E-Passport Kya Hai. वैसे तो आपने पासपोर्ट के बारे में सुना होगा लेकिन e-passport सामान्य लोगों के लिए भारत में अब आने वाला है।अभी हाल ही में भारत सरकार में विदेश मंत्रालय के सचिव Sanjay Bhattacharyya ने इस बात की घोषणा की है की भारत में जल्द ही e-passport की सुविधा लोगों को दी जाएगी। हालांकि ये कुछ साल पहले ही डिप्लोमैटिक लोगों को उपलब्ध कराया जा चुका है।
लेकिन अब हर व्यक्ति e-passport बनवा सकेगा और उसके फायदे ले सकेगा। तो चलिए जानते हैं की ये क्या है तथा इसके लिए अप्लाइ कैसे करना होगा। इसके अलावा e-passport के फ़ायदों तथा नुकसान के बारे में भी जानेंगे।
E-passport kya hai
E-passport एक तरह का पासपोर्ट है जिसमें electronic microprocessor chip लगा होता है जिसमें पासपोर्ट धारक व्यक्ति की biometric जानकारी उपलब्ध होती है। इसका इस्तेमाल पासपोर्ट धारक की पहचान को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है। इसमें contactless smart card तकनीक, microprocessor chip तथा antenna का इस्तेमाल किया जाता है। पासपोर्ट का इस्तेमाल दूसरे देशों में यात्रा के समय आपकी identity को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है।
E-passport के सहज इस्तेमाल की वजह से इसे बहुत सारे देशों में इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले मलेशिया में 1998 में e-passport शुरू किया गया। वर्ष 2008 तक करीब 60 देशों में इसे अपनाया जा चुका है। भारत में भी अब इसे सामान्य नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ देशों में इसे biometric passport के नाम से भी जाना जाता है।
E-Passport apply Kaise Kare
E-Passport Apply. चूंकि e-passport आने वाला है इसलिए हर कोई यही सोच रहा होगा की इसे अप्लाइ कैसे किया जाएगा। इसके लिए क्या स्टेप्स रहने वाले हैं तो चलिए जानते हैं की e –passport के लिए कैसे अप्लाइ करना है।
आपको बता दें की इसके पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए जिस तरह से अप्लाइ किया जाता था, उसी तरह से अब भी आपको e-passport के लिए भी ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा तथा उसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा।
चलिए अब जानते कि हैं मोबाईल से mPassport ऐप के जरिए कैसे आप पासपोर्ट के लिए अप्लाइ कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में mPassport Seva ऐप डाउनलोड कर लेना है, ध्यान रखें कि ये भारत सरकार का असली ऐप हो तथा फर्जी ऐप से बचें
- ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे open करें तथा New user registration पर क्लिक करें
- अब पूछी गई जानकारी भरें जैसे की passport office( अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को चुनें), given name, surname, date of birth, E-mail id आदि
- इसके नीचे आपको e-mail id को लॉगिन आइडी बनाने के लिए yes/No में से चुनना होगा
- यदि आप email id को ही लॉगिन आइडी बनाना चाहते हैं तो yes पर क्लिक करें अथवा No पर क्लिक करें तथा अपना खुद का एक यूनीक लॉगिन आइडी बनाएं
- इसके बाद अपना पासवर्ड create करें तथा उसे confirm करें
- उसके नीचे Hint question तथा Hint answer चुने तथा CAPTCHA भरें
- अब नीचे Submit पर क्लिक करें, अब आपका अकाउंट create हो जाएगा तथा आपके email पर एक लिंक भेज दिया जाएगा।
अब email पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को activate करें तथा फिर से mPassport ऐप ओपन करके user login पर क्लिक करें। अब आपने जो login id बनाया था उसे और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें तथा आगे के स्टेप्स को फॉलो करें-
E-Passport Kya Hai
- लॉगिन करने के बाद Apply for fresh passport/Re-issue of passport पर क्लिक करें
- अब अपना state तथा district चुने
- यदि आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो “Fresh Passport” पर क्लिक करें तथा Type of application में normal चुनें (यदि आप जल्दी से पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो Tatkaal पर क्लिक करें लेकिन इसके लिए आपको सामान्य से अधिक शुल्क देना होगा)।
- इसके बाद आप अपनी मर्जी अनुसार 36 pages या 60 pages में से एक को चुने जिसके लिए आपको अलग-अलग शुल्क देना होगा तथा next पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी जानकारी भरें जैसे की given name, surname, इसके अलावा आपका कोई और नाम भी है या आपने कभी अपना नाम बदल है तो उसकी जानकारी नीचे दें
- अब अपना date of birth चुनें तथा इसके बाद अपने place of birth को India या out of India होने की पुष्टि करें
- अब इसके बाद अपने place of birth की जानकारी दें तथा अपना gender, marital status(शादी), citizenship, PAN, voter id, employment type, educational qualification आदि जानकारी भरें
- इसके बाद अपने NON-ECR category में होने या नहीं होने की पुष्टि करें (इसके लिए आप दाहिने तरफ non-ecr के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी देख सकते हैं)
- अब आधार कार्ड का नंबर डालें तथा I Agree पर क्लिक करके टर्म्स को स्वीकार करें तथा Save Details पर क्लिक करें
- Online Passport Application Kaise Kare.
