LLB Full Form Kya Hai, आपने अक्सर लोगों को ये बातें कहते हुए जरुर सुना होगा की वकील बन जाओ, बहुत स्कोप है, लेकिन क्या आपको पता है की LLB Full Form Kya hai, LLB Karne Ke Fayde Kya Hai, एलएलबी कोर्स करने में कितना समय लगता है, क्या आर्ट्स और साइंस के बाद भी एलएलबी हो सकती है? अगर नहीं तो, इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आपको LLB Course Details in Hindi पूरी तरह से समझ आ जाएगी|
इसलिए अगर आप या आपके दोस्त, भाई-बहन वकील बनना चाहते है और जानना चाहते है की Lawyer Kaise Bane, तो LLB Practice के बारें में पूरी जानकारी देनेवाले इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िए|
LLB Full Form in Hindi
LLB Ka Full Form Bachelor of Legislative Law है, ये लॉ स्ट्रीम में भारत की सबसे लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट डिग्री है, अगर आप 12वी कक्षा के बाद एलएलबी कोर्स करते है तो आपको BBA LLB, BA LLB, BSc LLB जैसे इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स करने में 5 साल का समय लगता है और ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने में 3 साल का समय लगता है|
LLB Course पूरा करने के बाद जब आप स्टेट बार काउंसिल की मेम्बरशिप ले लेते हो तो आप लॉयर कहलाते हो, LLB करने के बाद आप सिर्फ कोर्ट में केस ही नहीं लड़ सकते, बल्कि आपके सामने कई Career Opportunities खुल जाती है, जिसके बारें में हम आगे जानेंगे|LLB करने की बाद आप Judge बन सकते है। Judge बनने के लिए आप Judge Kaise Bane आर्टिकल पढ़ सकते हैं |
LLB Course Details – LLB Eligibility
- अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करना चाह रहे है तो आपको सिर्फ 3 साल का एलएलबी कोर्स करना होगा|
- ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करने के लिए आपकी ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होनी चाहिए|
- अगर आप एलएलबी कोर्स करने के लिए 12th के बाद पूरी तरह से तैयार है तो आप 12वी कक्षा के बाद ही अलग अलग स्ट्रीम्स के साथ एलएलबी कोर्स कर सकते है, जिसे करने में 5 साल का समय लगता है|
- LLB करने के लिए 12th में 50% Marks होने जरुरी है|
- LLB करने के लिए 10वी कक्षा के बाद Commerce लेना जरुरी नहीं है, आप Commerce, Arts, Science तीनों में से किसी भी बैकग्राउंड से 12वी कक्षा पास करके एलएलबी कर सकते हो|
आइये जानते है की 12वी कक्षा के बाद आप किन स्ट्रीम्स में एलएलबी कोर्स कर सकते है|
एलएलबी के प्रकार – Types of LLB
आप 12th standard के बाद BBA LLB, Bcom LLB, BA LLB और BSC LLB जैसी स्ट्रीम्स से एलएलबी कर सकते है|
LLB Full Form Kya Hai – BBA LLB Course Details in Hindi
आप commerce stream में 10+2 के बाद BBA LLB कोर्स कर सकते हो, जिसमें आपको Business और Law के subjects पढाये जाएंगे, और आपको BBA+LLB Degree मिलेगी|

LLB Full Form Kya Hai – B.com LLB Course Details in Hindi
BA LLB की तरह ही आप कॉमर्स स्ट्रीम में 12वी कक्षा पास करने के बाद B.com LLB Course कर सकते है, जिसके लिए आपको 12वी में कम से कम 45% रिजल्ट से उतीर्ण होना होगा|

LLB Full Form Kya Hai – BA LLB Course Details in Hindi
आप Arts Stream में 10+2 करने के बाद BA LLB में एडमिशन ले सकते हो, जिसके लिए आपको 12वी में कम से कम 45% मार्क्स की जरुरत होगी, हालाकि BA LLB Course उतना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन हमने अच्छा रिजल्ट लाने वाले विद्यार्थिओं को अच्छी नौकरी मिलते हुए देखा है|

