ATM Ka Full Form.समय के साथ technology बढ़ रही है और उसी की एक देन है ATM। आजकल हर कोई atm card का इस्तेमाल करके पैसे निकाल रहा है।
बैंक में खाता खोलवाने के बाद आपको एटीएम कार्ड मिल जाता है। हालांकि नए या कम पढ़े लोगों को एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने में थोड़ी सी दिक्कत आ सकती है।
यदि आपने पहली बार atm card लिया है और इसे इस्तेमाल करने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें। इसे पढ़ने के बाद आप खुद से ही atm card का pin भी बना लेंगे और पैसा भी निकाल लेंगे।
इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे की ATM Ka Full Form क्या है और इसकी सुरक्षा कैसे करें। क्योंकि इस समय इस तरह के fraud बहुत हो रहे हैं।
ATM Kya Hai:
एटीएम एक electronic telecommunication device है जिसकी मदद से आप अपने बैंक के खाते से संबंधित लेन-देन कर सकते हैं वो भी बिना किसी बैंक कर्मचारी के शामिल हुए।
इसके जरिए आप ATM Machine से आपके बैंक में जमा पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, और आपके खाते में कितना राशि balance है ये भी जान सकते हैं।
ATM Kya Hai-एटीएम का इस्तेमाल आप 24 घंटे में कभी भी कर सकते हैं। एटीएम का एक दूसरा नाम भी है ABM जिसका मतलब है Automated Banking Machine.
Canada में एटीएम को ABM नाम से ही जाना जाता था।
ATM Ka Full Form:
एटीएम(ATM) का फूल फॉर्म होता है Automated Teller Machine. यहाँ Automated का मतलब है – अपने से, Teller का मतलब- गणना करने वाला, और Machine का मतलब- मशीन है।
एटीएम के फूल फॉर्म से हम ये कह सकते हैं की अपने से गणना करने वाली मशीन को एटीएम कहा जाता है।
ATM Ka Full Form In Hindi:
वैसे तो ATM अंग्रेजी भाषा से आया है लेकिन इसको हिन्दी में कहते है-“स्वचलित गणक यंत्र”। इनके अलग-अलग मतलब
स्वचालित– अपने से
गणक– गिनने वाला
यंत्र – मशीन
ATM ka History:
सबसे पहले एटीएम बनाने का विचार Japan,Sweden और United Kingdom में शुरू हुआ. जब बैंक बंद होने के बाद भी पैसा निकालने की व्यवस्था की जरूरत पड़ी।
Adrian Ashfield ने सबसे पहले किसी कार्ड में किसी व्यक्ति के जानकारी को feed करने का idea दिया।
जून 1969 में पूरे विश्व का पहला ATM मशीन London में setup किया गया। ब्रिटिश के inventor John Shepherd-Barron को ATM मशीन के खोज का श्रेय दिया जाता है।
India में 1987 में पहला Atm Machine HSBC (एक ब्रिटिश कंपनी) के द्वारा मुंबई में स्थापित किया गया।
- Also Read:Optical Fibre क्या है.
ATM kaise kaam karta hai: ATM Kya Hai.
एटीएम के जरिए लेन-देन करने के लिए मुख्यतः दो चीजों की जरूरत होती है। एक तो Atm Card जो आपको आपके बैंक द्वारा मिलता है और दूसरा Atm Machine.
एटीएम कार्ड में क्या होता है-
एटीएम कार्ड में आपके खाते से संबंधित secret information होती हैं जिसे आपके card में feed किया गया होता है।
जब आप एटीएम कार्ड को Atm मशीन में डालते हैं तो उसी जानकारी के आधार पर ये आपके बैंक के खाते से पैसे निकाल कर देता है।
एटीएम मशीन-
Atm machine वो मशीन होती है जिसमें आप अपना atm card डालकर पैसा निकालते हैं। इस मशीन से एक रसीद भी निकलता है और साथ ही इसमें sound की भी व्यवस्था होती ही। इसमें लगे keypad का इस्तेमाल करके आपको अपने पैसे निकालने होते हैं।
एटीएम का इस्तेमाल :
Starting में ATM का इस्तेमाल सिर्फ पैसे निकालने और जमा करने के लिए किया जाता था लेकिन अब इसके इस्तेमाल से आप online shopping भी कर सकते हैं।
एटीएम की मदद से आप कहीं भी-कभी भी पैसे निकाल सकते हैं।
बैंक से एटीएम प्राप्त होने के बाद आपको इसका Pin बनाना पड़ता है और वही पिन आपको पैसा निकालते वक्त डालना पड़ता है।
इसलिए हम आगे जानेंगे की एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है।
ATM Ka PIN Kaise Generate Kare:
जब आपको एटीएम कार्ड प्राप्त होता है उसी समय एक PIN भी आपको मिलता है।
पहले आपका atm पोस्ट के जरिए मिलता था तो उसमें एक PIN होता था लेकिन अब ये आपके registered mobile number पर भेज दिया जाता है.
