Digital India Portal Kya Hai. Digital India Portal भारत सरकार की तरफ से 1 जुलाई 2015 को शुरू किया गयी एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य लोगो को डिजिटल तरिके से काम करने के लिए तैयार करना है। इसके जरिये आप एक अच्छी इनकम भी कमा सकते है। यह कदम भारत के नागरिको को दुनिया से जोड़ने लिए उठाया गया।
आइये बिलकुल आसान शब्दों में जानते है यह Digital Portal क्या है और इसके अंतर्गत आप किन किन सेवाओं का लाभ उठा सकते है और कैसे –
Digital India Portal Kya Hai.
Ministry of Electronics & Information Technology ने इस ऐसा Portal बनाया है जो इस covid महामारी में बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहा है। भारत सरकार ने एक कोशिश की है लोग बिना कागज़ी सेवावो और बिना किसी लाइन में लगे आप अपने काम कर सके। देश के विकास में भी डिजिटलीकरण का बहुत बड़ा योगदान है।
इस योजना से सरकार का उद्देश्य सभी नागरिको को सरकारी सुविधाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध करवाना है वो भी बिना किसी शुल्क के। यह कदम अपने आप में एक बहुत ही बड़ा परिवर्तन है जो हमें और हमारे देश को प्रगति कि और ले जायेगा। India को Digital India बनाने में Digital Portal का बहुत बड़ा सहयोग है।
Digital India Portal Kya Hai. डिजिटल इंडिया एक ऐसी कंपनी है जो सरकारी सेवाएं जैसे कि इ-गवर्नेस, इलेक्ट्रॉनिक बिल भुगतान एवं अन्य दूरसंचार ऑपरेटर्स के काम डिजिटल रूप से करती है।Digital India भारत सरकार द्वारा चलायी जाने वाली एक मुहिम है देश की Economy को एक Digital रूप देने के लिए।Financial Year 2020-21 में Funds में 3,958 crore कि बढ़ोतरी हुयी है तथा कई नए रोजगार अवसर भी निकले है।
Information
भारत के डिजिटल पोर्टल मे भारत सरकार के द्वारा डिजिटल कार्येक्रम के बारे में जानकारी दी जाती है। इसकी मदद से आप Pan Card ,Mobile & DTH Recharge ,Electricity Bill ,ITR ,GST , Railway tickets आदि सेवाओ का घर बैठे लाभ उठा सकते है। इसके इलावा आप ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट भी ओपन कर सकते है। इसके लिए के लिए आपको केवल डिजिटल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा|
इस पोर्टल की मदद से आप भारत सरकार द्वारा इन सेवाओं का लाभ उठा सकते है
- Pan Card
- Mobile & DTH Recharge
- Electricity Bill
- ITR
- GST
- Digital Signature
- Vehicle Insurance
- Passport
- Voter ID card
- Shopping Portal
- Job Portal
- UTI
- Bank account open
- Railway tickets
डिजिटल पोर्टल का इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेना बहुत आवश्यक है।
Online Driving Licence Kaise Banaye
Best Cryptocurrency App In India Hindi.
डिजिटल इंडिया पोर्टल का aim क्या है
- भारत सरकार का सबसे पहला उद्देश्य है देश का डिजिटलीकरण करना। देश की तरक्की के साथ-साथ युवाओं को व्यवसाय के नए अवसर प्रदान करना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।
- देश की जनता को सीधे सरकारी विभागों से जोड़ना ताकि उनके काम बिना किसी कागजी कार्यवाई के कम समय में हो सके।
- उपभोग्ताओ एवं व्यापारियों को एक अवसर देना ताकि वो कम लागत पर सेवाओं का लाभ उठा सके। इसकी सहायता से retailer अपने customers को बिना किसी बिचोलिये के कम लगत पर सेवाएं दे सके।
- इस Portal का उद्देश्य मध्यम और निम्न-आय वर्ग को विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करना है |
- इसके इलावा देश के ग्रामीण इलाको को इंटरनेट की मदद से शहरों से जोड़ना भी इस योजना का उद्देश्य है।
यदि आप डिजिटल इंडिया पोर्टल पर रजिस्टर करने का सोच रहे है तो आपको किन किन चीज़ो कि जरूरत होगी -चलिए देखते है.
- सबसे पहले आपको एक computer या फिर laptop कि जरूरत होगी।
- आपके पास high speed internet कि सुविधा होनी चाहिए।
- आपके पास एक स्कैनिंग प्रिंटर होना चाहिए।
- आपके पास अपनी एक दुकान होनी चाहिए।
- यदि आपके पास उपर दिए गए उपकरण नहीं है तो आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते।
Registration
आइये जानते है कि इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए Digital India Portal पर Registration कैसे कर सकते है-
Step1 – सबसे पहले आपको Digital India Portal कि official website ओपन करनी होगी
Step2 – Website खुलने पर आपको homepage पर आपको Franchise Registration के विकल्प पर click करना होगा।
Step3 – इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा जिसमे आपको अपनी basic जानकारी देनी होगी जैसे कि
- Name
- Mobile No
- City
- State
- Retailer Shop Name
- Pan Card Number
- Email Address
- Address
- Pin Code
- Country
- Current Business
- Aadhaar Card नंबर
ये सब जानकारी submit करने के बाद आपको आपका username और password भेजा जायेगा जिससे आप Portal पर login कर सकते है।
सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको submit पर क्लिक कर देना है |
आपकी ईमेल आईडी पर यूजर नाम और पासवर्ड भेजा जायेगा जिसकी मदद से आप इस पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है|
Digital India Portal training video

यदि आपको किसी भी सेवा कि कोई जानकारी नहीं है या फिर आप किसी step पर कोई मदद चाहते हो अपना पोर्टल सेट करने में तो आपकी सहायता के लिए डिजिटल इंडिया पोर्टल कि official Website पर training video उपलब्ध है जिसके लिए आपको बस homepage पर जा कर Training Manual पर click करना है। यह वीडियो आपको हर कदम पर guide करेगी।
आज भारत सरकार का यह प्रयास बहुत ही कारगर सिद्ध होता नज़र आ रहा है। जैसा कि आज देश कि स्थिति को देख कर कह सकते है जब social distancing बहुत जरूरी हो गयी है। इस महामारी के समय बिना किसी दफ्तर जाये हम अपने बिल का भुगतान या फिर अपने जरूरी documents online बनवा सकते है वो भी बिना किसी फीस के।
Forms Download
Digital India Portal Kya Hai से आप different types Forms भी डाउनलोड कर सकते है, जैसे की :

Conclusion
यदि कोई व्यक्ति आपसे किसी बात कि फीस कि demand करता है तोह आप उसकी शिकायत डिजिटल इंडिया पोर्टल पर ईमेल कर सकते हो। क्योंकि की यह सेवा हर वर्ग के नागरिक के लिए निशुल्क है। इस योजना ने आम नागरिक कि ज़िंदगी को आसान बना दिया है। जो सपना भारत सरकार ने देश के लिए देखा था वह Digital India portal के तहत पूरा होता नज़र आ रहा है।