Best Whiteboard Animation Software. एनिमेशन विडिओ का क्रेज प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और जैसे-जैसे इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ रही है वैसे ही विडिओ कंटेन्ट का काफी अधिक उपभोग किया जा रहा है। ऐसे में white board animation software की मदद से बनाए गए एनिमेशन विडिओ काफी मशहूर हो रहे हैं।
वैसे तो एनिमेशन विडिओ कई प्रकार के होते हैं लेकिन आज हम इस लेख में white board animation के बारे में बात करने वाले हैं तथा इसके कुछ software के बारे में भी जानेंगे जिनकी मदद से आप एनिमेशन विडिओ बना सकते हैं। इसमें कुछ फ्री तथा कुछ पेड सॉफ्टवेयर हैं।
White board animation software क्या है? इससे क्या होता है?
ये एक तरह का सॉफ्टवेयर है जिसके इस्तेमाल से हम एनिमेशन के रूप में विडिओ बना सकते हैं। इसमें whiteboard पर कुछ तस्वीरें बना ली जाती हैं तथा उसके बाद उसके साथ आवाज रिकार्ड करके उस इमेज का वर्णन करते हुए उसे एनिमेशन विडिओ का रूप दे दिया जाता। इसके इस्तेमाल से कहानी तथा अन्य बातों को काफी अच्छे तरह से चित्र बनाकर तथा उसे विडिओ का रूप देकर उसकी व्याख्या की जा सकती है।
इसमें एक विडिओ को बनाने के लिए कई सारे image को श्रेणी में रखकर उनके साथ आवाज रिकार्ड करके उन्हें एनिमेशन के रूप में play किया जाता है। इस प्रकार एक एनिमेशन विडिओ तैयार होता है। चूंकि इसमें अधिकतर background सफेद होता है इसलिए इसे whiteboard के नाम से जाना जाता है।
वर्ष 2009 में पहली बार whiteboard animation विडिओ को यूट्यूब पर प्रयोग के तौर पर डाला गया। लेकिन आज के समय में इसे कई तरह के विडिओ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तमाल से स्टोरी टेलिंग तथा narrative विडिओ बनाना काफी आसान हो गया है तथा इसकी demand भी अधिक है।
8 Best, free and paid whiteboard animation software
यदि अप भी हाथ से लिखने वाला विडिओ बनाना चाहते हैं तो आपको white board animation software की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके पास पैसे हैं तो आप paid सॉफ्टवेयर ले सकते हैं अन्यथा फ्री का whiteboard एनिमेशन सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं।
चूंकि फ्री वाले सॉफ्टवेयर में कम फीचर्स होते हैं इसलिए जरूरत पड़ने पर आप paid whiteboard animation software खरीद सकते हैं लेकिन उसके पहले आप चाहें तो फ्री वर्ज़न भी चलाकर देख सकते हैं। तो चालिए whiteboard software की लिस्ट देखते हैं-
1) Doodle Maker
LINK : https://doodlemaker.com/go/
हमारी लिस्ट का पहला व्हाइट बोर्ड एनिमेशन सॉफ्टवेयर है Doodle maker, इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की इसके लिए आपको सिर्फ एक बार ही पैसे देने पड़ेंगे। इसमें ऐसा नहीं है की आपको महीने या एक साल बाद फिर से पैसे देने पड़ें। इसके फीचर्स हम नीचे दे रहे हैं-
- इसमें आप 60 भाषाओं में लिखी हुई सामग्री हुए को आवाज( text to speech) दे सकते हैं
- इसमें आप एनिमेशन वीडियोज़ को कलर कर सकते हैं
- इसमें आप artificial intelligence की मदद से एनिमेशन फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं
- भाषा का translation करने के लिए artificial intelligence
- रॉयल्टी फ्री म्युजिक
- इस सॉफ्टवेयर के द्वारा बनाए गए विडिओ को आप किसी भी client को बेच सकते हैं
- 300 रेडीमेड templates
- इसके द्वारा बनाए गए विडिओ को आप 720p तथा 1080p के रेसोल्यूशन में export कर सकते हैं
चूंकि ये क्लाउड पर आधारित सॉफ्टवेयर है इसलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए। ये सिर्फ paid version में उपलब्ध है तथा इसकी कीमत इस समय 67$ है। आप इसे window या mac Os पर चला सकते हैं।
2) Mango whiteboard
LINK : https://mangoanimate.com/
इसके कई तरह के विडिओ सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं लेकिन व्हाइट बोर्ड के लिए इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर का नाम है Mango WM और आप इसे डाउनलोड करके ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इसे xp, vista तथा window 7, 8 तथा 10 में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं अथवा इसका प्रीमियम वर्ज़न खरीद सकते हैं। इसकी price 99$ है तथा इसपर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके लिए आपको बस एक बार ही पैसा देना है।
Best Whiteboard Animation Software
इसके कुछ फीचर्स नीचे दिए गए हैं-
- इसमें आपको readymade templates मिलता है
- मुफ़्त में मीडिया लाइब्रेरी मिलती है जिसमें आप character, SVG image तथा icon का इस्तेमाल कर सकते हैं
- चूंकि इससे हाथ से लिखने वाला विडिओ बनाया जाता है ऐसे में आप इस सॉफ्टवेयर में बहुत सारे पुरुष तथा महिला हाथ में से चुन सकते हैं
- Animation And VFX Kya Hai.
- Why Graphic Design Is Important For Marketing In Hindi.
- What Is The Metaverse? Ways to Access and Metaverse Apps.
- The Best Antivirus For Computers Today. Cybersecurity At the Personal Level.
- Google Pixel और Pixel Accessories की पूरी जानकारी|
3) Explaindio
ये भी एक कमाल का व्हाइट बोर्ड एनिमेशन सॉफ्टवेयर है, यदि आप सबसे बेहतर में से किसी को चुनना चाहते हैं तो आप इसे आजमा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे खरीदना पड़ेगा, इसका फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
इसकी कीमत 37$ प्रति महिना, 67$ प्रतिवर्ष तथा 497$ हमेशा के लिए(one time payment) है। यदि आप एक से अधिक कंप्युटर पर इंस्टाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका enterprise version लेना चाहिए
चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं-
- पहले से बनाए गए 200 animated विडिओ
- इसमें आपको 800 doodle sketch image मिलता है
- इसके अलावा आपको 100 full HD विडिओ मिलते हैं
- इसमें 300 से अधिक फॉन्ट उपलब्ध हैं
- पहले से बने बनाए गए 6 एनिमेशन character
- क्लाउड स्टॉरिज
- Explaindio के closed facebook group में access
इसके फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है इसके लिए इसके वेबसाईट पर जा सकते हैं। पहले कुछ उपयोगकर्ताओं की शिकायत थी की इसकी स्पीड अच्छी नहीं हैं लेकिन बाकी चीजें काफी ठीक हैं।
4) Video scribe
LINK : https://www.videoscribe.co/en/
ये भी काफी मशहूर व्हाइट बोर्ड एनिमेशन सॉफ्टवेयर है। इसके आसानी से इस्तेमाल की जानी वाली खूबी की वजह से ये जाना जाता है इसलिए नए और अनुभवी दोनों लोगों के लिए आसान है। इसकी कीमत 20.65$ प्रतिमाह है और यदि आप इसे एक वर्ष के लिए लेते हैं तो ये 9.44$ प्रति माह के हिसाब से पड़ता है।
यदि आप इसे हमेशा के लिए लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 566.40$ पड़ती है जो आपको केवल एक बार देनी होगी। इनके अलावा इसका फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है जिसमें आपको सीमित फीचर्स मिलते हैं। इनके कुछ फीचर्स नीचे दिए गए हैं-
- 8000 से अधिक images की फ्री लाइब्रेरी जो की paid तथा trial दोनों में उपलब्ध है
- पहले से बने हुए ready to use template
- इसमें आप अपना इमेज भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- 190 से अधिक royalty free साउन्ड ट्रैक
- इसमें paid प्लान में आप offline भी काम कर सकते हैं तथा अपना बनाया हुआ विडिओ बेच भी सकते हैं
आप इस सॉफ्टवेयर को window तथा mac OS के ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Whiteboard Animation Software
5) Doodly – Whiteboard Animation Software.