और या तो atm मशीन पर जाकर generate करना पड़ता है। और इसी pin का इस्तेमाल करके आपको एक नया pin बनाना होता है।
लेकिन यदि आपको एटीएम कार्ड बैंक ब्रांच से मिलता है तो उसका green pin आपको आपके mobile number पर भेज दिया जाएगा।
इसकी validity कुछ दिनों की होती है। उतने दिन के अंदर आपको atm मशीन की मदद से नया pin बनाना होता है।
यदि आपके मोबाईल नंबर पर green pin नहीं आया है तो हो सकता है की-
-
- आपके मोबाईल में नेटवर्क ना रहा हो.
- आपके atm कार्ड को आपके बैंक के खाते से से लिंक ना किया गया हो (ऐसी स्थिति में बैंक पर संपर्क करें).
यदि आपके मोबाईल नंबर पर green pin आया था लेकिन वो expire हो गया है तो फिर से green pin मंगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स अपनाएं-
Punjab National Bank के लिए अपने registered मोबाईल नंबर से नीचे दिया गया मैसेज “5607040” पर भेजें।
Type करे DCPIN “अपना पूरा कार्ड नंबर” और 5607040 नंबर पर भेज दे.
कुछ बैंक ये सुविधा atm मशीन पर भी देते हैं। यदि आप अपने बैंक के लिए जानना चाहते हैं तो Customer Care से बात करें।
ATM Ka PIN Kaise Banaye:
आप ए article ATM Ka Full Form में जानेंगे की ATM Pin कैसे बनाये। एटीएम Pin का बनाने के लिए आपको अपने बैंक के atm मशीन पर जाना होगा। atm machine पर जाने के बाद नीचे दिए गए steps को follow करें-
-
- अपना atm कार्ड atm machine में swipe करें या उसमें insert करें (जिस तरह का atm मशीन हो).
- उसके बाद आपको “pin generate, pin change या अन्य pin से संबंधित ऑप्शन) देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- यदि ये ऑप्शन नहीं मिल रहे तो more पर क्लिक करके pin change का ऑप्शन ढूंढें.
- उसके बाद आपसे green pin मांगा जाएगा जो आपको आपके मोबाईल number पर प्राप्त हुआ होगा.
- Green pin डालने के बाद नया pin बनाने का ऑप्शन मिलेगा.
- उसके बाद अपना नया pin बनाएं और उसे भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए याद कर लें.
एटीएम मशीन से पैसे निकालने का तरीका:
यदि आप atm के नए user हैं तो इसके इस्तेमाल से पैसे निकालना थोड़ा सा मुश्किल लग सकता है। लेकिन यदि आप नीचे दिए गए तरीके से आप निकालेंगे तो आपका काम थोड़ा सा आसान हो सकता है।
हालांकि आपको पहली बार atm से पैसे निकालने के लिए अपने घर से किसी ऐसे व्यक्ति को साथ लेकर जाएं जो atm का इस्तेमाल करता हो। किसी भी अनजान व्यक्ति से atm से पैसे निकालने के लिए मदद न मांगें।
-
- Atm मशीन पर जाने के बाद उसमें अपना कार्ड insert करें ,यदि swipe करने की व्यवस्था हो तो वो भी कर सकते हैं.
- उसके बाद अपनी भाषा चुनें और अपना pin number, enter करें.
- उसके बाद withdraw money पर क्लिक करें.
- अब आपको जितनी राशि निकालनी है वो enter करें.
- उसके बाद ok पर क्लिक करें ,अपना पैसा और रसीद ले लें.
- जब स्क्रीन पर आपको कार्ड निकालने का निर्देश मिले तब उसे निकालें और उसके बाद exit पर click करके छोड़ दें.
