Web Hosting in Hindi. Top 7 Best Web hosting Providers. अभी के समय में Internet का Craze काफी बढ़ गया है, ऐसे में Online Earning के लिए लोग Blogging career की और आगे बढ़ रहे है, वहीँ कई लोग अपनी कंपनी की Online Website बनाने के बारें में भी सोच रहे है|
ऐसे में सवाल आता है की Domain तो खरीद लेंगे, लेकिन Best Web Hosting Services कौनसी कंपनी Provide करती है|
एक Web Developer को हमेशा ऐसे Best Hosting Provider की तलाश होती है, जिसकी Cheapest Hosting Price हो और वो अच्छी Services भी दें, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best Web Hosting in India के बारे में जानकारी देने वाले है| तो पूरा आर्टिकल जरुर पढियेगा|
Best Web Hosting for Blogging – Web Hosting for News Websites – Web Hosting Services for E-Commerce Websites in India
Web Hosting Kya Hai? – What are Web Hosting Services Explained in Hindi.
Web Hosting In Hindi हमारी Website या Application के लिए Storage Providing Service होती है| जो की Online Internet Server पर आपके लिए Storage Space देने का काम करती है| जिससे कोई भी इंसान जो Internet से Connected है, वो आपकी Website URL (example: https://techbagz.com ) को सर्च करके आपकी वेबसाइट Visit कर सकता है|
वेब होस्टिंग कैसे काम करती है – How it’s Works?
Web Hosts वो Companies है, जो Internet पर Website को Host करने के लिए अपनी services और technologies Rent पर देती है| एक बार जब आपकी Website को Web Host Companies Host कर देती है|
तो आपको उनके Server पर Storage मिल जाता है, और आपकी website internet पर live हो जाती है, जिसे दुनिया के किसी भी कोने से Visitors देख सकते है|
आप जितना समय अपनी Website को Internet पर बनाए रखना चाहते है उतने समय आपको Hosting को किराये पर लेकर रखना होता है|
Blogger और WordPress जैसी कम्पनीज Free Web Hosting भी Provide करती है, जिनके जरिये आप फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते है| इस विषय पर हमने पहले आर्टिकल लिखा हुआ है – How to Create a Free Website. आप उसे इस टाइटल पर क्लिक करके पढ़ सकते है|
लेकिन Free Web Hosting की कई Limitations होती है, इसलिए आज हम आपको बता रहे है भारत में मौजूद Top 7 Best Web hosting Company के बारें में, जहाँ से आपको Cheapest Hosting Price में Web Hosting Services मिल जाएगी|
सही वेब होस्टिंग कैसे चुने – How to Choose Right Package?
अपने लिए सही Web Hosting Services चुनना बेहद जरुरी होता है, क्योंकि अगर आपका Best Hosting Provider नहीं होगा, तो अपनी Website चलाने में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
जैसे की Slow Speed, Weak Customer Support और भी कई दिक्कतें, इसीलिए यहाँ हम आपको बता रहे है 7 Points, जिन्हें Web Hosting Package चुनने से पहले ध्यान में रखना चाहिए|
-
- Uptime: क्या Web hosting company 99% Uptime की Guarantee देती है? और उनके Servers कहाँ Located है|
- Customers: Hosting Provider के पास कितने Customers है, और दुनिया की कितनी Locations में उनकी Services की Presence है| ज्यादा Customers यानी की ज्यादा ज्यादा भरोसा|
- Years in Web Hosting Industry: अगर वो Company इंडस्ट्री में लम्बे समय से टिकी हुई है, तो उनकी credibility यानी विश्वसनीयता ज्यादा है| जिसे बरक़रार रखने के लिए वे अच्छी Services Provide कर सकते है|
- Support: किसी भी नए Blogger को कई दिक्कतें आती है, जिसके लिए उन्हें सपोर्ट की जरूरत होती ही है, तो इस बात का जरूर ध्यान रखिये की क्या Web hosting services में 24 घंटे 365 दिन सपोर्ट शामिल है|
- Online Reviews: Clients को जिस कंपनी की services पसंद आती है उनकी तारीफ करते है और जिनसे परेशानी होती है उनकी बुराई, इसलिए किसी भी Web hosting को खरीदने से पहले ऑनलाइन उनके Present Clients के Reviews की जांच करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है|
- Related Products: क्या वो Web hosting company अपनी hosting services के साथ आपको Related Products जैसे की Domain, Security, Email और Backup Services Provide कर रही है या नहीं| क्योंकि 10 जगहों पर जाकर अलग अलग चीजें खरीदने से अच्छा है एक ही जगह से सब कुछ मिल जाए|
- Mobile Access: क्या कभी मुश्किल के समय में आप Control Panel को अपने Mobile से भी access कर पायेंगे या नहीं| ये पॉइंट उतना Important नहीं है लेकिन अगर ये service भी मिल रही है तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाएगी|
भारत में मौजूद वेब होस्टिंग विकल्प – What are the web hosting options available?
