Google Pixel और Pixel Accessories की पूरी जानकारी |

0
322
Google Pixel Ki Jankari

Google Pixel Ki Jankari. आज के समय हर किसी के मोबाईल में गूगल होता है और यदि आपको कोई भी जानकारी इंटरनेट से लेनी है तो आप गूगल के पास जरूर जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की Google pixel आपके लिए smartphone, tablet, laptop और अन्य प्रोडक्ट भी बनाता है।

चूंकि इनके प्रोडक्टस थोड़े महंगे होते हैं इसलिए भारत में Google pixel के बारे में लोग कम जानते हैं। यदि आप भी Pixel के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ बने रहें।

Google Pixel Ki Jankari – Google pixel क्या है.

Google pixel, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने का एक ब्रांड है जो की स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र बनाता है। इसे Google ने ही बनाया है तथा इनके लगभग सभी डिवाइस में एंड्रॉयड या Chrome OS का ही ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।

इसे Pixel ब्रांड के नाम से जाना जाता है तथा इसकी पहली डिवाइस 21 फ़रवरी 2013 को लॉन्च हुई थी। वो एक लैपटॉप था जिसे chrome book pixel 2013 के नाम से जाना जाता है।



Google pixel के स्मार्ट फोन और उनका प्राइस

गूगल ने पहला स्मार्टफोन 2016 में लॉन्च किया और तभी से हर साल pixel एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करता है। इसके सभी फोन में एंड्रॉयड का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है तथा उसे नए एंड्रॉयड वर्ज़न में अपग्रेड भी करने का ऑप्शन मिलता है।

चलिए अब pixel के सभी smartphone के बारे में संक्षेप में जानकारी लेते हैं-

Pixel और Pixel XL

Google ने Pixel और Pixel XL इन दोनों स्मार्टफोन को 4 अकतूबर 2016 को लॉन्च किया। इसके कैमरा को काफी ज्यादा महत्त्व दिया गया और इसने उस समय best smartphone camera के लिए अपना जगह बना लिया।

इनमें क्रमशः 5.0’’ AMOLED तथा 5.5’’ AMOLED डिस्प्ले था, 2770 mAh और 3450 mAh की बैटरी तथा 32 GB और 128 GB storage है। इन दोनों में Qualcomm Snapdragon 821 प्रोसेसर, 4 GB रैम तथा Android 7.1 Nougat का ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसे android 10 तक अपग्रेड किया जा सकता है।

Pixel 2 और Pixel 2 XL

इन दोनों स्मार्टफोन को गूगल ने 4 अकतूबर 2017 को लॉन्च किया। Pixel 2 में 5.0’’ AMOLED डिस्प्ले, 64 GB storage, 4 GB रैम, Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर तथा 2700 mAh बैटरी है।

Pixel 2 XL में 6’’ P-OLED डिस्प्ले, 128 GB storage, 4 GB रैम, 3520 mAh की बैटरी तथा Qualcomm Snapdragon 835 प्रोसेसर है।

इन दोनों में Android 8.0 Oreo का ऑपरेटिंग सिस्टम है तथा इसे android 11 में अपग्रेड किया जा सकता है।

Pixel 3 और Pixel 3 XL

इन दोनों स्मार्टफोन को गूगल ने 9 अकतूबर 2018 को लॉन्च किया। इन दोनों में 4 GB रैम, Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर तथा Android 9 Pie का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे android 12 तक अपग्रेड किया जा सकता है।

Pixel 3 में 5.5’’ OLED डिस्प्ले, 64 GB storage, 2915 mAh बैटरी उपलब्ध है तथा Pixel 3 XL में 6.3’’ OLED डिस्प्ले, 128 GB storage 3430 mAh की बैटरी उपलब्ध है।

Google Pixel Ki Jankari – Pixel 3a और Pixel 3a XL

इन दोनों स्मार्टफोन को गूगल ने 7 मई 2019 को लॉन्च किया। इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर पिछले वाले के जैसे ही थे लेकिन इसे उससे थोड़ा सस्ता किया गया। इन दोनों में 4 GB रैम, 64 GB storage, Qualcomm Snapdragon 670 प्रोसेसर तथा Android 9 Pie का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एंड्रॉयड 12 तक अपग्रेड किया जा सकता है।

Pixel 3a में 5.6’’ OLED, 3000 mAh बैटरी तथा Pixel 3a XL में 6’’ OLED डिस्प्ले और 3700 mAh बैटरी उपलब्ध है।

Pixel 4 और Pixel 4 XL

इन दोनों स्मार्टफोन, Pixel 4 और 4 XL को गूगल ने 15 अकतूबर 2019 को लॉन्च किया। इन दोनों में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर, 6 GB रैम और Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Pixel 4 में 5.7’’ OLED डिस्प्ले, 64 GB storage तथा 2800 mAh बैटरी है। Pixel 4 XL में 6.3’’ OLED डिस्प्ले, 128 GB storage तथा 3700 mAh की बैटरी है।

Pixel 4a और Pixel 4a (5G)