- Vaccine Passport Kya Hai.
- NEFT Kya Hai. NEFT Se Paise Kaise Bheje?
- The Best Antivirus For Computers Today. Cybersecurity At the Personal Level.
E-Passport Kya Hai
अब आपका application अप्लाइ हो चुका है तथा एक reference number भी generate हो जाएगा। अब Next पर क्लिक करें और आगे की जानकारी स्टेप वाइज़ भरें
- अब अपना father name, mother name, guardian name भरें तथा Next पर क्लिक करें
- अब अपना present address का डिटेल्स भरते हुए PIN code, mobile number तथा Email id भरने के बाद अपने permanent address और present address के अलग होने या नहीं होने की पुष्टि करें तथा Next पर क्लिक करें
- अब अपना emergency contact भरें जिसमें आपको उस व्यक्ति के name, address, mobile number तथा email id देना होगा जिससे emergency में संपर्क किया जा सके
- यदि आपने कभी identity certificate बनावाया है (जो की tibbet तथा stateless लोगों लोगों के लिए बनाया जाता है) तो yes अथवा No पर क्लिक करें
- यदि आपके पास पहले से कोई पासपोर्ट है तो उसकी जानकारी दें अथवा details not available पर क्लिक करें तथा इसके बाद next पर क्लिक करें
- अब आपसे संबंधित कुछ सवाल दिए दिए हुए हैं उन्हें पढ़ें और सभी का जवाब ठीक से सही-सही दें तथा next पर क्लिक करें
- अब आपके सामने आपके passport का एक प्रीव्यू आ जाएगा उसे देखें तथा उसके बाद Next पर क्लिक करें
- इसके बाद proof of birth तथा proof of address चुनें
- यदि आप अपने पासपोर्ट की सारी जानकारी अपने मोबाईल पर लेना चाहते हैं तो “Passport seva SMS services” को select करें। इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क पासपोर्ट ऑफिस पर देना होगा
- इसका बाद Place वाले Box में अपने वर्तमान शहर का नाम डालें तथा declaration को accept करने के लिए I agree पर क्लिक करें
- इसके बाद preview form पर क्लिक करके अपने फॉर्म को देख सकते हैं तथा सब कुछ सही होने पर submit form पर क्लिक करें, अब आपका application successfully submit हो जाएगा
E-Passport Kya Hai
अब इसके बाद आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा जिसके लिया आपको पहले appointment book करना होगा। तो चलिए इसे भी स्टेप वाइज़ जानते हैं-
- अपने मोबाईल में mPassport ऐप ओपन करें तथा view saved/submitted applications पर क्लिक करें
- आपने जो भी application फॉर्म भरा है वो सामने दिख जाएगा उस पर क्लिक करें
- अब आपको उस application के साथ तीन बिंदी ऊपर-नीचे दिखाई देगी उस क्लिक करें तथा उसमें “pay and schedule appointment” पर क्लिक करें
- अब आपको जिस भी तरीके से पेमेंट करना उसे चुनें तथा next पर क्लिक करें
- अब आपने जो भी पासपोर्ट ऑफिस चुना है उसमें कब appointment उपलब्ध है उसकी जानकारी आ जाएगी अब उसमें आप जब भी जाना चाहते हैं उसे चुनें तथा next पर क्लिक करें
- अब आपके सामने पासपोर्ट ऑफिस का address तथा appointment date भरने का ऑप्शन मिलेगा उसे भरें तथा pay and book appointment पर क्लिक करें
- अपने सुविधा अनुसार पेमेंट पूरा करें
- अब फिर से ऐप के होम पेज पर जाएं तथा अपने application के ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके “schedule appointment” पर क्लिक करें तथा next पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना पासपोर्ट ऑफिस तथा appointment date भरें तथा Book appointment पर क्लिक करें। अब आपका appointment बुक हो जाएगा जिसे आप view appointment में जाकर देख सकते हैं
Passport ऑफिस के appointment date को कैसे बदलें
यदि आप चाहते हैं की आपने पहले जो appointment डेट बुक किया है उसे बदल कर कोई और डेट बुक करें तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- उसी ऐप में जाकर अपने application फॉर्म के ऊपर बने तीन डॉट पर क्लिक करें तथा उसके बाद manage appointment पर क्लिक करें
