Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके.

1
1121
How to Sell Digital Products Online

Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके. How to Sell Digital Products Online, हम सभी ऐसे समय में जी रहे है, जहाँ आप अपने घर पर बैठकर बिज़नस कर सकते है और करोड़ों रुपये कमा सकते है| जिसके लिए Cooking, Acting, Education, Singing, Fitness या Web Development जैसे अपने किसी भी Passion को आपको बस लोगों के सामने लाना होगा| 

यानी आप अपने Experience और Passion की मदद से Digital Products बनाकर उसे Online Customers को आसानी से बेच सकते है|

अब Digital Products Kya Hai?, Profitable Digital Products कौनसे है? और How To Sell DP Online जैसे डिजिटल प्रोडक्ट्स के आपके सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में दे रहे है, तो पूरा आर्टिकल जरुर पढियेगा|

Digital Products Kya Hai? – Full Form of DP in Hindi

DP का फुल फॉर्म होता है Digital Products. डिजिटल प्रोडक्ट्स यानी वो प्रोडक्ट्स जो सिर्फ Soft Copy के फॉर्म में ही उपलब्ध होते है, या यूँ कहें की Digital  Products सिर्फ Computer, Laptop, Mobile और Tablet जैसे Electronic Devices पर ही Available होते है, इनका कोई Physical Form नहीं होता|

उदाहरण के रूप में eBooks, Educational Courses, Photographs, Software’s,  Mobile Applications और Videos वगेरा|

ख़ास बात ये है की किसी भी Physical Product की तरह उत्पाद जितनी बार बिके आपको उतनी बार ही उसे बार बार बनाना नहीं होता, उदाहरण के रूप में अगर आपने कोई Educational Course बनाया तो एक बार बनाने के बाद उसे आप एक लाख ग्राहकों को भी बेच सकते हो|

अगर आप सोच रहे है की हम कौनसे डिजिटल प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेच सकते है, तो यहाँ हम आपको कुछ लोकप्रिय डिजिटल उत्पादों के बारें में बता रहे है|

1. Courses

2. Ebooks

3. Videos

4. Resume, Script, Email, Promotion, Resign Written Templets

5. Online Magazine

5. Photos

6. Fonts

7. Software’s

8. Illustrations

9. Infographics

10. Logos

11. Icons

12. Graphic Templates

13. Membership Sites

14. Online Tools/Extensions

15. Digital Art

16. Original Music

17. Podcasts

18. Editing Presets

19. Language Lessons

20. Career Consultations

21. Social Media Marketing

5 सबसे ज्यादा मुनाफा देनेवाले डिजिटल उत्पाद – 5 Most Profitable Digital Products

किसी भी Business का Ultimate Goal होता है प्रॉफिट करना! और ज्यादा मुनाफा उसी प्रोडक्ट को बेचने से होता है, जिसकी बिक्री ज्यादा होती है, तो आइये जानते है 5 Best DP To Sell Online 2021.

  1. eBooks – पहले के जमाने में एक राइटर तभी लोकप्रिय हो पाता था, जब कोई पब्लिशर उसकी बुक को छापकर दुनियाभर में बेचने के लिए तैयार हो, जिसके लिए पहचान होना जरुरी होती थी| लेकिन Kindle और Kobo जैसे Platforms के आने के बाद बिना किसी जान पहचान के आप अपनी eBook को लिखकर Digital Product के रूप में बेच सकते है|

मुनाफे की बात करें तो अगर आपकी eBook लोकप्रिय हो गयी तो उसे दुनियाभर के करोड़ों लोग Soft Copy के रूप में Online खरीद सकते है, और Hard Copy बनाने का खर्चा और प्रकाशन की कमीशन के खर्चे से बचकर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है| आप Fictional, Non Fictional, Poetry, Sel Improvement और

  • Video Courses – Most Profitable Digital Products की लिस्ट में 2021 में सबसे ज्यादा Profit देनेवाले Digital Products है Video Courses. हम सभी को पढने और सुनने से ज्यादा देखकर सीखना पसंद आता है, वहीं 2021 में महामारी की वजह से लोग Offline Classes में भी नहीं जा पा रहे. इसीलिए Online Courses का चलन काफी बढ़ गया है| आप अपनी Skills और Experience के हिसाब से Cooking से लेकर Software Teaching तक कोई भी Online Course बनाकर बेच सकते हो|

Top 5 Best Platforms to Sell Online Courses

1). Udemy

2). Skillshare

3). Podia

4). Teachable

5). Thinkific

  • Web Elements – अभी के समय में Digital Marketing काफी प्रचलित हो रही है, ऐसे में Websites, Applications बनाने के लिए Web Elements जैसे की Themes,  Patterns, Graphic Template, Logo, Icon और Infographics की जरुरत होती है| और Best Quality के Web Elements को खरीदने के लिए ग्राहक हजारों रुपये देने के लिए तैयार होते है|
  • Music Services – आजकल Music Composers ऑनलाइन अपनी यूनिक tunes,   songs,lyrics और teaching services बेचकर हर महीने करोड़ों रुपये कमाते है| जी हाँ, वहीँ लोग Podcasts सुनना पसंद करते है, आप Education, Story Telling, Experience Sharing, Book Knowledge, Movie Review जैसी अनेक केटेगरीज में पॉडकास्ट बना सकते है और Podcasting Platforms पर आ रही Advertising से पैसे कमा सकते है|
  • Photographs – अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और अपनी स्किल्स की मदद से पैसे कमाना चाहते है, तो Photographs आपके लिए Best DP To Sell Online 2021 बन सकते है| एक अच्छे फोटो का कॉपीराइट ओनर बनकर उन्हें इस्तेमाल करने के लिए कम्पनीज हजारों रुपयों का भुगतान करती है| आप खुद की वेबसाइट बनाकर या फिर निम्न Best Photograph Selling Platforms पर फोटोज बेच सकते है|

1. Shutterstock

2. Alarmy

3. Adobe Stock

4. Etsy

5. Fotomoto

6. Crestock

7. 500px

इन 5 Most Profitable Digital Products के अलावा भी आप किसी भी Digital Product को Online बेच सकते है, जिसके लिए आपको How To Sell Digital Products की 6 Step Process के बारें में जानना होगा|


Digital India Portal Kya Hai.

Digital Currency Kya Hai.

Digital Voter ID Kaise Download Kare.

Difference Between Mbps and MBps In Hindi.


Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके.

जैसे हम किसी भी Offline Business को शुरू करने से पहले Products और Shop खोजने से लेकर Customers को Target करने की प्लानिंग करते है, वैसे ही Online Business को Successful बनाने के लिए भी शुरुआत में सही दिशा में कुछ कदम उठाने होते है, जो की निम्न मुताबिक़ है|



 1. Brainstorm Ideas

सबसे पहले आप पेन और पेपर लीजिये और उन सभी डिजिटल प्रोडक्ट्स के नाम लिखिए जो आप बना सकते है| जिसके लिए सबसे पहला कदम है अपने Passion and Skills को ध्यान में रखते हुए Products के बारें में सोचना| उदहारण के रूप में अगर आप एक टीचर है तो आप Language Learning सिखा सकते है, किसी एक  Particular Subject में पढ़ा सकते है, Educational Course बना सकते है|

इस बारें में आपको ज्यादा Overthinking करने की जरुरत नहीं है, याद रखिये की बेहतर काम करके एक Bad Idea  को भी Good Product में बदला जा सकता है, तो फ़िलहाल सिर्फ Digital Products List बनाइये|

 2. Identify a Problem to Solve

How To Sell DP In India का अगला स्टेप किसी भी Physical Product को Sell करने में भी काम आता है, क्योंकि अगर आप अपने उत्पाद से किसी की Problem का Solution Provide करते हो तो Customer ख़ुशी से आपके Products को Purchase करते है|

Example –

1. Affordable Education Course के जरिये आप लोगों को Offline Institutions से कम कीमत में लोगों को शिक्षा दे सकते है|

2. Language सीखाकर लोगों की अलग अलग भाषा में बोल ना पाने की समस्या का समाधान दे सकते है|

3. Yoga, Cooking सिखाकर घर पर ही Fit and Healthy रहने का Solution दे सकते है|

4. बेहतरीन Themes और Graphic Templates से ग्राहकों की Websites को बेहतर बनाने का Solution Provide कर सकते है|

इस तरह से आप अपनी Skills and Passion की फील्ड में किसी भी Problem का Easy Solution देनेवाला Digital Product चुन सकते है|

 3. Niche Down Target Market

कहा जाता है की “The Riches are in the Niches”  यानी जो Businessman अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए सही Niche की Audience को Target करते है वह आसानी से ज्यादा Sales Generate कर पाते है|

Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके. Digital Products को Online Sale करने के लिए अगर आप Advertising करना चाहते है तो सही Niche की Proper Audience को टारगेट करके आप कम पैसे खर्च करके ज्यादा सेल्स जनरेट कर सकते है, तो इस बात का पता लगाइए की आपका प्रोडक्ट कौन कौन से लोग खरीदना पसंद करेंगे| वरना UPSC Course की Advertise अगर भजन सुनने वाले बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुंच जाएगी तो उस Advertise का कुछ फायदा नहीं होगा|

Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके.

 4. Create your Digital Product

How To Sell DP Without A Website या How to sell product online ये सब सिखने से पहले आपको अपना प्रोडक्ट तो बनाना ही होगा, सही कहा ना! तो आसान तरीके से जितना बेहतर हो सके उतना बेहतर Digital Product बनाइये, अगर कुछ रहे जा रहा है तो फ़िक्र मत कीजिये, क्योंकि Customer Demand के मुताबिक़ आप हमेशा अपना Product Improve कर सकते है|

 5. Sell Digital Product Online

Product बनकर तैयार हो जाने के बाद अब इसे बेचने की बारी आती है, जिसके लिए आप Social Media Handles, Amazon, Shopify, Instamojo, Udemy और अन्य Digital Products Stores का इस्तेमाल कर सकते हो| जिसके लिए आपको अपने Favourite and Convenient Store पर Seller Account बनाना होगा और Products List करने होंगे, इन सभी Platforms पर How To Sell DP In India सीखें उसके पहले प्रोसेस का Next Step जान लेते है|

 6. Drive Traffic

आपने अपनी Website पर या किसी अन्य E-Commerce Platform पर Product को List तो कर दिया, लेकिन लोगों को आपके प्रोडक्ट के बारें में पता लगे उसके लिए आपको Marketing करनी होगी, जिसके निम्न तरीके है|

Paid Advertising – Google Ads और Facebook Ads जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Target Audience को चुनकर Paid Advertising कर सकते है|  

Social Media Marketing – अपने Digital Products के बारें में इनफार्मेशन को आप Instagram, WhatsApp और Facebook ग्रुप्स में शेयर कर सकते है, ताकि Group members को आपके प्रोडक्ट के बारे में पता चले|

Influencer Marketing – Social Media Influencers के साथ Collaboration करके उनके ज्यादा Followers वाले Social media handles पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवा सकते है|

इसके आलावा आप Email marketing, Affiliate marketing, Content marketing और Search engine optimization भी कर सकते है|

Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके. – How To Sell Digital Products Without A Website

अपने Digital Products को बेचने के लिए आपके पास कई रास्तें है, जिसमें से कुछ Best Ways to Sell Digital Products Online यहाँ हम आपको बता रहे है|

1. Instagram

शुरुआत में आप अपने Digital Product को किसी Secure Cloud Storage (Example – Google Drive) में स्टोर कर सकते हो, फिर अपने Instagram Bio में उस Product के बारें में Details देती हुई किसी PDF की लिंक शेयर कर सकते हो, जिससे Customers आपके प्रोडक्ट के बारें में जान सके| फिर उनकी तरफ से  payment मिलने पर आप उनकी Mail Id को अपने Product को इस्तेमाल करने का Access दे सकते हो| उम्मीद करते है इससे आपको How To Sell DP On Instagram सवाल का जवाब मिल गया होगा|

2. WhatsApp and Facebook Groups

आप Instagram की तरह ही Secure Cloud Storage (Example – Google Drive) में अपने Digital Product को स्टोर करके उसे Facebook और  WhatsApp Groups में Promote करके Sales Generate कर सकते है|

3. Sell Digital Products on Own Website

इस तरीके को अपनाने के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके अपनी Website बनानी होगी, जहाँ आप Product Details के साथ Buying Links और  Payment Gateway शामिल कर सकते हो, जहाँ से ग्राहक आपके प्रोडक्ट को खरीद सकें|

4. Create a Online Store

अगर आप How To Sell DP Without A Website का तरीका खोज रहे हो, तो E-Commerce Platforms पर Online Store बनाना या अपना Seller Account बनाना आपके लिए एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है| आप अपने Most Profitable Digital Products को बेचने के लिए Amazon, Shopify और Instamojo जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपना Store बना सकते है, या Products को Add कर सकते है|

जिसके बाद Paid Advertising और Social Media Promotion की मदद से ग्राहकों तक वहां से प्रोडक्ट खरीदने की लिंक पहुंचा सकते है, ताकि ग्राहक आसानी से एक Trusted Platform से आपका Digital Product खरीद सकें|

यहाँ Shopify पर स्टोर बनाने के बाद आपको Monthly Charges देने होंगे, Instamojo पर भी आपको Monthly Charges देने होंगे, लेकिन शुरुआत में आप Free  Store Open कर सकते हो| वहीँ Amazon पर आपको हर Sale पर Amazon Commission देना होगा, जो की हर प्रोडक्ट के हिसाब से अलग अलग होता है| बता दें की eBooks Sell करने के लिए अभी के समय में Best eBook Platform Amazon Kindle ही माना जाता है|


निष्कर्ष

उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके. How To Sell Digital Products और Best DP To Sell Online 2021 के बारें में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी अगर How To Sell DP In India बारें में आपके कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी मिलेगी|

इस आर्टिकल को अपने सभी Social media handles पर दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये, ताकि वो भी आधुनिक युग के ऑनलाइन बिज़नस के बारें में जान सकें, और जानकारी से भरपूर ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग TechBagz पर विजिट करते रहिएगा, धन्यवाद|


Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi

Visual Basic Kya Hai? Its Data Types And Operators

Static And Dynamic वेबसाइट क्या है

Optical Fibre क्या है.काम कैसे करता है.Types Of Fibre Cable.


 

 

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here