CSC Kya Hai| What Is Common Service Centres.

0
554
CSC Kya Hai

CSC Kya Hai. Indian Government ने अनेक schemes शुरू की है, ताकि India के हर एक नागरिक को सुविधा प्रदान की जा सके। शहरो में तो सभी सुविधाएं मिल जाती है लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।जैसा कि हम सभी को पता है आज का समय digital है और सभी कामो को online तरीको से ही किया जाता है.

इसलिए भारत के हर एक नागरिक को परेशानी से बचाने के लिए सरकार ने e-governance services शुरू की है। इसके अंतर्गत CSC  Centre शुरू किए गए है।

CSC Centre सभी को आसानी से सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा central government की सभी services नागरिको तक पहुचती है।

आज के Article में हम आपको CSC Kya Hai और इस से संबंधित सभी Information बताएंगे।

CSC Kya Hai

Indian Government ने सरकारी सुविधाओं को online तरीके से सबके पास पहुंचाने के लिए CSC शुरू किए है, ताकि ग्रामीणों को जरूरी सेवाएं प्रदान की जा सके।

इसके द्वारा Agriculture, Health, Entertainment, Education, Banking, Finance आदि से संबंधित services प्रदान की जाती है। इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है। यह देश के सभी states मे Public-Private Partnership (PPP) Model पर कार्य करते है।

CSC Full Form

CSC का Full Form = COMMON SERVICE CENTRES (ग्राहक/जन सेवा केंद्र).

CSC Kya Hai – Types of CSC

CSC का registration दो Types से होता है:

  1. VLE (Village Level Entrepreneurship): VLE CSC Centre का संचालक होता है जो सभी सरकारी services प्रदान करता है।
  2. SHG (Self Help Group): SHG 10 से 20 लोगो का समूह होता है इस समूह से एक व्यक्ति धन इक्कठा करता है और जरूरतमंद को देता है।

Work of CSC

Common Service centre के द्वारा अनेक कार्य किए जाते है:

  • Getting a Passport
  • Insurance करवाना
  • Birth व Death Certificate बनाना
  • Aadhar Card बनवाना
  • Pan Card बनवाना
  • E-district सेवाएं प्रदान करना

Difference Between SEO And SEM In Hindi.

SEO Kya Hai? How Does Search Engine Optimization Work?

Facebook Se Dofollow Backlinks Kaise Banaye?


CSC Kya Hai – How does CSC work?

CSC Centre अपना एक VLE (Village Level Entrepreneurship) प्रत्येक शहर व गांव में नियुक्त करती है। VLE ही Centre का संचालक होता है, जो सेवाएं प्रदान करता है।



Documents required for CSC registration

अगर आप CSC में registration करवाना चाहते है तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि कौन-कौन से Documents की जरूरत होगी। CSC के लिए आपको इन documents की आवश्यकता पड़ती है:

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Bank Pass book

CSC Kya Hai – Qualification for CSC Registration

अगर आप अपना CSC Centre Open करना चाहते है तो आपको ज्ञात होना चाहिये कि उसके लिए आपके पास क्या Qualification होनी आवश्यक है:

  • CSC centre के लिए Apply करने के लिए आपकी Age कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप मान्यता प्राप्त school से Class 10 Pass out होने चाहिए।
  • CSC centre open करने के लिए आपके पास उचित space होना चाहिए व उसकी external व internal photos भी होनी आवश्यक है।
  • आपको Computer की Basic Knowledge होनी चाहिए।
  • CSC centre की Length व Width भी आपको पता होनी चाहिए।

Necessary Devices for CSC

CSC Centre open करने के लिए आपके पास some important सामान होना अनिवार्य है, जैसे कि:

  • आपके पास दो Computer होने चाहिए।
  • Computer में 500 GB Hard disk व 1GB RAM होनी चाहिए।
  • Black & White  Printer के साथ Scanner भी होना चाहिए।
  • Computer Web Camera से connect होना चाहिए।
  • आपके पास Pen Drive होनी चाहिए
  • 4 hours Battery Backup होना चाहिए
  • Internet की speed कम से कम 128 kbps होनी चाहिए।

Note: यह सभी minimum requirements है, आप इससे ज्यादा technology वाले devices का इस्तेमाल भी कर सकते है।

CSC Kya Hai – Fees for opening a CSC account

CSC Centre open करने के लिए सिर्फ TEC certificate की जरूरत होती है। बाकी आपको इसके लिए कोई fee जमा नहीं करवानी पड़ती। परंतु आपके Account में डेढ़ लाख रुपए तक की राशि होनी चाहिए।



What is TEC?

