Bharat E-Market Kya Hai, अभी के समय में हम सभी Online Shopping करने में दिलचस्पी रखते है, ऐसे में कई E-Commerce Platforms है, जो भारत में काफी बड़ा Online Shopping Business करते है| और लोकल दुकानदारों को Online Platform के जरिये ग्राहकों तक पहुचाने के लिए Confederation of All India Traders ने Bharat E-Market In Hindi को लॉन्च कर दिया है|
Bharat E-Market App एक E-Commerce प्लेटफ़ॉर्म है, जहां लोकल दुकानदार अपना सामान बेच सकते है और ग्राहक किफायती कीमत में Online Shopping कर सकते है| इस आर्टिकल में हम आपको Bharat E-Market के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है|
Bharat E-Market Kya Hai – What is Bharat E-Market in Hindi.
Bharat E-Market in Hindi एक e-commerce portal है, जिसे Confederation of All India Traders (CAIT) ने 11 फरवरी 2021 के दिन लॉन्च किया था, इस e-commerce platform को CAIT ने “Vocal For Local” और “Aatmanirbhar Bharat” अभियान से Inspired होकर बनाया है| जी हाँ, ये Platform पूरी तरह से स्वदेशी होगा|
Confederation of All India Traders के मुताबिक़ इस e-commerce portal पर 40,000 से भी ज्यादा Associations और 80 Million Merchants Bharat E-Market के साथ जुड़ चुके है| भारत ई-मार्केट के जरिये आप trader to merchant (B2B) और merchant to consumer (B2C) Business आसानी से कर सकते हो|
India e-market स्वदेशी पोर्टल का लक्ष्य है भारत के हर छोटे से छोटे व्यापारियों को अपना सामान ऑनलाइन बेचने में मदद करना और ग्राहकों को किफायती कीमत में बेहतरीन Made in India Products उपलब्ध करवाना| जिसके लिए CAIT ने Bharat E-Market in Hindi में Home delivery की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है|
Bharat E-Market की विशेषताएँ – Features of Bharat E-Market Official Site and App.
- Bharat E-Market देश का पहला e-commerce portal है, जिसे Government of India ने लॉन्च किया है|
- इस पोर्टल में आपके द्वारा दर्ज की गयी डेटा को किसी से लिंक नहीं किया जाएगा, जिस वजह से यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है|
- Bharat E-Market में आपको विशेष रूप से स्वदेशी सामान (Made in India Goods) मिलेंगे, जी हाँ, इस इ-commerce portal पर कोई भी Chinese Products नहीं बेचे जायेंगे|
- आप India E-Market में व्यापारी से व्यापारी (B2B) और व्यापारी से उपभोगता (B2C) के रूप में सामान को खरीद और बेच सकते है|
- भारत के स्थानीय कारीगरों और कमोडिटी निर्माताओं को Bharat E-Market के जरिये National और International दोनों मार्केट्स में सामान बेचने में आसानी होगी|
- ख़ास बात ये है की Bharat E-Market व्यापारियों से Online Business करने के लिए कोई Commission नहीं लेगा, जिससे सामान की कीमत भी किफायती रहेगी और व्यापारियों को भी अच्छा Profit मिलेगा|
- Bharat E-Market in Hindi प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी Online Shop शुरू करने के लिए Register करने की जरुरत होगी|
Bharat E-Market को क्यों शुरू किया गया है?
CAIT Organization के National President BC Bhartia और National General Secretory Praveen Khandelval के मुताबिक़ Bharat E-Market का लक्ष्य है, Local Businessman का सामान देश के सभी ग्राहकों के घरों तक पहुचाना|
CAIT Bharat E-Market Official Site पर Home delivery का विकल्प भी शुरू करेगी, जिसके जरिये ग्राहक उचित समय मर्यादा के अन्दर Products की Home delivery service का लाभ उठा पाएंगे|
Bharat E-Market किसने शुरू किया है?
India e-market e-commerce portal को CAIT यानी Confederation Of All India Traders ने लॉन्च किया है, जो की Aatmanirbhar Bharat से प्रेरित है|
भारत ई-मार्केट की Official Website कौनसी है?
Bharat E-Market की Official Website www.bharatemarket.in है, जहाँ से आप Sign up as Customer और Sign up as Seller के रूप में Register कर सकते हो और इस स्वदेशी (indigenous Portal) का इस्तेमाल कर सकते हो|
Bharat E-Market App को Download कैसे करें?
Bharat E-Market App को CAIT Lala Mart Technologies Private Limited कंपनी के साथ मिलकर डेवेलोप कर रही है, जिसे जल्द ही Google Play store और Apple App Store पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, जहाँ से आप Bharat E-Market App Download कर सकते है|
क्या Merchants को E Shop बनाने के लिए Bharat E-Market को कोई Charges देने होंगे?
