Free Cloud Storage India.

1
722
Free Cloud Storage India

Free Cloud Storage India.अभी के Modern World में Internet का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में लोगो अब Physical Hardware Storage की जगह Cloud Storage का इस्तेमाल करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है|

लेकिन हम में से कई लोगों को लगता है की Cloud Storage बोहोत महँगे होते है, क्योंकि वे लोग देश में मौजूद Affordable Cloud Storage India के बारें में नहीं जानते|

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको Cloud Storage Kya Hai के बारें में जानकारी देनेवाले है, ख़ास बात ये है की इस लिस्ट में कई ऐसे Free Cloud Storage India मौजूद है, जो की कुछ GB Free Storage Space भी देते है, तो इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा, क्योंकि इससे आपको बोहोत फायदा मिलेगा|

Cloud Storage kya hai – What is Cloud Storage in Hindi

Free Cloud Storage India.भारत में मौजूद Affordable Cloud Storage India के बारें में जानने से पहले आइये जान लेते है की Cloud Storage क्या है? तो Cloud Storage Hard Disks (HDD), Solid State Drive (SSD) और Pen Drive की तरह ही एक Storage Space है|

बस फर्क इतना है की ये Physical Hardware के रूप में नहीं बल्कि Internet पर Remote Servers में Data Store करने के लिए उपलब्ध है|

Cloud Servers पर हमारी Data को Manage, maintain और backup Remotely किया जाता है| Cloud Storage में डाटा बेकअप के लिए आपको कोई फिजिकल हार्ड वेयर की जरुरत नहीं है.

बल्कि सिर्फ Internet Connection की जरुरत है, जिसकी मदद से आप अपनी डाटा को Upload करके Backup ले सकते हो| और ये Data तब तक Cloud Servers से Delete नहीं होगी, जब तक आप उसे खुद Delete नहीं करते|

Free Cloud Storage India के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा Previous Article Cloud Storage Kya Hai पढ़ सकते है, जहाँ हमने Cloud Storage के बारें में Detail में जानकारी दी है|

Top 10 Cheapest Cloud Storage India. – Free Cloud Storage India

1) Google Drive Cloud Storage: 

Free Cloud Storage India. इंटरनेट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google का Google Drive के नाम से जाना जानेवाला Online Storage सिर्फ भारत में ही नही, बल्कि पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है|

Google Drive खुद Google के कई Products जैसे की Gmail, Chrome, Google Docs, Android, Google Analytics और YouTube के साथ जुड़ा हुआ है|

Google Drive आपकी Hard disk की तरह ही काम करता है, जिसमे आप अपने सभी जरूरी Documents Store कर सकते हो| इनमे सभी टाइप के Documents, Software’s, Photos, Videos और Audios जैसी सभी फाइल शामिल है|

Google Drive Offline Services आपको आपके द्वारा Backup ली गयी Files को ऑफलाइन Access करने में भी मदद करती है|

Google Drive का इस्तेमाल आप सिर्फ Cloud Storage की तरह ही नहीं, बल्कि Google की अन्य Services जैसे की Google Docs, Sheets, Slides, Forms, Drawings, My maps, Sites, Apps Script, Jam board, Keep, Tasks और Google Calendar का Use करने के लिए भी कर सकते हो|

Cloud Storage Market में Google Drive Apple iCloud, Microsoft OneDrive, Dropbox, और Box जैसी क्लाउड स्टोरेज कम्पनीज को बोहोत कड़ी टक्कर देता है|

  • Cloud Storage Kya Hai Features:
    • गूगल ड्राइव में आप Google Docs, Sheets और Slides भी बना सकते हो|
    • ये Cloud Storage Real Time Synchronization सर्विस प्रोवाइड करता है|
    • अगर आपको कोई Survey करना है, तो आप Google Drive के जरिये Survey Forms बना सकते हो|
    • Google Drive आपको 1.02 million characters तक के documents, 5 million cells तक की Spreadsheet और 100 MB तक की Presentation store करने की अनुमति देता है|
    • सिर्फ अपना एक Google Account बनाकर आप Google Drive का इस्तेमाल कर सकते हो|
    • आप अपनी Files को दुनिया के किसी भी कोने से आसानी से Edit, Upload और Download कर सकते हो|
  • Pricing:
    • Google Drive अपने सभी users को 15 GB Free Cloud Storage India Provide करता है| जी हाँ, आप अपनी 15 GB तक की Personal Files Google Drive पर फ्री में स्टोर कर सकते है|
    • अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आप Google One का 100 GB Storage 130 रुपये प्रति महिना, 200 GB Storage 210 रुपये प्रति महिना और 2 TB स्टोरेज 650 रुपये प्रति महीना की कीमत के साथ खरीद सकते हो| और Google Drive की सभी Services का लाभ उठा सकते हो|


2) Mega – 50 GB Free Cloud Storage India

Mega Limited कंपनी की शुरुआत Kim Dotcom नाम के शख्स ने की थी, उनके पास Customers की फाइल्स को Safe Store करने के लिए एक बेहतरीन आइडिया था|

Mega एक boundless storage service है, जो की आपकी Data को Safe रखता है, वो भी Affordable कीमत में|

Mega अपने ग्राहकों को एक Cloud Storage Kya Hai Plan और 4 Premium Plans बेहद किफायती दामों में Provide करता है| Mega Cloud स्टोरेज में अपनी Data का Backup लेने के लिए आप अपने Computer और Mobile Phone दोनों से Upload कर सकते है|

जिन्हें आप अपने Mega Account के ज़रिये दुनिया के किसी भी कोने से और किसी भी डिवाइस से Access कर सकते है| Mega अपने ग्राहकों को 50 GB Free Storage Space देता है|

  • Features:
    • Mega अपने Security Feature की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय है, Client की Side से File Uploading के दौरान ही ये Keys का इस्तेमाल करके Files Encrypt कर देता है| ताकि कोई Third Party से फाइल सेफ रहे|
    • Mega आपको अपनी Files और Folders को Sync करने की अनुमति देता है|
    • Mega Cloud Storage पर आप हर 6 घंटे में 1 GB Data को अपलोड और डाउनलोड कर सकते है|
  • Pricing:
    • Mega कंपनी अपने नए Clients को 50 GB Free Cloud Storage India Provide करती है| जिसमे से 15 GB Storage Lifetime Free रहता है, और अतिरिक्त 35 GB स्टोरेज Sign Up के 1 महीने बाद समाप्त हो जाता है|
    • Mega के Pro Lite प्लान खरीदने पर आपको 400 GB Storage के लिए 439.10 रुपये प्रति महिना Pay करने होंगे|
    • Pro 1 प्लान में कंपनी 2 TB Storage के लिए 879 रुपये प्रति महिना चार्ज करती है|
    • Mega Cloud Storage के Pro 2 प्लान में 8 TB स्टोरेज के लिए आपको 1759 रुपये प्रति महिना देने होंगे|
    • Affordable Cloud Storage India Mega के Professional Pro 3 Cloud Storage Plan में 16 TB Storage का इस्तेमाल करने के लिए आपको 2639 रुपये प्रति महिना देने होंगे|

3) Box – Cheapest Cloud Storage India

Free Cloud Storage India.Box Cloud Storage का Main Focus Businesses के लिए है|Box Storage आपको किफायती कीमत में मिल जाता है| वहीँ Box Team से बात करके आप Price के लिए negotiate भी कर सकते है| 

  • Features:
    • अगर आप Local File को भी एडिट करते हो, जो की Box Server पर अपलोडेड है, तो box desktop Software Updated फाइल को automatic Cloud में Save कर लेता है|
    • ये आपको आपके Box Storage में अपनी टीम को Invite करके उन्हें भी File Update करके अनुमति देता है|
    • Box Storage में Admin Extra Users को Add करके उनके साथ अपनी फाइल्स को Collaborate कर सकता है|
    • Box में Videos और Presentations को Download किये बिना Preview करने का विकल्प दिया गया है| जिसकी मदद से आप एक बार अपलोड की गयी फाइल को Lifetime Preview और Edit ऑनलाइन ही कर सकते है|
  • Pricing:
    • Individual Use के लिए आपको Box में Sign Up करते ही 10 GB Free Storage Space दिया जाता है|
    • दूसरी ओर Personal Pro Plan के लिए आपको 785 रुपये प्रति महिना देने होंगे, जिनमे आपको 100 GB Box Storage दिया जाएगा|
    • बिज़नेस के लिए Box Cloud Storage में Starter Plan (100 GB Space) के लिए आपको 550 रुपये प्रति User हर महीने देने होंगे|
    • वहीँ अगर आप Unlimited Storage वाला बिज़नस प्लान लेते है तो उसके लिए आपको 1.545 रुपये प्रति user के हिसाब हर महीने Total Amount जितनी हो उतनी पे करनी होगी|

4) Icedrive – Next Generation Cloud Storage

Free Cloud Storage India.Icedrive ऐसी Cloud Storage Providing Company है, जो की next-generation Service Provide करती है| ये आपको आपके Cloud को आसानी से access, manage, और update करने में काफी मदद करती है|

ख़ास बात ये है की icedrive लोगों के साथ आपकी फाइल्स को Share करने, showcase करने और Collaborate करने के लिए Space भी Provide करती है|

  • Features:
    • Icedrive एक मात्र Cloud Storage है, जो की Twofish Encryption को Support करता है, जिसका मतलब है आपकी Files जब आप अपलोड करते है उसी वक्त आपके साइड से ही Encrypt हो जाती है, और icedrive के पास इन Files में क्या है, उसके बारें में बिलकुल भी जानकारी नही होती|
    • Icedrive Affordable Cloud Storage India आपको 100 TB तक की Data Store करने की अनुमति देता है|
    • Files को Sync करना, Online media को play करना और अपने documents को manage करना, इन सभी tasks के लिए Icedrive आपको बोहोत आसान Interface Provide करता है|
  • Pricing:
    • Icedrive में Sign up करने से आपको बिलकुल Free 10 GB Storage Space मिलता है|
    • वैसे तो icedrive monthly और yearly प्लान भी देता है, लेकिन हमें इस Cloud Storage के सबसे अच्छे Lifetime प्लान लगे, एक बार Affordable price में खरीद लो और लाइफ टाइम फायदा उठाओ| icedrive के lifetime lite प्लान में आपको 150 GB Cloud Storage के 59$ देने होंगे|
    • Lifetime Pro Plan में आपको 1 TB Storage के लिए 149$ की One Time Payment करनी होगी|
    • वहीँ Lifetime Pro+ में 5 TB Cloud Storage के लिए आपको 499$ की कीमत चुकानी होगी|


5) pCloud Cloud Storage:

दुनियाभर में लोकप्रिय इस Cloud Storage Kya Hai की शुरुआत 2013 में हुई थी, दुनियाभर में p Cloud के 3 million से ज्यादा users है| इस कंपनी के Cloud Servers Switzerland में स्थित है| ख़ास बात ये है की pCloud अपने Clients को 10 GB Free Storage देता है|

  • Features:
    • pCloud का सबसे ख़ास फीचर है Archive, जी हाँ, यहाँ आप अपनी Files को Archive करके रख सकते है|
    • pCloud में encryption के सबसे highest level का इस्तेमाल किया जाता है, इसीलिए यहाँ आपकी Confidential Private Files बिलकुल सेफ रहती है|
    • pCloud में मोबाइल के File manager की तरह ही File Format के According अपनी files को Filter कर सकते हो|
    • pCloud Cloud Storage आपको अपनी फाइल्स को Share करके बाकी लोगों के साथ Collaborate करने की अनुमति देता है|
  • Pricing:
    • सबसे पहले तो pCloud आपको 10 GB Free cloud storage india प्रोवाइड करता है|
    • pCloud का lifetime premium plan 65% Discount के साथ cheapest cloud storage india है| जिसमे 500 GB Storage के लिए आपको 175$ की कीमत चुकानी होगी|
    • pCloud का lifetime premium plus plan भी 65% Discount के साथ आपको सिर्फ 350$ में जीवन भर के लिए 2 TB Storage Space उपलब्ध करवाता है|

6) Microsoft Onedrive Cloud Storage:

Free Cloud Storage India.दुनिया के लगभग सबसे पुराने Cloud Storage Provider Microsoft ने One Drive को 2007 में लॉन्च किया था| One Drive में आप फाइल्स को आसानी से Store, Sync और Share कर सकते है|

अगर आपके पास Microsoft Account है, तो आप आसानी से One Drive के 5 GB Free Cloud Storage Space का इस्तेमाल कर सकते है|

  • Features:
    • One Drive में Upload की गयी फाइल्स को आप अपने Microsoft Account की मदद से किसी भी Device से Access कर सकते है|
    • Internet Connection के बगैर भी आप अपनी One Drive में Stored Files को Offline Access कर सकते है| इसके अलावा आप इन्हें अपनी Family, Friends और Colleague के साथ भी Share कर सकते है|
  • Pricing:
    • One Drive को भारत का cheapest cloud storage india माना जाता है| इसके Family Plan को आप 5299 रुपये प्रति साल की कीमत में खरीद सकते है| जिसमे आपके परिवार के 6 सदस्य टोटल 6 TB Storage Space का इस्तेमाल कर पाएंगे|
    • One Drive Personal Plan में आप खुद के लिए 1 TB Cloud Storage Space को 4199 रुपये प्रति साल की कीमत चुकाकर खरीद सकते हो|
    • One Drive का एक और प्लान भी है, जिसमे आप अपने लिए 100 GB Storage Space को सिर्फ 140 रुपये प्रति महीना चुकाकर खरीद सकते है| इसके अलावा One Drive Business plans भी काफी Affordable है|

7) MediaFire Cloud Storage:

अन्य Free Cloud Storage India की तरह ही MediaFire कंपनी भी File Hosting, Cloud Storage और synchronization Service Provide करती है| ख़ास बात ये है की MediaFire iPhone, Windows, OSX, Web, और Android इन सभी में Support करता है|

  • Features:
    • MediaFire में आप 20 GB साइज़ तक की Single File को अपलोड कर सकते है|
    • इस Cloud Storage का Premium Feature ये है की आप Internet पर मौजूद किसी भी File की लिंक MediaFire में Paste करोगे तो ये खुद उस फाइल को आपके MediaFire Account में Upload कर देगा|
  • Pricing:
    • MediaFire आपको 10 GB Free Storage Space देता है, लेकिन उसमे आपको अपनी फाइल Download करने के दौरान Advertise जरुर देखनी पड़ती है|
    • MediaFire Cloud Storage का 1 TB Storage Space वाला Pro Plan आप 50% Discount के साथ 3.75$ प्रति महिना देकर खरीद सकते है|
    • इस क्लाउड स्टोरेज के Affordable Business Plan में 100 Users और 100 TB Storage दिया जाता है| जिसे आप 50% Discount के साथ 40$ प्रति महीना की कीमत में खरीद सकते है|

8) Dropbox Cloud Storage:

Free Cloud Storage India.Dropbox एक American Cloud Storage Company है| Dropbox अपने शानदार Backup Features की वजह से जाना जाता है| इस Cloud Storage Kya hai में आप सभी तरह के Videos, Photos, Files, Presentations, CAD Files और Audios को Safely रख सकते है|

  • Features:
    • Dropbox Smart Sync की मदद से Files को एक ही जगह Organize करके रखना आसान हो जाता है|
    • इस Cloud Storage में आप 50 GB तक की बड़ी Files को भी Upload कर सकते है|
    • आपका Dropbox अकाउंट आपके सभी Devices में Files को Sync करने की अनुमति देता है|
    • Dropbox Service macOS, Linux, और Windows operating systems इन तीनों के लिए Available है|
  • Pricing:
    • Dropbox Cloud Storage में आपको 2 GB Storage बिलकुल फ्री मिलता है|
    • इसके Professional Individual Plan की कीमत 19.99$ प्रति महिना है, जिसमे आपको 3 TB Secure Storage Space मिलता है|
    • Dropbox के Team Standard Plan में आपको 5 TB Storage 15$ प्रति यूज़र की कीमत में मिल जाता है|
    • इस Affordable Cloud Storage के Team Advanced Plan में आपको Unlimited Storage Space 25$ प्रति यूज़र की Price में मिल जाता है|

