Instagram Par Follower Kaise Badaye.आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में दुनिया भर के लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन और सबसे सस्ता माध्यम बन गया है। लोगों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook काफी लोकप्रिय है। यहां पर आप आसानी से फ्रेंड्स की लंबी लिस्ट बना सकते हैं। लेकिन Instagram (Instagram) पर फेसबुक की तुलना में फॉलोअर्स को बढ़ाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है।
Instagram पर फॉलोअर्स (Followers) बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं। जिससे उनके फॉलोअर्स तो बढ़ जाते हैं। लेकिन कुछ दिन बाद फिर से घटने लगते हैं। आज हम कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानेंगे, जिससे आप आसानी से Instagram पर Followers बढ़ा सकेंगे।
शुरुआत में इंस्टाग्राम पर Followers काफी कम होते हैं। लेकिन Instagram पर Followers बढ़ाए जा सकते हैं। इसके लिए हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स Share कर रहे हैं जो Real में काम करते हैं। लेकिन उसके पहले हम यह जानेंगे कि Instagram पर Followers बढ़ाने से हमें क्या फायदा होता है
Instagram पर Followers बढ़ाने के फायदे
Instagram पर अधिक Followers होने से आपके बिजनेस को काफी फायदा होता है। इससे आपका ब्रांड (Brand) लोगों तक आसानी से पहुंच जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप आसानी से फ्री में लोगों के बीच अपने ब्रांड बना सकते हैं।
अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तब Instagram Followers बढ़ाने से आपके बिजनेस को grow करने में काफी फायदा मिलता है। आज हम ऐसे तरीके के बारे में जानेंगे जो 1 से 2 सप्ताह में आपके Instagram Followers को बढ़ा देंगे।
Instagram Followers बढ़ाने के लिए Hashtag (#)का यूज करें
Instagram Followers बढ़ाने में Hashtag(#) का इस्तेमाल काफी Use full होता है। जब भी कोई Post बनाए, व Share करें तो hashtag का इस्तेमाल जरूर करें।
उदाहरण के लिए #FF#Instafollow, # l4l, #fellowback, #tagsforlikes जैसे # का प्रयोग करके आप Instagram Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा #nature, #love, #cute, #happy, #photooftheday का प्रयोग कर सकते है।
यहाँ यह ध्यान रहे जब भी # का इस्तेमाल करे तो इसमें एक से अधिक वर्ल्ड का इस्तेमाल करें तो उनके बीच में space ना दे।
अगली बार Instagram पर जब भी आपकोई फोटो Share करें तो है # का इस्तेमाल जरूर करें।
अगर आप कू न्यूज़ या स्पोर्ट्स न्यूज़ से जुड़ा Post बना रहे हैं तब आप उससे जुड़े # का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप उससे जुड़े official site के टैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे भी आपको Followers बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इसी तरह से कॉमेडी, फनी जोक्स, मोटिवेशन आदि से जुड़े hashtag का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। यह ट्रिक काम करती है और अगली बार Post बनाते समय # का इस्तेमाल जरूर ट्राई करें।
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए Quality Post डालें
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए यदि आप क्वालिटी Post बनाते हैं तो इससे आपको Followers बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है। आप Instagram पर कोई भी Post बनाने समय यह ध्यान रखें कि आप अच्छे अच्छे फोटो का इस्तेमाल करें।
और आपकी Post में quality होनी चाहिए जिससे लोग इम्प्रेस होंगे और आपके Post की तरफ अट्रैक्ट होंगे। क्वालिटी Post से मतलब यहां ऐसे कांटेक्ट डालने से है जो अट्रैक्टिव लगे और लोग उसे Like करें और फॉलो करें।
Instagram Par Follower Kaise Badaye – दूसरे के पोस्ट पर Like और कमेंट जरूर करें
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको दूसरे की Post को भी Like और comment करना होगा। इससे आपको Instagram पर Followers बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी। क्योंकि जब Instagram पर आप किसी की Post को Like और कमेंट करेंगे तो इस बात की अधिक संभावना रहती है कि वह आपकी प्रोफाइल को चेक करें और आपको फॉलो करें।
Instagram Par Live Video Kaise Banaye.
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
Difference Between Facebook And Facebook Lite.
अपने Instagram Account को ऑप्टिमाइज करें
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश करें। अपने प्रोफाइल में Bio, Profile Picture के अलावा यदि आपका कोई यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग है तो आप उसका Link डाल सकते हैं।
क्योंकि अगर आप अपनी पूरी प्रोफाइल नही बनाए रहेंगे तो आपको ज्यादा लोग फॉलो नहीं करेंगे। इसलिए Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले Instagram की setting में जा कर Instagram Account attractive बनाये।
Instagram Par Follower Kaise Badaye – Active रहे
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर active भी रहना होगा। इस दौरान आप दूसरे लोगों के Post को Like और फॉलो भी करें। जिससे आपका Account ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखे और लोग आपके Account को फॉलो करें।
यानी कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको Daily एक्टिव रहना होगा और कुछ टाइम स्पेंड करना होगा। अगर आप बहुत दिनों बाद बीच-बीच में Instagram ओपन करेंगे तब आपके Account को ज्यादा लोग को नहीं दिखेंगे। ऐसे में फॉलोवर्स बढ़ने की संभावना कम रहती है।
Daily Post बनाएं
आपको daily अपने Instagram पर Videos और Photos को Uplode करना होगा। क्योंकि जब आप Instagram पर photos या Vedios डालेंगे तभी उसे लोग देखेंगे और आपको फॉलो करेंगे।
Instagram पर Followers को बढ़ाने के लिए रोजाना ट्रेंडिंग और वायरल content को Share और Like करने के साथ उनकी कमेंट करना होगा। जिससे आपके वायरल Post और Vedios को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और Vedios हमेशा टॉप पर दिखेंगे। इससे Instagram पर Followers बढ़ाने में मदद मिलती है।
जब आप अपनी सोशल मीडिया Account Instagram पर Trending Post शेयर करते हैं तो इससे फॉलोवर्स बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
लोकल लोकेशन सेट करें
Instagram पर एक बेहद useful tool लोकल लोकेशन (Local Location) का है। जब आप कुछ भी Share करते हैं तो आप लोकल लोकेशन सेट कर सकते हैं। फिर उस लोकल लोकेशन के जितने लोग एक्टिव रहेंगे उनको आपका कांटेक्ट दिखाई देगा। जिसने आपके content की इंगेजमेंट वबढ़ेगी। इससे भी आपको Followers बनाने में मदद मिलेगी।
Instagram Par Follower Kaise Badaye – Add Caption करे
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तब आप अपने Instagram content में कैप्शन में एफिलिएट लिंक डाल सकते हैं। लेकिन अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग नहीं करते हैं तब आप अपने Post के कैप्शन में content से रिलेटेड # का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप कैप्शन में छोटे से पैराग्राफ में अपने Post से रिलेटेड questions भी लिख सकते हैं।
इसके साथ ही आप Post की कैप्शन में Like, comment Share भी लिख सकते हैं। इससे भी ज्यादा Like और कमेंट व शेयर की संभावना रहती है और followers भी बढ़ते हैं।
Instagram पर ज्यादातर लोग Vedios देखना पसंद करते हैं। ऐसे अभी आप जब Videos Share करते हैं तब इससे आपको ज्यादा Followers मिल सकते हैं। आप अपने content के Vedios बनाकर Instagram पर Share कर सकते हैं। vedio जो content से रिलेटेड हो इनको आप Share करके भी फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
Story Add करें
सोशल मीडिया Platforms फेसबुक और Whatsapp पर Story Post करने का option रहता है। ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं। क्योंकि इसमें आप अपने Vedios और image को लगाकर 24 तक शेयर कर सकते हैं। इसी तरह से Instagram पर भी आप अपने ब्लॉग या ब्रांड का short Vedios बनाकर hashtags के साथ डाल सकते हैं।
इससे भी आपको Instagram पर Followers मिलेंगे।
Instagram Par Follower Kaise Badaye – लोगो को Tag करें
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने Post में संबंधित लोगो की id को Tag करने का ऑप्शन रहता है। यदि आप किसी को Tag करेंगे तो वह आपकी Post को देखेगा, साथ ही Like और कमेंट भी करेगा। जिससे उसके Followers को भी आपका content दिखाई देगा। इससे भी कुछ followers आपको आसानी से मिल जाएंगे।
लेकिन यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप ऐसे लोगों को Tag न करें जो आपके फील्ड से रिलेटेड न हो। अर्थात अपने फील्ड से रिलेटेड लोगो को ही अपने Post में Tag करें।
सोशल मीडिया पर Instagram Account प्रमोट करें
Instagram पर Followers बढ़ाने की सबसे बढ़िया ट्रिक सोशल मीडिया पर अपने Instagram Account को प्रमोट करना है। जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन का इस्तेमाल यदि आप कर रहे हैं तो यहां पर आप अपने Instagram की Link add कर सकते हैं।
जिससे दूसरे लोग आसानी से आपके Instagram को फॉलो करेंगे। अगर आप यूट्यूबर हैं तो आप अपने यूट्यूब Vedios के description में अपने Instagram की लिंक भी डाल सकते हैं। इससे भी Instagram पर आप के followers बढ़ जाएंगे।
Instagram Par Follower Kaise Badaye – Collage फोटो का इस्तेमाल करें
Instagram पर Followers बढ़ाने में collage फोटो का इस्तेमाल एक बढ़िया टूल है। आप कुछ फोटो को मिक्स करके एक फोटो बना सकते हैं। इसे collage कहा जाता है या फिर Multiple Photos भी कहते हैं।
इसका लेआउट बनाने के लिए आप Layout From Instagram: Collage को भी डाउनलोड करके Post बना सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि Layout Photos को काफी ज्यादा Like और Share मिलते हैं और Followers भी मिलते हैं।
Instagram फिल्टर का इस्तेमाल करें
Instagram पर image प्रोफेशनल यूजर की तरह भी कर सकते हैं। आपको Instagram के सभी फीचर्स के साथ साथ Instagram की फिल्टर का भी इस्तेमाल करना होगा। Instagram फिल्टर में आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे – Moon, Lark, Reyes, Aden, Juno, Hamari, Mayfair, Hefe आदि। इनका इस्तेमाल करके आप अपनी इमेज को फिल्टर कर सकते हैं।
एक सर्वे के अनुसार Mayfair filter का इस्तेमाल करने से ज्यादा Followers मिलते हैं। साथ ही Like और कमेंट भी मिलता है।
एक निश्चित दिन और समय पर Post करें
Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी टाइम है। यदि आप सही टाइम और सही दिन Post बनाते हैं तब इससे आपको फॉलो वर्ष बढ़ाने में मदद मिलती है। Instagram पर यदि आप 2-5pm के बीच Post बनाते हैं और Wednesday के दिन Share करते हैं तो आपके Post को ज्यादा से ज्यादा Like और Followers मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको हमारा आज का यह article Instagram Par Follower Kaise Badaye पसंद आया होगा और इससे आपको मदद मिली होगी। यदि आप भी instagram में followers बढ़ाना चाहते है लेकिन आपको कोई समस्या आ रही है या आपके कोई भी सवाल है तो आप निचे comment box में comment करके हम तक पहुंचा सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।
साथ ही अगर आप SEO/BLOG या Tech related कोई भी जानकारी चाहते है तो भी आप लिख सकते है। हम आप के लिए वह जानकारी जरूर लेकर आएंगे।
Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi
Visual Basic Kya Hai? Its Data Types And Operators
Windows Recycle Bin Kya Hai? इससे फाइल को वापस कैसे लाएं.
Fire Extinguisher In Hindi.How It’s Works