CDS Exam Kya Hai.

0
528
CDS Exam Kya Hai

CDS Exam Kya Hai.Indian Security Forces का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह भारत देश की रक्षा के लिए अपनी जी जान लगा देते है और हमें सर उठा कर जीने का अवसर प्रदान करते है। इन्हें देश की सुरक्षा करते हुए देखकर आपके मन में भी कभी ना कभी यह ख्याल आता ही होगा, कि काश मुझे भी अपने देश के लिए कुछ करने का अवसर मिलता।

भारतीय नौजवानों की हमारे देश को बहुत आवश्यकता है, ताकि अपने देश को दुश्मनों से बचाया जा सके। अगर आप भी अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है, तो इसके लिए CDS का Option  बेहतरीन है। आप CDS के किसी एक Department में Officer Post प्राप्त करके देश के लिए कुछ कर सकते है।

आज के Article में हम आपको CDS Exam क्या है व इससे संबंधित वह सभी जानकारियां प्रदान करेंगे जिससे आपको CDS से संबंधित सभी information मिल जाए।

CDS Exam Kya Hai – What is the CDS exam?

Indian Army में जो भी युवा भर्ती होना चाहता है, उसके लिए CDS का exam बहुत important है। CDS के द्वारा Army में Officer Post प्राप्त होती है। इसके अंतर्गत Ground Force, Navy, व Air Force के लिए भर्तियां की जाती है। प्रत्येक वर्ष UPSC के द्वारा CDS Exam Conduct किया जाता है जिसमे Written Exam व Interview लिया जाता है। प्रत्येक वर्ष यह Exam दो बार होता है।

CDS के लिए training, Indian Military Academy (Dehradun), Naval Academy (Goa), Air force Academy (Hyderabad) और Officer Training (Chennai) में दी जाती है।

CDS Full Form:

CDS Full Form = Combined Defense Services (संयुक्त रक्षा सेवाएं).

CDS Exam Kya Hai – Eligibility:

  • CDS Exam  में बैठने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त University से Graduation की Degree होनी चाहिए।
  • अगर आप Navy Department  में selection चाहते है तो आपकी Graduation Engineering Streams से होनी चाहिए।
  • Air Force में selection के लिए Graduation के साथ 10+2 में Mathematics व Physics  होना compulsory है।

Sukanya Samriddhi Yojana Hindi.

Polytechnic Kya Hai. Polytechnic Courses List.

Gate Exam Kya Hai. Application & Eligibility.


CDS Exam Kya Hai – Age Limit:

CDS Exam के अंदर अलग-अलग force के लिए form भरे जाते है जिसके लिए Age Limit भी अलग-अलग है।

PostAge Limit
Indian Military Academy19-24 year
Indian Naval Academy19-22 year
Male Air Force Academy19-23 year
Officers Training Academy (SSC Course for Men)19-25 years (Male- Married or Unmarried)  
Officers Training Academy (SSC Course for Women)19-25 year  


CDS Exam Pattern:

CDS Exam के दो level होते है। सबसे पहले level में Written test व बाद में Interview लिया जाता है इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न MCQ होते है और negative marking भी होती है।

  • Indian Military Academy, Indian Naval Academy व Air Force Academy के पद के Exam में English, General Knowledge व Mathematics के Question पूछे जाते है।
  • प्रत्येक Subject के Questions को solve करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है और प्रत्येक Subject से 100 marks के 120 Question पूछे जाते है।
  • Officer Training Academy के exam में Mathematics के Question नहीं पूछे जाते है। उसमें केवल English व General Knowledge के Question पूछे जाते है।

CDS Exam Physical Test Details:

जब आप CDS Exam Qualify कर लेते है तो Medical Test भी Qualify करना compulsory है क्योंकि अगर आप शरीर से तंदुरुस्त व फिट होंगे तभी देश के लिए कुछ कर पाएंगे। यहां हम आपको CDS Exam  के लिए Physical Fitness की details बता रहे है:

  • Male candidates  की height 157.5 c.m.व Female candidates  की height 152 c.m. होनी compulsory है, परंतु गोरखाओ, India के North East Area, Hill Areas के candidates  को 5 c.m. की छूट दी जाती है वही लक्षदीप के candidates  को 2 c.m. तक की छूट दी जाती है।
  • Candidate की Body पर किसी भी तरह का Tattoo नहीं बना होना चाहिए।
  • Candidates  की Eyesight 6/6 होनी चाहिए।
  • Candidates  की Chest अच्छी तरह से विकसित होनी चाहिए।
  • Candidates  को Mental Disabilities नहीं होनी चाहिए।
  • Candidates  की सुनने की क्षमता भी सही होनी चाहिए, वह 610 c.m. की दूरी तक सुन सके, यह योग्यता उसमे होनी चाहिए।
  • Liver व B.P. Normal होने चाहिए।
  • हर्निया व Urine की बीमारी से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
  • Female Candidates Training के समय  Pregnant नहीं होनी चाहिए।

How to apply for CDS Exam:

CDS Exam का Application form दो part मे भरा जाता है। Part 1 में candidates अपनी normal  details  fill करता है व Part 2 में Application fee का भुगतान किया जाता है। Application form भरने के लिए निम्न steps follow करने होते हैं:

Step 1: सबसे पहले Official website www.upsc.gov.in पर visit करें। इसके बाद CDS Exam पर click करें।

Step 2: आपके सामने सभी निर्देश दिखाई देंगे, उन्हें अच्छे से पढ़ लें व Yes option पर click करें।

Step 3: अब Application form पर अपनी Personal Details fill कर दें व Submit करें।

Step 4: अब आपको Registration Number मिल जाएगा, इसे note कर ले।

Step 5: अब Part 2 यानि Application Fee form मे fee भरकर उसे submit करें।

Step 6: अब अपनी पसंद के center का चुनाव कर ले।

Step 7: इसके बाद Photo  व Signature की scan copy upload कर दें।

Step 8: आपका form submit कर के Hard Copy download कर ले।

CDS Exam Fees:

आप CDS Exam की fee Online व Offline दोनों mode से भर कर सकते है। Offline fee भरने के लिए आपको SBI Branch में जाकर fee submit करवानी होगी

  • General व OBC Candidates के लिए 200 fee रखी गई है।
  • SC/ST/Female Candidates को CDS Exam fee न भरने की छूट है।

How to prepare for the CDS Exam?

आप यदि CDS का Exam देना चाहते है तो आपको उसके लिए Strategy तैयार करनी होगी। हम आपको CDS की Preparation के लिए कुछ Tips बता रहे है:

  • सबसे पहले आप अपना Time Table तैयार करें, और फिर उसी हिसाब से पढ़ें।
  • आपको Main Subject पर focus करना चाहिए।  CDS में आने वाले main Subjects, English, G.K. व Mathematics में आपका base मजबूत होना चाहिए।
  • Previous Year Papers को जरूर solve करें, ताकि आप Questions के बारे में जान सकें।
  • प्रत्येक Subject का Exam 2 घंटे का होता है इसलिए जब भी Practice Set लगाएं तो Time के according ही करें।
  • Mathematics के Questions को जल्दी solve करने के लिए short tricks तैयार करें।
  • प्रत्येक Subject का समय-समय पर revision करते रहे। अपनी तैयारी की जांच करने के लिए Mock Test जरूर लगाएं।

Conclusion

यदि आप इन सभी tips को follow करेंगे तो आप CDS का exam clear कर सकते है। उम्मीद है आपको हमारा आज का article, CDS Exam Kya Hai और CDS की तैयारी कैसे करे, अच्छा लगा होगा। यदि आपको CDS के exam की तैयारी में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है, या आपके कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।

साथ ही यदि आप इस तरह की कोई अन्य जानकारी चाहते है तो भी नीचे लिख सकते है। हम आपके लिए वह जानकारी अवश्य लेकर आएंगे।


CTET Exam Kya Hai.

IAS Topper Kaise Bane.

How To Become IPS Officer Hindi


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here