Ola Electric Scooter Hindi

0
506
Ola Electric Scooter Hindi

Ola Electric Scooter Hindi. हेलो दोस्तों, कैसे है आप सभी लोग। उम्मीद है सब बढ़िया ही होंगे, तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक बहुत ही शानदार topic. आज हम बात करने वाले है Ola Electric Scooter के बारे में। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि Ola ने अपने आने वाले Electric scooter की booking start कर दी है और यह एक normal scooters की booking की तरह बहुत ही साधारण सी नही रही बल्कि एक बहुत ही धमाकेदार booking रही।

आज के इस article में हम आपको Ola Electric Scooter के बारे में सारी जानकारी देंगे और साथ ही इसके सभी specifications और key features के बारे में भी बताएंगे। लेकिन सबसे पहले यह जान लेते है कि Ola Electric Scooter की booking इतनी खास कैसे है।

Record Booking

क्या आप जानते है कि Ola ने जैसे ही अपने Electric Scooter की booking start की वैसे ही केवल 24 घण्टो में 1लाख से भी अधिक bookings मिल गयी। भारतीय Market में यह एक record booking रही है। Ola Electric scooter को Indian Customers का बहुत ही जबरदस्त साथ मिल रहा है।

आपको बता दे कि Ola का Electric Scooter अभी market में launch नही हुआ है। लेकिन अभी कुछ ही दिन पहले इसकी booking Ola की official website पर शुरू हो गयी है। और माना यह जा रहा है कि booking शुरू होने के कुछ ही हफ्तों में Company इस scooter को market में launch कर सकती है।

Company की ओर से यह कहा गया है कि जो ग्राहक Ola Electric Scooter की advance booking करेंगे, उन्हें delivery के समय पर preference दी जाएगी।

Ola Electric Scooter Hindi – Pre-launch Bookings

Ola Electric Scooter की bookings Ola की official website पर हो रही हैं। ग्राहक Ola की official website पर जाकर इसकी pre-bookings कर सकते हैं। इसकी लिए आपको केवल 499₹ की token money देने की आवश्यकता है जो कि पूरी तरह से refundable है। यदि आप भी Ola Electric Scooter की pre-booking करना चाहते है तो आप इन steps को follow करके कर सकते है:

Steps for Ola Electric Scooter Bookings:

Step 1: सबसे पहले Ola की official website olaelectric.com पर जाए और Reserve for 499 पर click करे।

Step 2: अब आपसे आपका mobile number मांगा जाएगा, यहां अपना mobile number enter करे और Captcha पर tick करके Next button पर click करे।

Ola Electric Scooter Hindi

Step 3: अब अपने number पर आए OTP को enter करे और Next पर click करे।

Step 4: अब आपको आपका नाम और अपनी email id enter करने का option दिखाई देगा। यहां अपनी details enter करने के बाद आपको Next पर click करना होगा।




Metal Detector क्या हे.कहा कहा Use होता हे.Price And Importance.

Best English Learning Apps In Hindi.

Set Top Box क्या है, सेट टॉप बॉक्स कैसे काम करता है.

Importance Of Low Carbon Future.

Writ Kya Hai.


Step 5: अब आपके सामने एक ऐसी screen आएगी जहां आपको payment के 3 options दिखाई देंगे। आको इनमे से किसी भी एक option के जरिये payment करनी होगी।

Step 6: Payment Successful होने के बाद आपको आपके order की details SMS और mail द्वारा मिल जाएंगी।

Ola Electric Scooter Hindi

इस तरीके से आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की pre-booking कर सकते है।

Ola Electric Scooter Colours

Image Source : OLA

Ola इलेक्ट्रिक Scooter six Colour में Launch होगी

  1. White
  2. Black
  3. Red
  4. Blue
  5. Pink
  6. Yellow
  7. Sky
  8. Off White

Ola Electric Scooter Order Transfer or Cancelation

यदि कुछ समय के बाद आपका मन बदल जाता है या आप अपने Order को cancel करना चाहते है तो भी आप कर सकते है। आप जब चाहे तब अपनी pre-booking cancel कर सकते है और आपके पूरे पैसे आपको return कर दिए जाएंगे। आपने जिस भी payment option से payment की होगी आपके पैसे उसी payment mode से आपके पास 7 से 10 दिन में वापिस आ जाएंगे।

और केवल cancel ही नही बल्कि आप अपने order को transfer भी कर सकते हैं। यदि buyer चाहे तो वह अपने order को किसी ओर को transfer कर सकता है। इसके लिए आपको support@olaelectric.com पर एक mail डालना होता है।

चलिए अब Ola Electric Scooter के features और specifications के बारे में जान लेते है।

Ola Electric Scooter

यह एक बहुत ही शानदार scooter साबित होने वाला है। जिस प्रकार pre-booking में लोगों ने इसको बढ़िया response दिया है उससे अंदाज लगाया जा सकता है कि यह electric scooter कितना खास होने वाला है। यदि हम इसकी range की बात करे तो माना जा रहा है कि एक बार पूरी तरह से charge करने पर यह scooter 80km की range देगा।

Features of Ola Electric Scooter

यदि हम इसकी motor की बात करे तो इसमे आपको 6000W की powerful motor मिल जाती है। साथ ही इस scooter में आपको Remote Start, और Push Button Start के दो option मिल जाते है।

यदि हम इसके अन्य features की बात करे तो इसमे आपको 7 inch की color touch screen मिलती है। Connectivity के लिए इसमे WiFi, और Bluetooth की dual connectivity options है।

इसमे आपको digital speedometer मिलेगा जिसमे कई सारे features होंगे। वहीं यदि हम इसकी battery की बात करे तो इसमे आपको 1155wh की battery मिलेगी। जिसे एक बार full charge करने पर 80km तक चलाया जा सकता है।

Expected Price: Ola Electric Scooter का expected Price 1लाख ₹ है।

चलिए अब इसके कुछ अन्य specifications के बारे में जानते है:

Other Specifications of Ola Electric Scooter

  • Dual-Disc Brake
  • Alloy Wheels
  • Tubeless Tyres
  • Led Headlights and Tail Lights
  • Low battery indicator
  • 50L underseat storage
  • Digital Speedometer with clock
  • Dual Connectivity (WiFi & Bluetooth)
  • Remote start/ Push button start
  • Powerful Motor
  • Good range of 80 km

Note: यह सारी जानकारी केवल Expected features और कुछ media reports के basis पर है। Ola Electric scooter के launch होने के बाद ही हम आपको exact information दे पाएंगे।


Set Top Box क्या है, सेट टॉप बॉक्स कैसे काम करता है.

Mediatek Processor Hindi Jankari.

Animation And VFX Kya Hai.


Motor, Battery and Charging time:

मोटर और बैटरी की बात करें तो Ola Electric Scooter में 6000 Watt की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और 1155wh की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी| जिसे फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का समय लगेगा|

Top Speed and Driving Range:बात करें ड्राइविंग रेंज की तो New Ola Electric Scooter एक बार फुल चार्ज करने पर 100 से 150 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा, ऐसा कहा जा रहा है| वहीँ इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90Kmph होगी|

Suspension and Breaking:सस्पेंशन के मामले में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सिंगल शॉक हेडशोक और रियर में हॉरिजॉन्टल शॉक अब्सोर्बर सस्पेंशन दिए गए है| वहीँ बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट एंड रियर दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दी गयी है|

Premium Features:फीचर्स की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का फुल कलर टचस्क्रीन, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम, बिल्ट इन ओला एप्लीकेशन, चार्जिंग कंट्रोल, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, इन्टरनेट  कनेक्टिविटी, स्मार्टफ़ोन कंट्रोल और एडवांस डायग्नोस्टिक जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे|

साथ ही इस scooter में आपको Remote Start, और Push Button Start के दो option मिल जाते है। वहीँ Connectivity के लिए इसमे WiFi, और Bluetooth की dual connectivity options है।

Expected Price of Ola Electric Scooter: रही बात कीमत की तो Ola Electric Scooter की expected Price 1 लाख ₹ है।



Ola Scooter name Revealed:

Ola Electric Scooter Hindi
OLA SERIES – S
OLA SERIES – S1
OLA SERIES – S1 PRO

Ola electric mobility private limited ने हाल ही में स्कूटर वैरिएंट का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है, जिससे ये बात पता लगाती है की ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंटस में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Ola Series S Electric Scooter in Hindi और Ola Series S1 and S1 Pro Electric Scooter शामिल है|

Conclusion

उम्मीद है आपको हमारा आज का यह article, Ola Electric Scooter Hindi पसन्द आया होगा और यदि आपके इससे related कोई भी सवाल है या आपको कोई query है तो आप नीचे comment box में comment करके लिख सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे। साथ ही यदि आप किसी अन्य topic पर जानकारी चाहते है तो भी नीचे लिख सकते है। हम आपके लिए वह जानकारी अवश्य लेकर आएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here