Instagram Se Paise Kaise Kamaye? आज हम बात करेंगे instagram से earnings करने की। किस तरीके से आप instagram से पैसे कमा सकते है। अगर आप भी intagram से पैसे कमाना चाहते है तो इस article को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसमे हम आपको अलग अलग तरीके बताएंगे जिससे आप instagram से पैसे कमा सकते है या अपनी Instagram profile को monetize कर सकते है ताकि उससे earnings आनी शुरू हो जाये। चलिए जानते है कि instagram से earnings कैसे करी जाए और Instagram Se Paise Kaise Kamaye.
Instagram जब आया था तो यह एक photo sharing platform था। शुरुआत में लोग इसपे photos share करते थे। 2014-15 में instagram इतना popular नही था, लेकिन 2016 के बाद इसकी popularity बढ़ने लग गयी और आज तो आप जानते ही है कि instagram सबसे ज्यादा popular social media sites में से एक है।
इसकी popularity के साथ साथ instagram से पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ रहे है। शुरुआत में यह केवल photos share करने का एक platform था। लेकिन समय के साथ जैसे जैसे इसने popularity gain की इससे पैसे कमाने के तरीके भी generate होते गए।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
क्या सच मे instagram से लाखों रुपये कमाए जा सकते है?
Instagram Se Paise Kaise Kamaye. बहुत से लोग कहते है कि instagram से लाखों रुपये कमाए जा सकते है, और आपने सुना भी होगा या youtube पर कुछ videos में बताया जाता है की instagram से 2-3 लाख रुपये कैसे कमाए।
मेरे पास भी बहुत सारे messages आते है कि क्या हम सच मे instagram से पैसे कमा सकते है? और यदि कमा भी सकते है तो क्या सच में 2 लाख रुपये महीने की कमाई हो सकती है? मैं उन सब सवालो के जवाब आज अपने इस article में देना चाहूंगा कि हां। यह सब सच है और आप सच मे instagram से इतने पैसे कमा सकते है।
लेकिन, आपको इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी। यहाँ overnight कुछ भी नही होने वाला। ऐसा नही है कि possible नही है, possible है, लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी और बहुत सारी knowledge लेनी पड़ेगी और उस knowledge का सही से इस्तेमाल करना पड़ेगा। तभी आप instagram पर success पा सकते है और पैसा कमा सकते है।
अगर आप सोचे की आप कुछ दिन instagram पर अच्छी अच्छी posts डालोगे, मेहनत करोगे और कुछ दिन बाद आप लाखों रुपये कमाने लगोगे, तो यह बिल्कुल भी सच नहीं है। कुछ youtubers बताते है कि 15 दिन में 2 लाख रुपये कमाए या 30 दिन में 5 लाख रुपये कमाए।
दोस्तो इनमे से 90% तो fake होते है, और बाकी के 10% भी वो होते है जो कई सालों से इस पर मेहनत कर रहे है और आज इस मुकाम तक पहुंच पाए है। यदि आप आज start करते है और आप सोचते है कि आज से 1 महीने बाद या 2 महीने बाद आप लाखों में earnings करने लगोगे तो यह बिल्कुल भी सच नहीं है।
क्या ज्यादा followers होने से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है?
मैं यहां आज इस article, Instagram Se Paise Kaise Kamaye में एक और बात clear करना चाहता हु कि बहुत सारे लोग ऐसा भी सोचते है कि यदि हम अपने followers ज्यादा कर लेंगे तो हमें ज्यादा कमाई होगी और हम instagram से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। मैं उन सभी लोगो को बताना चाहूंगा कि followers का आपकी कमाई से कोई लेना देना नहीं होता है।
Followers तो आजकल लोग कुछ fake websites पर जा कर भी बढा लेते है, लेकिन उन fake followers का कोई benefit नही होता। जब आप ऐसे नकली followers बढ़ाएंगे तो आपके followers तो लाखों में होंगे लेकिन आपकी posts की engagement 100-150-200 तक ही रह जायेगी।
जब भी आप कोई post डालेंगे तो उसपे केवल 100-200 likes ही आएंगे। और साथ ही साथ fake followers बढाने से आपका account ban भी हो सकता है या suspend भी हो सकता है। इसीलिए fake followers वाली बात आपको पूरी तरह से अपने दिमाग से निकाल देनी है और कभी भी यह technique इस्तेमाल नही करनी है। आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी है कि जो organic traffic आता है वही best रहता है।
Instagram Par Live Video Kaise Banaye.
Instagram Par Follower Kaise Badaye.
Instagram Se Paise Kaise Kamaye. Organic traffic किस तरह से लाये?
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको organic traffic लाना बहुत जरूरी होता है। इसीलिए instagram से पैसे कैसे कमाए यह सीखने से पहले हम यह सीखेंगे की instagram पर organic traffic कैसे लाये। चलिए जानते है कि आप instagram पर organic traffic कैसे ला सकते है।
यदि आप internet पर लोगो को आकर्षित करना चाहते है या अपनी ओर attract करना चाहते है, फिर चाहे वो instgram हो, youtube हो, facebook हो, या एक blog हो, सबसे जरूरी चीज़ होती है आपका content. आपका content ही सबसे बड़ा factor होता है कि लोग आपको follow करे और आपके posts को देखे।
आपको ऐसा कुछ करना पड़ेगा, ऐसा comtent डालना पड़ेगा कि लोग उसे पसंद करे ओर आपको follow करे।
आज के समय मे आप Instagram पर भी अलग अलग forms में content डाल सकते है। जैसे कि आप इस पर photos डाल सकते है, reels बना सकते है, videos डाल सकते है। सबसे बड़ी चीज़ है कि आपको कुछ unique करना चाहिए, कुछ अलग करना चाहिए ताकि लोग उसे पसन्द करे।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye. Instagram से पैसे कमाने के तरीके:
चलिए अब जानते है कि आप instagram से पैसे कैसे कमा सकते है। कौन कौन से ऐसे तरीके है जिनसे आप instagram से earnings कर सकते है।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye.
How To Earn From Instagram
1. Affiliate Marketing:
जो सबसे पहला तरीका है जिससे आप instagram से पैसा कमा सकते है, How To Earn From Instagram वो है Affiliate Marketing. यदि आप नही जानते है कि affilate marketing क्या होता है तो मैं आपको बता दू कि Affiliation वह होता है जब आप किसी भी online website या online store के products को sell करवाते हो तो उसमें आपको commission मिलता है।
जैसे यदि हम बड़ी बड़ी ecommerce websites की बात करे जैसे amazon, flipkart, myntra वगरह इन सभी के affilation programs होते है। आपको करना केवल इतना होता है कि इनके affiliation program को sign up करना होता है और फिर आप जो भी product sell करना चाहते है उसका link create कर सकते है।
अब जब भी कोई आपके link से वह product purchase करेगा तो उसमें आपको fixed rate से commision मिलेगा। आप उन links को अपने instagram पर share कर सकते है ताकि अगर कोई भी उसे खरीदना चाहे तो वहां से खरीद सके। लेकिन इसमें भी आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप relevant products के links ही share करे।
जैसे मान लीजिए आप instgram पर mobile phone के बारे में posts डालते है तो आपको mobile phones या mobile acessories के links ही डालने चाहिए। इससे इस बात के chances increse हो जाएंगे कि लोग आपके link से ही purchase करे।
2. Instagram Se Paise Kaise Kamaye. Brand Sponsorship:
How To Earn From Instagram. Instagram से पैसे कमाने का दूसरा और सबसे popular तरीका है brands के साथ sponsorship करना। इसमें आप brands के साथ paid partnership करते हो और उस brand के products का promotion करते हो।
आपने अक्सर देखा भी होगा instagram पर कोई post आता है और उस पर लिखा होता है “Paid partnership with this company”। तो वो instagram पर sponsored posts होते है।
जैसा कि हमने उपर भी कहा कि comtent king होता है। आपको हमेशा अपने instagram पर अच्छा content upload करना चाहिए ताकि लोग आपका content देखना पसंद कर और आपको follow करे। यदि आप अच्छा content डालेंगे तो आपकी posts पर ज्यादा likes आएंगे और आपके followers भी increase होंगे।
और यदि आपकी posts पर अच्छे खासे likes आते होंगे तो brands आपको अपने आप ही contact करेंगे उनके साथ sponsorship करने के लिए। इसलिए instagram से sponsorship के जरिये पैसा कमाने के लिए आपको अपना account grow करना पड़ेगा।
3. Promotion of your own Product:
Instagram Se Paise Kaise Kamaye तीसरा तरीका जिससे आप instagram से पैसे कमा सकते है वो है कि आप इस पर अपना खुद का कोई product या brand promote कर सकते है। यदि आपका खुद का कोई brand है या कोई product है और आप उसकी sales increase करना चाहते है और उसे promote करना चाहते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके बारे में जाने तो instagram एक बहुत ही अच्छा platform है।
यदि instagram पर लोग आपके content को पसंद कर रहे है और आपकी posts पर अच्छे खासे views और likes आ रहे है तो आप इसका फायदा ले सकते है अपने खुद के brand और product को promote करके।
इससे अधिक लोग आपकी brand के बारे में जानेंगे और आपकी sales increase होगी। और जाहिर सी बात है कि जब आपकी sale increase होगी तो इससे आपका profit भी increase होगा।
Q. क्या instagram से पैसे कमाए जा सकते है?
Ans. हाँ। आज के समय मे instagram से पैसा कमाना सम्भव है। और कोई भी instagram से पैसे कमा सकता है। इसके लिए आपको किसी investment की भी आवश्यकता नहीं होती।
Q. ऐसे कोन से तरीके है जिनसे instagram पर पैसे कमाए जा सकते है?
Ans. Instagram से पैसे कमाने के तीन तरीके है:
- Affiliate Marketing
- Brand Sponsorship
- Promotion of own Brand or Products.
Q. क्या instagram पर direct monetization हो सकता है?
Ans. नहीं। अभी तक instagram को आप directly monetize नहीं कर सकते जैसा कि आप youtube या website में कर सकते है।
Q. Instagram से पैसे कमाने का सबसे popular तरीका कौन सा है?
Ans. Instagram से पैसे कमाने का सबसे popular तरीका है Brand Sponsorship.
Conclusion
उम्मीद है आपको हमारा आज का यह article, Instagram Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आया होगा और इससे आपको मदद मिली होगी। यदि आप भी instagram से पैसा कमाना चाहते है लेकिन आपको कोई समस्या आ रही है या आपके कोई भी सवाल है तो आप निचे comment box में comment करके हम तक पहुंचा सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।
साथ ही अगर आप SEO/BLOG या Tech related कोई भी जानकारी चाहते है तो भी आप लिख सकते है। हम आप के लिए वह जानकारी जरूर लेकर आएंगे।
ये भी पड़े :
Free Blog कैसे बनाये। Step by Step Guide.
Youtube Se Do-Follow Backlinks Kaise Banaye
Fastag Kya Hai.Fastag की जानकारी Hindi में।
Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi
SEO Kya Hai? How Does Search Engine Optimization Work?
Hello,
you have written a nice article. thanks for sharing this with us…
Spotify kya hai