Gate Exam Kya Hai. Application & Eligibility.

0
517
Gate Exam Kya Hai

Gate Exam Kya Hai. सभी विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है और अपने करियर को एक उचित दिशा में ले जाना उनका लक्ष्य होता है इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कई विद्यार्थी GATE Exam  की परीक्षा में बैठते है।

 यह हमारे देश की सबसे उच्चतम परीक्षा है, जिसे पास करके आप सभी अपनी पसंद के अनुसार Masters of Engineering, Masters of Technology व Doctor of Philosophy  में Admission ले सकते है।

इस परीक्षा को एक बार Qualify करने के बाद यह 3 साल के लिएvalid होती है, जिसके द्वारा आप 3 सालों में कभी भी किसी भी अच्छे कॉलेज में admission ले सकते है।

यह परीक्षा कठिन होती है लेकिन इसे पास करना नामुमकिन नहीं है। अगर आप उचित तरीके से अपनी तैयारी करते है और आप GATE Exam से संबंधित सभी जानकारियां से भली-भांति परिचित है, तो आपके लिए अपने आपको GATE Exam के लिए तैयार करना आसान हो जाएगा।

What is the Gate Exam?

GATE Exam National Level की परीक्षा है, इसके द्वारा Engineering Students अपनी योग्यता के अनुसार Post-Graduation मे दाखिला लेते है। इस परीक्षा को Graduation के बाद कई बार दे सकते है। इस परीक्षा में students से Conceptual Questions पूछे जाते है जिसके द्वारा स्टूडेंट की ability का पता चलता है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद यह अगले 3 साल तक के लिए वैध होती है। प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में 10 लाख  students शामिल होते हैं परंतु 12 से 15% तक ही सफल हो पाते है।

इस परीक्षा को उचित प्रकार से करवाने का जिम्मा प्रसिद्ध Engineering College व Science संस्थानों का होता है।

Gate Exam Full Form

GATE Exam की Full Form Graduate Aptitude Test in Engineering है।

Gate Exam Eligibility:

  • GATE Exam मे बैठने के लिए 12वीं में Math’s व Science विषय  60% अंकों के साथ पूरी होनी चाहिए।
  • आपके पास मान्यता प्राप्त कॉलेज से B.tech, B.E.,प्रौद्योगिकी में graduation की Degree होनी चाहिए।
  • GATE Exam के लिए कोई भी Age Limit नहीं है।
  • जिन स्टूडेंट्स ने Math’s व Physics  विषय में Graduation की हो, वह भी GATE Exam दे सकते हैं।
  • Final Year के exam देने वाले students भी GATE Exam मे Apply कर सकते है।
  • भारतीय छात्रों के साथ विदेशी छात्र भी इस एग्जाम में बैठ सकते है।


Gate Exam Pattern:

GATE Exam Pattern के बारे में बात करें तो यह Computer based exam है। इस परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है,

  • पहला भाग General Aptitude व
  • दूसरा भाग Engineering Mathematics व Core Subject (जिस Branch से आपने Engineering की हो)

General Aptitude से 15 marks,

Engineering Mathematics से 15 marks व

Core Subject से 70 marks के प्रश्न होते है।

GATE Exam मे पूछे जाने वाले Question MCQ व Numerical होते हैं।

General Aptitude से related Questions सभी students के लिए common होते है। GATE Exam मे Negative Marking भी होती है। जिसमें wrong question का½ अंक काट लिया जाता है।

How to fill form for Gate Exam:

GATE Exam देने के लिए सबसे पहले GATE की Official Website पर registration करना होता है। उसके बाद Form भरा जाता है। इसमें candidates अपनी फोटो, सिग्नेचर व जरूरी documents scan करके  upload करते है। Form भरने के बाद कोई भी hard copy किसी भी संस्था में नहीं भेजी जाती है।



Gate Exam Important Dates:

  • अगस्त महीने के Last Week मे GATE Exam के लिए Apply कर सकते है।3
  • September महीने के Last Week तक इस form को भर सकते हैं।
  • अगर आप form में सुधार करना चाहते है तो October के दूसरे Week से कर सकते है।
  • November के दूसरे week मे Exam Center मे बदलाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
  • January  के First week मे Admit Card जारी किया जाता है।
  • Februaryके First week मे GATE Exam  अलग-अलग Shift मे लिया जाता है।
  • GATE Exam का Result March के दूसरे week में जारी किया जाता है।

Gate Exam कराने वाली संस्था:

GATE Exam की परीक्षा का आयोजन भारत की 8 संस्थाओं के द्वारा किया जाता है जिनके नाम निम्नलिखित है:

  • IISC Bangalore
  • IIT Bombay
  • IIT Delhi
  • IIT Guwahati
  • IIT Kanpur
  • IIT Kharagpur
  • IIT Madras
  • IIT Roorkee

Gate Exam Application Fees

  • GATE Exam के लिए General व OBC Category के लिए 1500 रुपए fees है,
  • Women Candidate वSC – ST के लिए 750 रुपए fees है।
  • इसके अतिरिक्त International Candidates के लिए 50 USD fees निर्धारित है।

Gate Exam Kya Hai-Benefits of Gate Exam:

  • GATE Exam को Qualify करने के बाद आप अपने देश के Top college में Post-graduation में admission ले सकते है।
  • इस Exam के बाद Masters of Engineering, Masters of Technology व Doctor of philosophy कोर्स में भी admission ले सकते है।
  • GATE Exam Qualify करने के बाद आप विदेशी university में भी admission ले सकते है।
  • IIMS Fellowship Program करने की Golden Opportunity मिलती है।
  • GATE Exam Qualify करने के बाद International level की Company मे नौकरी पाना आसान हो जाता है।
  • इस परीक्षा को Qualify करने के बाद आप IITs व IIM से M.tech कर सकते है।


FAQ

Q:  What is the GATE Exam?

Ans: GATE Exam के द्वारा प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज से Master’s की Degree प्राप्त कर सकते हैं।

Q: What are the fees of the GATE Exam?

Ans: General व OBC के लिए 1500 और Women व SC-ST Category के लिए 750 रुपए फीस है और भारत से बाहर के students के लिए 50 USD है।

Q: What is the eligibility of the GATE Exam?

Ans: GATE Exam के लिए Graduation की Degree होना आवश्यक है।

Q: What is the age limit of the GATE Exam?

Ans: GATE Exam के लिए कोई age limit नहीं है।

Q: Who is conducting the GATE Exam?

Ans: GATE Exam 8 संस्थाएं IISC Bangalore, IIT Delhi, IIT Guwahati, IIT Kanpur, IIT Kharagpur, IIT Madras, IIT Roorkee, IIT Bombay लेती है।

निष्कर्ष

यदि आप GATE Exam की तैयारी कर रहे है तो आपको GATE Exam की जानकारी होना आवश्यक है इसलिए आज के article में हमारे द्वारा आपको Gate Exam Kya Hai से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की गई है इसके बाद भी अगर आपका कोई प्रश्न हो तो आप Comment Box मे Comment के माध्यम से पूछ सकते है।



और पड़े:

IAS Topper Kaise Bane.

How To Become IPS Officer Hindi

Solar System Kya Hai. सौर मंडल In Hindi.

Polytechnic Kya Hai. Polytechnic Courses List.

ERP Kya Hota Hai. ERP System In Hindi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here