E-Dukaan बनाने के लिए Merchants को कोई भी charges नहीं देने होंगे, जी हाँ, इस e-commerce portal में दूकान बनाने और उसे चलाने के लिए आपको CAIT को कोई भी Commission देने की जरुरत नहीं है, आप Free of cost अपना ऑनलाइन दूकान खोल सकते है और पैसे कमा सकते है|
बता दें की दूसरे विदेशी E-Commerce Platforms पर आपको 5 से 35 प्रतिशत तक Commission देनी पड़ती है, लेकिन Especially Indians के लिए बनाये गए Bharat E-Market In Hindi पर आपको कोई पैसा देने की जरुरत नहीं है|
क्या Bharat E-Market सुरक्षित है?
भारत ई-मार्केट को भारत में बनाया गया एक स्वदेशी प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आपकी डाटा भारत के अन्दर ही रहेगी| इसलिए अन्य प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले Bharat E-Market ज्यादा सुरक्षित है|आप बेफिक्र होकर इस e-commerce platform का इस्तेमाल कर सकते है|
क्या भारत ई-मार्केट में विदेशी प्रोडक्टस की बिक्री होगी?
बिलकुल नहीं, India E-Market को सिर्फ भारत के व्यापारियों के लिए ही बनाया गया है, इसीलिए इस प्लेटफ़ॉर्म पर सिर्फ Indian Products ही बेचे जायेंगे, यहाँ पर Chinese या अन्य Products बेचने की कोई अनुमति नहीं है|
भारत ई-मार्केट के फायदे क्या है? – Benefits of Bharat E-Market in Hindi?
- Bharat E-Market Kya Hai जानने के बाद आइये अब इसके फायदों पर गौर करते है|
- Bharat E-Market पर छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारियों तक सब लोग अपने सामान को बेच सकते है, क्योंकि इस e-commerce platform का मुख्य उद्देश्य Local Businesses को देश भर में फैलाना है|
- Bharat E-Market में ग्राहकों को काफी अच्छी Discount Offers मिलती है|
- भारत ई-मार्केट में व्यापारी Business to Business और Business to Consumer दोनों तरह के व्यापार कर सकते है|
- Chinese Product बेचने की अनुमति ना होने की वजह से Bharat E-Market App सरकार के दो बड़े अभियान Vocal for Local और Aatmanirbhar Bharat को Support करेगा|
- Zero Commission होने की वजह से व्यापारी और ग्राहक दोनों को इस प्लेटफ़ॉर्म से बिक्री और खरीदी करने में फायदा होगा|
- Bharat E-Market देश के कोने कोने में फैले लोकल कारीगरों, शिल्पकारों, और अन्य छोटी चीजों का निर्माण करनेवाले व्यापारियों के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहोंचाने में सहायता करेगा|
- भारत ई-मार्केट देश के व्यापारियों और ग्राहकों को Online Shopping की दिशा में आगे बढाने के लिए सहायता करेगा|
How to Create an e-shop on Bharat E-Market in Hindi
अगर आप एक बिजनेसमैन है और अपने प्रोडक्ट्स को India e-market पर बेचना चाहते है तो आपको Bharat E-Market Portal पर Seller Account बनाने की जरुरत है, जिसके लिए आप निम्न बताये Steps Follow कर सकते है|
- सबसे पहले तो आप Bharat E-Market in Hindi की Official Website पर विजिट कीजिये|
- अब Official Site पर Sign Up as Seller button पर Click कीजिये, जिसके बाद आपको अपना Mobile Number लिखना है और Start Selling ऑप्शन को चुनना है|
- Start Selling को क्लिक करने के बाद आपसे 4 Digits की OTP पूछी जायेगी, जो की आपके Mobile Number पर आई होगी, आपको उस One Time Password को यहाँ एंटर करना है और फिर Verify Button पर क्लिक कर देना है|
- OTP Verification के बाद आपको New Page पर एक Form दिखाई देगा, जिसमे Bharat E-Market आपसे कुछ Personal Details पूछेगा, आपको उस Form को Properly Fill करके Save and Continue Button पर Click करना है|
- Personal Details भरने के बाद आपको कुछ Business Details देनी होंगी, जिन्हें आपको बिलकुल सही डिटेल्स देनी है|
- Business Details भरने के बाद आपको Form में कुछ Bank Details देनी होंगी|
- Personal Details, Business Details और Bank Details Fill करने के बाद, आखिर में आपको कुछ Documents Upload करने के बाद Submit the form button पर क्लिक कर देना है|
How to Create Customer Account on Bharat E-Market in Hindi
- Bharat E-Market Kya Hai जानने के बाद आइये जानते है की भारत ई-मार्केट पर कस्टमर अकाउंट कैसे बनाते है|
- Bharat E-Market पर Customer Account बनाने के लिए सबसे पहले आप इस e-commerce platform की official website पर विजिट करना है|
- Official Site पर आपको Sign Up as Customer button पर click करना है, जिसके बाद आपको अपना Mobile Number एंटर करके Send OTP button पर क्लिक करना है|
- अगले पेज पर आपके Registered Mobile नंबर पर आई 4 Numbers की OTP लिखकर Verify and Continue button पर click करना है|
- Next Page पर आपको अपनी Address details देनी है और Confirm Location button पर click कर देना है| इन स्टेप्स को फॉलो करके आप भारत ई-मार्केट पर अपना अकाउंट बना सकते है|
Bharat E-Market in Hindi – FAQ’s
Q) भारत ई-मार्केट की Tagline क्या है?
