Mediatek Processor Hindi Jankari.

0
887
Mediatek Processor Hindi Jankari

Mediatek Processor Hindi Jankari. क्या है और यह इतना popular क्यों है?(What is Mediatek Processor and why is it so popular now?) दोस्तो आजकल internet पर बड़े बड़े games, नये features और कई तरह के applications आ गए है जिन्हे use करने के लिए mobile companies हर कुछ months के बाद new featured mobiles launch करती है।

इन mobiles में हम कौन सी applications, games और features use कर सकते है यह सभी कुछ depend करता है mobile के Processor पर, क्योंंकि processor ही smartphone का एक ऐसा part होता जो उसकी  performance और speed को control करता है।

आज हम आपको Mediatek Processor company के बारे में सभी information detail में बताएंगे जैसे – What is Mediatek Processor? Pros and Cons of Mediatek Processor आदि। तो चलिए start करते है।

Processor क्या होता है?(What is a Processor)

Mediatek Processor आपके smartphone के internal system में chip के size का एक technical part होता है, जो कि काफी सारे छोटे छोटे transistors से बना होता है। इसलिए Processor बनाने का तरीका काफी complex होता है। Processor आपके smartphone में होने वाली सभी activities को process करता है।

आपके smartphone की speed, multitasking आदि सभी चीज़े mobile के Processor पर depend करती है। simple words में अगर आपके smart phone में अच्छा और high speed Processor insert नहीं होता है तो आपका smartphone use करते time काफी hang हो सकता है।

तो smart phone buy करते समय आपको ध्यान देना चाहिए की आप एक good quality processor वाला smartphone ही purchase करे।



Mediatek Processor Hindi Jankari

Mediatek किसी Processor का नाम नहीं बल्कि एक company का नाम है, जिसकी शुरुआत 28 May, 1997 को की गई थी। Mediatek Taiwan country में situated एक company है जो Mobile, laptop, high definition television आदी के लिए Processors provide करती है। इसलिए इस company के processors को लोग generally Mediatek Processor कहते है।

Mediatek company काफी cheap लेकिन good quality processors बनाती है। इसलिए budget smartphones में आपको Mediatek के Processors आसानी से देखने को मिल जाएंगे।

Mediatek company की एक खास बात यह है कि यह company 2G, 3G, 4G तथा 5G all types Processors Provide करती है। इसलिए Snapdragon company के बाद अगर कोई company high speed Processor बनाती है तो of course वह Mediatek ही है।

अगर बात की जाए Gaming की तो Gaming के मामले में भी Mediatek के Processors काफ़ी Popular है। अगर आप भी कम price में अच्छी gaming processor वाला smartphone buy करना चाहते हो तो Mediatek आपके लिए एक good option हो सकता है।

Mediatek Processor Hindi Jankari. Mediatek Processor की बनावट

एक high quality processor का structure काफी सारी चीजों पर depend करता है। हमने आपको नीचे ऐसे 4 factors के बारे में बताया है जो एक high speed processor के structure में काफी important part होते है –

1.Transistor size –

सभी companies के processors बहुत छोटे छोटे size के transistors से मिलकर बने होते है। इन processors को बनाने के लिए nanotechnology का use किया जाता है। Processor की power और performance उस processor में insert किए गए transistors के size पर depend करती हैं।

Simple words में Processor में insert transistors का size जितना छोटा होता है processor उतना ही powerful और high speed होता है।


Qualcomm Snapdragon Processor Kya Hai.

Computer Software क्या है.- हिंदी में

Bhim App Kya Hai|Bhim App In Hindi.


अगर बात करे Mediatek company की तो Mediatek generally अपने processors में 26 nanometer के transistors का use करता है। जो कि Qualcomm Snapdragon के comparison में थोड़े बडे होते है।

2.Number of Cores –

Mobile processor की बनावट का एक important factor होता है Cores। आपने कई बार YouTube पर, mobile sellers से सुना होगा कि इस specific mobile में Quad core, octa core या hexa core processor है।

Processor की performance उसके core की number पर depend करती है। Processors में cores की number के according उन्हें different categories में रखा है। जो निम्न है –

  • Dual core (2 cores)
  • Quad core (4 cores)
  • Hexa core(6 cores)
  • Octa core(8 cores)
  • Deca core(10 cores)