- अब आपको Reschedule Appointment पर क्लिक करना होगा तथा confirm करने के लिए yes पर क्लिक करें
- अब आप पासपोर्ट ऑफिस की डिटेल्स भरें तथा next पर क्लिक करें
- अब अपना appointment date चुनें तथा book appointment पर क्लिक करें
E-Passport Kya Hai – Advantage of e-passport
चूंकि सभी देश e-passport की तरफ जा रहे हैं, इसके पीछे का मुख्य कारण है इसके फायदे। तो चलिए जानते हैं कि किस कारण से इसे बढ़ावा दिया जा रहा है-
- immigration check counters पर किसी भी यात्री को अधिक समय तक लाइन में नहीं लगना पड़ता है और बड़ी ही आसानी आपका e-passport कम समय में ही स्कैन हो जाता है
- चूंकि इसमें biometric डाटा होता है इसलिए नकली पासपोर्ट बनाना मुश्किल है
- इसमें उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश की जाती है
- इसमें भरी हुई जानकारी से physically छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है जैसे कि पेन से कुछ लिख दिया अथवा अन्य चीजें
E-passport के नुकसान
हर चीज में फ़ायदों के साथ कुछ नुकसान भी होते है इसलिए e-passport के कुछ नुकसान भी हैं। हालांकि इसके फ़ायदों के आगे ये नुकसान कुछ भी नहीं हैं लेकिन फिर भी तकनीक को बेहतर कर इन्हें ठीक किया जा सकता है।
समय के साथ e-passport के क्लोन बनाने, इसे खराब करने और अन्य तरह की कमियाँ पाई गईं। लेकिन वर्तमान समय में इन सभी को ठीक कर लिया गया है। यदि आगे इस तरह कमियाँ की मिलीं तो ही नुकसान हो सकता है अन्यथा e-passport काफी सुविधाजनक है और लोगों के पासपोर्ट को सुरक्षा भी प्रदान करता है।
E-Passport Kya Hai – E-Passport India
भारत में पहली बार e-passport 2008 में ही शुरू कर दिया गया था लेकिन आम लोगों के लिए नहीं। चूंकि भारत मं diplomatic, official और regular/ordinary पासपोर्ट उपलब्ध है। वर्ष 2008 में केवल diplomatic पासपोर्ट धारक को ही e-passport की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
किन्तु अभी हाल ही में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से ये घोषणा की गई है की अब आम passport धारक को भी e-passport की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। तो अब आप इसके लिए तैयार हो जाइए और इसका मज़ा उठाइए।
वैसे तो विदेश यात्रा करने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य होता है लेकिन यदि आप वैसे भी बनवाना चाहें तो बनवा सकते हैं। ये आपके लिए identity और अन्य कई तरह के प्रूफ के तौर पर काम करेगा।
अलग-अलग तरह के पासपोर्ट के लिए भिन्न-भिन्न शुल्क लगते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-
नया सामान्य रेगुलर पासपोर्ट (36 पेज) – 1500 रुपये
नया सामान्य रेगुलर पासपोर्ट (60 पेज)- 2000 रुपये
नया रेगुलर तत्काल पासपोर्ट (36 पेज या 60 पेज)– 2000 रुपये
18 वर्ष से नीच के लिए पासपोर्ट (नया या पुराना)- 1000 रुपये
18 वर्ष से नीचे के लिए तत्काल पासपोर्ट (नया या पुराना)- 2000 रुपये
पुलिस clearance के लिए – 500 रुपये
निष्कर्ष:
जहां सब कुछ डिजिटल हो रहा है वहाँ पासपोर्ट क्यों पीछे रहे। अभी तक बहुत सारे देशों में e-passport आ चुका है। भारत में भी diplomatic passport धारक के लिए ये 2008 में ही उपलब्ध करा दिया गया और पहली बार प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को e-passport दिया गया जो की उस समय देश की राष्ट्रपति थीं।
लेकिन अब आम लोगों को भी e-passport की सुविधा मिल पाएगी। इसमें आपके biometric data को एक microprocessor chip में स्टोर किया जाता है। इससे आपको चेकिंग काउन्टर पर अधिक समय खड़ा नहीं रहना पड़ता है तथा आपका e-passport जल्दी से स्कैन हो जाता है।
हमने इस लेख में E-Passport Kya Hai और इसके लिए आवेदन करने के स्टेप वाइज़ तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट करके हमसे जरूर पूछें। हम अति शीघ्र उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे।