Digital Health Card Kya Hai. घर बैठे बनाएं digital health id card बिल्कुल फ्री.भारत सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की है। और इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको digital health card बनवाना होगा। आप चाहें तो इसे सहज जन सेवा केंद्र पर बनवा सकते हैं या घर बैठे खुद ही बना सकते हैं।
डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाना बिल्कुल फ्री है और आप चाहें तो इसे अपने मोबाईल से भी बना सकते हैं। यदि आप खुद से हेल्थ कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है इसमें हमने step-wise बताया है की हेल्थ कार्ड कैसे बनाए?
Digital Health Card Kya Hai ?
डिजिटल हेल्थ कार्ड भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन बनाया जाने वाला एक स्वास्थ्य कार्ड है जिसमें आपको एक health id दी जाती है और उस id के मदद से आपके स्वास्थ्य की सारी जानकारी जैसे की medical history, old prescription, diagnostics report आदि ऑनलाइन store की जा सकेगी।
चूंकि इस हेल्थ आइडी के माध्यम से आपके स्वास्थ्य का इतिहास digitally stored होगा ऐसे में आप जब भी चिकित्सा के लिए डॉक्टर के पास जाएंगे और अपनी मेडिकल हिस्ट्री उसे access करने का consent देंगे तो डॉक्टर को आपकी पूरी medical history पता चल जाएगी और वो आसानी से आपका इलाज कर सकेगा।
जब आप इस कार्ड को लेकर किसी चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए जाएंगे तो वो आपकी इजाजत के अनुसार आपके स्वास्थ्य की सारी रिपोर्ट और दवाओं की जानकारी ऑनलाइन स्टोर कर देगा। लेकिन यदि आप इसकी अनुमति नहीं देते हैं तो वो आपके रेपोर्ट्स और अन्य जानकारी को ऑनलाइन स्टोर नहीं कर सकता।
Benefits of digital health card – हेल्थ कार्ड के फायदे
यदि आप हेल्थ कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी निम्न फायदे मिलेंगे-
- जब से आपका कार्ड बनेगा तब से लेकर भविष्य में कभी भी आप जितनी बार बीमार पड़ेंगे और डॉक्टर के पास दवा के लिए जाएंगे तो आपके सारे medical records को आपके consent के अनुसार ऑनलाइन स्टोर करके रखा जाएगा। और इससे आपको जब भी अपने medical history की जरूरत पड़ेगी आप उसे वहाँ से देख पाएंगे।
- चूंकि आपका medical record ऑनलाइन स्टोर रहेगा तो आप उस record के आधार पर किसी भी डॉक्टर से ऑनलाइन या फोन पर आप सलाह ले सकेंगे
- आपातकाल की स्थिति में यदि आपको अस्पताल ले जाया जाता है और यदि आपके साथ आपके घर का कोई व्यक्ति नहीं है और आप भी अपनी medical history बताने में सक्षम नहीं हैं तो उस health card के जरिए डॉक्टर आपका health status पता कर लेगा और आपका इलाज करने में आसानी होगी.
हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आपके पास एक मोबाईल नंबर और निम्न जानकारी होनी चाहिए। लेकिन यदि आप आधार कार्ड के जरिए हेल्थ कार्ड बनाते हैं ये सारी जानकारी अपने से fill हो जाएंगी-
- Name
- Date of birth
- Gender
- Email id
- Address
- State
हेल्थ कार्ड बनाते समय आपको एक unique PHR address स्वयं बनाना होगा और उसके लिए एक password भी बनाना होगा।
Digital Health Card Kya Hai – Kaise Banaye
यदि आप घर बैठे फ्री में digital health card बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और एक-एक स्टेप के साथ अपना हेल्थ आइडी कार्ड खुद बनाएं।
वर्तमान समय में हेल्थ कार्ड बनाने के दो माध्यम हैं पहला मोबाईल नंबर और दूसरा आधार कार्ड। हालांकि भविष्य में अन्य माध्यम से भी हेल्थ कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की जा सकती है। अब आगे हम मोबाईल नंबर और आधार कार्ड दोनों तरीकों से हेल्थ कार्ड बनाने का तरीका जानेंगे।
- Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके.