Mediatek company सभी category के processor बनाता है। जो अलग अलग price range में आते है।

3. Architecture –

Processor companies हर year अलग अलग architecture के processor launch करती है जैसे – Cortex A-5, Cortex A-11, Cortex A-57 आदि। Architecture का मतलब होता है processor का design। Processor का design जितना अच्छा और new होता है processor भी उतना ही powerful होता है। Mediatek के processors में आपको price range के accordingly काफी अच्छा architecture देखने को मिल जाएगा।

4.Frequency of Processor –

Processor की speed quality उसकी frequency पर depend करती है। Frequency की unit Hz होती है। जितने ज्यादा GHz का Processor आपके smartphone में लगा होगा आपका smartphone उतना ही fast work करेगा। Mediatek company भी price range के हिसाब से 1GHz, 1.5GHz, 2GHz आदि frequency के processors provide करती है।

सरल शब्दों में अगर आपके smartphone में 1GHz का processor लगा है तो वह 1 second में 100 million बार कम करेगा, जिसे हम clock per second भी कहते है।



Mediatek Processor के Pros और cons

Pros

  • Low price range – जैसा कि हम आपको बता ही चुके है Mediatek company का सबसे बड़ा plus point इसकी low price range है जिसके कारण market Mediatek processors की काफी value है।
  • Better Performance – कुछ years पहले तक Mediatek processors का market value इतना ज्यादा नहीं था। लेकिन पिछले कुछ years में Mediatek company कुछ इतने अच्छी performance vale processor launch किए है कि आज कई सारी smartphone companies Mediatek के processors ही use कर रही है।
  • Best Gaming Processor – दोस्तो performance के मामले मे भले ही Qualcomm Snapdragon से आगे कोई processor नहीं निकल पाया है लेकिन अगर आपको Gaming का craze है तो Mediatek के Processors आपको कम कीमत में काफी जोरदार Gaming Processor provide करता है।
  • 2G to 5G – दोस्तो Mediatek काफी पुरानी company है जो कई years से mobile phones के लिए Processors बना रही है। Mediatek company ने 2G से लेकर 5G तक सभी generations के smartphones के लिए Processors develop किए है।

Cons

  • Heat Problem – Mediatek company के  low price के processors के बारे में यह कहा जाता है कि multitasking करते वक्त ये processors काफी heat generate करते है जो कि आपके smartphone को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • Battery Drop Problem – जैसा कि हमने आपको बताया कि Mediatek processor काफी heat generate करते है जिसका एक बड़ा loss आपके smartphones की battery को होता है। Heat और over usage के कारण आपके smartphone की battery बहुत जल्दी drop होती है।

Mediatek Dimensity 5G series

  • Mediatek Dimensity 700
  • Mediatek Dimensity 720
  • Mediatek Dimensity 800
  • Mediatek Dimensity 800U
  • Mediatek Dimensity 820
  • Mediatek Dimensity 1000
  • Mediatek Dimensity 1000U

Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi

Optical Fibre क्या है.काम कैसे करता है.Types Of Fibre Cable.


Mediatek  helio P series

  • Mediatek helio P10
  • Mediatek helio P18
  • Mediatek helio P20
  • Mediatek helio P22
  • Mediatek helio P23
  • Mediatek helio P25
  • Mediatek helio P30
  • Mediatek helio P35
  • Mediatek helio P60
  • Mediatek helio P65
  • Mediatek helio P70
  • Mediatek helio P90
  • Mediatek helio P95

Mediatek Helio G series

  • Mediatek Helio G25
  • Mediatek Helio G35
  • Mediatek Helio G70
  • Mediatek Helio G85
  • Mediatek Helio G90
  • Mediatek Helio G95


Conclusion

उम्मीद ही आपको हमारा आज का यह article Mediatek Processor Hindi Jankari Pasand आया Hoga और यदि apko इससे related कोई भी सवाल है या आपको कोई भी query है तो आप नीचे comment box में लिख सकते है, हम जल्द से जल्द आपके सवालो के जवाब देने का प्रयास करेंगे। साथ ही यदि आप इस तरह की कोई अन्य जानकारी चाहते है तो भी आप निचे लिख सकते है हम आपके लिए वह जानकारी जरूर लेकर आएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here