- Xquery Functional Programming Language In Hindi.
- Qualcomm Snapdragon Processor Kya Hai. Snapdragon Processor Hindi
- ATF Fuel Kya Hai| एयरलाइंस टिकेट का भाव तय करने में होती है एटीएफ का प्रमुख भूमिका
- OTG Cable Kya Hai | इसका इस्तेमाल कैसे और क्यों होता है.
LLB Full Form Kya Hai – BSc LLB Course Details in Hindi
10वी क्लास के बाद साइंस स्ट्रीम में 10+2 करने के बाद आप BSc LLB में एडमिशन ले सकते है, इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वी क्लास में कम से कम 40 से 45% रिजल्ट लाना होगा|

LLB Full Form Kya Hai – Law Entrance Exams Details in Hindi
Bachelor of Legislative Law की एंट्रेंस एक्साम्स institution, state wise और nationally भी होती है, जिन्हें क्लियर करने के बाद स्टूडेंट एलएलबी कोर्स में एडमिशन ले सकता है|
Commerce, Arts और Science जैसी अलग अलग स्ट्रीम्स 12वी कक्षा में पास होने के बाद आपको कोई एक एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है, वैसे तो एलएलबी की अलग अलग राज्यों में कई एंट्रेंस एक्साम्स होती है, जिन में से कुछ लोकप्रिय Entrance Exams निम्न मुताबिक़ है|
CLAT Full Form in Hindi – कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट
AILET Full Form in Hindi – ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट
LSAT Full Form in Hindi – लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट
SLAT Full Form in Hindi – सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट
CUET Full Form in Hindi – क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
SET Full Form in Hindi – सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट
Skills Required – LLB Course Details in Hindi
वैसे तो Eligibility Criteria मिलने के बाद कोई भी इंसान एलएलबी का कोर्स कर सकता है, लेकिन अगर आप अपनी कुछ स्किल्स को एलएलबी करने के साथ या पहले से ही बेहतर बना देते हो तो आप बिज़नस/जॉब वर्ल्ड में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हो, उन में से कुछ स्किल्स निम्न मुताबिक़ है|
- Commercial Awareness
- Management of Time
- Communication Skills
- Patience
- Expertise in Legal Research and Analysis
- Deep Knowledge of Indian Laws
- Self Confidence
LLB Full Form Kya Hai - Best LLB Colleges in India
पढ़ाई करने में जितनी सही कॉलेज माइने रखती है, उतनी ही स्टूडेंट की सेल्फ प्रिपरेशन और पढ़ाई में ध्यान माइने रखता है, इसलिए तो छोटी से छोटी कॉलेज में पढ़े हुए students भी बड़े लॉयर बन जाते है, लेकिन फिर भी पढ़ाई के सस्थ अगर एक Best LLB College मिल जाए, तो इसे सोने पे सुहागा कहे सकते है|
यहाँ हमने NIRF Rankings के मुताबिक़ टॉप 15 एलएलबी कॉलेज के नाम साझा किये है, अगर आप NIRF की Indian Rankings 2021 : Law की पूरी लिस्ट देखना चाहते है, तो आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते है|
LLB Full Form Kya Hai
NIRF Indian Rankings 2021 : Law
NIRF Full Form – National Institutional Ranking Framework

LLB Full Form Kya Hai – LLB Subjects in Hindi
जब आप Bachelor of Legislative Law की पढ़ाई शुरू करते हो तो कोर्स के हर सेमेस्टर में आपको लॉ एंड एनालिसिस से रिलेटेड अलग अलग subjects पढाये जाते है, जिन में से कुछ subjects निम्न मुताबिक़ है|
- 1. Tax Law
- 2. Jurisprudence
- 3. Code of Civil Procedure
- 4. Political Science
- 5. Criminal Law
- 6. Banking Law
- 7. Corporate Law
- 8. Cyber Law
- 9. Land Law
- 10. Family Law
- 11. Company Law
- 12. Property Law
- 13. Constitutional Law
- 14. Administrative Law
- 15. Patent Attorney
- 16. Law of Evidence
LLB Full Form Kya Hai – LLB Practice – LLB करने के फ़ायदे
1. Multiple Career Options After LLB
एलएलबी एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आपको सिर्फ अदालत में काम नहीं करना होता, बल्कि गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर के अनेक डिपार्टमेंटस में अपना career बना सकते है, जिन में से कुछ निम्न मुताबिक़ है|
- Lawyer/Advocate
- Business Consultant
- Human Resource Manager
- Assistant Advisor
- Attorney General
- Deputy Legal Advisor
- Judiciary Work
- Politics Legel Advisor
- Researcher & Analyst
- Journalist
2. Financial Stability
LLB Practice एक ऐसी फील्ड है, जिसमें एक्सपीरियंसड़ और चालाक इंसान लोगों की हेल्प करने के साथ काफी ज्यादा पैसे भी कमा सकता है, देश में कुछ लॉयर्स तो ऐसे भी है जो सिंगल हियरिंग के 1 से 2 लाख रुपये तक भी चार्ज करते है| लेकिन इसके लिए एक्सपीरियंस और नॉलेज होना काफी ज्यादा जरुरी है|
3. Depth Knowledge of Law
एलएलबी कोर्स को इस तरीके से डिजाईन किया गया है की इन 3/5 सालों में आप लॉ के बारें में लगभग सभी जानकारियां हासिल कर लेते है और कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप लॉयर बनकर काम शुरू करने में तैयार हो जाते है|
LLB Full Form Kya Hai – LLB Salary in India
एलएलबी करने के बाद एक फ्रेशर लॉ स्टूडेंट को करीब 3 लाख से 10 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिल सकता है, हालाकि ये पूरी तरह से आपकी स्किल्स और रिक्रूटर्स की रिक्वायरमेंट पर निर्भर करता है, लेकिन LLB Practice करने के बाद स्किल्स के साथ आपको काफी अच्छी सैलरी मिलना तय है|
LLB Full Form Kya Hai – FAQ’s
Q) LLB Full Form Kya Hai?
LLB का फुल फॉर्म Bachelor of Legislative Law है| इसे Bachelor of Law भी कहा जाता है|
Q) LLB की फीस कितनी होती है?
एलएलबी कोर्स की फीस 1,00,000 लाख रुपयों से लेकर 6,00,000 लाख रुपयों के बीच में होती है|
Q) एलएलबी करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
बीसीआई के नियमों के अनुसार ग्रेजुएशन के बाद 3 साल का LLB Course करने की अधिकतम आयु 30 साल और 12वी के बाद 5 साल का एलएलबी कोर्स करने की अधिकतम आयु 20 साल निर्धारित की गयी है|
Q) Top Law Entrance Exams in India
भारत में लॉ की लोकप्रिय एंट्रेंस एक्साम्स CLAT, AILET, LSAT, SLAT और CUET है|
Q) एलएलबी के बाद कौनसा कोर्स करें?
LLB Course पूरा करने के बाद आप निम्नलिखित हायर एजुकेशन स्टडीज कर सकते है|
- LLM (Master of Laws)
- M.Phil in Law
- MBA (Master of Business Administration)
- PhD in Law
- Labour Law and Administrative Law Certification Courses
Q) एलएलबी के बाद कितनी तनख्वाह मिलती है?
एलएलबी करने के बाद फ्रेशर्स को 3 लाख रुपयों से लेकर 10 लाख रुपये सालाना तक तनख्वाह मिल सकती है|
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपको LLB Full Form Kya Hai और LLB Course Details in Hindi से लेकर एलएलबी करने के फायदे तक पूरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी एलएलबी कोर्स को लेकर अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है, हमें आपके सवालों का जवाब देने में ख़ुशी मिलेगी|
ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सभी दोस्तों और भाई-बहनों के साथ शेयर जरुर कीजिये, ताकि उन्हें भी एलएलबी करियर के बारें में पूरी जानकारी मिलें, क्योंकि वो कहते है ना, ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है| और जानकारी से भरपूर ऐसे ही फायदेमंद आर्टिकल्स पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग TechBagz पर विजिट करते रहियेगा, धन्यवाद|
ERP Kya Hota Hai. ERP System In Hindi.
Bharat E-Market Kya Hai. भारत ई-मार्केट के बारे में पूरी जानकारी