Best Google Chrome Extensions In Hindi. इस आधुनिक युग में कई Modern Software’s, Applications और Extensions आए दिन लॉन्च होते रहते है| वहीँ सही चुनाव करके हम Advance Technology की मदद से ढेर सारे काम तेजी से कर सकते है और अपना काफी समय भी बचा सकते है|
यहां हम आपको Top 15 Google Chrome Extensions In Hindi के बारें में बता रहे है, जो की Chrome Browser में काम करने की आपकी Speed और Performance को कई गुना बढाने में मदद करेंगे|
अगर आप Student है, Digital Marketing Field में काम कर रहे है या फिर करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा, क्योंकि ये Best Chrome Extensions आपको सीखने और काम करने में काफी मदद करेंगे|
Best Google Chrome Extensions In Hindi.
Chrome Extension छोटी साइज़ के ऐसे Software होते है, जिन्हें आप अपने Google Chrome Browser में Install करके Activate कर सकते है| और इन Extensions के Features की मदद से अपने Work को ज्यादा Easy and Effective बना सकते है|
Chrome Extensions को आप Chrome Web Store से Download कर सकते है, जहाँ बस आपको किसी भी एक्सटेंशन को Search करके Add to Chrome बटन पर क्लिक करना है, और बस आपका Extension इस्तेमाल करने के लिए इनस्टॉल हो जायेगा|
ख़ास बात ये है की इनकी साइज़ कुछ kb या mb में ही होती है, वहीं इनके इस्तेमाल से आप अपनी Productivity को 10X यानी 10 गुना बढ़ा सकते है, तो आइये जानते है Top 15 Google Chrome Extensions In Hindi के बारें में.
Top 15 Best Chrome Extensions Everyone Should Have
1. Vimium C – All by Keyboard

अगर आप ज्यादातर समय Google Chrome पर काम करते है और अपनी Productivity Increase करना चाहते है, तो Vimium C Chrome Extension आपके लिए बेहतरीन चुनाव है| ये एक Keyboard Shortcut Tool है|
जो Keyboard Based Navigation और Tab Operation पर आधारित है| Vimium C Extension को गूगल क्रोम में Install करने के बाद आप सिर्फ Keyboard की मदद से ही सभी Operation कर सकते है, यानि आपको बार बार अपना हाथ Keyboard से उठाकर Mouse या Touchpad की ओर नहीं ले जाना होगा|
Chrome Web Store – Vimium C Download Link
2. Gmail Sender Icons. Chrome Extensions Hindi

इस Extensions की सहायता से आप अपना काफी टाइम बचा सकते है, दरअसल वैसे Gmail में Sender को Identify करने के लिए Mail Open करना होता है, लेकिन Gmail Sender Icons Chrome Extension Install करने के बाद Gmail पर Mail के पास में ही Sender की Company का Domain Name और Favicon दिख जाता है.
जिस वजह से उन्हें Identify करना काफी आसान हो जाता है| Corporate में काम करने वाले Chrome Users इस एक्सटेंशन को काफी पसंद करते है|
Chrome Web Store – Gmail Sender Icons Download Link
3. Push Bullet.

Chrome Web Store के सबसे Popular Extensions की लिस्ट में अपनी जगह बनानेवाले इस Chrome Extension का इस्तेमाल 9 लाख से भी ज्यादा Users करते है| Pushbullet Extension का इस्तेमाल करने के लिए इसे Google Chrome में इनस्टॉल करने के साथ ही आपको अपने Mobile में Pushbullet Application को इनस्टॉल करना होगा|
Pushbullet Extension की मदद से आप Popular Mobile Application जैसे की Messages, Whatsapp, Kik और Facebook Messenger में आये messages को read and reply अपने कंप्यूटर से ही कर सकते है, इसके अलावा Pushbullet Extension आपके कंप्यूटर में Call की Notification भी देता है
Chrome Web Store – Push Bullet Extension Download Link
Android: Pushbullet Android Application
4. OneTab – Google Chrome Extensions in Hindi

Google Chrome Extensions In Hindi की लिस्ट में मौजूद इस एक्सटेंशन को Personally में काफी पसंद करता हूँ, वहीँ इसके 2 Million से भी ज्यादा users है|
इस Extension को इनस्टॉल करने के बाद जब भी आपके Chrome में ज्यादा Tabs Open हो तब आपको Simply OneTab Icon पर टच करना होता है, जिससे वो Tabs की लिस्ट बन जाती है और फिर जब आपको उन Chrome Tabs की जरुरत हो तब आप उन्हें Individually या एक साथ Restore कर सकते है| इससे Memory Usage करीब 95% तक कम हो जाता है|
Chrome Web Store – One Tab Download Link
5. Picture-in-Picture for Chrome. Chrome Extensions Hindi

अगर आप Multitasking करने में माहिर है, तो Picture-in-Picture आपके लिए बेस्ट एक्सटेंशन साबित होगा| इस Extension की मदद से आप किसी भी Site के Video को Floating Window में देख सकते है साथ ही अपने दूसरे काम भी कर सकतें है|
Picture-in-Picture Chrome Extension सभी Popular Sites जैसे की YouTube, FaceBook, Vimeo, Twitter, Twitch, Instagram और Vevo को Support करता है| इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई भी विडियो चलाने के बाद आपको सिर्फ Picture-in-Picture Icon को या फिर Keyboard से Alt + P Press करना है|
Best Chrome Extensions – Picture in Picture for Chrome
6. Loom for Chrome

अगर आप Corporate Job करते है और अपनी टीम से कम्युनिकेशन करने में परेशानी का सामना कर रहे है, तो Loom Extension आपके लिए Best Choice है| Loom की मदद से आप PC Screen, Voice, and Face को Record और Share कर सकते है|
ख़ास बात ये है की ये Process Mail लिखने से भी ज्यादा आसान और तेज है, जिससे आप अपना काफी Time को Save करके अपनी Productivity को बढ़ा सकते है| Loom Chrome Extension का Use 90 Thousand Companies के 7 Million से भी ज्यादा Employees करते है|
Chrome Web Store – Loom for Chrome
7. URL Render

इस Chrome Extension को Specially उन Users के लिए बनाया गया है, जो पूरा दिन Web पर काम करते है| और बार बार Search Results की हर Website को Open करके थक जाते है| आप URL Render का इस्तेमाल Google, Yahoo, Bing, Duckduckgo और QWant जैसे सभी Search Engines पर कर सकते है|
URL Render Extension का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप इसे इनस्टॉल कर लीजिये, Search Engine पर अपना पसंदीदा Keyword Search कीजिये और Cursor को Link पर ले जाइए, और बस Tab Open किये बिना ही कंटेंट को एन्जॉय कीजिये|
Chrome Web Store – URL Render
8. Clipt Google Extension for Digital Marketer

Clipt यानी Clipboard in the Cloud, इस Extension की मदद से आप Seamlessly और Safely तरीके से Text, Photos और Files को Cloud के जरिये अपने दूसरे डिवाइस में भेज सकते हो| इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप एक डिवाइस में से डाटा को दूसरे डिवाइस में भेजने की प्रोसेस में काफी समय बचा सकते हो|
अच्छी बात ये है की Clipt Extension आपकी Files को Transfer करने के लिए Google Drive का इस्तेमाल करता है| Clipt के जरिये आप Multiple Devices को Seamlessly और Safely लिंक कर सकते है|
Chrome Web Store – Clipt – Best Clipboard for Multiple Devices
9. Go Incognito

Incognito Window यानी एक ऐसी Window जिसमें आप जो भी Search करें उसकी हिस्ट्री Window Close करने के बाद किसी के पास ना रहे, वैसे तो Google Chrome में Incognito Mode आता ही है, लेकिन अगर आप कोई ऐसा Web Page Open कर लेते है, जिसे आप तुरंत incognito mode में चलाना चाहते है, तब Go Incognito Extension काफी काम आता है|
इस एक्सटेंशन को इनस्टॉल करने के बाद जब आप किसी Opened Tab में ALT + I बटन प्रेस करते है या Go Incognito Button को क्लिक करते है, तब वो Tab नए Incognito Window में खुल जाता है और Normal Window में Close होने के साथ उसकी Browsing History भी Delete हो जाती है|
Chrome Web Store – Go Incognito Download Link
10. Google Input Tools

Different Languages में Type करने के लिए Best Chrome Extensions में से एक Google Input Tools Extension आपको 90 Languages में लिखने की अनुमति देता है, एक्सटेंशन इनस्टॉल करने के बाद सिर्फ Mouse Click की मदद से आप अपने Keyboard Typing Tool को Different Languages में Switch कर सकते है|
तो अगर आपको English के अलावा किसी और Language में लिखने की जरुरत होती है तो Google Input Tools Chrome Extension आपके लिए एक बेहतर चुनाव हो सकता है|
Chrome Web Store – Google Input Tools Download Link
11. Tab Notes – Google Chrome Extensions in Hindi