- Digital Voter ID Kaise Download Kare.
- Digital India Portal Kya Hai.
- Digital Currency Kya Hai.
- 10 Best Gimbal Available In India.
मोबाईल नंबर के जरिए डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने का तरीका
इसके लिए आपके पास एक मोबाईल नंबर होना चाहिए जिसपर OTP भेजा जाएगा और सामान्य जानकारी जो ऊपर दिया गया है वो होना चाहिए। आगे हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया दी गई है-
- सबसे पहले आपको इसके औपचारिक वेबसाईट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाना होगा
- अब “create your health id now” पर क्लिक करें अथवा ऊपर दिए गए “generate id” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- चूंकि आपको मोबाईल नंबर से हेल्थ कार्ड बनाना है इसलिए “I don’t have Aadhaar / I don’t want to use my Aadhaar for creating Health ID” के आगे दिए हुए “click here” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब “generate via mobile” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब अपना मोबाईल नंबर भरें और “I agree” के सामने दिए हुए बॉक्स में tick करें और उसके बाद “ I’m not a robot” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने reCAPTCHA भरने का स्क्रीन खुलेगा उसे सही से भरें और “verify” पर क्लिक करें और उसके बाद submit पर क्लिक करें
- अब आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसे भरें और submit पर क्लिक करें
- अब अपना NAME, date of birth, gender भरें
- PHR address वाले बॉक्स में अपना एक unique id डालें और उसके बाद उसके लिए एक नया password बनाएं उसके बाद उसी password को password confirmation वाले बॉक्स में भरें
- उसके नीचे अपना पूरा address भरें और उसके बाद अपना state चुनें और उसके बाद submit पर क्लिक करें
- अब आपका health card तुरंत generate होकर आपके सामने open हो जाएगा
- अब उसके नीचे “ Download health id card” पर क्लिक करें और अपना कार्ड save करें जिसे आप किसी भी printing की दुकान या सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर print करा सकते हैं.
Digital Health Card Kya Hai – आधार कार्ड के जरिए हेल्थ कार्ड बनाने का तरीका
आधार कार्ड के जरिए हेल्थ कार्ड बनाना मोबाईल नंबर वाले तरीके की तुलना में काफी आसान है इसमें आपको अपनी personal detail नहीं भरनी पड़ती ये अपने से आधार कार्ड के जरिए fill हो जाता है। चलिए इसे भी stepwise बनाने का तरीका जान लेते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले इस लिंक https://healthid.ndhm.gov.in/ के जरिए इसके वेबसाईट पर जाना होगा
- अब “create your health id now” पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसपर “generate via aadhaar” के option पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आधार नंबर भरने के लिए एक box ओपन उसमें आधार नंबर भरें और declaration पर tick करें
- उसके बाद “I am not a robot” के ऑप्शन पर क्लिक करें और reCAPTCHA भरने के बाद submit पर क्लिक करें
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर एक OTP जाएगा उसे भरें और submit पर क्लिक करें
- उसके बाद आपसे एक मोबाईल नंबर मांगा जाएगा उसे भरें और submit पर क्लिक करें उसके बाद फिर उस नंबर पर OTP भेजा जाएगा उसे भरें और submit पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आपका personal detail आपके आधार कार्ड के अनुसार खुल कर आ जाएगा
- अब आप अपना unique PHR address भरें और उसका password बनाए और उसे confirmation वाले box मे फिर से भरें
- अब नीचे आकर submit पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका health id card बनकर आपके सामने आ जाएगा उसे डाउनलोड करके सेव करें और दुकान पर जाकर प्रिन्ट कराएं
