Instagram Par Live Video Kaise Banaye. Social Media Platform के बारे में हम सभी जानते हैं क्योंकि अधिकतर लोग इन Platforms का use करते हैं। इस पर हमें कई तरह की Apps मिल जाती हैं जिनके जरिए हम दूसरे लोगों से connect हो पाते हैं। हाल ही में इस Platform की एक App बहुत अधिक popular हो रही है, जिसका use आप मे से अधिकतर लोग कर भी रहे होंगे वह App है Instagram।
यह European countries में बहुत ज्यादा popular है। जबसे Instagram launch हुआ है तब से यह युवा पीढ़ी के बीच बहुत popular हो रहा है। वर्तमान समय में 1 Billion से भी ज्यादा user Instagram का use कर रहे हैं।
यह एक ऐसा Platform है कि कुछ मिनटों में ही किसी को भी Popular और famous बना दें और इसका craze day by day बढ़ता जा रहा है। Instagram पर आप अपनी Photos व videos को upload करके ढेर सारे like व comment पा सकते हैं।
अपने जीवन से जुड़े पलों को share करने का यह बेहतरीन जरिया है और अधिकतर celebrities इसका बहुत खूबी से use करते हैं और अपने fans के बीच वाहवाही बटोरते हैं।
यह Business की growth के लिए भी बढ़िया है, यहां बहुत बड़ी संख्या में users है। इसलिए अपने products को लोगों के बीच आसानी से पहुंचाया जा सकता है। वैसे तो आप मे से अधिकतर Instagram का use करते होंगे, लेकिन फिर भी हम आपको Instagram के बारे में कुछ बातें बताएंगे ताकि आप इस App को और भी अच्छे से जान सकें।
आज के आर्टिकल में आप जानेंगे कि Instagram क्या है और इस पर live videos कैसे बनाते हैं। इस जानकारी को जानने के बाद आप आसानी से Instagram को use कर पाएंगे।
What is Instagram? Instagram क्या है?
Instagram एक बहुत famous social media app है जो Mobile friendly है। यह दो शब्दों instant+camera से मिलकर बना है जिसका मतलब है Photo share करना।
यह कुछ-कुछ Facebook की तरह ही है इस पर हम Photo व videos को edit कर बढ़िया से Caption व Tags के साथ share कर सकते हैं। यह App Photos व videos को Publicly व Privately करने की Permission देता है, साथ ही किसी की Photo व videos पर like और comment कर सकते हैं। आप जिसे अपनी friend list में add करना चाहते हैं उसे follow करके अपने साथ जोड़ सकते हैं।
Instagram सबको influencer बनने का chance भी देता है जिससे आप किसी Brand का promotion करके पैसा भी कमा सकते हैं और इस पर अपनी पसंद के अनुसार Nature, Flower, Pets, Online shopping etc. के photos का page बनाकर उससे भी earning कर सकते हैं। Instagram पर Video share करने के लिए Video Banane Wala Apps Use कर सकते है.
Instagram पर आपके favorite celebrities के Photos और उनके life के उन पलों को भी देख सकते हैं जो वह daily Instagram पर share करते हैं। यदि आप जानना चाहते है कि instagram पर पैसे कैसर कमाए तो हमारा यह article पढ़े, Instagram se paise kaise kamaye?
Who developed Instagram?
Instagram जैसी बेहतरीन App को develop करने का श्रेय Kevin System व Mike Krieger को जाता है। उन्होंने इसे 6 October 2010 में launch किया था और इसका नाम बर्बन रखा था। तब यह Apple ios operating system पर work करती थी। शुरुआत में जब Instagram launch हुआ था तो वह बहुत simple था, परंतु धीरे-धीरे इसमे बदलाव होते गए और नए features जोड़े गए।
इसकी popularity को देखते हुए Facebook ने वर्ष 2012 में इसे 100 Crore Dollar में खरीद लिया और Android Platform के लिए भी available कराया। अब Instagram के owner Mark Zuckerberg है और यह America की company है।
Instagram Par Live Video Kaise Banaye – Features of Instagram
Instagram बहुत ही मजेदार App है जिसे use करना बहुत आसान है। उसके use के लिए आपको Instagram के सभी features के बारे में पता होना चाहिए:
1. Home Page:- जब आपका Instagram पर Account create हो जाता है तब इसका Home Page open होता है। यहां से आप जिन्हें follow करना चाहे कर सकते हैं व उनके द्वारा upload की गई photos व videos पर react भी कर सकते हैं, आप चाहे तो photos व videos को अपनी story पर share कर सकते हैं।
2. Search:- Instagram का दूसरा option Search का है। इसके use से आप अपनी पसंद के लोगों को ढूंढ कर उन्हें follow कर सकते हैं, साथ ही यह उन लोगों के Profile को भी दिखाता है जो बहुत popular होते हैं।
3. Reels:- Reels के option के जरिए आप Popular content को देख सकते हैं और उन पर खुद भी content बना सकते हैं।
4. Heart Icon:- Instagram पर आपको दो जगह Heart Icon show होंगे। पहला Heart Icon Reels के साइड में है जिसके द्वारा आप अपनी photos व videos पर आने वाले like, comment व follow की notification को देख सकते हैं।
दूसरा Heart icon आपको दूसरों की Post के नीचे show होगा, जिसके जरिए आप Heart को white से red में बदलकर अपना support उन्हें दिखा सकते हैं।
5. Profile:- सबसे last में Profile option show होता है, उस पर click करते ही आप अपने Profile को edit कर सकते हैं व आपने जो Photos, videos, reels share की है उन्हें भी देख सकते हैं, साथ ही आपको अपने followers व following की संख्या भी पता चल जाती है।
6. Plus Icon:- Home page के Top right corner पर Plus icon होता है। इसका use आप Post, story, reels डालने के लिए कर सकते हैं और live आकर दूसरों से connect हो सकते हैं।
7. Message Icon:- Plus Icon के side में Message का option show होता है जिसके जरिए आप दूसरे लोगों से Privately व Group में chat कर सकते हैं।
8. Your story:- Home page के top left side पर Your story का option मिलता है जिस पर आप अपनी या दूसरों की Post share कर सकते हैं।
Digital Products को ऑनलाइन बेचने के तरीके.
Router क्या है और कैसे काम करता है। Importance Of Router.
Windows Recycle Bin Kya Hai? इससे फाइल को वापस कैसे लाएं.
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
Instagram Par Follower Kaise Badaye.
How to create an Instagram account?
Instagram पर Account create करना बहुत आसान है इसके लिए बताए गए steps को follow करें:-
Step 1: सबसे पहले play store में जाएं, Search bar में instagram लिखें और install कर ले।
Step 2: Instagram पर sign up करने के दो तरीके हैं- Mobile Number और Gmail account.
Step 3: जब आप अपना Mobile Number और Gmail id डालते हैं तो आपके पास confirmation के लिए OTP आएगा।
Step 4: OTP को Submit करके login कर ले।
Step 5: Next page पर अपना Full name व Password डालें।
Step 6: इसके बाद Unique Username डालकर व Profile pic upload करके Account create कर ले।
अब आपका Instagram account use करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
How to create a live video on Instagram? Instagram par live video Kaise Banaye?
Instagram का live streaming feature बहुत खास है, यह बिना किसी Third Party App के use होता है। इसके use से आप दुनिया के किसी भी कोने मे अपने पुराने दोस्तों व followers से live बात कर सकते हैं। Instagram पर live videos बनाने के लिए आपको इन steps को follow करना पड़ेगा:-
- Instagram को open करें और right corner पर plus icon को click करें।
- अब आपको नीचे की तरफ live का option दिखाई देगा।
- Live होने के लिए white button पर click करें।
- अब आपको create connection लिखा show होगा और कुछ सेकंड में आप live हो जाएंगे।
Instagram stories:
Instagram के top left corner पर आपको your story का option show होगा। आप इस पर click करें, वहां आपको Image का option show होगा उस पर click करें। आपको अपने Phone की Images व videos show होंगे, उन्हें select कर ले और Effect डालकर Music, Emoji etc. add कर ले और send to के option पर click करें:
अब आपको दो option Your story व Close friends show होंगे, अगर आप अपने सभी followers को अपनी story share करना चाहते हैं तो your story पर share कर दें और केवल close friends को show करना है तो उसे select करके done कर दें। आपकी story upload हो जाएगी।
Instagram Reels:
Instagram reels सभी users के बीच में बहुत तेजी से famous हो रहा है, क्योंकि भारत में tik-tok को Ban कर दिया गया, तो लाखों users instagram पर shift हो गए।
इन reels को बनाना आसान है। Instagram के Home Page पर Plus icon मे Reels का option show होगा। अब Reels के center मे white color button पर press करके video recording कर ले। Reels के left side मे आपको कई options दिखाई देंगे।
Audio के option से आप song select कर सकते हैं, साथ ही reels की length 15 सेकंड से 60 सेकंड तक के बीच में रख सकते हैं। अपने हिसाब से recording की speed को adjust कर सकते हैं और इस app का use करके अपनी videos को attractive बना सकते हैं।
यहां आपको video layout का option भी मिलता है और जब आप अकेले videos बना रहे हो, तो आप timer option का use कर सकते हैं अपनी video clip के लिए 0.1 से 15 सेकंड तक का timer set कर सकते हैं।
Instagram Par Live Video Kaise Banaye – Instagram IGTV videos:
Instagram IGTV best है, इसके द्वारा आप Long videos को upload कर सकते हैं और इसे Mobile और Desktop दोनों पर चला सकते हैं। यह platform बिल्कुल YouTube की तरह ही काम करता है। IGTV पर videos upload करने के लिए इन steps को ध्यान से follow करें:-
- सबसे पहले आप अपनी Profile में जाएं और Plus icon पर click करें।
- अब video पर click करें और 60 सेकंड से ऊपर की video को choose करें और next पर click कर दें।
- Video के लिए Thumbnail select कर ले और next पर click कर दें।
- उसके बाद video का Title व Description add कर ले।
- अब Post to IGTV के ऊपर click कर दें, अब video upload हो जाएगी।
Instagram Photos:
Instagram पर Photos share करना बहुत ही easy है, यहां पर आप अपनी Post को share करके like व comment पा सकते हैं। इसके लिए आपको Home tab पर Plus icon दिखाई देगा, जिस पर click करने पर नीचे की तरफ Post option आएगा उसे choose कर ले।
अब Gallery से अपनी पसंद की Image को select करें और Arrow पर click कर दें। Next page पर आपको Filter व Edit के option मिलेंगे, अपनी Post को Edit करके Arrow पर click कर दें और Post से related कोई Caption डाल दें।
Caption मे आप कुछ अच्छा add करें व Hashtag का use करना ना भूले, Hashtag से आपकी Photos categorized होती है और कई लोगों तक पहुंचती है। इसके साथ ही Tag People option से आप दूसरे लोगों को Tag भी कर सकते हैं.
और अब आप अपनी Post को upload कर दे। जो Photo आप यहां share करते हैं उसे Facebook पर भी उसी समय share कर सकते हैं।
How to change username on Instagram?
Instagram पर जब हम Account create करते हैं तो वह हमारे account की पहचान के लिए username मांगता है और हम new account का जल्दबाजी में कुछ भी नाम रख देते हैं, परंतु बाद में हमें महसूस होता है कि वह username हमारी पहचान के लिए अच्छा नहीं है। Instagram हमें facility देता है कि हम अपने username को बदलकर कुछ unique नाम रख सके। इसके लिए आपको निम्न steps follow करने होंगे:-
1. सबसे पहले अपना Instagram account open करें।
2. फिर अपनी Profile में जाएं,
3. आपको Edit Profile का option मिलेगा इस पर click करें।
4. अब आपको Username का option मिलेगा, यहां से आप अपना username change कर ले।
आप username change करते समय ध्यान रखें कि वह unique हो, क्योंकि अगर आपका username किसी दूसरे से match करेगा तो आपकी unique id नहीं बन पाएगी।
How to Change Profile Pic On Instagram?
जब हम instagram पर new account create करते हैं तो हमें profile picture लगाने का option दिया जाता है और उस समय हम अपनी Profile pic upload कर देते हैं, परंतु कुछ time बाद हमारा मन करता है कि अब उस पुरानी Profile Pic को बदलकर New Profile Pic लगाई जाए।
तो इसे change करना बहुत ही आसान है आप Profile के Option पर जाएं और Edit Profile पर जाकर change profile photo पर click करें।अब New Profile Photo पर click करें और Gallery से Photo choose कर ले, फिर Next पर click करें और Photo edit करके उसे upload कर दें।
Facebook Se Dofollow Backlinks Kaise Banaye?
Youtube Facts In Hindi. For Better Know About Youtube.
निष्कर्ष
Instagram एक ऐसा Social Media Platform है, जो कई services भी provide करता है। आपको इस पर सभी features आसानी से मिल जाते हैं जो दूसरे apps provide नहीं करते हैं।
तो दोस्तों आज के Article मे हमने आपको Instagram Par Live Video Kaise Banaye के बारे मे पूरी जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा।
यदि आपकी इससे related कोई भी query है या आपके कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment box में comment करके हमसे पूछ सकते है। यदि आपको instagram पर account create करने या videos बनाने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो भी आप नीचे लिख सकते है। हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान लेकर आएंगे।
साथ ही यदि आप इस तरह की कोई अन्य जानकारी पाना चाहते है तो हमे बताना न भूले, हम आपके लिए वह जानकारी जल्द से जल्द लेकर आएंगे।