Cooperative Banks Kya Hai| Cooperative banks को स्थापित करने का उदेश्य क्या था।

0
531
Cooperative Banks Kya Hai

Cooperative Banks Kya Hai. दोस्तों क्या आपको पता है कि cooperative bank क्या होते है यदि नहीं तो हम आपको बता दे की ये bank ज्यादातर ग्रामीण और छोटे शहरो में अधिकतर मौजूद होते है और ये छोटे व्यापारियों, छोटे businesses और किसानो को उनकी जरूरत के अनुसार loan मुहैया करवाते है तथा इनकी ब्याज दरें भी कम होती है।

भारत को आगे बढ़ाने में इन co-operative banks  का बहुत बड़ा योगदान है। क्योकि इनकी पहुँच छोटे ग्रामीण इलाको तक है। जिसकी वजह से ग्रामीण इलाको के लोगो को भी आसानी से banking की शुभिधा प्राप्त हो जाती है और इससे भारत की प्रगति और विकाश में भी सहयोग मिलता है।

अगर हम इन co-operative banks की बात करे तो यह दशकों से चलते आ रहे है। जैसे कि पुराने समय में कुछ संगठन मिलकर अपने पैसो को एक साथ इकठ्ठा करके एक दूसरे की जरूरत पड़ने पर मदद करते थे। ऐसे ही अब ये बेहतरीन और organized ढंग से किया जाता है।

तो चलिए आपको विस्तार से बताते है कि co-operative banks क्या होते है और इनकी कार्यप्रणाली क्या है और commercial banks तथा co-operative banks में क्या अंतर है।

Cooperative Banks Kya Hai

Co-operative Banks commercial banks से अलग अलग होते है तथा commercial banks का गठन  संसद द्वारा पारित किये गए अधिनियम के द्वारा होता है जबकि co-operative banks का गठन भिन भिन राज्यों के द्वारा बनाये गए cooperative समितियों के द्वारा किया जाता है। और यह तीन स्तर पर होते है जो कि इस प्रकार है।

  • पहला राज्य cooperative bank जोकि राज्य में पहला और उच्च संस्था होती है
  • दूसरे स्थान पर District cooperative bank आते है यह District स्तर पर काम करते है।
  • तीसरा स्थान primary credit societies और यह ग्रामीण स्तर पर काम करते है।

जो commercial banks होते है उन पर banking regulation act 1949 की सभी धाराएँ लागू होती हैं जबकि co-operative banks पर banking regulation act 1949 की केवल कुछ ही धाराएँ लागू होती है  तथा banking LAW act 1965 द्वारा शाशित है। और reserve bank का इन पर आंशिक नियंत्रण होता है।

प्राथमिक cooperative banks को अपने कुल advances का 60% प्राथमिक क्षेत्र की गतिविधियों  और विकास कार्यो के लिए तथा कम से कम 25% कमजोर वर्गों को देना पड़ता है।

मौजूद  आँकड़ों की बात करे तो भारत में  सबसे ज्यादा शहरी co-operative banks  महाराष्ट्र में उपलब्ध हैं तथा इनकी कुल संख्या में 670 है। तथा दूसरे स्थान पर 362 शहरी co-operative banks गुजरात में हैं और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है तथा यहाँ पर शहरी co-operative banks की संख्या 324 है। वही आंध्र प्रदेश में 169 शहरी co-operative banks मौजूद है औरतमिलनाडु में 136 co-operative banks मौजूद हैं।

Cooperative Banks Kya Hai – List of Some Cooperative Banks

  • Abhyudaya Cooperative Bank Limited          
  • Ahmedabad Mercantile Cooperative Bank
  • Akola Janata Commercial Cooperative Bank A
  • lmora Urban Cooperative Bank Limited
  • Apna Sahakari Bank Limited 
  • Bassein Catholic Cooperative Bank Limited
  • Bharat Cooperative Bank Mumbai Limited   
  • Citizen Credit Cooperative Bank Limited
  • Dombivli Nagari Sahakari Bank Limited        
  • G P Parsik Bank
  • Jalgaon Janata Sahakari Bank Limited         
  • Janakalyan Sahakari Bank Limited
  • Janaseva Sahakari Bank Borivli Limited       
  • Janaseva Sahakari Bank Limited
  • Janata Sahakari Bank Limited           
  • Kallappanna Awade Ichalkaranji Janata Sahakari Bank Limited
  • Kalupur Commercial Cooperative Bank        
  • Kalyan Janata Sahakari Bank
  • Kapol Cooperative Bank Limited
  • Mahanagar Cooperative Bank
  • Maharashtra State Cooperative Bank           
  • Nagar Urban Co Operative Bank
  • Nagpur Nagarik Sahakari Bank Limited        
  • New India Cooperative Bank Limited
  • Nkgsb Cooperative Bank Limited
  • Nutan Nagarik Sahakari Bank Limited
  • Prime Cooperative Bank Limited
  • Punjab And Maharshtra Cooperative Bank
  • Rajgurunagar Sahakari Bank Limited
  • Rajkot Nagrik Sahakari Bank Limited
  • Sahebrao Deshmukh Cooperative Bank Limited      
  • Saraswat Cooperative Bank Limited
  • Shri Chhatrapati Rajashri Shahu Urban Cooperative Bank Limited 
  • Solapur Janata Sahakari Bank Limited
  • Sutex Cooperative Bank Limited       
  • The A.p. Mahesh Cooperative Urban Bank Limited
  • The Akola District Central Cooperative Bank
  • The Andhra Pradesh State Cooperative Bank Limited
  • The Cosmos Co Operative Bank Limited      
  • The Delhi State Cooperative Bank Limited
  • The Gadchiroli District Central Cooperative Bank Limited   
  • The Greater Bombay Cooperative Bank Limited
  • The Gujarat State Cooperative Bank Limited
  • The Jalgaon Peopels Cooperative Bank Limited
  • The Kangra Central Cooperative Bank Limited        
  • The Kangra Cooperative Bank Limited
  • The Karad Urban Cooperative Bank Limited
  • The Karanataka State Cooperative Apex Bank Limited
  • The Kurmanchal Nagar Sahakari Bank Limited        
  • The Mehsana Urban Cooperative Bank
  • The Mumbai District Central Cooperative Bank Limited       
  • The Municipal Cooperative Bank Limited
  • The Nasik Merchants Cooperative Bank Limited      
  • The Rajasthan State Cooperative Bank Limited
  • The Seva Vikas Cooperative Bank Limited   
  • The Shamrao Vithal Cooperative Bank
  • The Surat District Cooperative Bank Limited
  • The Surath Peoples Cooperative Bank Limited
  • The Tamil Nadu State Apex Cooperative Bank        
  • The Thane Bharat Sahakari Bank Limited
  • The Thane District Central Cooperative Bank Limited          
  • The Varachha Cooperative Bank Limited
  • The Vishweshwar Sahakari Bank Limited     
  • The West Bengal State Cooperative Bank
  • Tjsb Sahakari Bank Limited   
  • TJSB Sahakari Bank Ltd
  • Tumkur Grain Merchants Cooperative Bank Limited
  • Vasai Vikas Sahakari Bank Limited
  • Zila Sahakri Bank Limited Ghaziabad

Scheduled Bank Kya Hai.

Airtel Payments Bank Kya Hai.

Paytm Kaise Use Kare.Paytm Kya Hai.


Cooperative Banks को स्थापित करने का उदेश्य क्या था।

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो के लिए छोटे स्तर पर ऋण उपलब्ध करवाना ताकि उसको फसल उगने के लिए समय पर पैसे ले सके।
  2. साहूकारों और विचैलियों से लोगो को बचाना ताकि उनको अधिक ब्याज दरों पर ऋण न लेना पड़े।
  3. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो और छोटे कारोबारियों के लिए कम ब्याज दरों पर loan देना। ताकि वो अपने कारोबार को और बढ़ा सके।
  4. लोग खुद का काम करे और आत्मनिर्भर हो सके।
  5. देश के आर्थिक विकास में योगदान क्योकि भारत की बहुमत जनसँख्या गांव में रहती है तो यदि वहाँ के लोग तरक्की करेगे तो देश की तरक्की भी होगी।


Cooperative Banks Kya Hai – Commercial Banks vs Cooperative Banks

  • Commercial banks फायदे के लिए काम करते है और अधिक दरों पर loan देते है। जबकि co-operative banks साहेता के तौर पर काम करते है और no profit और no loss  सिद्धांत पर कार्य करते है।
  • सभी commercial banks जरूरत पड़ने पर reserve bank से loan ले सकते है, लेकिन  केवल राज्य स्तर के co-operative banks ही reserve bank से loan ले सकते है।
  • Commercial banks की स्थापना संसद के द्वारा पारित किये गए Acts के द्वारा होता है जबकि co-operative banks का गठन cooperative समितियों के द्वारा विभिन्न अधिनियमों के आधार पर किया जाता है।
  • Commercial banks किसी भी district या state में अपने नए branch खोल सकते है जबकि co-operative banks ऐसा नहीं कर सकती  है। उनका जितना दायरा है उतने area में ही अपने branches को खोल सकते है। जैसे कि राज्य स्तर के cooperative bank उसी राज्य में अपने branch को खोल सकते है।
  • भारत में commercial banks का कोई स्तर मौजूद नहीं है जबकि co-operative banks तीन स्तर के होते है जैसे कि राज्य स्तर पर, जिला स्तर पर और प्राथमिक स्तर पर।

Cooperative Banks के लाभ

  1. इन banks को बनाना आसान होता है और कोई भी अपना खुद का समूह बनाकर बना सकता है यदि उसके पास प्रायप्त मात्रा में संसाधन मौजूद है तो।
  2. इसके सदस्यता के लिया किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
  3. इसको बनाने के पीछे सेवा का भाव छुपा हुआ है। ताकि लोगो की मदद हो सके।
  4. छोटे स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को तेज़ किया जा सके।

FAQ‘s

Q) क्या co-operative banks government banks होते है?

Ans. नहीं co-operative banks private sector के banks होते है जो की आम तौर पर खेती और कारोबारियों को loan उपलब्ध करवाते है।

Q) Cooperative Banks के owners कौन?

Ans. Co-operative bank के owner’s अधिकतर उसके consumers ही होते है जो की खुद का पैसा अपने bank में रखते है और जरुरत पड़ने पर एक दूसरे financial मदद करते है।

Q) क्या co-operative banks safe होते है?

Ans. जी हाँ, co-operative banks commercial banks की तरह safe होते है क्योकि सभी consumers को bank डूबने पर 1 lakh तक की दनरशि insurance के तौर पर मिल जाएगी।

Q) Cooperative का basic principle क्या है?

Ans. Cooperative की basic value है स्व-सहायता, आत्म-जिम्मेदारी, लोकतंत्र, समानता, समानता और एकजुटता। तथा सभी cooperative members ईमानदारी, सामाजिक जिम्मेदारी और दूसरों की देखभाल के नैतिक मूल्यों में विश्वास करते हैं।



Conclusion

इस पोस्ट Cooperative Banks Kya Hai, के माध्यम से अपने जाना की cooperative bank क्या होते है यह कैसे काम करते है तथा  co-operative banks का क्या फायदा है।

आज के समय में देखा जाये तो co-operative banks बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे है ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में, क्योकि जरूरत पड़ने पर co-operative banks बेहद कम ब्याज दरों पर छोटे किसानो और व्यापारियों को आसानी से loan उपलब्ध करवा देते है जिससे की किसान हो या व्यापारी उनको पूंजी की समय पर कमी नहीं होती है और वो समय पर अपने लिए सामान ला कर बेच सकते और loan को आसानी से चूका भी सकते है।

इन co-operative banks की मदद से किसानो को साहूकारों और जमींदारों के चुंगल से निकलने में बहुत मदद मिली है। क्योकि पहले के समय में जमींदार और साहूकार loan पर 20% से 40% का ब्याज लेते थे। जिससे की loan को चूका पाना बहुत मुश्किल हो जाता था और  किसान तथा व्यापारी loan के कारण आत्महत्या कर लेते या फिर उनका सब कुछ बिक जाता था। लेकिन co-operative banks के आ जाने से पहले के मुकाबले हालात  काफी सुधरे है।

दोस्तों अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस post को अपने मित्रों के साथ जरूर share करे ताकि उनको भी cooperative bank के बारे में जानकारी हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here