Broadband Kya Hai?पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल इंटरनेट के साथ-साथ Broadband Internet का भी तेजी से विकास हुआ है. जिस तरह मोबाइल के क्षेत्र में पहले 2G, 3G, फिर 4G का आगमन हुआ.उसी तरह Broadband भी Advance हुआ है.
सुपरस्टार ब्रॉडबैंड Standard Broadband का Updated Version है.तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Broadband Kya Hai.
आप इसको कैसे लगा सकते हैं. इस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां तथा मौजूदा प्लान के बारे में आपको बताएंगे.
सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड क्या है?Broadband Kya Hai?
Telecom Regulation Authority ने विभिन्न प्रकार के ब्रॉडबैंड के लिए Broadband Kya Hai,अलग – अलग परिभाषा तय की है.
इस परिभाषा के अनुसार कोई भी Broadband Service Provider जो कि 30 Mbps से 300 Mbps तक स्पीड अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है.आसान तरीके से समझें तो,अगर आपके ब्रॉडबैंड की स्पीड 30 Mbps से 300 Mbps तक है.
तो आपका ब्रॉडबैंड Superfast Broadband कहलाएगा.300 Mbps से अधिक स्पीड वाले Broadband को Ultrafast Broadband कहा जाता है.Standard Broadband में पुराने तरीके के Copper Wire का इस्तेमाल किया जाता है.
इसमें आपको हमेशा 30 Mbps से कम की ही इंटरनेट स्पीड मिलेगी.लेकिन Superfast Broadband में Optical Fibre या Fibre Optic Cable का उपयोग किया जाता है.Fibre Optics का उपयोग करने से Data काफी तेजी से Transmit होता है.इससे ग्राहकों को काफी तेज इंटरनेट प्राप्त होता है.
फाइबर ब्रॉडबैंड
इस में Data Transmission के लिए Optical Fibre का उपयोग किया जाता है.इस कारण इसको Fibre Broadband के नाम से भी जाना जाता है.Fibre Broadband का उपयोग करना अन्य तरह के ब्रॉडबैंड की तुलना में काफी सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है.
फायदे क्या हैं
1. Speed –
Superfast Broadband का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें ग्राहकों को काफी तेज इंटरनेट की सुविधा मिलती है.
चूंकि,सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड में कम से कम इंटरनेट स्पीड 30 Mbps होती है.जबकि अधिकतम 300mbps तक होती है.ऐसे में ग्राहकों के लिए विभिन्न तरह के Plan की सुविधा होती है.
वह अपनी सुविधा अनुसार कोई भी Plan ले सकते हैं.इस तरह ज़रूरत के हिसाब से Fast Internet Speed का फायदा काफी आसानी से उठा सकते हैं.
2. Superfast Broadband सुरक्षित है –
Superfast Broadband में ग्राहकों को पूरी सुरक्षा भी मिलती है.सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड में Optical Fibre का उपयोग किया जाता है.ऐसे में ग्राहकों को किसी तरह के Data Loss का खतरा नहीं रहता है.
Data चोरी की भी संभावना बिल्कुल ना के बराबर होती है.क्योंकि ऑप्टिकल फाइबर से डाटा चोरी करना बेहद ही मुश्किल, या कहें कि असंभव सा ही है.
3. एक साथ कई सारे उपकरण चला सकते हैं –
वर्तमान समय में घर में मौजूद कई चीजें इंटरनेट से जुड़ी हुई है.
जैसे कि –
-
- टीवी (TV),
-
- लैपटॉप(Laptop),
-
- डेस्कटॉप (Desktop),
-
- अल्ट्रापैड (Ultrapad),
-
- मोबाइल (Mobile),
-
- सीसीटीवी (cctv) इत्यादि इत्यादि.
ऐसे में सभी के लिए अलग-अलग Internet Connection लेने की बजाए Superfast Broadband की मदद से इन सब को एक साथ जोड़ा जा सकता है.ऐसे में ये सभी बड़ी आसानी से एक साथ काम करते हैं.
4. HD Quality –
अगर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते हैं तो ऐसे में सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड की मदद से आपको काफी तेज इंटरनेट मिलेगा.ऐसे में आप काफी बेहतर गुणवत्ता के साथ वीडियो देख पाएंगे.
डाउनलोड या अपलोड तेज़ी से कर पाएंगे.इससे मनोरंजन का स्तर काफी अधिक बढ़ जाता है.
तेज़ इंटरनेट होने पर आप गेम इत्यादि भी बड़ी आसानी से खेल पाएंगे.
5. समय की बचत –
Superfast Broadband का एक और बड़ा फायदा यह है कि इससे आपके समय की बचत होती है.
High Speed Internet मिलने की वजह से Download तथा Upload काफी तेजी से होता है. इससे काफी समय बचता है.
बड़ी से बड़ी फाइलें आप आसानी से पल भर में भेज सकते हैं.साथ ही कुछ भी तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Online Shopping से लेकर online Recharge तक में आपका काफी समय बचेगा.
इन सब के अलावा भी Superfast Broadband Benefits की लिस्ट काफी लंबी है.
ऐसे में बस इतना समझ लीजिये की Superfast Broadband आपकी पूरी जीवनशैली को बदल देता है.
कैसे लगवाएं – How I Get Superfast Broadband?
