Free Blog कैसे बनाये। Step by Step Guide.

1
907
Free Blog कैसे बनाये

Free Blog कैसे बनाये,आज हम आपको Blogging कैसे होती है? ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाते है? और 2021 में Free Blog Kaise Banaye इन सभी सवालों के जवाब देनेवाले है| साथ ही फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने की Step by Step Quick Guide भी शेयर करेंगे|

जिससे आप एक Professional Blog/Website सिर्फ 45 से 60 मिनट में बना सकते है, और Online Earning शुरू कर सकते है| तो आइये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से..

Contents hide

Free Blog कैसे बनाये? Best Free Blog Sites :

सबसे पहले बात करते है की Blogging कहते किसे है? तो जब आपको किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो आप किसी भी Browser जाकर Google या Yahoo जैसे Search Engines पर अपने सवाल को सर्च करते हो|

तब वहां आपको उस Problem/Question के मुताबिक Solution देनेवाले कुछ Articles मिल जाते है| इन Articles को Blog Post, इन्हें लिखने वाले को Blogger, और Articles लिख कर इंटरनेट पर Post करने की प्रक्रिया को Blogging कहते है|

दुनियाभर में करोड़ो लोग अपनी Knowledge को दूसरों के साथ share करने के लिए Blogging का सहारा लेते है, जिससे सामने वाले को Problem का Solution मिलता है और Bloggers की Online Earning होती है|

Blog Knowledge पाने का एक जरिया होता है, जहाँ Knowledge, Product या Service की पूरी Detailed जानकारी शेयर की जाती है|

जिन्होंने अपने पूरी तरह से सही जानकारी को SEO Optimized Blog Post में शेयर किया होता है, उनकी Blog पोस्ट Search Engine के पहले पेज पर आती है|

जानकारी की तलाश में आये हुए लोग उस Blog Post को पढ़ते है और इससे Blogging Websites की Income होती है|

Blogging से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Blogging :

Blogging se Paise कैसे कमाये आपके दिमाग में य सवाल जरुर आ रहा होगा, तो बता के Blogging एक Passive Income Source है|

यानी की ब्लॉगिंग की मदद से जब आप सोये हुए होते हो तब भी आपकी Earning होती रहती है| सिर्फ आपको अच्छी SEO Optimized Blog Posts लिखने की जरुरत होती है|

आपकी आज की लिखी हुई Blog Post अगले 10 सालों तक भी आपको पैसे कमा कर दे सकती है|

अब सवाल आता है की ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके कौनसे है| तो ब्लॉगिंग से Online Earning या Free Blogging कैसे बनाये के कई तरीकों में से निम्न कुछ लोकप्रिय तरीके है|

 1. विज्ञापनों से पैसे कमाए – Earn Money from Advertisement:

जब आप अपने ब्लॉग पर लगातार पोस्ट करते रहते है| तब आप किसी भी Online Advertising Platform पर अपना Account बनाकर अपने ब्लॉग पर Advertisement लगा सकते है|

जिससे जब भी कोई आपकी ब्लॉग पोस्ट पढ़ने आते है, तो उन्हें आर्टिकल के साथ Advertisement भी दिखती है| जिससे आपकी Earning होती है|

आप अपने ब्लॉग पर जितना अच्छा लेख लिखते है, उतने ही ज्यादा Reader आपके ब्लॉग पर वो लेख पढ़ने आते है और ज्यादा देर रुककर पूरा लेख पढ़कर जाते है|

Advertisement से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है, Blog पर अच्छी Organic Traffic आने से आप इस तरीके से बहुत पैसे कमा सकते है|

Google AdSense, One by AOL, Air push, Site Scout और Rocket Fuel जैसे कई Online Advertising Networks मौजूद है| जिनमे से Google AdSense को सबसे बेहतर माना जाता है|

 2. ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए – Affiliate Marketing Program :

Affiliate Marketing का आसान भाषा में मतलब है, दूसरों के products को अपने ब्लॉग पर बेचना| मान लीजिये अपनी ब्लॉग पोस्ट में आप कोई Mobile Review कर रहे है|

और आप उस मोबाइल की Affiliate Link अपने आर्टिकल में शेयर करते हो|अब अगर कोई Viewer आपकी दी गई लिंक से उस मोबाइल को खरीदेगा तो उससे आपको कुछ percentage Commission की रूप में मिलेगी|