अगर Internet पर काम करते हुए आपको Notes बनाने की जरुरत होती है, तो Tab Notes इस काम को आसानी से करने में आपकी काफी मदद करेगा, Tab Notes Chrome Extension को इनस्टॉल करके आप Different Tabs में Different Notes बना सकते है|
Pure Javascript बना ये Extension आपके Notes को कोई अकाउंट बनाये बिना Offline और Private तरीके से Save करता है| इसमें बनाये गए Notes को आप आसानी से Search और Access कर सकते है और अपनी Data को Dark Mode में पढ़ सकते है|
Chrome Web Store – Tab Notes Download Link
12. Stylebot

अगर आप Website Designing Field में अपना career बनाना चाहते है या फिर आपको Different Webpage modification करना पसंद आता है तो आप Stylebot Chrome Extension को Install कर सकते है|
Stylebot की मदद से आप UI Actions की मदद से किसी भी Element को Pick, Place, Modify और Save कर सकते है| किसी भी Website में Non Essential Page Elements को Hide कर के आर्टिकल को Easily Readable बना सकते हो| वहीँ Website का Strain कम करने के लिए Grayscale mode on कर सकते हो|
Chrome Web Store – Stylebot Download Link
13. Black Menu for Google

Google पर काम करने के दौरान हमें दिन में कई बार Gmail और Drive से लेकर YouTube और Translate तक नए टैब खोलने होते है, जिसमें हमारी productivity कम हो जाती है, लेकिन Black menu की मदद से हम Google Universe सभी प्रोडक्ट्स को Easily Access कर सकते है|
जिसके लिए आपको Black menu best chrome extensions को इनस्टॉल करना है और Right Side ऊपर की ओर दिए गए Black menu के आइकॉन को क्लिक करना है| जहाँ से आप सभी Google Products को Easily Access कर पायेंगे|
Black menu के जरिये आप Google search, Google+, Google News, Google Translate, Google Maps, YouTube, Gmail, Google Drive, Google Keep और Google Calendar जैसे Google Products का इस्तेमाल कर सकते है|
Chrome Web Store – Black Menu for Google Download Link
14. Grammarly for Chrome

Grammarly को Specially Spelling and Sentence Error को Solve करने के लिए बनाया गया है, ताकि Grammatical Mistakes की वजह से सामने वाले के सामने आपका Impression खराब ना हो| अभी के समय में Grammarly के 10 million से भी ज्यादा active users है|
Grammarly Extension को Install करने के बाद जब भी आप Typing Error करते हो तब उस वर्ड के लिए Automatic Suggestion आ जाता है, जिस पर Click करके आप उस एरर को ठीक कर सकते हो| Grammarly Chrome Extension इस्तेमाल के लिए Free Available है.
लेकिन अगर आप HighHigh Level Standard Maintain करना चाहते हो तो आप इसका Paid Version भी Purchase कर सकते है|
Chrome Web Store – Grammarly Extension Download Link
15. Social Blade – Google Chrome Extensions in Hindi

YouTube Channels, Twitch, Twitter, Instagram और Dailymotion Accounts के Statistics देखने के लिए ज्यादातर Creators Social Blade का ही इस्तेमाल करते है| कभी कभी इस्तेमाल करने के लिए आप Social Blade की Official Website विजिट कर सकते हो.
लेकिन इसका Regularly उपयोग करने के लिए Social Blade Chrome Extension को क्रोम में ऐड करना काफी फायदेमंद साबित होता है| इसे Google Chrome में Add करने से ये किसी भी विडियो के Right Side में उसकी Information Show करता है, जिससे User को Video Analysis करने में मदद मिलती है|
Chrome Web Store – Social Blade Download Link
निष्कर्ष
उम्मीद करते है इन Top 15 Google Chrome Extensions in Hindi को इनस्टॉल करने के बाद आपको काम करने में काफी मदद मिलेगी, तो अब आप इन Best Chrome Extensions को Add to Chrome कीजिये और अपने काम को आसान बनाइये.
आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने Family and Friends के साथ शेयर जरुर कीजिये, और ऐसे ही फायदेमंद Articles पढ़ते रहने के लिए Techbagz पर Visit करते रहियेगा, धन्यवाद|
और पड़े:
Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi
Optical Fibre क्या है.काम कैसे करता है.Types Of Fibre Cable.
SEO Kya Hai? How Does Search Engine Optimization Work?
Free Blog कैसे बनाये। Step by Step Guide.
Phonepe App Kya Hai. Kaise Use Kare.