What Is Broadband in Hindi?Superfast Broadband लगवाना काफी आसान है.वर्तमान समय में भारत में सरकारी कंपनी –
BSNL के अलावा
Airtel,
वोडाफोन (Vodafone),
Hathway,
Asia Net,
Den Broadband समेत कई कंपनियां सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध करवाती है.
आप जिस भी कंपनी का सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड लेना चाहते हैं.पहले उस कंपनी के Customer Care में बात करें. उसके बाद आप आसानी से सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड लगवा सकते हैं.
इसके अलावा आप Superfast Broadband Connection के लिए कंपनी की वेबसाइट या App के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.इसके बाद संबंधित कंपनी के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे.इस तरह आप आसानी से सुपर फास्ट ब्रॉडबैंड लगवा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप पहले से Standard Broadband का उपयोग कर रहे हैं.लेकिन आप उसे सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड में अपग्रेड करना चाहते हैं.तो यह भी काफी आसान है.इसके लिए भी आप संबंधित कंपनी में आवेदन दे दें.उसके बाद आप का ब्रॉडबैंड अपडेट कर दिया जाएगा.
आपको सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपके क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है या नहीं.
पिछले कुछ वर्षों में पूरे भारत में तेजी से ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है.साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा रहा है.
आपके क्षेत्र में Superfast Broadband उपलब्ध है या नहीं. ये आप कंपनी की Website पर अपने इलाके का पिन कोड डालकर चेक कर सकते हैं.
बेस्ट फाइबर ब्रॉडबैंड 2021 – The Best Fibre Broadband in 2021
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि भारत में वर्तमान समय में लगभग कई कंपनियां सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड की सुविधा देती है.
ये भारत के अलग-अलग हिस्सों में Superfast Broadband उपलब्ध करवाती है.
ये सभी कंपनियां अलग-अलग स्पीड के हिसाब से प्लान जारी करती हैं.आप अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी पैक चुन सकते हैं.
नीचे हम कुछ कंपनियों के Best Fibre Broadband in 2020 plan बता रहे हैं.उसमें से अपनी सुविधा अनुसार आप कोई भी Superfast Broadband Plan चुन सकते हैं.
जियो सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड प्लान – Jio Superfast Broadband Plans.
Mobile Sector में अपना कब्जा जमाने के बाद Jio, अब Jio Fibre के माध्यम से Broadband की दुनिया में अपने पैर तेजी से पसार रही है.
Jio superfast broadband plan की बात करें तो इसकी कीमत ₹399 से लेकर ₹8499 तक है.
₹399 वाले पैक में 30 Mbps Speed मिलती है.
₹699 वाले में 100 Mbps की स्पीड,
₹999 में 150 Mbps तथा 1499 में 300 Mbps तक कि स्पीड मिलेगी.
₹699 से ₹1499 तक वाले पैक के साथ आपको 12 OTT App Subscription मुफ्त में मिलेगा.
इन पैक के अलावा Jio Ultrafast broadband की सुविधा भी देता है. इसमें आपको –
₹2499 में 500 Mbps,
₹3999 में 1 Gbps तथा ₹8499 में 1 Gbps की स्पीड मिलेगी.इसमें भी आपको 12 OTT App Subscription मुफ्त में मिलेगा.
Jio के ये सभी प्लान 30 दिन के हैं.तथा ये सभी truly unlimited Internet Plans हैं.इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है.साथ जी आपको Jio Set-Top Box भी मिलेगा.
एयरटेल सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड प्लान – AIRTEL SUPERFAST BROADBAND PLANS
एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत ₹799 Basic Plan से होती है.₹799 वाले प्लान में आपको महीने का 150 GB Unlimited Data मिलेगा। इसमें Speed 100 Mbps होगी.
दूसरा प्लान ₹999 का है.इसमें आपको 300GB Data तथा 200 Mbps की स्पीड मलेगी.
अगला प्लान ₹1499 का है.इसमें आपको 500GB तथा 300 Mbps Speed मिलेगी.
इसके अलावा ₹3999 का VIP plan है.इसमें आपको Unlimited GB Data तथा 1 Gbps की speed मिलेगी.
इन सभी प्लान के साथ आपको Airtel Xstream की सुविधा भी मिलेगी.
वोडाफोन सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड प्लान
ये बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि वोडाफोन ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में सीधे वोडाफोन के नाम से नहीं है,बल्कि वोडाफोन You Broadband नाम की कंपनी के द्वारा ब्रॉडबैंड सुविधा देती है.
You Broadband Plan की बात करें तो Supernet 60 Plan You Broadband का सबसे Basic plan है.इसमें आपको 4148 रुपए में 97 दिन तक 60 Mbps के साथ Unlimited Data मिलता है.
दूसरा प्लान Superjet 100 है.इसमें ₹3962 में 100 Mbps के साथ 90 दिन के लिए 1125GB मिलता है. अगला प्लान ₹4131 का है.इसमें 90 दिन के लिए 1275 GB मिलेगा.इसमें Speed 150 Mbps होगी.
₹4839 वाले प्लान में 90 दिन के लिए 1575 GB मिलेगा.इसमें speed 200 Mbps होगी.
इन सभी पैक में से आप तुलना करके अपनी सुविधा अनुसार कोई भी Superfast Broadband Plan ले सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
आगर आप Broadband की सेवा लेने चाहते हे, तो आपको ए आर्टिकल Broadband Kya Hai? जरुर सहायता करेगी। आप एक अच्छा broadband की फायदा उठा सकते हे।