9) IDrive Cloud Services: 

Free Cloud Storage India.IDrive कंपनी Windows, Linux, iOS, Android, और Mac users के लिए किफायती Data Backup Service Provide करती है|

  • Features:
    • Web Interface के जरिये Users अपनी Files को Backup, manage और Monitor कर सकते है|
    • IDrive से Users 2 GB Size तक की फाइल्स को Upload और Download कर सकते है|
    • आप अपने एक ही IDrive Account से किसी भी Device से IDrive में Backup ले सकते है|
  • Pricing:
    • IDrive में Sign Up करने से Clients को 5 GB Free Storage Space मिलता है|
    • 5 TB Storage, Single User के लिए आपको IDrive को एक साल के 52.12$ देने होंगे|
    • 5 TB Storage और 5 Users की Team के लिए IDrive 74.62$ सालाना चार्ज करता है|
    • IDrive Business Plan को ख़रीदने के लिए आपको एक साल के 149.62$ देने होंगे, जिसमे आपकी टीम के Unlimited Users कुल 500 GB Storage का इस्तेमाल कर सकते है|

10) WorkDrive – Cloud Storage Kya Hai

Free Cloud Storage India.Zoho कंपनी की तरफ से पेश किया गया ये Cloud Storage Teams के लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित हुआ है| इसमें फाइल्स को Create, share और Collaborate करने का काम आप Minimal Effort के साथ कर सकते हो|

  • Features:
    • WorkDrive की मदद से आप अपनी टीम के साथ Realtime में एक ही फाइल पर काम कर सकते है|
    • Computer और Laptop के अलावा इस Cloud Storage को आप अपने Mobile और Tablet से भी Access कर सकते है|
    • WorkDrive आपको Activities की Customizable Reports भी प्रोवाइड करता है|
  • Pricing:
    • WorkDrive Teams के लिए cheapest cloud storage india की लिस्ट का एक बेहतर विकल्प है| 1 TB/Team Storage Space के लिए आपको WorkDrive को 150 रुपये प्रति User के हिसाब से Charge देनी होती है|
    • 3 TB Storage प्रति टीम के लिए आपको 300 रुपये प्रति user की कीमत हर महीने चुकानी होती है|
    • WorkDrive में 5 TB Storage Space वाले Business Plan को खरीदने के लिए आपको 600 रुपये प्रति User की कीमत हर महीने चुकानी होगी| यहाँ ध्यान देनेवाली बात ये है की अगर आप Yearly Package लेते है तो आपको 20% Discount मिलता है|

भारत के टॉप 10 क्लाउड स्टोरेज – Top 10 Free Cloud Storage India

Sr No. Cloud Storage Provider Name Free Space
1 Google Drive 15 GB
2 Mega 50 GB
3 Box 10 GB
4 Ice Drive 10 GB
5 pCloud 10 GB
6 One Drive 5 GB
7 Media Fire 10 GB
8 DropBox 2 GB
9 IDrive 5 GB
10 Zoho Work Drive 20 GB

 

निष्कर्ष

Free Cloud Storage India उम्मीद करते है आपको इस टॉपिक पर हमारा ये लेख पसंद आया होगा, और अब आप भी अपने लिए Cloud Storage In Hindi और अपनी Team के लिए Affordable Cloud Storage India आसानी से चुन पाएंगे|

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने सभी Social Media Handles जैसे की Whatsapp, Facebook और Telegram पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजिएगा, ताकि वे लोग भी Cloud Storage Kya Hai का फायदा उठा सके, इस Top 10 Cloud Storage आर्टिकल को लेकर अगर आपके दिमाग में कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरुर पूछिये, हमें आपकी मदद करके ख़ुशी  मिलेगी, धन्यवाद|

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here