LINK : https://www.doodly.com/
हमारी लिस्ट का अगला व्हाइट बोर्ड एनिमेशन सॉफ्टवेयर है Doodly और ये भी आसानी से इस्तेमाल होने के कारण मशहूर है। आप इसे विंडो तथा मैक के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका paid प्लान दो तरह का उपलब्ध है पहला standard और दूसरा enterprise और इन दोनों की कीमत क्रमशः 39$ तथा 69$ प्रतिमाह है। लेकिन यदि आप इनका वार्षिक प्लान लेते हैं तो आपको इनकी कीमत क्रमशः 20$ तथा 40$ प्रतिमाह देना होता है।
चलिए अब इसके कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं-
- आपको इसके स्टैन्डर्ड प्लान में 1164 character, 1620 images, 150 रॉयल्टी फ्री म्युजिक, 35 फॉन्ट तथा 20 विडिओ टेम्पलेट मिलता है
- वहीं इसके enterprise प्लान में आपको 3969 character, 3341 images, 250 रॉयल्टी फ्री म्युजिक ट्रैक, 70 फॉन्ट तथा 40 विडिओ टेम्पलेट मिलता है
- इन दोनों तरह के प्लान को आप कई कंप्युटर पर इस्तेमाल कर सकते हैँ
- इसमें आप 360p से लेकर 1080p तक के विडिओ export कर सकते हैं
- इसमें आप whiteboard को black board में भी बदल सकते हैं
इन सभी फीचर्स के साथ आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
6) Animaker
LINK : https://www.animaker.com/whiteboard
ये cloud पर आधारित एक सॉफ्टवेयर तथा ये विडिओ और एनिमेशन के काम में आता है। ये काफी मशहूर है और व्हाइट बोर्ड एनिमेशन के साथ ही अन्य कई तरह की सेवाएं उपलब्ध कराता है।
इसके कई तरह के paid प्लान उपलब्ध हैं तथा watermark के साथ आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके paid प्लान में Basic, Starter, Pro और Enterprise है तथा यदि आप इन्हें एक वर्ष के लिए लेते हैं तो इनकी कीमत क्रमशः 10$, 19$, 49$ प्रतिमाह तथा enterprise के लिए custom price है।
चलिए अब इनके फीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं-
- इसमें आप whiteboard को Blackboard, Stich board तथा Glass board में बदल सकते हैं
- आप इसके फ्री वर्ज़न में 720p की विडिओ भी बना सकते हैं तथा बहुत सारे फीचर्स फ्री plan में भी उपलब्ध हैं
- इसमें आप character builder का इस्तेमाल करके अपना मनचाहा character बना सकते हैं
- इसमें आपको बहुत सारे facial expression मिलते हैं जिन्हें आप एडिट भी कर सकते हैं
- इसके paid प्लान में आप अपना खुद का watermark भी लगा सकते हैं
- इसके लाइब्रेरी में आपको काफी मात्रा में image, video, audio track, template आदि मिलते हैं
इसके फीचर्स के साथ-साथ इसकी एक बड़ी कमी ये है की इसमें आप सीमित संख्या में ही प्रतिमाह विडिओ डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें केवल enterprise प्लान में ही unlimited download की सुविधा मिलती है। इनके basic प्लान में तो आपको commercial rights भी नहीं मिलता है।
Best Whiteboard Animation Software
7) Vyond – Whiteboard Animation Software.
