Online Aadhaar Card Kaise Banaye.

0
688
Online Aadhaar Card Kaise Banaye
Aadhaar Card

Online Aadhaar Card Kaise Banaye. पिछले कुछ सालों से भारत में हर जगह आधार कार्ड की मांग होती है। चाहे कोई सरकारी काम हो या अन्य काम हर जगह document के तौर पर Aadhaar card और Pan Card की मांग होती है।

जिन लोग का आधार कार्ड नहीं हैं उन्हें जल्द ही इसे बनवा लेना चाहिए। आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाए जा रहे रहे हैं लेकिन इसके लिए आपको enrolment centre पर जाना पड़ेगा।

ऑनलाइन Aadhaar Card बनवाने लिए आपको कहाँ जाना है और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है वो सब नीचे दिया गया है। यदि आप online Aadhaar card बनवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Online Aadhaar Kaise Banaye. Aadhaar Card In Hindi

Online Aadhaar Card Kaise Banaye.आधार कार्ड भारत सरकार की संस्था UIDAI द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों का एक unique number होता जिसे Aadhaar number कहा जाता है। आधार कार्ड पूरे भारत में व्यक्ति की पहचान और निवास का प्रमाण पत्र है।

आधार कार्ड पूरी तरह से biometric system है। इसमें आपके हाथ के finger prints, आँख के iris और photo का data collect किया गया होता है।

चूंकि आधार कार्ड में आपके उंगलियों के निशान होते हैं इसलिए एक व्यक्ति का सिर्फ एक ही आधार कार्ड बन सकता हैं। कोई भी व्यक्ति धोखे से एक से अधिक आधार कार्ड नहीं बनवा सकता।

आधार कार्ड सिर्फ पहचान का प्रमाण पत्र है ये आपके नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है। किसी के पास आधार कार्ड होना उसके भारतीय होने का प्रमाण नहीं है।

UIDAI Kya Hai

यूआईडीएआई(UIDAI)  का फुल फॉर्म है- Unique identification Authority of India. हिंदी मे इसे “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण” के नाम से जाना जाता है। ये एक सरकारी संस्था है जिसे वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया।

इसी संस्था द्वारा आधार नंबर जारी किया जाता है। उस आधार नंबर से उस व्यक्ति का biometric और demographic डाटा लिंक होता है।

इस संस्था ने पहली आधार कार्ड को September 2010 में जारी किया था।

Eligibility For Aadhaar Enrolment.Online Aadhaar Card.

Online Aadhaar Card Kaise Banaye. कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है वो आधार कार्ड के लिए enrolment centre पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करा सकता है। इसके लिए उम्र की कोई पाबंदी नहीं है, पाँच वर्ष के कम के बच्चों का बाल आधार बनवाया जा सकता है।

कोई भी व्यक्ति एक से अधिक आधार कार्ड नहीं बनवा सकता है क्योंकि इसका आधार नंबर हर व्यक्ति के unique biometric से लिंक होता है जिससे वो तुरंत पकड़ में आ जाएगा।

Apply For Aadhaar Online. Online Aadhaar Card Kaise Banaye. 

Online Aadhaar Card बनवाने के लिए आपको Aadhaar enrolment सेंटर पर जाना पड़ेगा और वहाँ पर कुछ documents और biometric data देने के बाद आपका online आधार का आवेदन कर दिया जाएगा

आवेदन होने के बाद आपको एक enrolment number दिया जाएगा जिसकी मदद से आप आधार के status को check कर पाएंगे।

उसके कुछ दिनों बाद आपका आधार कार्ड पोस्ट के जरिए आपके घर भेज दिया जाएगा। लेकिन उसके पहले ही आप enrolment number की मदद से online आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इसी बात को step-wise समझें. Online Aadhaar Card

  1. सबसे पहले Aadhaar card enrolment centre पर जाएं
  2. वहाँ पर जाकर जरूरी documents जमा करें
  3. अपना biometric data दें
  4. वहाँ से enrolment number प्राप्त करें और घर आ जाएं
  5. Enrolment number की मदद से अपने आधार का status चेक करते रहें और आधार generate होने के बाद उसे download कर इस्तेमाल कर सकते हैं
  6. कुछ दिनों बाद आपका आधार कार्ड पोस्ट के जरिए आपके घर आ जाएगा लेकिन उसके पहले ही आप enrolment number से online आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Online Aadhaar Kaise Banaye.

Enrolment Centre Check Kare

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको enrolment centre पर जाना होगा। ऐसे में आपका अगला सवाल होगा की enrolment centre के बारे में कैसे पता करें?

इसलिए हम आपको step wise बता रहे हैं की Aadhaar card enrolment centre के बारे में कैसे जाने-

  1. सबसे पहले इसकी वेबसाईट https://uidai.gov.in पर जाएं
  2. उसके बाद “my aadhaar” पर क्लिक करें
  3. उसके बाद “Locate an Enrolment centre” पर क्लिक करें
  4. अब आपको “state” , “postal code” और “search box” का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इनमे से किसी एक पर क्लिक करें और अपना नजदीकी Enrolment centre को ढूंढकर वहाँ पर जाकर ऑनलाइन आधार के लिए अप्लाइ करें.

Aadhaar Ke लिए Documents

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास तीन तरह के documents होने चाहिए। पहला identity proof, दूसरा address proof और तीसरा date of birth proof.

  • identity proof के document में नाम और फोटो होना चाहिए।
  • address proof के document में नाम और address होना चाहिए
  • date of birth proof के document में नाम और date of birth होना चाहिए

कोई भी सरकारी document जिनमें ये चीजें होंगी वो proof के तौर पर मान्य होंगे। उदाहरण के लिए- Passport, pan card, ration card, voter id card, bank pass book आदि।

यदि आपके पास इस तरह के document नहीं हैं तो आप head of family या introducer based enrolment करा सकते हैं।

Head Of Family- Based आधार कार्ड का Enrolment.

जिन लोगों के पास valid proof of address और अन्य document नहीं है वो लोग Head of Family के अंतर्गत enrolment करा सकते हैं। इसमें आपके परिवार के मुखिया का document लगेगा जिसमें आपसे उनका रिश्ता(proof of relationship) लिखा होगा।

इसके लिए मान्य document के कुछ उदाहरण- PDS card, manrega card, state/central govt medical card, marriage certificate, govt-issued family document आदि।

Introducer-Based आधार कार्ड का ऑनलाइन आवेदन.

जिनके पास ना तो valid document है और ना ही head of family के लिए document है वो लोग introducer-based enrolment करा सकते हैं। इसमें आधार centre के registrar एक व्यक्ति को नियुक्त करेंगे जो introducer कहलाएगा जिसके माध्यम से आपका enrolment होगा।

Introducer बनने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड पहले से बना हुआ होना चाहिए।


ये भी पड़े :

Online Pan Card Kaise Banaye.

How To Link Aadhaar With Pan Card.


Biometric में क्या Data देना होगा?

आधार कार्ड के आवेदन में आपको biometric देना अनिवार्य है। इसमें enrolment centre पर आपको 10 उंगलियों का निशान, आपके चेहरे का फोटो और आँख के दोनों iris का फोटो देना होगा।

ये biometric data unique होते हैं इसलिए एक व्यक्ति सिर्फ एक ही आधार कार्ड बनवा सकता है।

5 साल से कम आयु के बच्चों का आधार कैसे बनेगा?

पाँच वर्ष से नीचे आयु के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए उनके parents/guardian का नाम, आधार और biometric देना पड़ेगा। जब बच्चा 5 साल से अधिक उम्र का हो जाएगा तब उस बच्चे का biometric देकर आधार update कराना पड़ेगा।

इसके अलावा जब बच्चा 15 साल से अधिक का हो जाएगा तब फिर से एक बार biometric update कराना पड़ेगा।

आधार कार्ड का Status Online चेक करने का तरीका

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन enrolment कराने के बाद आप अपने आधार कार्ड का status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास enrolment id होनी चाहिए जो आपको enrolment के रसीद पर मिलेगी।

Enrolment id 28अंकों का एक कोड होता है जो आपको enrolment के समय दिया जाता है। इसमें 14 अंकों का enrolment number होता है और 14 अंकों में enrolment की तारीख और समय का विवरण होता है।

उदाहरण- (1234/12345/12345dd/mm/yyyy hh:mm:ss) इसमें पहले 14 अंकों का enrolment number है उसके बाद 14 अंकों में तारीख और समय।

इस enrolment number से Aadhaar status चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है-

  1. आधार की वेबसाईट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
  2. “my aadhaar” में जाकर “check aadhaar status” पर क्लिक करें
  3. अब अपना 14 अंकों का enrolment number और 14 अंकों का तारीख और समय enter करें
  4. उसके नीचे के captcha code को भरें और “check status” पर क्लिक करें

Online Aadhaar Card – Download

एक बार ऑनलाइन enrolment होने के बाद कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड generate कर दिया जाता है। लेकिन आपके घर आने में कुछ समय लगता है। लेकिन अगर आप चाहें तो aadhaar card generate होने के बाद इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं की ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें-

  1. पहले आधार की वेबसाईट https://uidai.gov.in/पर जाएं
  2. अब “my aadhaar” में जाकर “download aadhaar” पर क्लिक करें
  3. अब enrolment ID पर क्लिक करें और उसके नीचे अपना 28 अंकों का enrolment ID enter करें
  4. उसके बाद “I want a masked Aadhaar” के पहले दिए गए box में अपनी इच्छा अनुसार क्लिक करें, यदि आपको masked aadhaar चाहिए तो, अन्यथा क्लिक ना करें
  5. अब captcha code भरें और उसके नीचे “send otp” पर क्लिक करें
  6. अब आपके registered मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा उसे enter करें और submit पर क्लिक करें

Enrolment id के अलावा आप आधार नंबर और virtual ID से भी online आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Masked Aadhaar क्या है?

ऑनलाइन aadhaar card डाउनलोड करते वक्त आपको “masked aadhaar” का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने से आपके डाउनलोड किये गए आधार कार्ड के पहले 8 अंकों की जगह XXXXXXXX लिखा हुआ होता है। बस आखिरी के 4 अंक आपके आधार कार्ड पर होते हैं।

इससे आपका आधार नंबर छिप जाता है और उसकी सुरक्षा बढ़ जाती है।

e-Aadhaar Kya Hai

ई- आधार भी एक तरह का आधार कार्ड ही है जो electronic रूप में होता है। ये password से protected होता है इसलिए कोई और व्यक्ति इसे ओपन नहीं कर सकता है।

E- Aadhaar का फुल फॉर्म होता है electronic aadhaar. इसे भी uidai की वेबसाईट से online download किया जा सकता है।

Online Aadhaar Card – PVC Aadhaar Card Ke liye Online Apply.

PVC कार्ड, आधार कार्ड का ही एक नया रूप है जिसे 2020 में UIDAI की तरफ से लाया गया है। इसमें बहुत सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। नए फीचर्स के उदाहरण कुछ इस तरह से हैं- hologram, micro text, ghost image, invisible logo आदि।

PVC आधार कार्ड बनवाने का शुल्क 50 रुपये है। आप इसे UIDAI के वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। उसके कुछ दिन बाद पोस्ट के जरिए आपका PVC कार्ड आपके घर पहुँच जाएगा।

Online Aadhaar Card – FAQ In Hindi

Q) क्या मैं सिर्फ Document भेजकर आधार के लिए enrolment करवा सकता हूँ?

Ans. नहीं, आपको अपना आधार enrolment करवाने के लिए स्वयं enrolment centre पर जाना होगा।

Q) जिनके उंगलियों के निशान मिट गए हैं या अन्य वजह से Biometric उपलब्ध नहीं उनका क्या होगा?


Ans: ऐसे लोग जिनके पास प्राकृतिक रूप से ही Biometric नहीं है. और जो लोग जिनके काम करने की वजह Biometric नहीं हैं उनके लिए सॉफ्टवेयर में Exception Option है जिसके तहत आप अपना Enrolment करवा सकते हैं। जैसे की बीड़ी का
काम करने वाले लोगों के उंगलियों के निशान मिट जाते हैं लेकिन वो लोग वो आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Q) आधार बनवाने के लिए क्या मोबाईल नंबर और ईमेल देना अनिवार्य है?

Ans. नहीं, आप बिना मोबाईल नंबर और ईमेल के आधार कार्ड बनवा सकते हैं लेकिन मोबाईल नंबर देने से आप भविष्य में अपने आधार कार्ड को कुछ हद तक स्वयं ही अपडेट कर पाएंगे और verification भी कर पाएंगे, आपको कहीं जाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Q) क्या Aadhaar Enrolment के लिए कोई शुल्क देना पड़ेगा?


Ans. नहीं, Aadhaar enrolment पूरी तरह से मुफ़्त है और आपको इसके लिए एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है।

Q) Enrolment होने के बाद Aadhaar Generation में कितना समय लगेगा?

Ans. Enrolment होने के बाद Aadhaar Generate होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

Q) Enrolment के कितने दिन बाद आप Online Aadhaar Download कर सकते हैं?


Ans. एक बार Aadhaar Generate होने के बाद आप कभी भी Online Aadhaar Download कर सकते हैं।

Conclusion

आधार कार्ड आज हर काम में जरूरी हो गया है लेकिन इसे बनवाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है। Online Aadhaar Card Kaise Banaye के लिए आपको आधार कार्ड के enrolment centre पर जाकर online apply करवाना पड़ेगा।

वहाँ जाने के बाद आपको कुछ जरूरी documents देने होंगे और अपना biometric डाटा भी देना होगा उसके बाद वहाँ से एक रसीद दी जाएगी जिसमें enrolment id और अन्य जानकारियाँ होंगी।

इसी enrolment ID की मदद से आप UIDAI की वेबसाईट पर जाकर अपना Aadhaar staus चेक कर पाएंगे और aadhaar card जारी होने के बाद इसी number से उसे Online Aadhaar Card download भी कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here