ये दोनों स्मार्टफोन pixel 4 और 4 XL से मिलते जुलते तथा उनसे कम बजट के बनाए गए ताकि कम पैसे वाले लोग भी इसे खरीद सकें। गूगल ने pixel 4a को 3 अगस्त 2020 तथा Pixel 4a (5G) को 30 सप्टेंबर 2020 को लॉन्च किया।

इन दोनों स्मार्टफोन में 128 GB storage तथा 6 GB रैम है। Pixel 4a में 5.8’’ OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर, 3140 mAh की बैटरी तथा Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जिसे एंड्रॉयड 12 तक अपग्रेड किया जा सकता है।

वहीं Pixel 4a (5G) में 6.2’’ OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 765 प्रोसेसर, 3800 mAh की बैटरी तथा Android 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे android 12 तक अपग्रेड किया जा सकता है।

Pixel 5

गूगल ने इसे 30 सप्टेंबर 2020 को लॉन्च किया। इसमें 6.0’’ OLED डिस्प्ले, 128 GB storage, 8 GB रैम, Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर, 4080 mAh की बैटरी तथा Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एंड्रॉयड 12 में अपग्रेड किया जा सकता है।

Pixel 5a

इस स्मार्टफोन को गूगल ने 17 अगस्त 2021 को लॉन्च किया। इसमें 6.34’’ OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर, 128 GB storage, 6 GB रैम, 4680 mAh की बैटरी तथा android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे android 12 में अपग्रेड किया जा सकता है।

इसके बाद गूगल ने Pixel 6 और Pixel 6 pro लॉन्च किया जिसके बारे मे जानकारी नीचे दी गई है।

Google pixel 6 और pixel 6 pro

इन दोनों स्मार्टफोन को गूगल ने 19 अकतूबर 2021 को लॉन्च किया और इसमें पहले के स्मार्टफोन की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिलता है। लेकिन भारत में अभी तक ये लॉन्च नहीं हुआ है और शायद हो भी ना लेकिन amazon पर उपलब्ध है।

Pixel 6 में 6.4’’ का OLED डिस्प्ले, Google Tensor का प्रोसेसर, 8 GB रैम, 4614 mAh की बैटरी तथा Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है। स्टोरेज के आधार पर Pixel 6 के भी दो variant उपलब्ध हैं जो कि 128 GB तथा 256 GB storage के हैं।

अलग-अलग देश में इनकी प्राइस भी अलग-अलग है, भारत में amazon पर इन दोनों की प्राइस क्रमशः 63000 रुपये तथा 77600 रुपये है।

Pixel 6 Pro में – 6.7’’ LTPO OLED डिस्प्ले, 12 GB रैम, 5003 mAh बैटरी, Google Tensor का प्रोसेसर तथा Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें तीन प्रकार के storage- 128, 256 और 512 GB उपलब्ध हैं।

भारत में amazon पर इनकी प्राइस क्रमशः 102000 तथा 117300 रुपये है। 512 GB storage वाला स्मार्टफोन अभी यहाँ उपलब्ध नहीं है।

Google Pixel Ki Jankari – Google pixel के लैपटॉप

गूगल ने भी चार प्रकार के लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें Chromebook Pixel 2013 और 2015 तथा Pixelbook और Pixelbook Go हैं। इन सभी लैपटॉप में Chrome OS का ऑपरेटिंग सिस्टम है, चलिए अब इनके फीचर्स जानते हैं।

Chromebook Pixel (2013)

गूगल ने इस Chromebook Pixel लैपटॉप की घोषणा 21 फ़रवरी 2013 को। इसमें 12.85’’ का डिस्प्ले है जिसका रेसोल्यूशन 2560×1700 pixel है। इसमें 3rd जनरेशन का intel core i5 प्रोसेसर है।

इसमें 32GB का internal storage तथा 3 वर्ष के लिए 1 TB, Google का drive storage मिलता है। इसके अलावा इसमें 4 GB रैम तथा 59 Wh की बैटरी मिलती है।

यदि इसके कनेक्शन की बात करें तो इसमे multi card reader, headphone और microphone jack और दो USB 2.0 ports मिलते हैं।

Chromebook Pixel (2015)

ये Chromebook का second generation का लैपटॉप था। 11 मार्च 2015 को Google ने इसकी घोषणा की। इसमें 5th generation का intel Core i5 या i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया।

इसमें दो प्रकार के storage variant उपलब्ध थे , एक 32 GB और दूसरा 64 GB तथा रैम भी 8 GB या 16 GB के उपलब्ध थे। इसमें 72 Wh की बैटरी थी। इसमें एक USB-C पोर्ट तथा दो USB 3.0 पोर्ट उपलब्ध थे।

इसके अलावा इसमें वो सभी फीचर्स थे जो इसके पिछले पीढ़ी वाले Chromebook लैपटॉप में थे। 29 अगस्त 2016 को Google ने इसे बंद कर दिया।

Pixelbook

ये Pixelbook का first generation लैपटॉप है तथा इसे गूगल ने 4 अकतूबर, 2017 को लॉन्च किया। इसमें 12.3’’ का डिस्प्ले है जिसका resolution 2400×1600 pixel है तथा ये touchscreen था।

ये प्रोसेसर के आधार पर दो प्रकार के variant में उपलब्ध है – इसमें 7th generation का Intel Core i5 या i7 प्रोसेसर उपलब्ध है। इसमें रैम भी 8 GB या 16 GB उपलब्ध है। इस pixelbook में तीन तरह का storage variant उपलब्ध है 128 GB, 256 GB और 512 GB.

Pixelbook Go

इस लैपटॉप के बारे में गूगल ने 15 अकतूबर 2019 को घोषणा की तथा ये touchscreen था। इसमें 13.3’’ का डिस्प्ले है तथा इसका रेसोल्यूशन 1920×1080 या 3840×2160 pixel में उपलब्ध है। इसमें 8th जनरेशन (Amber Lake) का Intel Core m3, i5 या i7 प्रोसेसर लगा हुआ है।

इसमें भी तीन प्रकार के internal storage variant 64, 128 और 256 GB उपलब्ध है। इसमें दो प्रकार के रैम 8 GB या 16 GB उपलब्ध है। इसके अलावा इसकी बैटरी भी 47 Wh और 56 Wh के variant में उपलब्ध है।



Google Pixel Ki Jankari – Google pixel के टैबलेट

अभी तक Google ने दो tablet लॉन्च किया है, Pixel C औरPixel Slate. इसमें Pixel C को 29 सप्टेंबर, 2015 और Pixel Slate को 9 October, 2018 को इनकी घोषणा की गई।  अब चलिए इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Pixel C

इस टैबलेट में एक USB C पोर्ट तथा 3.5 mm का headphone jack देखने को मिलता है। इसे शुरू में Android 6.0.1 Marshmallow ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया तथा बाद में इसमें Android 7 Nougat और android 8 Oreo लाया गया।

इसमें 10.2’’ का डिस्प्ले है जिसका रेसोल्यूशन 2560×1800 pixel है। इसमें NVIDIA Tegra X1 का ऑपरेटिंग सिस्टम है तथा 3 GB का रैम उपलब्ध है।

इसमें 9000 mAh की non-removable बैटरी तथा 32 या 64 GB का internal storage उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें 8 MP का rear camera तथा 2 MP का front camera उपलब्ध है।

इसमें connectivity के लिए एक ही में headphone या microphone jack तथा वायरलेस के लिए Bluetooth 4.1 तथा Wi-Fi उपलब्ध है।

Pixel Slate

ये 2-in-1 tablet और laptop था यानि की इसे लैपटॉप और टैबलेट दोनों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 12.3’’ का डिस्प्ले है तथा इसमें LTPS LCD और Gorilla Glass भी मिलता है।

इसमें Intel प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है चूंकि इसके भी कई variant उपलब्ध हैं इसलिए इसमें Celeron से लेकर Core i7 के आठवीं जनरेशन तक के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें दो USB C पोर्ट दिए गए लेकिन headphone jack नहीं था। इसमें Chrome OS का ऑपरेटिंग सिस्टम था। इसमें कई प्रकार का storage variant 32, 64, 128 तथा 256 GB उपलब्ध था।

इसके अलावा इसमें 4, 8 और 16 GB के रैम उपलब्ध हैं। इसमें 48 Wh की बैटरी मिलती है तथा इसमें fingerprint sensor, accelerometer, ambient light sensor आदि चीजें थीं। 20 जनवरी 2021 से इसे बनाना बंद कर दिया गया।

Pixel Accessories की पूरी जानकारी – Pixel के अन्य accessories

गूगल अपने Pixel डिवाइसेस के साथ-साथ और भी accessories बनाता है जिसे इन डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किया जा सके। Pixel के devices खरीदने पर आपको ये accessories मिलती हैं तथा आप इन्हें अलग से खरीद सकते हैं।

इनमें Pixel Buds जो की एक wireless earbud है, Pixelbook Pen जो की एक तरह का पेन है जिसे touchscreen पर इस्तेमाल किया जाता है तथा Pixel Stand जिसे Google ने 2018 में लॉन्च किया था। इसे wireless charging के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Pixel stand में 5 वाट Qi वायरलेस चार्जिंग के साथ 10 वाट का वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है।

निष्कर्ष:

गूगल पिक्सेल बहुत सारी डिवाइसेस बनाता है जिसके बारे में हमने विस्तार से जानकारी दी है। अभी हाल ही में इसके Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जो काफी चर्चा में है। लेकिन ये भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है फिर भी आप इसे amazon से खरीद सकते हैं।

हमने इस लेख Google Pixel Ki Jankari Pixel के सभी स्मार्टफोन, लैपटॉप तथा टैबलेट की जानकारी दी है। यदि आप इनके बारे में और अधिक जानना चाहते या आपका कोई सवाल है तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

हम अति शीघ्र आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे तथा Pixel से संबंधित आने वाले डिवाइसेस की और जानकारी भी साझा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here