Web Hosting In Hindi.अपनी Website को Host करने के लिए आप 5 अलग अलग तरह की Best Web Hosting in India खरीद सकते है| आइये सबके बारें में विस्तार से जानते है|
- Shared Hosting Package:
अगर आपके पास Blog या छोटा Business है, जिसे आप अभी शुरू कर रहे हो| तो शुरुआत में कम Investment के लिए Shared Hosting एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है| इस hosting Service में एक Server पर कई Websites को एक साथ host किया जाता है|
Shared Hosting Easy to use है, लेकिन यहाँ आप अपने Resources और Space को Multiple Websites के साथ शेयर करते है, इसलिए आपकी वेबसाइट की स्पीड भी स्लो हो सकती है| और Server पर आपको कम से कम Control रहता है|
- WordPress Hosting Package:
Web Hosting In Hindi.अगर आप WordPress पर अपना Blog या Website बना रहे है, तो कई Experts आपको WordPress Hosting Package खरीदने की ही सलाह देंगे| क्योंकि इस hosting को Specifically WordPress के लिए ही Optimize किया जाता है|
- Reseller Hosting Package:
ये Hosting Package Specially उन लोगों के लिए है जो की Web hosting services Sell करने के बिज़नेस में आना चाहते है| Reseller Pack खरीदकर आप parent hosting company की services को Resell कर सकते है और Server को मैनेज करके पैसे कमा सकते है|
- Dedicated Hosting Package:
Dedicated Hosting आपको आपके Server का complete/administrative Control देती है| जिसमे आपको Full Root Access दिया जाता है और आप इसमें अपने मनचाहे Softwares को भी इनस्टॉल कर सकते है|
- VPS Hosting Package:
आप VPS Hosting को shared hosting का higher, stronger और ज्यादा advanced form मान सकते है| इसमें आप अपने server को तो अन्य websites के साथ शेयर कर सकते है.
लेकिन अपने Resources को किसी other properties के साथ शेयर नहीं कर सकते| इसीलिए अगर आप Dedicated server afford नहीं कर पा रहे तो VPS Hosting आपके लिए एक सही चुनाव हो सकता है|
अपने Budget, Requirement और Traffic के हिसाब से आप खुद के लिए Best Web Hosting in India चुन सकते है|
- Also Read: Web Designing क्या है
- Also Read: Free Cloud Storage India.
Top 7 Web Hosting Providers – Best Web Hosting in India.
1) Hostinger – Premium Speed with Cheapest Hosting Price.
