम दाम में भी मिल सकता है।

  • जरूरत

    ये काफी अहम सवाल है की आपकी जरूरत क्या है।आप किस तरह का गेम खेलना चाहते हैं और उसके मजे लेना चाहते हैं।यदि आप कम लेवल के गेम खेलकर खुश हैं तो आपको कम कीमत का लैपटॉप लेना चाहिए क्योंकि जिसकी जरूरत ही नहीं वो चीज लेने का कोई फायदा नहीं।

  • बजट

    गेमिंग लैपटॉप लेते समय इस बात का सबसे अधिक ख्याल रखना चाहिए की आप अपने बजट के हिसाब से ही चलें क्योंकि यदि आप अपने बजट को ध्यान में रखकर लैपटॉप लेंगे तो ही अच्छा है।मार्केट में एक से एक लैपटॉप पड़े हैं जो आपको भारी कीमत पर मिलते हैं लेकिन आपको इन चक्करों में नहीं पड़ना चाहिए और अपना बजट ध्यान में रखकर चलना चाहिए.

ऊपर हमने जितने भी लैपटॉप के बारे में बात की उन सभी के और भी वर्ज़न हैं या फिर उसी सीरीज के अन्य लैपटॉप हैं जो की कुछ अलग फीचर्स देते हैं यदि आपको किसी लैपटॉप में कोई एक खास कमी लग रही हो तो आप उस सीरीज के अन्य model देखें उसमे वो चीज हो सकता है की पूरी मिले और आप अपनी जरूरत के अनुसार अपना लैपटॉप चुनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here