Led Bulb Kya Hai.Eco Bulbs Consume Less Energy.

0
1265
Led Bulb Kya Hai.

Led Bulb Kya Hai. – आज हर इंसान को सुविधा चाहिए.लेकिन Income जादा ना होने के कारण वो चाहता है कि हमारा दैनिक खर्च कम से कम हो.

लाइट एक ऐसा साधन है.जिसकी सबको जरूरत पड़ती है.और लाइट का खर्च भी अधिक लगता है.इसलिए कम ऊर्जा वाले का उपयोग करना चाहते  है.पहले देसी बल्ब्स का इस्तेमाल अधिक होता था ओर उनका खर्च भी बहोत ज्यादा होता था.

आज का मानव जिस तरह नए नए आविष्कार कर रहा है.उसी तरह इलेक्ट्रॉनिक सामानों में एक चीज़ का इस्तेमाल अधिक हो रहा है जिसका नाम  ‘Led Bulbs या ECO Light’ है.

ये बल्ब्स अच्छी रोशनी के साथ साथ कम मूल्य और कम ऊर्जा की खपत करने वाले होते है.

जो उपभोक्ता को अपनी ओर आकर्षित करते है.

इन्हें आमतौर पर LED Light भी कहा जाता है.

Led Bulb Kya Hai.या  ECO Light क्या होती है ?

ये आमतौर पर हमें अपने घर पर देखने को मिल जाते है. ये Bulbs बिजली की खपत कम करते है.जहाँ देसी Bulbs 60 Watt बिजली का उपयोग करते है.

ये Bulbs मात्र 5 या 6 वाट बिजली का ही उपयोग करते है.

ये Bulbs ज्यादातर white कलर के आते है.लेकिन आप अपनी Choice के हिसाब से भी अलग अलग रंग के Bulbs ले सकते है.

ये कम ऊर्जा का उपयोग करके हमे अच्छी Light प्रदान करते है.

इन Bulbs में LED (Light Emitting Diode) लगे होते है जिससे ये काम बखूभी करते है.

Led Bulbs कम ऊर्जा की खपत क्यो करते है ?

हम सभी चाहते है कि हमारी बिजली की खपत कम हो.इसलिए Eco Bulbs सबसे बेहतरीन है रोशनी के लिए.

अगर देखा जाए तो बाकी बल्ब पारा (Mercury) धातु से बनाये जाते है.जो अधिक Watt का Use लेते है.

जबकि Eco Bulbs या Led बल्ब Nickel ओर Lead धातु का उपयोग करते है.

इन दोनों धातुओं के कारण ही ये बल्ब ऊर्जा का कम उपयोग करते है जिससे बिजली की बचत होती है.

इन बल्ब को बाजार में लाने का मूल उद्देश्य क्या है ?

इन बल्ब को बनाने का मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत कम करना है.

क्योंकि आज हर काम किसी ना किसी इलेक्ट्रिक समान पर ही निर्भर है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार चाहती है कि लोग इनको ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे.

आज गांव या कस्बो में बिजली की आपूर्ति समय पर नही हो पाती.

Led bulbs कैसे काम करते है ?

Led Bulb Kya Hai. – Led Bulbs में छोटी छोटी Led Lights लगी होती है.जो कम वाट में भी अधिक रोशनी देने का काम करती है.

ये एक ऐसा Semiconductor Device है जो की Light Emit करता है.जब इससे Current या Electricity Pass होती है.

Led में लगी टर्मिनल को Voltage Source के साथ Connect किया जाता है,तो ये रोशनी को पैदा करती है.

Eco Bulbs अलग अलग Colors में अभी उपलब्ध है.

Led Bulbs के लाभ क्या क्या है ?

देखे जाए तो Eco Bulbs या Led Bulbs के बहोत सारे फायदे होते है.

लेकिन हम आपके लिए कुछ चुनिंदा फायदे लेकर आये है जो इन्हें ओर Bulbs से बेहतर बनाते है.

1. कम ऊर्जा की खपत (Low energy consumption) :

Led Bulb Kya Hai.कम ऊर्जा की खपत करने के कारण अधिक प्रचलित है.एक CFL बल्ब 10 Watt में रोशनी देता है.वही पर led बल्ब आधी वाट में ही वही रोशनी प्रदान करता है.

अतः Eco Led Bulbs हमारी जेब से लाइट के लिए ज्यादा पैसे नही जाने देता.

2. अधिक रोशनी (More light) :

Smart Led Bulbs की बात यह भी होती है की ये कम वाट के होते हुए भी अधिक रोशनी देते है.

अगर आपके रूम का रंग White होगा तो ये Eco Bulbs ओर भी अधिक रोशनी देंगे.

क्योकि वाइट कलर प्रकाश को अधिक जल्दी पकड़ता है.इसलिए ये रूम में ज्यादा प्रकाश करेंगे.

इन बल्ब्स की एक खासियत यह भी है की यह बल्ब्स का उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है.

3. सुरक्षा की दृष्टि से (From the point of view of security) :

Eco Bulbs को ढकने के लिए प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है.जिसके कारण ये ब्लास्ट नही होते.

हम देखते है की ज्यादातर बल्ब्स गर्म होने पर फूट जाते है.क्योकि उनको ढकने के लिए कांच का उपयोग होता है.ओर कांच ज्यादा गर्म होने पर टूट जाता है.जिससे जान का खतरा बना रहता है.

लेकिन ये Bulbs कभी फूटते नही है.ओर किसी भी प्रकार का कोई खतरा भी नही रहता.

4. महंगे पर किफायती (Expensive but Affordable) :

CFL बल्ब्स और देसी बल्ब्स की तुलना में Eco Bulbs महंगे होते है.

क्योकि Eco Bulbs जल्दी खराब नही होते,वो इसलिए होता है क्योकि ये Bulbs कम Voltage में भी काम करते है.

अथार्थ अगर कभी इलेक्ट्रिक्सटी वोल्टेज कम भी हो, तो ये उसके हिसाब से अपने आप को मेन्टेन रख लेते है.

अतः उन्हें बार बार खरीदने की जरूरत नही पड़ती.

5. गारंटी पीरियड (Guarantee Period) :

Eco Bulbs या led bulbs गारंटी के नजरिये से भी सबसे किफायती होते है.

ये Bulbs अधिक गारंटी पीरियड के साथ आते है.इन Bulbs की गारंटी 1-2 साल तक की होती है.

लेकिन अलग अलग कंपनी की अपनी अपनी शर्ते होने के कारण इनकी गारंटी पीरियड में कुछ फर्क भी आ सकता है.

6. इनकी लाइफ (Life) :

Eco bulbs की लाइफ भी ओर बल्ब्स की तुलना में अधिक होती है.क्योंकि ये जल्दी खराब नही होते और गर्म भी नही होते है.

इनकी अनुमानित लाइफ 50000 से 55000 घंटे (Hours) होती है.

7. वजन में हल्के (Light Weight) :

Smart Led Bulbs साधारण Bulbs की तुलना में काफी हल्के होते है.क्योकि इनमें Use होने वाला पदार्थ पारा(Mercury) नही होता बल्कि Lead ओर Nickel होते है.

जो वजन में हल्के धातुओं की Catagory में आता है.

 Optical Fibre क्या है.

Led bulbs के  Disadvantages ?

आप सभी जानते है कि हर सिक्के के दो पहलू होते है.

अथार्थ किसी वस्तु के जहाँ फायदे होते है वहाँ उसके नुकसान होने भी एक आम बात है.

तो चलिए जानते है Eco bulbs के कुछ नुकसान जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते है.

1. स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ (Mess With Health) :

जहाँ Eco Bulbs हमारी जेब से बिजली के पैसे बचाता है वही पर वो Hospital के लिए खर्च Start करवा देता है.

अगर कहा जाए तो ये Bulbs सीधे हमारे शरीर पर हानिकारक किरणों को छोड़ते है.

Experts का कहना है कि इसकी ज्यादा Use करने पर कैंसर, डायबीटीज और डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है.

अतः आप समझ सकते है की ये हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है. 

2. आँखों की रोशनी (Eyesight) :

जब आप Yellow Bulbs की रोशनी में कुछजाते है तो आपकी आँखों को ज्यादा जोर नही आता.

लेकिन जब Led bulbs की रोशनी में जाते है तो आँखों का ज्यादा Use करना पड़ता है.

ये सब होता है आँखों की रेटिना के कारण.क्योकि Led Bulbs की रोशनी हल्की नीले रंग की होती है.

जिस कारण आँखों को किसी View को देखने के लिए अधिक जोर लगता है.

जिससे आँखों के देखने की शक्ति कमजोर हो जाती है.छोटे बच्चो के लिए तो ये बहोत ही ज्यादा हानिकारक होते है.

क्योकि बच्चो के आँखों के रेटिना का विकास धीरे धीरे होता है.ओर जब बच्चे Books में कुछ पढ़ते है तो उन्हें Words को देखने में दिक्कत होती है.

अतः यह bulbs हमारी आँखों के लिए खराब होते है.

3. पर्यावरण को नुकसान (Environmental Damage) :

Eco Bulbs या Led Bulbs हमारे पर्यावरण के लिए भी काफी हद तक नुकसान दायक होते है.

इन बल्ब में लगे धातुओं द्वारा रासायनिक गैस उत्पन्न होती है.ओर ये हानिकारक गैस पेड़-पौधों आदि को नुकसान पहुंचाते हैं.

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जानवरों को भी इनसे खतरा है.

उजाला योजना क्या है ओर  Led Bulbs का इस योजना में क्या योगदान है ?

आजकल Government भी यही चाहती है कि Eco Bulbs का लोग ज्यादा से ज्यादा Use करे.

क्योकि आज हर काम लाइट के द्वारा ही होता है.जिससे Electricity की Use ज्यादा होती है.Eco Bulbs कम बिजली खर्च के साथ साथ लोगो को अपनी ओर आकर्षित भी करते है.तथा इनकी रोशनी भी ज्यादा होती है.

उजाला योजना फ्री एलइडी बल्ब स्कीम के तहत Government भी अपने विधुत निगम के संस्थानों पर Eco Bulbs वितरण की योजनाएं ला रही है जिससे ग्राहकों का फायदा हो.

इस योजना को केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार द्वारा काम किया जाएगा.

इस योजना के तहत सरकार उपभोक्ता को 60% कम मूल्य में बल्ब वितरण करेगी.

जहाँ बाजार में एक एलइडी बल्ब 160 रुपया का आता है वही यह बल्ब मात्र 85 रुपया में मिलेगा.

निष्कर्ष (Conclusion) :

अब आप ये सोच रहे होंगे कि हमे इन Led Bulb Kya Hai.का इस्तेमाल करना चाहिए या नही.

तो हम आपको बता दे कि अगर आप सिर्फ पैसों की तरफ देखते है तो आपको करना चाहिए.

लेकिन अगर आप अपनी सेहत को लेकर सोचते है तो आपको इन बल्ब्स का इस्तेमाल नही करना चाहिए.अगर आप इन बल्ब्स का Use करते है,तो आपको आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here