नोट: आप वेबसाईट की लिंक के अलावा NDHM की app डाउनलोड करके भी हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं।
Digital Health Card Kya Hai – दुबारा डाउनलोड करने का तरीका
हेल्थ कार्ड बनाने के तुरंत बाद आपने जो health id card डाउनलोड किया था यदि वो कहीं गायब हो जाए या ना मिले तो आप इसे दुबारा से डाउनलोड कर सकते हैं।
दुबारा से health id card download करने के लिए आपको उसी वेबसाईट या ऐप पर जाना होगा जहां से आपने इसे बनाया था उसके बाद आपको PHR address और password की मदद से लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आप फिर से अपना health id card डाउनलोड कर सकेंगे।
Health id क्या है
Health id एक 14 अंकों की संख्या है जो आपके digital health card बनाते वक्त randomly generate होता है। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति जिसने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में भाग लिया है वो किसी भी व्यक्ति के health id में स्टोर की गई जानकारी को प्राप्त कर सकता है लेकिन इसके लिए उसे उस व्यक्ति की इजाजत लेनी पड़ेगी जिसका वो health id है।
Digital Health Card Kya Hai – डिजिटल हेल्थ कार्ड के फीचर्स
जब भी आप कोई नया सामान खरीदते हैं तो उसका फीचर भी जरूर देखते हैं ऐसे में डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड बनवाने से पहले भी आप इसके फीचर्स जानने के इच्छुक जरूर होंगे इसलिए चलिए जानते हैं की इसके फीचर और खासियत क्या हैं जिसकी वजह से आपको इसे जरूर बनवाना चाहिए।
Save health record digitally
चूंकि आज का समय डिजिटल है और हेल्थ कार्ड के जरिए आपके डाटा को डिजिटल platform पर store किया जाएगा। इससे आप जब चाहें जहां चाहें अपना health record access कर पाएंगे।
Voluntary opt–in
हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए कोई अनिवार्यता नहीं है आप अपनी इच्छा अनुसार इसे बनवा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है की इसे बनाने में बस कुछ मिनट का समय लगता है और इसी फीचर को Voluntary opt-in के नाम से जाना जाता है।
Voluntary opt–out
जिस तरह से हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए कोई अनिवार्यता नहीं है उसी प्रकार एक बार हेल्थ कार्ड बन जाने पर उसके साथ बने रहना भी अनिवार्य नहीं है। आप जब चाहें तब अपना अकाउंट मिटा सकते हैं और साथ अपने सारे health record को भी मिटा सकते हैं।
Consent based access
चूंकि आपका डाटा digitally stored रहेगा ऐसे में आपका health record access करने के लिए आपके इजाजत की जरूरत होगी। इसमें कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जिससे आप ये control कर पाएंगे की कौन आपके डाटा को access कर सकता है और कौन नहीं।
Access to all India doctors
चूंकि इस आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से सभी डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों जोड़ा जाएगा। ऐसा में आप घर बैठे देश के किसी भी कोने में बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे। इसके लिए बस आपको अपना health record उन्हें दिखाना होगा और इस तरह से आप उनसे online consultation ले सकते हैं।
Secure and private
हेल्थ कार्ड के सारे रिकार्ड की सुरक्षा के लिए इसे काफी मजबूत security system के साथ बनाया गया है और साथ ही encrypted mechanism की technology का इस्तेमाल भी किया गया है। इसके साथ ही आपकी सारी जानकारी private रखी जाती है और बिना आपके इजाजत के वो किसी के साथ साझा नहीं किया जाता है।
Child health id
इस फीचर की मदद से आप अपने बच्चों के health record उनके पैदा होते ही रखना शुरू कर सकते हैं। हालांकि वर्तमान समय में ये फीचर अभी शुचारु रूप से शुरू नहीं किया गया है लेकिन भविष्य में जल्द ही इसे शुरू किया जा सकता है।
Add a nominee