ऊपर बताया गया तरीका सिर्फ एक उदाहरण है क्योंकि अलग-अलग बैंक के atm में आपको इससे भिन्न option देखने को मिल सकते हैं। इसलिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए इसका इस्तेमाल करें।
एटीएम से ऑनलाइन खरीदारी:
ATM Kya Hai – आजकल atm के जरिए online payment भी काफी अधिक हो रहा है। इसका इस्तेमाल online website पर shopping करने,mobile recharge करने या अन्य लेन-देन में किया जा रहा है।
तो चलिए जानते हैं की atm कार्ड से online shopping कैसे करें-
-
- Atm card से online shopping करने के लिए आप वो वेबसाईट खोलें जहां पर आप shopping करना चाहते हैं.
- वहाँ पर payment option में debit card पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपने कार्ड का details जैसे की कार्ड नंबर, expiry date आदि भरें.
- अब ok पर क्लिक करें उसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे enter करें.
- यदि आपने सब सही से किया है तो आपका payment हो जाएगा.
Online payment करते समय इस बात खास ध्यान रखें की वो वेबसाईट विश्वसनीय हो और उसपर लगा payment gateway भी सुरक्षित हो।
क्योंकि पेमेंट के लिए आपको अपने कार्ड की गुप्त जानकारी देनी होगी जो गलत जगह जाने से आपको काफी नुकसान हो सकता है।
अपने ATM Card की सुरक्षा कैसे करें?
ATM Ka Full Form – अपने atm की सुरक्षा आपको खुद करनी होगी नहीं तो आपके साथ किसी भी तरह का फ्रॉड हो सकता है और आपको पैसे का नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- आपके atm card का number, CVV code, PIN, expiry date,ये सभी गुप्त जानकारी हैं। आपको इन्हें किसी भी हालत में किसी को भी नहीं बताना चाहिए.
- यदि कोई व्यक्ति फोन करके और bank वाला बताकर ये जानकारी मांगे तब भी नहीं देना चाहिए.
- बैंक के कर्मचारी भी ये सब जानकारी नहीं मांग सकते हैं इसलिए आपको ये सब उन्हें भी बताने की जरूरत नहीं है.
- कभी भी atm से पैसे निकालते वक्त किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद ना लें। यदि जरूरत पड़े तो अपने घर से किसी विश्वसनीय व्यक्ति को साथ लेकर जाएं।
- Online shopping करते वक्त आप किसी भी अनजान वेबसाईट पर ना जाएं और ना ही अपने कार्ड के details enter करें।
ATM Ke फायदे:
Atm कार्ड के इतने सारे फायदे हैं इसलिए इसका इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। चलिए जानते हैं उन फ़ायदों को जो लोगों को atm इस्तेमाल करने की ओर आकर्षित करते हैं-
-
- Atm कार्ड के जरिए 24 घंटों में कभी भी लेन-देन किया जा सकता है.
- जिस दिन बैंक की छुट्टी हो उस दिन भी आप atm के इस्तेमाल से पैसे निकाल सकते हैं.
- आप अपना शहर छोड़कर कहीं भी जाएं atm के जरिए पैसा निकाल सकते हैं.
- इसकी मदद से आप online shopping भी कर सकते हैं.
- Atm कार्ड के जरिए आप internet banking की सुविधा भी शुरू कर सकते हैं.
ATM Ke नुक्सान :
एटीएम के फ़ायदों के साथ कुछ नुकसान भी है हैं जिन्हे आपको इसके इस्तेमाल करने से पहले जान लेना चाहिए।
-
- अनजान atm मशीन पर आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। यदि आप कभी किसी व्यक्ति के निजी atm से digital payment करते हैं तो हो सकता है की उसके अंदर कोई tracking device लगा हो जो आपका डाटा track कर कसता है और आपके पैसे निकल सकता है.
- Atm से पैसे निकालने की एक limit होती है यदि आप उससे अधिक पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको charge देना पड़ेगा.
- यदि आप किसी और बैंक के atm से पैसे निकालते हैं तो आपको इसकी भी फीस देनी पड़ेगी.
- Atm machine खराब होने पर आपका कार्ड उसमें फंस सकता है और खराब हो सकता है.
- कुछ तरह के atm कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क देना पड़ता है.
Conclusion:
ATM Kya Hai – Atm का इस्तेमाल जितना सुविधाजनक है उतना ही रिस्की भी है। इसका इस्तेमाल जितनी सावधानी से किया जाए उतना ही अच्छा है। atm का pin बनाते समय या पैसा निकालते समय आपको विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
Atm card से online shopping करते वक्त भी उस वेबसाईट की जांच-परख करके ही वहाँ पर अपना atm कार्ड का details भरें।
हमने इस लेख ATM Ka Full Form में आपको atm card से संबंधित सारी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है की आपके सारे doubts clear हो गए होंगे। यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट करके जरूर पूछें।