How To Activate UAN Number In Hindi.

0
635
How To Activate UAN Number In Hindi

How To Activate UAN Number In Hindi. आप सभी किसी न किसी जगह Job करते ही होंगे, या हो सकता है आप करना चाहते हो। फिर चाहे वह Government job हो या Private job. क्या आप जानते है कि जिस company में आप job करते है वह Company आपका PF Account जरूर open करती है और आपकी salary से कोई fix amount per month काटी जाती है और PF Account में जमा की जाती है। यह आपकी saving होती है, ताकि जब आप अपनी नौकरी बदले या रिटायर हो तो आपको भविष्य में उचित धनराशि प्राप्त हो जाए।

आपसे निश्चित रूप से ली जाने वाली धनराशि EPFO के द्वारा collect  की जाती है। EPFO (Employee Provident Fund Organization) PF Account से UAN  को Connect करती है।

UAN एक unique number होता है जिसके द्वारा हम अपने PF account पर नजर रखते है। तो आज हम आपको PF व UAN से संबंधित जानकारी देंगे, कि कैसे PF Account का UAN Number प्राप्त किया जाता है। क्योंकि बिना UAN Number के आपके लिए पैसा निकालना या Transfer करना संभव नहीं है।

What is a PF ACCOUNT?

PF को Provident Fund कहते है, जिसका हिंदी में मतलब भविष्य निधि खाता है। इसे EPFO (Employee Provident Fund Organization) के द्वारा चलाया जाता है। PF Account जब Generate किया जाता है तो आपको PF Account Number मिलता है।

जैसे आपका Bank Account Number होता है उसी तरह PF Account Number भी होता है। PF Account Number मे Company code add होता है। Provident fund के द्वारा कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित बनाया जाता है। जब कोई Employee Retire होता है, या Job change  करता है तो Provident Fund में जमा राशि उसे Interest के साथ दे दी जाती है।

Provident Fund के लिए Employee की salary का 12% काटा जाता है फिर इसे दो भागों में बांटकर EPF व EPS में जमा किया जाता है।

What is UAN?

UAN की full form Universal Account Number होती है। जिन कर्मचारियों का Provident Fund (PF) काटा जाता है, उन्हें इसके बारे में जानकारी होनी ही चाहिए, क्योंकि आप बिना UAN के अपना PF Account activate नहीं कर सकते है।

आप देश के किसी भी कोने में जाकर नौकरी करें, लेकिन आपका UAN  हमेशा एक ही रहेगा और हर जगह काम करेगा इसलिए यह Universal Account कहलाता है।

UAN प्रत्येक व्यक्ति के लिए unique होता है और इसके जरिए अपने PF Account पर नजर रखी जाती है। UAN के द्वारा ना तो आपको अपना account change करना पड़ता है और ना ही Transfer करने की जरूरत होती है। इसकी मदद से पैसे withdraw करना व Transfer करना आसान हो जाता है।

How to Create PF Account?

प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित रहें, लेकिन PF Account को खुद Open नहीं किया जा सकता। अगर आप EPFO द्वारा Registered Company मे काम करते है, तो वह आपका PF Account Open करेंगे।

How to Check PF Account?

PF हमारी बचत है और यदि आप अपने PF Balance को जानना चाहते है तो उसके 4 तरीके है:

Missed Call के द्वारा :- आपको अपना PF Balance जानने के लिए अपने Registered Mobile Number से 011-22901406 पर Missed Call करनी होगी और आपके PF Account की जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

SMS के द्वारा :- आप चाहे तो अपने Registered Mobile Number से SMS के जरिये भी PF Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उसके लिए 7738299899 पर EPFO UAN LAN (LAN से मतलब Language  है आप जिस भाषा में detail चाहते है उसके पहले तीन शब्द लिख दे जैसे EPFO UAN HIN) लिखकर send  कर दे।

Website के द्वारा :- आप EPF के Portal पर जाएं और UAN व PASSWORD डाल कर LOGIN करें, फिर Download / View Passbook पर click करें और अपना Balance देख ले।

UMANG APP के द्वारा :- आप अपने Smartphone मे UMANG APP को INSTALL कर लें, इसमें EPFO  पर Click करें उसके बाद Employee Centric Services पर click करें और View Passbook पर click करके UAN  व Password डालें फिर आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा उसे Submit करें और Balance check कर ले।




How To Become IPS Officer Hindi

Best Google Chrome Extensions In Hindi.

Google Sheet Kya Hai| Google Spreadsheet In Hindi.

Set Top Box क्या है, सेट टॉप बॉक्स कैसे काम करता है.

Digital Voter ID Kaise Download Kare.


How To Activate UAN Number In Hindi. How to get your PF Account UAN?

आपको अपना PF Account UAN जानने के लिए इन steps को follow करना होगा:

Step 1:-

  • आप सबसे पहले EPFO Portal की official website पर  visit करें।
  • आपको वहां पर Know Your UAN Status दिखाई देगा फिर उस पर click  करें आपके सामने new window open हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपना Mobile no व Captcha fill करना होगा और OTP Generate हो जाएगा।
  • अब आप OTP Submit  कर दें।

How To Activate UAN Number In Hindi

Step 2:-

  • अब आपके सामने Know Your UAN के लिए Form open  होगा।
  • Enter Member id / Aadhaar / PAN मे से आप कोई एक Option choose  करें और उसे fill कर दे।
  • Name के Box मे PF Account के अनुसार अपना नाम fill करें।
  • इसके बाद Date of Birth के Box मे EPF के अनुसार जन्म तारीख fill करें।
  • Mobile no. के option मे अपना registered number ही fill करें।
  • Email id के option को चाहे तो fill करें या रहने दे, लेकिन अगर fill करना चाहते है तो वह भी registered वाली ही होनी चाहिए।
  • इसके बाद दिए गए Captcha code को same to same box मे fill कर दें।
  • अब Get Authorization Pin पर click करें।

Step 3:-

  • ऊपर बताए गए steps को करने के बाद आपके सामने एक new window open हो जाएगी।
  • Agree के Checkbox को click  करें।
  • आपके Mobile number या Email id  पर एक OTP आएगा।
  • उस OTP को Enter OTP के Option मे fill कर दे।
  • इसके बाद आप Validate OTP and Get UAN पर click करें।
  • अब आपको आपके Registered Mobile Number पर आपका UAN मिल जाएगा।


Benefits of UAN:

UAN के आपको बहुत लाभ होते है, यह EPF से related सभी कार्यों को सरल बनाता है। तो अब हम आपको Universal Account Number के लाभ बताते है:-

  • UAN के द्वारा आप UAN Card download कर सकते हैं जो आपके EPF Account का identity होता है।
  • UAN के जरिये आप अपने PF Balance को check कर सकते है
  • अगर आपके पास UAN है तो आप अपने PF status को आसानी से Miss call और sms के जरिए जान पाते है।
  • जब आप Job change करते है तो UAN की मदद से EPF Balance  को एक Account से दूसरे Account में Transfer कर सकते है।
  • अगर आपका Aadhaar व  UAN Link है तो आपको EPF Transfer Status जानने में मदद मिलती है।
  • Aadhaar के link होने के कारण आप अपने EPF  से बिना signature  के रकम withdraw  कर सकते है।
  • UAN के द्वारा आप अपने registered Mobile Number और Email id को Change कर सकते है।

How to withdraw money from PF Account?

अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप PF Account से पैसा निकालना चाहते है तो Online Process के जरिये पैसा निकाल सकते है। इसके लिए आपको इन steps को follow करना होता है:

  1. UAN की  Official Website पर जाए।
  2. Login करने के लिए UAN  NO और PASSWORD का Use करें।
  3. अब आप सबसे पहले KYC Status Check करें अगर आपका Aadhar, UAN से link ना हो तो उसे link  कर ले।
  4. अब Online Service के option पर click करें।
  5. इसके बाद CLAIM (FORM 31,19 & 10C) पर click करें।
  6. अब आप अपना Aadhaar Number दर्ज करें।
  7. आपके Registered Mobile Number पर OTP  आएगा इसे Submit कर दें।
  8. इसके बाद  आप EPF Withdraw Claim Form fill  कर दें।

इस प्रक्रिया के जरिये आपका पैसा Withdraw हो जायेगा।

How to withdraw pf online with uan – Conditions

PF Account से online तरीके से पैसा निकलने के लिए कुछ शर्ते है जो कि पूरी करना आवश्यक है बिना इन शर्तो को पूरा किये online तरीके से पैसा withdraw करना संभव नहीं है:

  • सबसे जरुरी है कि आपके PF Account का UAN Activate होना चाहिये।
  • UAN के साथ आपका PF Account में registered number भी Activate होना चाहिये।
  • इसके साथ Bank Account Number और Bank Branch का IFSC CODE, EPFO database मे register होना आवश्यक है। क्योकि जब आप पैसा निकालेंगे, तो वह आपके इसी Bank Account मे Transfer किया जायेगा।
  • अगर आपकी नौकरी को पांच वर्ष पूरे नहीं हुए है तो आपका PAN Number होना जरुरी है बिना इसके आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे।
  • आपका Aadhaar Number, UAN के साथ link होना चाहिये।


Difference between UAN and PF Account Number:

UAN

  • यह Permanent Unique Number होता है जो कभी भी नहीं बदलता।
  • UAN 12 digits का Unique Number है।
  • UAN से आप कई PF Account को जोड़ सकते है।
  • UAN से पैसा Withdraw व Transfer  किए जा सकते है।
  • यह खुद से Generate किया जा सकता है।
  • UAN के द्वारा PF Account की KYC UPDATE  की जा सकती है।
  • इसके द्वारा Member id को Connect  कर सकते है।

PF

  • यह Permanent Number नहीं है।
  • जब भी आप Job change करते है तब PF Number  भी बदल जाता है।
  • PF Number हमेशा Company Generate करती है क्योंकि इसमें Company  का code add  होता है।
  • PF Number से आप ना तो पैसा Withdraw या Transfer कर सकते है और ना ही Balance Check  कर सकते हैं।
Conclusion

उम्मीद है आपको हमारा यह article How To Activate UAN Number In Hindi पसन्द आया होगा। यदि आपको अपने UAN से या PF account से संभंधित कोई भी परेशानी आ रही है या आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment box में लिख सकते है। हम जल्द से जल्द आपका समस्या का हल करने का प्रयास करेंगे।

साथ ही यदि आप इस तरह की कोई अन्य जानकारी चाहते है तो भी आप लिख सकते है। हम अवश्य ही आपके लिए वह जानकारी ले कर आएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here