आप अपने ब्लॉग के Niche के मुताबिक product की एफिलिएट मार्केटिंग करके  बहुत पैसे कमा सकते है| जिसके लिए आप Amazon, Flipkart जैसी बड़ी E-Commerce वेबसाइट पर अपना Affiliate अकाउंट बना सकते है, और प्रोडक्ट्स की लिंक अपनी ब्लॉग पोस्ट में ऐड कर सकते है|

 3. स्पोंसर पोस्ट लिखकर ब्लॉग से पैसे कमाए – Product Promotion/Sponsor Post :

जब आपका ब्लॉग बड़ा बन जाता है और उसपर ढेर सारे visitors आते है, तब कई Sponsors आपके ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट का Review करवाने के लिए आपको पैसे देते है|

Sponsors के लिए आपको अपने ब्लॉग पर उनके Product/Service का रिव्यू करने वाली एक बेहतर ब्लॉग पोस्ट लिखनी होती है| जिसे publish करके आप इस तरीके से भी Online Income कर सकते है|

 4. ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाए – Sell Own Products on your Free Blog :

Online Product Sale करके भी आप अपने Blog से Income कर सकते है| अगर आप कोई बिज़नेस करते है और अपने Product/Service को Online customers को भी बेचना चाहते है तो आप ब्लॉग पोस्ट में अपनी प्रोडक्ट्स को Promote कर सकते है|

अगर Visitor को आपकी प्रोडक्ट पसंद आएगी तो वो दी गई Details के जरिये आपके Contact करके आपकी product को खरीद सकते है| इस तरीके से भी आप ब्लॉगिंग की मदद से खूब पैसे कमा सकते है|

दोस्तों, दुनियाभर में ऐसे कई Bloggers है, जो अपने Blog से हर महीने लाखों करोड़ों रुपये कमाते है| इन करोड़पति ब्लॉगर की लिस्ट में आप भी अपनी जगह बना सकते है|


[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”474″ order=”desc” orderby=”none”]


Blog बनाने से पहले Blogging के लिए कौनसा Niche चुने?

Free Blog कैसे बनाये इस प्रक्रिया का सबसे पहला कदम है अपने ब्लॉग का Niche यानी Topic चुनना| ये स्टेप आपको लगता तो आसान है लेकिन अपने ब्लॉग के लिए सही Niche चुनना बहुत ही मुश्किल प्रक्रिया है|

हम में से ज्यादातर लोग बड़े ब्लॉगर की Earning Report देखकर उन्ही के Niche में ब्लॉग शुरू कर देते है| लेकिन फिर ज्यादा जानकारी और दिलचस्पी ना होने की वजह से वो Blogging करना छोड़ देते है|

आपको ये समझना होगा की Health से लेकर Technology तक इस दुनिया में जितने भी Blogging Niche है, उन सभी के Blogs पर ट्रैफिक आती है और हर कोई पैसे कमाता है|

शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी की 2020 में 90% Bloggers ऐसे ही फ़ैल होते है| जो की दूसरों को देखकर ब्लॉग बना लेते है, फिर कुछ ही दिनों में थक जाते है|

Best Blogging Topic चुनने के लिए आपको बस अपना Passion ढूँढना होगा, जिसके रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट लिखने से ना केवल आपको मजा आएगा बल्कि ज्यादा जानकारी होने की वजह से आप बेहतर आर्टिकल भी लिख पाएंगे|

उदाहरण के लिए अगर आपको मूवीज देखना पसंद है तो आप मूवी रिव्यू करने वाला ब्लॉग बना सकते है|

अगर आपको Technology से लगाव है तो आप Technical Blog बना सकते है| वहीँ अगर आपको Health and Fitness इंडस्ट्री में Knowledge है तो आप उस Niche में ब्लॉग बना सकते है|



सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग टॉपिक्स – Top 20 Trending blogging Niche :

नए ब्लॉग के लिए Trending Topics/Niche
Health and Fitness
Skin/Body Care and Beauty
Arts and Entertainment
Business and Finance

Food and Drink

Sports
Science and Facts
Travel
Shopping
Product/Service Review
Government Jobs
Education
Games
News in Different Languages
Celebrity Gossip
Books and Literature
Latest Technology
Law and Government
Autos and Vehicles
Internet एंड Telecom 


Free Blog कैसे बनाये के लिए सही Domain Name कैसे चुने?

Topic ढूंढने के बाद Best Blog कैसे बनाये की दिशा में दूसरा कदम है अपने ब्लॉग के लिए सही Domain और Blog Name चुनना|

जिसके लिए आपको Blog Name Generator Tool का इस्तेमाल करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है| अपने ब्लॉग के लिए Domain Name आप खुद चुने, जिसके लिए निम्न मुताबिक़ कुछ टिप्स है|

Domain और Blog Name में किसी भी तरह के Special character का इस्तेमाल ना करे|

Blog Name और Domain Name/URL एक सामान रखे|

ब्लॉग का नाम और डोमेन URL हमेशा छोटी और आसान रखे, जो की किसीको भी एक बार read से ही याद रहे जाए|

अगर आप किसी Specific Niche या Language की Audiance के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले है तो उसे भी अपने Blog/Domain के नाम में जरुर शामिल करे|

उदाहरण के रूप में अगर आप Life of celebrity के बारे में ब्लॉग बना रहे है तो आपके डोमेन/ब्लॉग का नाम CelebrityLife, CelebrityGossips, TV Celeb Secrets और Celebrity News हो सकता है|

2021 में Free Blog कैसे बनाये :

Blog के topic और name को चुनने के बाद अगला कदम है ब्लॉग बनाना| ब्लॉग बनाकर उसपर काम करना कई लोगों को थोडा मुश्किल लग सकता है.

ऐसे में Money Invest करके Practice करना हमारे हिसाब से तो बिलकुल सही नहीं है|

शुरुआत में आप बिना एक भी पैसा खर्चे अपना Free Blog बना सकते है, और उस पर काम शुरू कर सकते है|

फिर धीरे धीरे ब्लॉगिंग के concept को समझने के बाद आपको ये Knowledge मिल जाएगी की Blogging Business काम कैसे करता है| फिर आप अपने पैसे उसमे Invest कर सकते है|


Free Blog कैसे बनाये के लिए Top 10 Free Blogging Sites निम्न मुताबिक़ है|

Sr No. Top 10 Free Blogging Platforms
1 Google Blogger (www.blogger.com)
2 WordPress (www.wordpress.org)
3 Wix (www.wix.com)
4 LinkedIn (www.linkedin.com)
5 Weebly (www.weebly.com)
6 Medium (www.medium.com)
7 Ghost (www.ghost.org)
8 Tumblr (www.tumblr.com)
9 Joomla (www.joomla.org)
10 Jimdo (www.jimdo.com)

ऊपर बताई गई Top 10 Free Blogging Sites में से Blogger और WordPress सबसे popular platform है, जहाँ आप अपने Free Blog कैसे बनाये को सिर्फ 10 मिनट में बना सकते है|

इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग कैसे बनाए उस बारें में हम आगे बात करेंगे|

Blogger par Free Blog कैसे बनाये – How to Create Free Blog on Blogger :

Blogger यानी की BlogSpot दुनिया के सबसे बड़े Search Engine Google की खुद की प्रोडक्ट है|

गूगल ने ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया को बहुत ही ज्यादा सिंपल रखा है| ये उतना ही सिंपल है जितना सिंपल किसी भी Social Media Platform पर अकाउंट बनाना होता है|

इसीलिए अगर आप Html Coding वग़ैरा कुछ भी नहीं जानते फिर भी हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके ब्लॉगर पर अपना पहला Free Blog बना सकते है|

Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको अपने Google(Gmail) Account की जरुरत होगी, जो की शायद हम सभी के पास होता ही है.

लेकिन फिर भी अगर आपके पास अपना गूगल अकाउंट नहीं हैं तो आप www.google.com या फिर www.gmail.com पर जाकर आसानी से अपना गूगल अकाउंट बना सकते है|

  1. अपने कंप्यूटर में किसी भी Web Browser में जाकर आप www.blogger.com सर्च कीजिये| अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो अपने मोबाइल में Google Chrome में जाकर Right Hand Side के Upper Corner में दिए गए Three Dotes को क्लिक करके Desktop Site को क्लिक कीजिये और फिर www.blogger.com खोलिए|
  2. यहाँ आपको आपकी Gmail ID यानी Gmail Account और Password से लॉग इन करने का विकल्प दिखेगा, उन्हें लिख कर लॉग इन बटन पर क्लिक कर लीजिये|
  3. अगर आपके वेब ब्राउज़र में पहले से ही जीमेल अकाउंट Logged in है तो ये स्टेप करने की जरुरत आपको शायद नहीं होगी|
  4. Blogger Platform पर लॉग इन करने के बाद आपको “Create New Blog” का बटन दिखाई देगा, आपको इस बटन पर क्लिक करना है|
  5. Create New Blog पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नयी Window खुलेगी| यहाँ आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है| यानि वो नाम जिस से आप अपना नया ब्लॉग शुरू करना चाहते है| फिर Next बटन को क्लिक करना है|
  6. Next page में आपको ब्लॉग के लिए Address यानी की Domain Name देना होगा, अगर आपके ब्लॉग का Address unique होगा यानी अगर उस नाम से कोई और ब्लॉग पहले से available नहीं होगा तो आपको “This blog address is available” का मैसेज दिखाई देगा जिसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है|
  7. अगले पेज पर Blogger आपसे Confirm Your Display Name सवाल पूछेगा, यहाँ अपने ब्लॉग का नाम लिखने के बाद आपको Finish बटन पर क्लिक करना है| और लीजिये आपका Free Blog तैयार हो गया|

Address Field में आपने जो नाम दिया है, वो आपकी ब्लॉग एड्रेस है| यानि उस URL पर जाकर कोई भी आपका ब्लॉग देख सकता है|

बता दें की Blogger पर बना फ्री ब्लॉग हमेशा Sub Domain के साथ ही आता है| यानी की आपके Blog Address और .com के बीच Blogspot का Extension आएगा|

उदाहरण के रूप में xyztips.blogspot.com.

Future में अपने ब्लॉग को पूरी तरह से तैयार करने के बाद आप Domain Providers जैसे की Siteground, Hostinger और Godaddy से डोमेन को Purchase करके इस ब्लॉग के साथ लिंक कर सकते हो और Blogspot Word को हटा सकते हो|

बता दें की Blog बनाने के लिए Domain और Hosting इन दोनों चीजों की जरुरत होती है, लेकिन Blogger Platform होस्टिंग हमेशा के लिए फ्री में provide करता है, जो की इसका सबसे बड़ा फायदा है|

अगर आपको How to Customize Blogger Blog इस टॉपिक पर लेख पढना चाहते है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइए |

WordPress par Free Blog कैसे बनाये  – How to Create Free Blog on WordPress :

WordPress Free Blog बनाना भी Blogger जितना ही आसान है| जिसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के किसी भी Web Browser में www.wordpress.com साईट open करनी है|

  1. यहाँ आपको “Start  Your Website” नाम से बटन दिखेगा, आपको इस बटन पर क्लिक करना है|
  2. Next page पर आपको WordPress द्वारा तीन सवाल पूछे जाएंगे| पहले Box यानि Your Email Address में आपको अपनी ईमेल एड्रेस को एंटर करना है|
  3. Second box यानि Choose a Username में आपको अपने लिए WordPress Username लिखना है|
  4. फिर Third box में आपसे Choose a Password पूछा जाएगा, जिसमे आपको अपने WordPress Account के लिए पासवर्ड लिखना है| डिटेल्स फिल करने के बाद आपको Create Your Account बटन पर क्लिक कर देना है|
  5. अगले स्टेप में आपको अपने Blog के लिए Domain Address को लिखना है| ये वो URL होगी जिसपर आपका Free WordPress Blog बनेगा| इसीलिए अपने लिए सही डोमेन एड्रेस चुनना बेहद जरूरी है|
  6. Domain Address चुन लेने के बाद आपको Next Button पर क्लिक करना है| इससे आप WordPress में Blog कैसे बनाये process के last step तक पहुँच जाओगे|
  7. WordPress के इस पेज पर आपको मंथली और डेली बेसिस पर Hosting  खरीदने के प्लान दिखेंगे| गभराइये मत, हमें पता है की आपको पहले फ्री ब्लॉग बनाना है|
  8. इसके लिए आप Pick a Plan that’s right for you लाइन के नीचे Start with a free site का ऑप्शन दिखेगा| आपको इस बटन पर क्लिक करना है| कुछ ही सेकंड में आपका Free WordPress Blog रेडी हो जाएगा|
  9. अगला स्टेप बहुत ही आसान है, आपको अपना Email Account ओपन करना है, जिसमे आपको WordPress की ओर से Activation का मेल आया होगा| उस एक्टिवेशन मेल में Click here to Confirm Now का बटन होगा, उस बटन को क्लिक करके आपको अपनी Website को Active करना है|

WordPress Free Blog में भी Blogger की तरह ही Domain Name और .com के बीच में WordPress का Extension आएगा| इसे भी आप भविष्य में अपना डोमेन खरीदकर ब्लॉग के साथ लिंक करके हटा सकते है|

WordPress के फ्री ब्लॉग को आप अपने मुताबिक़ ज्यादा Customize नहीं कर सकते| और अपने ब्लॉग को पूरी तरह से Customize करने के लिए आपको Self-Hosted वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना होगा|

जिसके लिए आपको अपने Blog के लिए Domain और Hosting के प्लान को खरीदना होगा|

बता दें की Blogger की तरह WordPress Full Customization के लिए Free Hosting प्रोवाइड नहीं करता।

आपको होस्टिंग का Monthly/Yearly प्लान Purchase करना होता है| हांलाकि इन्हें खरीदने के बाद WordPress को इनस्टॉल करने की अलग प्रक्रिया है|

जानकारी के लिए बता दें की इंटरनेट पर जितनी भी बड़ी Websites और Blogs है, उन्हें WordPress प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है|

हांलाकि आप वर्डप्रेस चलाना सीखने के लिए पहले Free Blog बना सकते है| अगर आप How to Customize WordPress Blog टॉपिक पर जानकारी पाना चाहते है, तो नीचे कमेंट करके जरुर बताइये|

Benefits of Blogging in Hindi :

किसी भी Business को start करने से पहले उसके मिलने वाले फ़ायदों के बारें में जानना बेहद जरूरी है, ताकि हम उस फील्ड में अपने वक्त और मेहनत को देकर दिल लगाकर अपना 100% दे पाए, तो Blogging Business Benefits in Hindi निम्न मुताबिक़ है|

  1. Blogging से आप बहुत ही अच्छी Online Earning कर सकते है, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है| एक बार जानकारी हो जाने के बाद व् Online Income शुरू हो जाने के बाद आप दो, तीन यहाँ तक की 50 से 100 ब्लॉग भी बना सकते है और सबसे पैसा कमा सकते है|
  2. ब्लॉग लिखने के लिए आप रिसर्च करेंगे, जिससे आपके Niche में आपकी Knowledge बढ़ेगी, जो की बिज़नेस को आगे बढाने के लिए आपकी मदद करेगी|
  3. Blogging करके आप बेहतर Writer बन सकते है, और future में अपना खुद का किताब लिख कर सेल कार सकते है|
  4. Blogging एक Passive Income Source है, यानी की आज लिखे हुए SEO Optimized Blog Post को अगले 5 से 10 सालो तक भी Visitors पढ़ते रहेंगे, जिससे आपकी इनकम होती रहेगी| और अभी की मेहनत का फल आपको भविष्य में भी मिलता रहेगा|
  5. बेहतर आर्टिकल्स पोस्ट करते रहने से आपका Loyal audience का एक बड़ा Network बन जाएगा, जो आपकी हर ब्लॉग पोस्ट को रीड करेंगे और अपना फीडबैक आपसे शेयर करेंगे|
  6. इस नेटवर्क की मदद से आप भविष्य में अपना नया बिज़नेस स्टार्ट करके उसके प्रोडक्ट्स को सेल कर सकते है| ये भी आपका एक Online Income Source बन जाएगा |
  7. किसी और बिज़नेस की तरह आपको ब्लॉगिंग करने के लिए लाखों रुपये इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है, इसके लिए बस 6 से 10 हजार रुपयों से Annual Domain और Hosting Plan खरीदने की और लैपटॉप व् इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत है|
निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते है की आपको Free Blog कैसे बनाये इस विषय की पूरी जानकारी मिल गई होगी|

2021 में Free Blog बनाने के लिए बस आपको ऊपर बताये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है| साथ ही How to Earn Money from Blog in Hindi के बारें में भी आपको जानकारी पसंद आई होगी|

अगर आपको ब्लॉग कैसे बनाए टॉपिक पर हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिये।

Free Blog कैसे बनाये विषय पर अपने सवाल आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here