TEC की Full Form होती है, Telecentre Entrepreneur Course.

CSC Centre open करने के लिए आपके पास TEC Certificate Number होना अनिवार्य है, आप इसके बिना CSC Registration के लिए Apply नहीं कर सकते।

TEC एक course है, जिसकी fee 1500 रुपए है। इस course के पूरा होने के बाद आपका exam लिया जाता है। अगर आप exam clear कर लेते है, तो आपको TEC Certificate Number प्राप्त होता है। यह Certificate Number आपको CSC Registration के समय डालना होगा।

How to register in CSC?

CSC Kya Hai, CSC में Online Registration के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा:

Step 1: सबसे पहले आप CSC की Official website https://register.csc.gov.in/  पर visit करें।

Step 2: अब आपको दो option VLE व  SHG मिलेंगे आप VLE  को select करें।

Step 3: अब Telecenter Entrepreneur Course Certificate Number डाल दें।

Step 4: इसके बाद अपना Mobile Number submit करें।

Step 5: आपको Screen पर captcha code दिखाई देगा उसे भरकर submit करें।

Step 6: आपके Mobile Number  पर OTP आएगा अब उसे fill करें।

Step 7: Next page पर VID Number, Name, Gender, Location, Date of birth आदि fill करे व submit करें।

Step 8: अब New Page पर अपने center से related details fill करें जहां आप center खोल रहे हैं वहां का Address तथा अंदर व बाहर की photo upload करें और submit कर दें।

Step 9: अब आपको Reference ID मिल जाएगी। जब आपका Registration Verified हो जाएगा तो आपकी Email पर CSC ID व Password भेजा जाएगा।

Note: अगर आपको अपना VID Number नहीं पता तो https://resident.uidai.gov.in/vid-generation से नंबर ले सकते है।

CSC Kya Hai – Benefits of CSC

CSC Centre के हमे कई फायदे है:

  • CSC Centre का फायदा यह है कि आपको Government Office के बार-बार चक्कर नहीं कटाने पड़ते है, आप CSC Center मे जा कर अपना काम करवा सकते है।
  • CSC Centre मे जाने से Time की बचत हो जाती है।
  • कई बार देखा गया है कि ग्रामीण इलाको मे Government Office बहुत दूर होते है जिससे वहाँ जाना आसान काम नहीं लेकिन CSC Center आम लोगो के नजदीक ही बने होते है।
  • CSC Centre के द्वारा आप अपने लिए काम पा सकते है इसे open कर के युवा पैसे कमा सकता है।

How much can I earn through CSC?

CSC Kya Hai. CSC के द्वारा होने वाले Earning आपके area पर depend करती है अगर आपके area में जन सेवा केंद्र नहीं है तो आप महीने के 20 से 30000 तक कमा सकते है। इसके अलावा आप CSC के द्वारा commission chart मंगा सकते है और अपने commission को देख सकते है।



CSC Helpline Number

हमारे द्वारा आपको CSC से Related सभी information, CSC Kya Hai प्रदान की गयी है लेकिन अगर आपके मन मे कोई doubt हो तो आप CSC Helpline Number पर Call कर के मदद ले सकते है।

Helpline Number: 18001213468

E-mail ID-  helpdesk@csc.gov.in


Digital India Portal Kya Hai.

India Ka Full Form.


Conclusion

उम्मीद है आपको हमारा आज का article, CSC Kya Hai, पसन्द आया होगा। यदि आपके इससे related कोई भी सवाल है या आपको कोई भी query है तो आप नीचे comment box में comment करके हमसे पूछ सकते है। साथ ही यदि आप इस तरह की कोई अन्य information चाहते है, तो भी नीचे लिख सकते है। हम आपके लिए वह जानकारी जल्द से जल्द लाने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here