अभी के समय में Hostinger को हम Best hosting provider in india भी कह सकते है| क्योंकि इसे Blogging, Personal Website और Business Website तीनों Categories में बेस्ट माना जाता है|
-
- Features:
- Hostinger Fully Optimized WordPress hosting प्रोवाइड करता है|
- Security और Protection के मामले में Hostinger आपकी वेबसाइट के लिए Platinum BitNinja DDoS protection देता है|
- ये Hosting Providing Company MySQL और PHP को भी फुल सपोर्ट करती है|
- Hostinger कंपनी कई Best Services जैसे की daily backups और four times processing power प्रदान करती है|
- फायदों की बात करें तो Hostinger में Drag and Drop builder, Free Templates और Unlimited email accounts दिए गए है|
- Customer Support: Hostinger Company अपने Client’s को 24 घंटे 365 दिन (24/7/365) फुल सपोर्ट देती है| हालांकि Live Chat के लिए आपके पास Hostinger Account होना चाहिए| और Live Chat Window 10 Minute तक खुली रहती है|
-
- Technical Details of Hostinger:
Maximum Websites |
Storage | Uptime | Bandwidth | Speed |
Support |
1 – Unlimited | 200 GB | 0.999 | Unlimited | 385 ms | Live Chat 24/7 |
-
- Hostinger Plans and Pricing:
Hostinger का पहला प्लान है Single Web Hosting, जिसमे आपको एक Website, 30 GB SSD और 1 Email Account जैसी Services के लिए 59 रुपये प्रति महीने देने होंगे|
Hostinger के Premium Web Hosting Plan में 100 Websites, 100GB SSD Storage और Free Email जैसी कई Services के लिए 119 रुपये प्रति महिने की कीमत चुकानी होगी|
इस web hosting provider के Business Web Hosting Plan के लिए आपको 259 रुपये प्रति महिना के हिसाब से charges देने होंगे| जिसमे आपको 100 Websites, 200 GB SSD Storage, और Free Email जैसी कई Services मिलती है|
2) HostPapa – Value for Money for Small Businesses.
Web Hosting In Hindi.भारत में HostPapa Hosting Packages मुख्य रूप से Small Businesses के लिए लोकप्रिय है| HostPapa के पास website builder, speed & performance, marketing & SEO, और eCommerce जैसे कई ख़ास Features है|
जो की बिज़नस वेबसाइट के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते है| वहीँ ये कंपनी Uptime के मामले में भी 99.9% की Guaranty देती है|
-
- Features:
- HostPapa का Website Builder कई खास फीचर्स जैसे की Mobile friendly templates और professional looking designs से लैस है|
- आप इस Hosting Provider का Control Panel बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते है|
- HostPapa के Servers कई Advanced Security Features जैसे की Firewalls और Intrusion Detection के साथ आते है|
- HostPapa का Hosting Plan खरीदने के साथ आपको अपना पसंदीदा Free Domain Name मिलेगा, जिसके साथ आपको कोई Setup Fees भी नहीं देनी होगी|
- Customer Service: HostPapa अपने Client’s को 24 घंटे 365 दिन Call, Live Chat और Support Tickets के जरिये Fully Satisfied Customer Service प्रोवाइड करता है|
-
- Technical Details of HostPapa:
Maximum Websites | Storage | Uptime | Bandwidth | Speed | Support |
Unlimited | Unlimited | 0.999 | Unmetered | 912 ms | 24/7/365 Support |
-
- HostPapa Plans & Pricing:
Web Hosting In Hindi.HostPapa तीन Web Hosting Plans उपलब्ध कराता है| जिसमे Starter Plan के लिए आपको 99 रुपये प्रति महिना, Business Plan के लिए 149 रुपये प्रति महिना और Business Pro Plan के लिए 699 रुपये प्रति महिना की कीमत चुकानी होगी|
3) A2 Hosting – Best Unlimited Web Hosting Service.