Ans.Bharat E-Market App की Tagline “मेरे लिए, मेरे देश के लिए” – “For me, for my country” है|
Q) Bharat E-Market का Owner कौन है?
Ans.भारत ई-मार्केट को CAIT यानि Confederation Of All India Traders ने इस ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म की शुरूआत की थी, इसलिए Bharat E-Market के Proprietary rights भी CAIT के पास ही है|
Q) भारत ई-मार्केट का Official Launch कब होगा?
Ans. वैसे तो Bharat E-Market को 11 फरवरी 2021 के दिन लॉन्च किया गया है, लेकिन इसकी official e-marketing India में 30 अक्टूबर 2021 के दिन होने वाली है|
Q) Bharat E-Market Contact Details क्या है?
Ans. Bharat E-Market Email Address – support@bharatemarket.in और Contact Number – +91 9589357222 है| जिनके जरिये आप Bharat E-Market Team से Contact कर सकते है और अपने सवालों के जवाब पूछ सकते है|
Q) Bharat E-Market Payment Option कौनसे है?
Ans. Bharat E-Market के official portal पर फ़िलहाल तो सिर्फ cash on delivery payment option उपलब्ध है, लेकीन इसमें जल्द ही online payment option को भी शामिल किया जा सकता है|
Q) Bharat E-Market Delivery Charges क्या है?
Ans. Bharat E-Market in Hindi में Free Delivery विकल्प दिया गया है, और Product Delivery happens within 3-5 days ऐसा कहा गया है|
Q) क्या Bharat E-Market Discount Offer उपलब्ध है?
Ans. दरअसल भारत ई-मार्केट प्लेटफ़ॉर्म seller से कोई commission नहीं लेता, इसलिए ग्राहकों के लिए यहाँ पर कई products पर 5% से लेकर 50% तक की Discount offers मौजूद है| तो अगर आप Made in India Affordable Products खरीदना चाहते है तो Bharat E-Market In Hindi आपके लिए सही प्लेटफ़ॉर्म हो सकता है|
Q) क्या Bharat E-Market बड़े E-Commerce Platforms को टक्कर देगा?
Ans. जी हाँ, आने वाले समय में भारतीय व्यापारियों की ऑनलाइन दुकान वाला ये प्लेटफ़ॉर्म बड़े बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को जरुर टक्कर देगा|
Conclusion
देश में e-commerce industry काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, ऐसे में भारत के व्यापारियों और ग्राहकों के लिए बनाया गया Bharat E-Market Platform CAIT (Confederation Of All India Traders) द्वारा देश को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बेहतरीन पहल है|
भारत ई-मार्केट के बिना कोई commission के Business to Business और Business to Consumer व्यापार करना व्यापारियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा| वहीँ दूसरी ओर ग्राहकों के लिए भी किफायती दामों पर Made in India products खरीदना भी फायदेमंद है|
Local Businesses को Support करने के साथ ही Bharat E-Market प्लेटफ़ॉर्म Vocal for Local और Self-reliant India को भी Support करेगा| वहीँ इसमें सिर्फ भारतीय उत्पाद ही बेचे जाने की वजह से Indian Economy की Growth में भी Support मिलेगा|
इस आर्टिकल में हमने Bharat E-Market Kya Hai जानने के साथ Bharat E-Market Kya Hai की विशेषताओं, फायदों और अकाउंट बनाने की प्रक्रिया के बारें में भी जाना, फिर भी Bharat E-Market App के बारें में अगर आपके दिमाग में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरुर पूछिये, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी|
इस आर्टिकल को अपने Social Media Handles पर Share जरुर कीजिये, साथ ही ऐसे ही फायदेमंद आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए techbagz.com पर विजिट करते रहिएगा, धन्यवाद|
ये भी पड़े :
Zoom App क्या है. इसका उपयोग कैसे करें?
JioMeet क्या है.इसका उपयोग कैसे करें?
Pawan Chakki क्या हे. Windmill Generate Energy.