Haisiyat Praman Patra Kya Hota Hai.

0
549
Haisiyat Praman Patra Kya Hota Hai

Haisiyat Praman Patra Kya Hota Hai कभी कभी हम कोई Government Tender डालना चाहते है या किसी बड़े Project का license हासिल करना चाहते है, तो उसके लिए हमारे पास एक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, जिसे Haisiyat Praman Patra के नाम से जाना जाता है।

इसके द्वारा किसी व्यक्ति की Income का पता चलता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह Tender को पूरा करने के काबिल है या नहीं।

Haisiyat Praman Patra के द्वारा किसी व्यक्ति की Financial स्थिति का पता चलता है, जिसके द्वारा उस पर भरोसा करना आसान हो जाता है।

आप सभी ने कभी ना कभी कोई प्रमाण पत्र बनवाया होगा और उससे related सभी जानकारी भी आपको पता होंगी, लेकिन आज हम आपको हैसियत प्रमाण पत्र क्या है, इसे कैसे बनवाये, और इसके क्या फायदे है, इससे संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करने वाले है। जिससे अगर आप भविष्य में इसे बनवाना चाहे, तो आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Haisiyat Praman Patra Kya Hota Hai

सबसे पहले हम जान लेते है कि हैसियत प्रमाण पत्र है क्या। जैसा कि Haisiyat Praman Patra के नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके द्वारा किसी व्यक्ति की संपूर्ण संपत्ति का पता चलता है।

 इस प्रमाण पत्र के द्वारा Government Department किसी व्यक्ति की Property की जानकारी लेता है। यह प्रमाण पत्र कुछ सरकारी कामों के लिए आवश्यक होता है।

यदि आप कोई Government Tender जैसे सड़क निर्माण, पुल निर्माण, बिल्डिंग निर्माण, आदि को प्राप्त करना चाहते है, तो Government Haisiyat Praman Patra मांगती है। यदि आपके पास हैसियत प्रमाण पत्र होगा तभी आपको वह Tender दिए जाने के आसार होंगे।

Documents Required for Haisiyat Praman Patra Kya Hota Hai

आप जब भी कोई Certificate बनवाते है, तो उसमें कोई ना कोई Document तो अवश्य ही मांगे जाते है, इसी तरह Haisiyat Praman Patra बनवाने के लिए भी कुछ Document लगाए जाते है। चलिए जानते है कि वह कौन कौन से documents है जिनकी आवश्यकता आपको Haisiyat Praman Patra बनवाने के लिए पड़ती है:



  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • निवास प्रमाण पत्र(Address Proof) जैसे- बिजली का बिल
  • Passport size Photo
  • अगर आपका अपना घर है तो उसके document
  • अगर आपके पास जमीन है तो उसके कागजात और  photo
  • Bank में जमा पैसे की जानकारी के document (Bank Passbook)

Gold Hallmark Kya Hai.

India Ka Full Form.

Difference Of Calculator And Computer.


Who can get the Haisiyat Praman Patra?

भारत देश में रहने वाला कोई भी नागरिक जरूरत पड़ने पर यह प्रमाण पत्र बनवा सकता है। यह प्रमाण पत्र सरकार व्यक्तिगत व संस्थागत दोनों प्रकार से जारी करती है। यदि आप भी Haisiyat Praman Patra बनवाना चाहते है तो आसानी से बनवा सकते है।

How to Apply For Haisiyat Praman Patra

आपको अगर Haisiyat Praman Patra चाहिए तो आपको उसके लिए कुछ requirements पूरी करनी होंगी:

  • Personal details
  • Property Description
  • Mandatory Personal Attached
  • Property related documents
  • Declaration Form

Necessary guidelines for getting Haisiyat Praman Patra

अगर आप  प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक है, तो आपको उसके लिए कुछ rules and  regulations follow करने पड़ेंगे:

  • अगर आप स्वयं हैसियत प्रमाण पत्र Official site पर जाकर बनवाते है तो आपको उसके लिए 100 रुपए फीस pay करनी पड़ेगी और इसके साथ अन्य Charge भी लगेगा।
  • यदि आप जन सेवा केंद्र के द्वारा apply करेंगे तो आपको 120 रुपए pay करने होंगे।
  • Haisiyat Praman Patra का time period 2 साल के लिए होता है, यानि जिस दिन आप का Haisiyat  Praman  Patra जारी किया जाता है उस तारीख से लेकर अगले 2 वर्ष तक के लिए ही यह valid होगा।
  • जो संपत्ति आवेदन कर्ता के नाम होगी केवल उन्हीं को valid माना जाएगा।
  • यदि आप अपनी Property खरीदते या बेचते है तो उसमें हुए change के बाद आवेदन कर्ता को पुनः इस प्रमाण पत्र के लिए apply करना होगा।
  • आवेदन कर्ता द्वारा स्वयं अपनी संपत्ति का evaluation Government Approved Valuer से कराया जा सकता है।
  • Government Approved Valuer से जांच करवाने पर आपको इसका पंजीकरण Portal पर करवाना अनिवार्य है।
  • अगर आपने अलग-अलग state में property ली हुई है तो आपको अलग-अलग प्रमाण पत्र  प्राप्त करना होगा।
  • आपकी किसी भी प्रकार की अवैध संपत्ति का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
  • अगर आपने Haisiyat Praman Patra में Bank में जमा राशि को show किया है तो वह कम से कम 3 महीने पुरानी होनी चाहिए और Haisiyat Praman Patra बनवाने तक जमा ही रहनी चाहिए।


Application Process for Haisiyat Praman Patra

Haisiyat Praman Patra Kya Hota Hai, पहले के समय में Haisiyat Praman Patra बनवाने के लिए D.M Office में apply करना पड़ता था और उसके बाद यह तहसील में पहुंचता था।

यहां से जाने के बाद S.D.M. के पास भेजा जाता था और वहां से  D.M. के पास दोबारा पहुंचता था। सभी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह प्रमाण पत्र प्राप्त होता था।

लेकिन अब अगर आप Haisiyat Praman Patra बनवाना चाहते है तो उसे आप स्वयं Official site पर जाकर apply कर सकते है। इसके लिए आप नीचे दिए steps को follow करें:

Note: सभी states का application process अलग अलग होता है। यहां हम UP govt. की site का उदाहरण देंगे।

Step 1: सबसे पहले e-sarathi Portal (http://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx) की official  website open करें।

Step 2: यहां आपको Registration का option दिखाई देगा। यहां पर आप registration कर ले और उसके बाद login करें।

Step 3: अब आपके सामने कई option आएंगे जिसमें से आप Haisiyat Praman Patra select करें।

Step 4: अब नवीन आवेदन (New application) को select करें।

Step 5: अब आपके सामने एक form page open होगा जिसमें आप अपनी सभी information fill कर दें।

Step 6: इसके बाद अगले step मे आपको अपनी चल अचल संपत्ति की information देनी होगी और उससे related documents scan करके upload करने होंगे।

Step 7: अब submit option पर click करके form submit कर दे। इसके बाद आपको एक registration number मिलेगा।

Step 8: अब आप वापस official website के dashboard पर आ जाएं। यहां पर भी submission का option show होगा आप उस पर click करें।

Step 9: अब आपके सामने एक नया page open होगा वहां आप registration number fill कर दें।

इसके बाद submit पर click करें।

Step 10: अब Internet Banking/UPI/Online Payment का option खुलेगा, यहां आप fee submit कर दें।

इस form को fill करने के लगभग 7 दिन बाद आपका certificate घर पर आ जाएगा।


Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi

Visual Basic Kya Hai? Its Data Types And Operators

Corel Draw क्या है


Benefits of Haisiyat Praman Patra

प्रत्येक प्रमाण पत्र का हमारे जीवन में कोई ना कोई लाभ होता ही है। Haisiyat Praman Patra के द्वारा भी हमें अनेक लाभ मिलते हैं:

  • Haisiyat Praman Patra के द्वारा आप Government Tender खरीद सकते है।
  • आप कोई नया उद्योग शुरू करने के इच्छुक है तो इस प्रमाण पत्र के द्वारा Bank से loan आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • Haisiyat Praman Patra के जरिए आप सरकारी निर्माण कार्यों में भी निवेश कर सकते हैं।
  • इस प्रमाण पत्र के द्वारा आप उन सभी सेवाओं और वस्तुओं का लाभ ले सकते है, जिनकी लागत अन्य वस्तुओं व सेवाओं के मुकाबले अधिक है।


Conclusion

उम्मीद है आपको हमारा आज का यह article पसन्द आया होगा और आपको Haisiyat Praman Patra Kya Hota Hai से related सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपके इससे related कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment box में लिख सकते है, हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे। साथ ही यदि आप इस तरह की कोई अन्य जानकारी चाहते है तो भी नीचे लिख सकते है। हम आपके लिए वह जानकारी अवश्य लेकर आएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here