LINK : https://www.vyond.com/
ये भी cloud-based प्लेटफॉर्म है जहां पर आप एनिमेशन विडिओ बना सकते हैं। ये काफी पुराना एनिमेशन सॉफ्टवेयर है। इसके तगड़े फीचर्स के साथ ही इसकी कीमत भी अधिक है। हालांकि आपको इसका फ्री ट्रायल इस्तेमाल करने को मिल जाता है।
इसके paid प्लान में चार तरह के प्लान उपलब्ध हैं, essential, premium, professional और enterprise और इन सभी के अलग-अलग दाम हैं। यदि आप वार्षिक प्लान लेते हैं तो इसकी कीमत क्रमशः 299$, 649$ तथा 999$ प्रतिवर्ष हैं और enterprise प्लान का प्राइस custom है जो आप कंपनी से संपर्क कर सुनिश्चित कर सकते हैं।
चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में जान लेते हैं-
- इसमें आपको तीन तरह के विसुअल स्टाइल मिलते हैं- contemporary, business friendly और whiteboard
- आप इसके essential plan में 720p तथा अन्य प्लान 720p और 1080p की विडिओ को export कर सकते हैं
- इसमें एनिमेशन के character का automatic lip Synchronisation होता है जिससे एनिमेशन character, असली इंसान की तरह लगता है
इन फीचर्स के साथ इनके essential plan में एक बड़ी कमी नजर आती है और वो ये है की इसमें आपके विडिओ पर Vyond का लोगो लगा हुआ होता है।
8) Powtoon
LINK : https://www.powtoon.com
ये web-based एनिमेशन सॉफ्टवेयर है तथा इसकी शुरुआत वर्ष 2012 में ही हुई थी। इसमें भी आपको paid तथा फ्री प्लान मिल जाते हैं। इसके एक फ्री तथा तीन तरह के paid प्लान उपलब्ध हैं।
यदि आप वार्षिक प्लान लेते हैं तो इनके pro, pro+ तथा agency प्लान की कीमत क्रमशः 279 रुपये, 899 रुपये तथा 1500 रुपये प्रतिमाह है। लेकिन यदि आप मासिक प्लान लेते हैं तो इसकी कीमत कई गुना अधिक पड़ेगी। अब चलिए इसके कुछ फीचर्स भी जान लेते हैं-
- अन्य सॉफ्टवेयर के जैसे ही इसमें भी रॉयल्टी फ्री इमेज तथा अन्य चीजें मिलती हैं
- इसके सभी प्लान में आपको commercial rights मिलता है
- इसमें आप 1080p की विडिओ को export कर सकते हैं
- इसमें आप character builder की मदद से अपने मनपसंद character बना ससकते हैं
- इसमें आपको 100 से अधिक ready made templates मिलते हैं
नोट: इसमें सॉफ्टवेयर को random क्रम में रखा गया है, इसमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की जो सॉफ्टवेयर सबसे ऊपर है वो सबसे बेहतर है। इनमें कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे हैं जो की whiteboard के अलावा भी अन्य सर्विस देते हैं इसलिए उनका प्राइस अधिक है।
अंत में :
समय के साथ विडिओ सामग्री का उपयोग काफी बढ़ रहा है ऐसे में व्हाइटबोर्ड एनिमेशन के इस्तेमाल से explainer video काफी आसानी से बन जाते हैं तथा ये विडिओ कहानी का व्याख्यान बहुत आसान तरीके से कर देते हैं।
आज के समय में बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जिनसे whiteboard animation बहुत ही आसानी से बन जाता है। आने वाले समय में भी इसकी demand अधिक ही रहने वाली है। हमने इस लेख में बस कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में ही बताया है।
इनके जैसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जिनके इस्तेमाल से आप बिना किसी टेक्निकल जानकारी के एनिमेशन विडिओ बना सकते हैं। यदि इस लेख Best Whiteboard Animation Software से संबंधित आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट करके जरूर पूछें।