CTET Exam Kya Hai.वर्तमान समय में हमारे देश को अच्छे Teachers की आवश्यकता है, जो हमारे देश के भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। अगर आप भी Teacher बनना चाहते है तो आप CTET EXAM के बारे में जानते ही होंगे।
Teaching में Diploma लेने के बाद अगली सीढ़ी CTET है, जिसे आपको Qualify करना होता है, इसके बिना आप teaching में career नहीं बना सकते। प्रत्येक वर्ष लाखों students CTET के Exam में बैठते है, लेकिन केवल 1% से भी कम students ही इस exam को पास कर पाते है। उसका main reason है, exam की पर्याप्त जानकारी न होना।
आज के Article में हम आपको CTET से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। जैसे कि, CTET exam क्या है,CTET Exam Pattern, CTET exam की preparation कैसे करे, Eligibility, Passing criteria, etc के बारे मे बताएँगे ताकि आप पूरी तैयारी के साथ CTET का Exam दे।
What is CTET Examination?
CTET शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसे प्रत्येक वर्ष National Level पर C.B.S.E. Conduct करवाती है। इस परीक्षा के द्वारा योग्य Teachers का चुनाव किया जाता है।
अगर आप Government Teacher बनना चाहते है, तो CTET का certificate आपके पास होना ही चाहिए, क्योंकि बिना CTET Qualify करे आप Government Teacher नहीं बन सकते है। यहां तक की अच्छे Private International School में Teacher बनने के लिए भी आपको CTET चाहिए।
CTET के दो level होते है, जिनके लिए अलग-अलग Criteria है। इस exam को conduct करने का उद्देश्य Teacher के व्यवहारिक व मानसिक ज्ञान के level को देखना है, ताकि बच्चो के भविष्य को सुरक्षित हाथो मे सौपा जा सके।
CTET Exam Kya Hai – CTET Full Form:
CTET की Full Form – CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा).
CTET Exam Eligibility:
प्रत्येक exam को देने के लिए कुछ ना कुछ Eligibility criteria होता है उसी प्रकार CTET Exam का भी अपना Eligibility criteria है:
First Paper:
अगर आप Class 1 से 5 तक के Teacher बनना चाहते है, तो उसके लिए किसी well reputed school से class 12 में कम से कम 50% marks होने compulsory है। इसके साथ 2 year Teaching Diploma Pass out या 4 year, B.EL.ED. के Last year में आप होने चाहिए, तभी आप CTET Exam दे सकते है।
Second Paper:
वहीं दूसरी ओर अगर आप Class 6 से Class 8 तक के Teacher बनना चाहते है, तो आपके Graduation में 50% marks होना compulsory है। Graduation के साथ One year B.Ed. या Two year Diploma in Teaching या 4 year B.EL.ED के Last year मे होना भी Compulsory है।
Note: – B.Ed. Qualify candidates Level 1 व 2 के दोनों Exam दे सकते हैं।
Polytechnic Kya Hai.Polytechnic Courses List.
