Pagalworld Video Song Download. Pagalworld आज के समय में बहुत ही ज्यादा popular website है और अगर आप किसी भी तरह के music और videos को अपने mobile या computer device में download कर सकते है।गाने सुनना सभी पसंद को है और हम लोग गानो को अलग अलग situations में सुनते है ताकि अपने मन को बहला सके।
जैसे कि अगर यदि हम कभी उदास होते है तो हम अपने मनपसंद गांव को mobile में सुनते है ताकि हमारे मन को शांति मिले, वही अगर हम gym करते है तो उस वक़्त हम rocking और hard music वाले songs सुनते है ताकि खुद तो pump कर सके। वही अगर हम किसी के प्यार में होते है तो उसको याद कर कर के romantic songs सुनते है।
मतलब की जैसा हमारा mood होता है वैसे ही songs को सुनना हम पसंद करते है. लेकिन आज के समय में गानो को सुनने के लिए paid subscription लेना पड़ता है या आपको कोई app download करना पड़ता है जिसमे गाने बहुत ही कम मौजूद होते है या आपके मनपसंद के नहीं होते है।
तो ऐसे में अगर आप अपने मनपसंद गाने download करना चाहते है तो आप pagalworld website से कर सकते है और यहाँ सभी songs free download करने के लिए available है।
लेकिन यह website एक तरह से illegal भी है क्योकि यहाँ जितने भी songs और music मौजूद है वो सभी बिना owners के permission के यहाँ upload किये गए है और इनसे होने वाली कमाई को भी pagalworld website के owners दूसरे music owners के साथ शेयर नहीं करते है.
तो चलिए जरा अब विस्तार से बता देते है कि pagalworld website कैसी website है और यहाँ आप कितने प्रकार के songs free download कर सकते है।
Pagalworld कैसी website है.
Pagalworld एक mp3 और video songs website है जहाँ से आप नए और पुराने सभी प्रकार के songs download कर सकते है सीधे अपने mobile में या computer में। यहाँ आपको songs categories के अनुसार download करने को मिल जाते है। साथ ही आपको पुराने 90s के songs download करने को भी मिल जाते है।
अगर आपको कोई song किसी भी platform पर ढूंढने से नही मिल रहा है तो आप यहाँ उसे ढूंढ सकते है क्योकि यहाँ आपको 90s से भी पहले के songs की list मिल जाती है। वही अगर आप किसी popular singer का song ढूंढ रहे है तो आप singer categories में जाकर भी उन songs को ढूंढ सकते है।
आपको यदि कोई भी song download करना हो तो आप यहाँ से उसे download कर सकते है। साथ ही जब भी कोई नया song market में release होता है तो वो भी आपको यहाँ release के तुरंत बाद ही download करने को मिल जाएगा।
लेकिन यह website कोई genuine free songs downloading website नहीं है बल्कि एक spam website है जो कि piracy करती है गानो की, जिस कारण ऐसे websites को बंद करने के भी आदेश दिए गए है government के द्वारा। तो आप यदि pagalworld से किसी song को download कर रहे है तो एक बार जरूर सोच ले कि क्या आप भी तो नहीं किसी illegal काम का हिस्सा बन रहे है।
Songs categories in Pagalworld website
Pagal world website पर आपको अनेक प्रकार के categories के songs download करने को मिल जाती है। जैसे कि dj remix, sad songs, pop songs, punjabi songs, bollywood songs, romantic songs, jazz music, folk songs, आदि।
अगर आप punjabi songs के शौकीन है जो कि आज के समय पुरे world में मशहूर है तो आप को punjabi songs की category font page पर ही मिल जाएगी जहाँ सभी latest songs की list मौजूद होगी तथा आप उन पर direct click करके songs को आसानी से download कर सकते है।
वही अगर आप haryanavi songs download करके सुनने के शौकीन है। तो भी आपके लिए यहाँ पर best haryanavi songs मौजूद है। इसके साथ ही आप haryanavi songs को अलग अलग low से लेकर high formats में song download कर सकते है।
इतना ही नहीं बल्कि आप english songs download, Marathi songs download और bhojpuri songs की category list से भी चाहे तो songs download कर सकते है। मतलब कि यहाँ पर सभी की जरूरतों का ख्याल रखा गया है। और आपको लगभग सभी भाषाओ के songs download करने को मिल जायेगे।
वही अगर आप video songs download करके देखने और सुनने के शौकीन है तो आप वो भी यहाँ से वो भी download कर सकते है। यहाँ आपको 4k, 1080P, 720P सभी HD formats में video song download करने का option मिल जायेगा।
Skymovies 2021 Movies Download.
9x Movies 2021 Movie Download.
CTET Exam Kya Hai | CTET Exam Preparation Kaise Kare.
Pagalworld latest songs download कैसे करे।
अगर आप किसी भी तरह के latest songs download pagalworld से करना चाहते है तो उसका तरीका बिल्कुल आसान है।
- सबसे पहले आपको front page पर जाना है और आपको latest songs वाले folder में जाना है।
- अब आप latest song list में से अपने favorite song को चुन कर उस पर click करना। है
- अब आपके सामने उस song की details और download link सामने आ जायेंगे।
- आपको दिए हुए download link पर click करके song को download कर लेना है।
लेकिन download page पर आपको बहुत से spam links भी मिलेंगे तो आप सही link पर ही click करे।
क्या pagalworld website legal है
हम आपको पहले ही बता चुके है कि यह website एक illegal website है जो कि songs कि piracy करते है और आज नहीं तो कल ये websites बंद हो जायेगे। हलाकि ऐसा नहीं है कि इस website को बंद नहीं किया गया है बल्कि इसे कई बार cyber police के द्वारा बंद किया गया है.
लेकिन ऐसे piracy करने वाले websites फिर से नए domain name के साथ website को live कर देते है क्योकि ऐसे websites के पीछे काफी पढ़े लिखे engineers शामिल होते है और ये लोग खुद को internet पर छुपा कर रखने में माहिर होते है। जिस कारण police इनको पकड़ नहीं पाती है.
लेकिन मज़े की बात यह है कि उन्होंने अपने disclaimer में यह कहा हुआ है कि यहां पर मौजूद सभी तरह के content पर उनका कोई copyright नहीं है और सभी content केवल testing के लिए। लेकिन इस बात का कोई तुर्क नहीं बनता है क्योकि जब user free में उस song को download कर लेगा तो वो भला क्यों उसके लिए पैसे pay करे।
लेकिन इन सब चीज़ो से illegal website legal नहीं हो जाती है। इस लिए हमारी आप को सलाह यही है कि आप दूर ही रहे ऐसी websites से और latest songs को सुनने के लिए आप हमेशा genuine websites या app का ही इस्तेमाल करे।
Pagalworld Video Song Download – FAQ’s
Q) क्या pagalworld website पर hit old songs मिल जायेगे ?
Ans. जी हाँ, pagalworld पर आपको सभी तरह के old songs download करने को मिल जायेगे। और आप यहाँ से उनके videos भी download कर सकते है।
Q) Pagalworld से video song download कैसे करे ?
Ans. Pagalworld से video song download करने का तरीका हमने ऊपर बता रखा है आप उन steps को follow करके video song download कर सकते है।
Q) क्या pagalworld legal website है ?
Ans. जी नहीं, अगर pagalworld legal website होती तो उसको google और अन्य search engine बार बार block नहीं करते तथा pagalworld website को बार बार अपना domain change नहीं करना पड़ता।
Disclaimer
यह post केवल जानकारी के लिए लिखी गयी है ताकि हमारे users किसी भी गलत activity में जाने अनजाने पड़ कर खुद का नुकसान न कर ले और जो लोग इस post को पढ़ रहे है वो लोग कृपा करके ऐसी सभी websites से दूर रहे। यदि फिर भी कोई व्यक्ति इस पोस्ट को पढ़ने के बाद pagalworld website पर visit करता है तो वो परिणाम के लिए खुद जिम्मेदार होगा। हम किसी भी प्रकार से उसके द्वारा किये गए कार्यो की जिम्मेदारी नहीं लेते है।
Conclusion
दोस्तो आप लोगो ने इस पोस्ट के द्वारा जाना कि pagalworld किस तरह की website है और आप यहाँ से कैसे content download कर सकते है। तथा कैसे यह एक illegal website है।
आज के समय मे सभी लोगो को केवल free में सब कुछ चाहिए, चाहे वो गलत तरीका ही क्यो न हो । free में कुछ प्राप्त करना गलत नही है लेकिन किसी को नुकसान पहुँचा कर free में कुछ लेना वो गलत होता है। और pagalworld जैसे piracy करने वाले website दूसरे के चीज़ों को बिना उनकी इजाजत के mp3 songs को अपने website पर डाल देते है जिससे कि music industry को काफी नुकसान होता है।
इसी लिए government ने भी ऐसी websites पर ban लगा रखा है। और यदि कोई ऐसी website पर से कुछ भी download करता है तो उस पर जुर्माना भी लगा सकती है। इसीलिए आपको pagalworld website जैसी website से कुछ भी download नही करना चाहिए यहाँ तक कि आपको यहाँ visit भी नही करना चाहिए।
दोस्तो यह पोस्ट Pagalworld Video Song Download आप लोगो को ऐसी piracy करने वाले websites से सावधान रहने और जानकारी देने के लिए हमने लिखा है ताकि आप गलती से यदि आप किसी ऐसी website पर visit करते है तो उसे तुरंत close कर दे। और इस पोस्ट को दूसरों के साथ भी share करे ताकि और भी लोग सावधान हो सके।