अगर आप Blogging career में अपना पहला कदम रख रहे है, या फिर आप एक बोहोत बड़ी Professional Website के Owner है|
इन दोनों ही Cases में A2 Hosting आपके लिए Best Web Hosting in India है| A2 Hosting WordPress, Drupal, Joomla, Magento और OpenCart जैसे सभी Website Building CMS Solutions के लिए अच्छी तरह से Optimize की गयी है|
A2 Hosting के Data Centers पूरी दुनियाभर में फैले हुए है, और ये Windows के साथ Linux Servers के लिए भी Web Hosting Services प्रोवाइड करती है|
-
- Features:
- फ़ास्ट होस्टिंग के लिए इसमें Turbo Server विकल्प दिया गया है|
- A2 Hosting को Developer Friendly माना जाता है|
- Domain Registration के लिए इस कंपनी के पास Free DNS Management, ID Protection और Domain Theft Protection जैसे फीचर्स दिए गए है|
- A2 Hosting कई तरह के SSL जैसे की Advanced SSL और Premium SSL Provide करती है|
- बाकी Best Hosting Provider की तरह ही A2 Hosting भी फ़ोन, ईमेल और लाइव चाट के जरिये 24 घंटे 365 दिन किसी भी पल आपको सपोर्ट देने के लिए तैयाएर रहती है|
- Technical Details of A2 Hosting:
Max Storage | Max RAM | Server | Bandwidth | Uptime | Support |
Unlimited | 8 GB | Windows & Linux | Unlimited | 0.999 | 24/7/365 |
-
- A2 Hosting Plans & Pricing:
ये Hosting Provider 4 तरह की Web hosting services प्रोवाइड करता है, जिसमे Shared hosting के 217 रुपये प्रति महिना, Reseller Hosting के 1377 रुपये प्रति महिना, VPS hosting के 361 रुपये प्रति महिना और Dedicated Server के 7222 रुपये प्रति महीना की शुरूआती कीमतों वाले plans शामिल है|
4) Bluehost – Best Web Hosting for Bloggers.
Blogging की फील्ड में Bluehost hosting services का नाम बेहद लोकप्रिय है| इस Web Hosting को new websites, blogs और high traffic websites के लिए बेहतर माना जाता है|
Bluehost कंपनी Shared hosting, VPS hosting, Dedicated Hosting और WordPress hosting प्रदान करती है|
ये Cheapest hosting company individual और business owners दोनों के लिए किफायती hosting services प्रदान करती है|
-
- Features:
- Bluehost में कई Built in Security फीचर्स दिए गए है|
- Bluehost hosting के साथ एक साल के लिए फ्री डोमेन प्रदान करता है और International Domain Names भी Support करता है|
- ये web hosting कंपनी आपको spam assassin Protection भी प्रोवाइड करती है|
- ब्लूहोस्ट अपने ग्राहकों को कॉल, चैट और ईमेल के जरिये 24 घंटे सपोर्ट देती है, ताकि ग्राहकों की वेबसाइट में कभी कोई दिक्कत ना आये|
-
- Technical Details of Bluehost:
Max Websites | Max Storage | Speed | Server | Bandwidth | Uptime |
Unlimited | Unmetered | 424 ms | Linux | Unmetered | 0.999 |
-
- Bluehost Plans & Pricing:
Bluehost तीन web hosting plans की सेवा देती है| जिसमे Shared hosting के 199 रुपये प्रति महिना, VPS hosting के 1159 रुपये प्रति महिना और Dedicated hosting के 4859 रुपये प्रति महिना Charge करती है|
5) DomainRacer – Best web hosting services with Premium Features.
DomainRacer को Blogging, Startups, Professional Blogs, Designers, Developers और Heavy Traffic Websites के लिए सर्वोत्तम माना जाता है|
DomainRacer को दुनियाभर में best hosting provider माना जाता है| ख़ास बात ये है की इस कंपनी के Data centers UK, USA, Germeny, Canada और Singapore के साथ India में भी Located है|
-
- Features:
- Hosting Package के साथ आपको Unlimited SSD storage, Free SSL Certificate और LiteSpeed Technology जैसी कई services दी जाती है|
- DomainRacer में आप अपने अनलिमिटेड cPanel Accounts बना सकते है|
- यहाँ आप सिर्फ एक क्लिक में 450 से भी ज्यादा applications वाली Softaculous Script और CMS पा सकते है|
- Facebook और Google के बाद फ़िलहाल तो DomainRacer एक मात्र ऐसी कंपनी है जो की HTTP/3 औ QUIC जैसे latest features प्रदान करती है|
- DomainRacer अपने ग्राहकों को Advance Plans के साथ फ्री .in और .com डोमेन भी देता है|
- ये कंपनी Weekly Jet Backup Services और 99% Uptime Guarantee भी प्रदान करती है|
- कस्टमर सर्विस की बात करें तो DomainRacer टीम अपने Client’s को Email, Support Ticket, Whatsapp और Call के माध्यम से 24 घंटे 365 दिन फुल सपोर्ट देती है|
-
- Technical Details of DomainRacer:
Max Websites | Max Storage | Uptime | Speed | Bandwidth | Support |
Unlimited | Unlimited | 0.999 | 183 ms | Unmetered | 24/7/365 |
-
- DomainRacer Plans & Pricing:
इस Web hosting provider के पास 4 hosting plans मौजूद है| जिसमे Basic Plan के 59 रुपये प्रति महिना, Personal Plan के 99 रुपये प्रति महिना, Silver Plan के 169 रुपये प्रति महिना और Advanced Plan के 249 रुपये प्रति महिना की Charges रखी गयी है|
6) GoDaddy – Largest International Hosting Provider.
Web Hosting In Hindi.जब भी Best Domain Name Provider की बात होती है तब GoDaddy का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन GoDaddy Complex और Heavy Traffic Sites के लिए Best Hosting Provider भी है|
GoDaddy में दिया गया Control Panel 24/7 Site की monitoring करता है और Automatic Backups भी ले लेता है|
-
- Features:
- GoDaddy पर Windows और Linux दोनों Servers के लिए Hosting Plans उपलब्ध है|
- GoDaddy DDoS Protection प्रदान करता है|
- Windows Hosting के साथ ये unlimited MySQL, MSSQL databases, और FTP users जैसी सर्विस प्रदान करता है|
- Technical Details of GoDaddy:
Max Websites | Max Storage | Server Type | Bandwidth | Uptime | Support |
Unlimited | Unlimited | Linux & Windows | Unmetered | 0.999 | 24/7 |
-
- GoDaddy Plans & Pricing:
GoDaddy अपने ग्राहकों को चार Hosting Plans Offer करता है| जिसमे Starter Plan 99 रुपये प्रति महिना, Economy Plan 199 रुपये प्रति महिना, Deluxe Plan 299 रुपये प्रति महिना और Ultimate Plan 449 रुपये प्रति महिना की कीमत के साथ शामिल है|
7) HostingRaja – Indian Web Hosting Provider.
अगर आप Best Web Hosting in India ढूंढ रहे है, तो HostingRaja आपके लिए एक सही चुनाव हो सकता है|
ये कंपनी new websites, small businesses, corporate websites और high traffic portals के लिए best Services प्रदान करती है|
-
- Features:
- HostingRaja कंपनी built-in DDoS protection प्रदान करती है|
- यहाँ से web hosting package खरीदने पर आपको GZIP compression और JS/CSS compression जैसे Features का भी लाभ मिलेगा|
- HostingRaja web hosting malware और virus से आपकी वेबसाइट को बेहतर प्रोटेक्शन देती है|
-
- Technical Details of HostingRaja:
Max RAM | Max Storage | Bandwidth | Uptime | Server Type | Support |
3 GB | Unlimited | Unlimited | 0.999 | Windows & Linux | High Priority |
-
- HostingRaja Plans & Pricing:
HostingRaja की Cheapest Hosting Price में 3 Web hosting services उपलब्ध है| जिसमे Gold Plan 161 रुपये प्रति महिना, Silver Plan 85 रुपये प्रति महिना और WordPress Silver Plan 149 रुपये प्रति महिना की कीमत के साथ उपलब्ध है| इ
सके आलावा इनके पास 3 प्रीमियम plans भी मौजूद है|
निष्कर्ष – Conclusion:
हम उम्मीद करते है की Web Hosting in Hindi विषय पर हमारा ये आर्टिकल आपको फायदेमंद साबित हुआ होगा.
तो अब आप इन Top 7 Best Web Hosting providers में से किस कम्पनी की Web hosting services लेने के बारें में सोच रहे है साथ ही आपके पास किस कंपनी का web hosting package है और आप उससे कितना संतुष्ट है, नीचे कमेंट करके जरूर बताये|
Web hosting services के बारें में जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने सभी Social media handles पर दोस्तों के साथ Share जरूर करें, और ऐसे ही फायदेमंद आर्टिकल्स पढने के लिए हमारे ब्लॉग http://techbagz.com/ पर Visit करते रहिएगा, धन्यवाद|