CTET Exam Kya Hai – Age Limit:
CTET Exam देने के लिए आपकी Minimum age 18 year होनी जरूरी है और Maximum age की सीमा तय नहीं है।
CTET Exam Pattern:
CTET Exam के दो level है। Level 1 में आप class 1 से class 5 तक के Teacher बनते है और level 2 के द्वारा आप class 6th से class 8 तक के Teacher बनते है।
दोनों level के exam में MCQ Question आते है और उसके चार option दिए होते है। इस exam में Negative Marking नहीं होती है।
First level Exam:
Level 1 मे आने वाले प्रश्नों की संख्या 150 है। इस exam के लिए total 2 घंटे 30 मिनट दिए जाते है। इसमें आने वाले विषय है- Psychology, Mathematics, Environment, Hindi व English। प्रत्येक Subject के 30 प्रश्न पूछे जाते है।
Second level Exam:
Level 2 Exam मे भी 150 प्रश्न पूछे जाते है और Exam के लिए दिए जाने वाला समय भी 2 घंटे 30 मिनट का ही होता है। इसमें भी Psychology, Hindi व English के 30 प्रश्न पूछे जाते है और वहीं 60 अंकों के लिए Mathematics व Science या Social Science विषय से प्रश्न पूछे जाते है।
अगर आपकी Graduation commerce Subject से है तो भी आपको Social Science के ही प्रश्न हल करने होते है।
CTET Exam Kya Hai – Passing Criteria:
- CTET Exam को Qualify करने के लिए General Category को 60% marks लाना compulsory है यानि 150 में से 90 marks आने चाहिए।
- वही SC/ST/PH Category के लिए 55% marks लाना compulsory है यानि 150 में से 82 marks आने चाहिए।
CTET Exam Fees:
CTET Exam के लिए अलग-अलग कैटेगरी की अलग fees है:
- General/OBC Category को Level One Paper के लिए 1000 रुपए व दोनों Level Paper के लिए 1200 रुपए fee देनी होती है।
- SC/ST/PH को Level One के paper के लिए 500 रुपए व दोनों level के paper के लिए 600 रुपए fee देनी होती है।
When is the CTET Exam conducted?
CTET Exam C.B.S.E. के द्वारा साल में दो बार July व December महीने में आयोजित किया जाता है।
How to Apply for CTET:
CTET exam के लिए apply करने के आपके पास दो option होते है, पहला तो किसी cyber cafe पर जाकर apply करना, और दूसरा online apply करना।
यदि आप खुद ही online apply करना चाहते है तो आप इन steps को follow करके apply कर सकते है:
Step 1: सबसे पहले आप www.ctet.nic.in की site पर visit करें।
Step 2: इसके बाद Online Application पर click करें व registration करें।
Step 3: आपके सामने form open होगा उसे ध्यान से fill करें व submit करें।
Step 4: अब आप Photo व signature की scan photo upload कर दें।
Step 5: अब आप online mode से fee submit कर दे।
Step6: इसके बाद form submit हो जाएगा इसकी Hard Copy Download कर ले।
How to prepare for the CTET Exam?
अगर आप किसी भी Exam को Qualify करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सही Pattern को follow करना होगा। हम आपको CTET Exam Preparation के लिए कुछ बातें बता रहे हैं
- किसी भी exam को qualify करने के लिए सबसे पहले syllabus को अच्छी तरह जाने।
- Syllabus के साथ Exam Pattern को भी ध्यान से देखें।
- Previous Year Papers को जरूर करें।
- CTET Exam के लिए N.C.E.R.T. Books best है तो इन्हें अवश्य पढ़े।
- अपनी Preparation को check करने के लिए Mock Test जरूर लगाएं।
- सबसे आवश्यक बात यह है, कि आप exam की tension ना ले क्योंकि इससे आप जो जानते होंगे वह भी भूल जाएंगे।
CTET Mark sheet:
CTET Exam Qualify होने के बाद आपको Digilocker के द्वारा mark sheet मिलेगी। जब आप की marksheet Digilocker पर उपलब्ध होगी तो आपके registered Mobile Number पर आपको message भेज दिया जाएगा उसके बाद आप Digilocker से अपनी marksheet से download कर सकते है।
CTET Validity Period:
CTET Qualifying Certificate का validity period Date of Issue से लेकर 7 year तक के लिए होता है, परंतु अगर आप अपने marks में सुधार करना चाहते हैं तो जब भी चाहे इस exam को फिरसे दे सकते है।
Online Birth Certificate Kaise Banaye.
Paytm Kaise Use Kare.Paytm Kya Hai.
Conclusion
उम्मीद है आपको हमारा आज का article, CTET Exam Kya Hai, पसन्द आया होगा। यदि आपको CTET Exam से related कोई भी query है तो आप नीचे comment box में comment कर सकते है। साथ ही यदि आप इस तरह के किसी अन्य exam की information चाहते है तो भी नीचे लिख सकते है। हम आपके लिए वह जानकारी जरूर लेकर आएंगे।