जिस तरह बैंक खाते में आप नॉमिनी चुन सकते हैं वैसे ही हेल्थ कार्ड के लिए भी nominee चुन सकते हैं। आप जिसे nominee चुनेंगे वो आपके record को access कर सकेगा और उसे manage भी कर सकेगा।
Digital Health Card Kya Hai – NDHM का ecosystem
NDHM का फूल फॉर्म है national digital health mission और इसमें देश के बहुत सारे क्षेत्र के लोग शामिल हैं। डिजिटल हेल्थ कार्ड इसी का एक हिस्सा है और NDHM के ecosystem के सभी लोगों की भूमिका इस मिशन में होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से लोग इस ecosystem में शामिल हैं।
- Hospital, clinic (service provider)
- Pathology lab (service provider)
- Pharmacy (service provider)
- Wellness centre (service provider)
- Insurers (allied private entities)
- Health tech companies (allied private entities)
- modern medicine doctors ( healthcare professionals)
- AYUSH doctors ( healthcare professionals)
- YOGA doctors ( healthcare professionals)
- Other practitioner ( healthcare professionals)
- NGOs (Non-profit organizations)
- Regulators (administration)
- Program manager (administration)
- State government (policy maker)
- Central government ( policy maker)
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या एक से अधिक हेल्थ आइडी कार्ड बनाए जा सकते हैं?
उत्तर: जी हाँ आप एक से अधिक डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड बना सकते हैं। इसके पीछे का कारण ये है की हो सकता है की आप अपने बारे में कोई विशेष हेल्थ रिकार्ड साझा नहीं करना चाहते तो आप इसके लिए दूसरा health id बना सकते हैं।
जैसे की मान लीजिए आप अपने sexual history से संबंधित जानकारी गुप्त रखना चाहते हैं तो आप इसे दूसरे हेल्थ आइडी में रिकार्ड करके रख सकते हैं। - PHR address क्या है?
उत्तर: PHR का पूरा नाम है personal health record, ये एक तरह का unique username है जो डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाते वक्त user अपनी मर्जी से खुद बनाता है। इसी PHR address की मदद से आप अपने HIE-CM ( health information exchange and consent manager) में लॉगिन कर सकते हैं और अपना डाटा access कर सकते हैं। - HIE- CM क्या है?
उत्तर: इसका पूरा नाम है health information exchange and consent manager. ये ABDM का खुद का विकसित किया गया consent manager जिसके जरिए आप अपने हेल्थ आइडी अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और अपने हेल्थ रिकार्ड को share करने के लिए consent दे सकते हैं। - डिजिटल हेल्थ कार्ड कौन बनवा सकता है?
उत्तर: कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है वो अपना हेल्थ आइडी कार्ड अपनी मर्जी से बनवा सकता है। - क्या हम अपने हेल्थ आइडी को मिटा सकते हैं?
उत्तर: जी हाँ आप जब चाहें अपने हेल्थ आइडी को अपनी मर्जी से मिटा सकते हैं और जब चाहें बना सकते हैं।
निष्कर्ष:
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत भारत का कोई भी व्यक्ति अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा सकता है। और वो अपने हेल्थ आइडी की मदद से अपने हेल्थ रिकार्ड को मैनेज कर सकता है।
इसमें आपके सभी health record को digitally स्टोर किया जाएगा और सुरक्षित और प्राइवेट रखा जाएगा। जब आप अपना consent देंगे तभी वो health record का डाटा किसी से share किया जा सकेगा।
डिजिटल हेल्थ आइडी कार्ड बनवाना काफी आसान है और वर्तमान समय में आप मोबाईल नंबर या आधार की मदद से हेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं। ये बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है।
हमने इस लेख Digital Health Card Kya Hai में घर बैठे हेल्थ आइडी कार्ड बनाने की पूरी जानकारी दी हुई है आप उसके जरिए आराम से अपना हेल्थ कार्ड बना पाएंगे। यदि आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे।