Paypal Kya Hai. आज के इस वैश्वीकरण के दौर में लोग विदेश से सामान खरीदते और वहाँ बेचते हैं। ऐसे में एक सवाल ये आता है की आप जिस देश से सामान खरीद या बेच रहे हैं वहाँ की currency तो कुछ और है फिर आप लेन-देन कैसे करेंगे।
उदाहरण के लिए मान लीजिए की कोई भारतीय व्यक्ति अमेरिका से कोई वस्तु खरीदता है और उस वस्तु की कीमत 100 USD है लेकिन भारतीय व्यक्ति के पास तो रुपये हैं तो वह उसे पेमेंट कैसे करेगा। इसी समस्या का समाधान करने के लिए PayPal है। PayPal के इस्तेमाल से भारतीय व्यक्ति अपने घर बैठे रुपये में उसकी कीमत देगा और PayPal के जरिए वो USD में कन्वर्ट होकर उस व्यक्ति को मिल जाएगा।
Paypal Kya Hai? What is PayPal in Hindi
PayPal अमेरिका की एक विश्व स्तरीय वित्तीय कंपनी है जो विश्व स्तर पर online payment करने की सुविधा प्रदान करती है। इससे विश्व के अधिकतर देशों में पेमेंट किया जा सकता है। इसके जरिए पेमेंट करने पर आपके धन को एक देश की मुद्रा से दूसरे देश की मुद्रा में भी बदला जा सकता है और इसके लिए PayPal कुछ fees लेता है।
विश्व भर में इसके करीब 325 million active खाता धारक हैं। इससे विश्व स्तर पर व्यवसाय करने में आसानी होती है और मुद्रा का रूपांतरण भी आसानी से हो जाता है। इसका इस्तेमाल businessman, freelancer और ऐसे ही अन्य लोग करते हैं जिन्हें विदेश से या तो कुछ खरीदना होता है या बेचना होता है।
Paypal Kya Hai – पेपल का इतिहास
पेपल की स्थापना दिसम्बर 1998 में confinity inc. के रूप में हुई थी जो की एक security सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी थी। इसके स्थापना के पीछे Peter Thiel, Luke Nosek और Max Levchin शामिल थे। लेकिन जब कंपनी को इसमें सफलता नहीं मिली तो इन्होंने digital wallet के बारे में सोचा और 1999 से PayPal का पहला संस्करण लॉन्च किया गया।
उसके बाद confinity inc. मार्च 2000 में X.com के साथ मिल गया जो की elon musk द्वारा स्थापित कि गई एक financial service कंपनी थी। उसके बाद Elon musk और Bill harris इस कंपनी X.com के CEO बने। मई 2020 में harris ने वो कंपनी छोड़ दी और उसी वर्ष अकतूबर में elon musk की जगह Peter Thiel कंपनी के नए CEO बने।
वर्ष 2001 में X.com का नाम बदलकर PayPal रख दिया गया जिसे 2002 में आम जनता के बीच लाया गया। उसी साल अकतूबर में इस कंपनी को ebay ने खरीद लिया। उसके बाद इसने कई कंपनियों को अपने में मिलाया और पहले से अधिक बड़ा होता गया। वर्तमान समय में John Donahoe इसके Chairman और Dan Schulman इसके President और CEO हैं।
Paypal account के प्रकार- types of PayPal account
PayPal पर आप मुख्यतः दो प्रकार के अकाउंट बना सकते हैं। पहला Individual PayPal account और दूसरा business PayPal account। इन दोनों प्रकार के अकाउंट के लिए अलग-अलग document की जरूरत पड़ती है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे। चलिए इन दो account प्रकार को समझते हैं।
Individual PayPal account: ये व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए बनाया जाने वाला अकाउंट है। इसमें आप केवल पैसे भेज सकते हैं लेकिन receive नहीं कर सकते हैं।
Business PayPal account: दूसरा PayPal account है Business account, इसमें आप payment भेज भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं। ये अकाउंट businessman, freelancer, sellers आदि के लिए payment प्राप्त करने का अच्छा तरीका है। इसमें भी दो प्रकार के अकाउंट हैं small to medium business और enterprise अकाउंट।
Paypal Kya Hai – PayPal अकाउंट के लिए जरूरी document
PayPal पर अकाउंट बनाना काफी आसान है बस आपके पास कुछ जरूरी documents होने चाहिए। इसमें individual अकाउंट के लिए अलग और business अकाउंट के लिए अलग documents की आवश्यकता है।
Individual account
- सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
- सरकार या किसी मान्य संस्था द्वारा जारी address proof जैसे की bank statement, utility bill आदि।
Business account
- सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र
- Address proof जैसा की individual account में मांगा गया है
- Business registration का copy
Importance Of Low Carbon Future.
E-Waste Kya Hai|E-Waste Kaise Kam Kiya Ja Sakta Hai.
Windows Recycle Bin Kya Hai? इससे फाइल को वापस कैसे लाएं.
Importance Of Data Science and Analytics In Modern Life.
Lawyer Kaise Bane? LLB Full Form In Hindi.
PayPal अकाउंट या आइडी बनाने का तरीका- PayPal account kaise banaye
PayPal पर अकाउंट या आइडी बनाना काफी आसान काम है इसके लिए आपके पास निम्न चीजें होनी चाहिए-
- Email id
- Mobile number
- Bank account
- Pan card
- Debit या credit card
यदि आपके पास ये चीजें हैं तो चलिए जानते हैं की PayPal पर account कैसे बनाया जाता है-
- सबसे पहले आपको PayPal की वेबसाईट पर जाना होगा जिसका लिंक है https://www.PayPal.com/sg/home आप इसे गूगल में PayPal लिखकर सर्च करके भी ओपन कर सकते हैं
- अब दाहिने कोने में sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको अकाउंट का प्रकार चुनना होगा जिसमें से हम Business account चुनेंगे क्योंकि personal account में payment प्राप्त नहीं किया जा सकेगा
- अब आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे उसे भरें
पहले आपको business प्रकार चुनना होगा। उदाहरण के लिए “on market place or freelancer platform” पर क्लिक करें
दूसरे में आपको अपनी sale volume बतानी होगी जो आप अपने अनुसार चुन सकते हैं। - ये दोनों ऑप्शन भरने के बाद next पर क्लिक करें
- अब आपसे आपका e-mail या mobile भरने को कहा जाएगा उसे भरें
- उसके बाद PayPal के लिए आपको एक नया strong password enter करना होगा और submit पर क्लिक करें
- अब आपको अपना business type चुनना होगा जिसमें आप individual चुन सकते हैं
- अब आपको अपना business describe करना होगा जिसके लिए आपको निम्न बिदुओं में जानकारी देनी होगी
product or service keyword– इसमें आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी देनी होगी इसके लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं जिनमे से आप चुन सकते हैं उदाहरण के लिए आप professional services चुन सकते हैं
purpose code– अब आपको इसके लिए भी बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे और उदाहरण के लिए आप other information services चुन सकते हैं
उसके बाद आपको PAN नंबर और अपना नाम भरना होगा जो की आपके pan card पर है उसके बाद submit पर क्लिक करें।
अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें - अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी जैसे की name, date of birth, address, state और business contact number ये सब करने के बाद अपनी currency सिलेक्ट करें जिसमें आप payment receive करना चाहेंगे अब “agree and continue” पर क्लिक करें
अब आपका अकाउंट बन चुका है लेकिन email confirmation, bank account link और अन्य चीजें रह गई हैं जिसे हम आगे देखेंगे.
Paypal Kya Hai – PayPal पर email verification करने का तरीका
PayPal पर अकाउंट बन जाने के बाद आपको कई तरह के verification करने पड़ेंगे और इसमें सबसे पहले आपको अपना email verify करना पड़ेगा। तो चलिए step-wise जानते हैं की PayPal पर email को कैसे verify किया जाएगा-
- सबसे पहले आपको business setup के अंदर account setup में जाना होगा, यदि आपने अभी-अभी अकाउंट बनाया है तो ये page अपने से ओपन हो जाएगा
- अब सबसे ऊपर दिए हुए “First, let’s confirm your email address” पर क्लिक करें
- अब आपके सामने “Go to Gmail” का option दिखाई देगा उस option पर click करें
- अब आपके स्क्रीन पर Gmail का पेज ओपन होगा और उसमें PayPal की तरफ से एक mail आया होगा उसे ओपन करें और “Get started now” पर क्लिक करें
- अब आपके स्क्रीन पर फिर से PayPal का पेज खुलेगा और आपका email verify हो चुका होगा.
PayPal पर payment setup करना
जैसे ही आप email verify करेंगे आपके सामने payment setup का पेज खुल जाएगा और यदि नहीं खुलता है तो इसे manually भी ओपन कर सकते हैं। इसमें आपको ये बताना होगा की आप payment किस तरीके से प्राप्त करना चाहेंगे। तो चलिए इसे भी सेट कर लेते हैं-
- अब आपके सामने payment setup का पेज खुलेगा जिसमें एक तरफ लिखा होगा “how do you want to start getting paid” और उसके दाहिने तरफ दो ऑप्शन होंगे जिसमें से आप दूसरा चुन सकते हैं जिसमें लिखा होगा “with online invoicing”
- इसके अलावा आप अपनी मर्जी अनुसार पहला ऑप्शन भी चुन सकते हैं जो “on your website” का है।
PayPal से बैंक खाता लिंक कैसे करें- link bank account with PayPal
अब हम जानेंगे की अपने PayPal account से bank account को लिंक करने का तरीका। क्योंकि जब भी आपको कहीं से payment प्राप्त होगा तो वो इसी bank account में transfer किया जाएगा। इसके लिए आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की इसे लिंक कैसे करना है-
- इसके लिए आपको account setup के अंदर “Link a Bank account” पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अपने bank का ifsc code, account number और account name भरना होगा। यदि आपका bank account personal है तो personal वाले पर क्लिक करें
- अब नीचे दिए गए “Link your bank” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा “Request deposit to confirm your account” और उसके नीचे Request Deposit” का button मिलेगा उस पर क्लिक करें
इससे बाद PayPal की तरफ छोटी सी पेमेंट आपके अकाउंट में भेजी जाएगी और पेपल पर आपको ये भरना होगा की आपको कितनी payment प्राप्त हुई है उसके बाद आपका bank linking सफल हो जाएगा और आपके स्क्रीन पर “You can now receive international payment” वाले ऑप्शन पर हरे रंग का चेक बॉक्स बन जाएगा
PayPal से अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक करने का तरीका
यदि आप PayPal के जरिए किसी को भी payment भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको debit card या credit card, PayPal account से लिंक करना होगा।
इसके लिए आप master card, visa card, American express, rupay card या discover का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आपके कार्ड पर international transaction activated होना चाहिए। तो चलिए आगे जानते हैं इसे कैसे करना है-
- इसके लिए सबसे पहले आपको Payment method में जाना होगा और debit card/credit card के अंदर “link a card” पर क्लिक करना होगा
- अब आपको अपना card details जैसे की card number, CVV, expiry date आदि भरना होगा। उसके बाद link card पर क्लिक करें
- अब आपके registered mobile number पर आपके बैंक की तरफ से एक OTP आएगा उसे भरें और Submit पर क्लिक करें अब आपका कार्ड PayPal से लिंक हो चुका है
कभी-कभी आपको Confirm your card का ऑप्शन देखने को मिल सकता है और आपसे इसे कन्फर्म करने के लिए कहा जा सकता है, तब आप उसे confirm करें और उसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं.
Paypal Kya Hai – PayPal से पेमेंट कैसे भेजें
PayPal से payment भेजने से पहले आपका debit/credit कार्ड इससे लिंक होना चाहिए। अब चलिए payment send करने का तरीका जानते हैं-
- PayPal में लॉगिन होने के बाद आपको “Send and request” पर क्लिक करना होगा
- अब “Pay for goods or services” पर क्लिक करें
- जिसे आप payment भेजना चाहते हैं उसका email enter करें जो उसके PayPal अकाउंट से जुड़ा हुआ हो उसके बाद “Next” पर क्लिक करें
- अब आप जितना भेजना चाहते हैं वो amount enter करें, currency select करें और मैसेज लिखें यदि आप चाहें तो
- अब shipping address सिलेक्ट करें और continue पर क्लिक करें
- आपके द्वारा भरी गई payment की जानकारी को फिर से मिला लें और उसके बाद “send payments now” पर क्लिक करें
यदि आप PayPal app से पेमेंट करेंगे तो उसमें भी आपको कुछ इसी तरह की प्रक्रिया करनी होगी। ऐप पर आप email या mobile number किसी के जरिए भी payment भेज सकते हैं।
PayPal पर पेमेंट कैसे प्राप्त करें
PayPal पर पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन ऐसा तभी होगा जब आपने अपने अकाउंट को ठीक तरह से setup किया होगा। हालांकि आप किसी से payment की request कर सकते हैं। आपको PayPal पर payment प्राप्त करने के लिए निम्न कार्य करना होगा-
- Email confirm करना : account बनाते समय आपने जो email दिया था उसे confirm करने के लिए आपके email पर एक मैसेज भेजा जाता है और उसके जरिए आप उसे कन्फर्म कर सकते हैं। ये प्रक्रिया हमने अकाउंट बनाने वाले section में दी हुई है आप उसे देख सकते हैं।
- Id confirmation और kyc: इसके अंतर्गत आपको अपना जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण पत्र और pan card देना होगा और उसे confirm करना होगा
- Bank account add करना: बैंक के खाते को PayPal से लिंक करना होगा जिसकी प्रक्रिया ऊपर दी गई है
- Select purpose code: आप PayPal पर किस तरह के काम का पेमेंट प्राप्त करेंगे इसके लिए आपको purpose code चुनना होगा। ये भारतीय नियम के अनुसार जरूरी होता है.
PayPal का पासवर्ड मजबूत कैसे करें
PayPal अकाउंट की सुरक्षा के लिए उसका पासवर्ड मजबूत होना चाहिए। पासवर्ड बनाते समय आपको छोटा लेटर, बड़ा लेटर, अंक और स्पेशल character का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही password थोड़ा लंबा बनाना चाहिए।
PayPal में 2 step verification कैसे और क्यों लगाएं
PayPal में और अधिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए आप 2 step verification लगा सकते हैं। इससे आप जब भी लॉगिन करेंगे तो आपके verification method के अनुसार 6 अंक का कोड भेजा जाएगा और उसी का इस्तेमाल करके आप लॉगिन कर पाएंगे। ऐसा हर बार लॉगिन करते वक्त करना पड़ेगा। चलिए इसे on करने का तरीका देखते हैं-
- सबसे पहले आपको setting में जाना होगा और security पर क्लिक करना होगा
- अब 2 step verification के सामने आपको “set up” का ऑप्शन देखने को मिलेगा
- अब आपको authenticator app या receive a text में से किसी एक को चुनना होगा। authenticator app में आप google या Microsoft authenticator का इस्तेमाल कर सकते हैं और receive a text में आपको मोबाईल पर otp भेजा जाएगा
- Authentication method चुनने के बाद next पर क्लिक करें
- अब आगे दर्शाये गए तरीके को अपनाए और अपने mobile number या authenticator app को लिंक करें
- एक back-up सेट करें ताकि यदि आपका primary authentication number या app आप ना खोल पाए तो इस back-up के जरिए आप लॉगिन कर सकते हैं
- अब Done पर क्लिक करें और आपका 2 step authentication पूरा हो जाएगा.
Paypal Kya Hai – PayPal के फायदे- Advantages of PayPal
PayPal के बहुत सारे फायदे हैं जो अन्य जगह नहीं मिलते हैं इसलिए चलिए इसके बारे में थोड़ा और जानते हैं।
- आप इससे विश्व के कई देशों में payment भेज और प्राप्त कर सकते हैं
- PayPal के जरिए आप अपनी मुद्रा को अन्य मुद्रा में बदलकर भेज सकते हैं और अन्य मुद्रा को अपनी मुद्रा में बदलकर अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं
- यदि इससे लेन-देन करते वक्त आपके merchant या consumer से कोई dispute होता है तो PayPal उसकी सुनवाई करता है
- यदि आप विदेशी मुद्रा मे payment प्राप्त कर रहे हैं तो PayPal की तरफ से आपको FIRC ( foreign inward remittance certificate) जारी किया जाता है जो tax file करते वक्त काम आता है।
Paypal Kya Hai – PayPal के नुकसान- Disadvantages of PayPal
हर चीज का अपना फायदा और नुकसान होता है वैसे ही PayPal के भी कुछ नुकसान हैं। चलिए उनके बारे में भी जानते हैं-
- यदि आपको PayPal इस्तेमाल करते वक्त कोई समस्या आती है और आप customer support लेना चाहते हैं तो इसमें काफी देरी होती है
- इनके बहुत सारे hidden charges हैं
- इसमें कई तरह के वेरीफिकेशन करने पड़ते हैं जो काफी समय लेता है
- यदि PayPal को लगता है कि आपने policy violation किया तो वो आपके account को freeze कर सकते हैं और वो उन्हीं के मर्जी अनुसार खुलेगा
- वर्ष 2015 में एक फ्रॉड के अंतर्गत जिसमें PayPal का एक service provider भी शामिल था करीब 150,000 स्पैनिश PayPal account freez कर दिया गया और उसमें से बहुत सारे लोगों को अभी तक रिफन्ड नहीं मिला.
PayPal पर कितने तरह के charges/fee लगते हैं
PayPal पर consumer और merchant के लिए अलग-अलग fees लगते हैं। इसमें currency conversion charges, fund transfer charges जैसे कई तरह के fees शामिल हैं। तो चलिए दोनों को अलग-अलग देखते हैं की किस्में कौन स चार्ज लगता है-
PayPal पर लगने वाला consumer fee
PayPal पर निम्न प्रकार के consumer fees लगते हैं:
Relevant market/region: ये चार्ज इस आधार पर लिया जाता है की आप किस प्रकार का payment कर रहे हैं जैसे की domestic या International. भारत के संदर्भ में PayPal domestic transaction की सुविधा नहीं देता है इसलिए सभी transaction, International की केटेगरी में आते हैं। इनके domestic transaction मुफ़्त होते हैं।
Buying with PayPal: PayPal का इस्तेमाल करके कोई भी खरीदारी करना बिल्कुल मुफ़्त है यदि उसमें किसी तरह का currency conversion नहीं हो रहा है तो।
Selling with PayPal: यदि आप PayPal के जरिए कोई वस्तु या सेवा बेच रहे हैं तो वो merchant की श्रेणी में आएगा और उसके अनुसार आपको fees देनी होगी जो हम merchant fees की category में देखेंगे।
Currency conversion fees: यदि PayPal पर लेन-देन करते वक्त currency का conversion होता है तो उसके लिए आपको fees देनी पड़ती है। इसके लिए base exchange rate से 3% ऊपर के रेट से fees देनी पड़ती है। और ये अधिकतर देशों के लिए 4% है।
Withdrawal charges: यदि आप PayPal से fund को अपने बैंक अकाउंट में transfer करते हैं तो इसके लिए आपको कोई fees नहीं देनी होगी। लेकिन यदि currency conversion हुआ तो उसकी फीस लगेगी।
Other consumer fees: यदि आप PayPal के जरिए withdrawal/transfer करते हैं और आपका transaction इस वजह से fail हो जाता है क्योंकि आपने delivery information में कुछ गलती कर दी थी तो इसके लिए आपसे 250 रुपये लिए जाएंगे।
Paypal Kya Hai – PayPal पर लगने वाले Merchant fees
ये fees merchant category के ट्रैन्सैक्शन पर लगता है। इसके अंतर्गत निम्न प्रकार के charges हैं-
Relevant market/region और currency conversion: इनके बारे में हम ऊपर बात कर चुके हैं उसी के अनुसार इसमें fees लगता है।
Commercial transaction rates: यदि senders का market या region भारत के बाहर है तो इसके लिए 4.40%+ fixed fee देना पड़ता है। fixed fee सभी देशों का अलग-अलग है।
Alternative payment method: इसके अंतर्गत PayPal के APM agreement के अनुसार customer, alternative payment method का इस्तेमाल कर सकता है और उसके अनुसार charge दे सकता है।
Micropayment: यदि कोई चाहे तो अपनी इच्छा अनुसार अपने account को micropayment में अपग्रेड कर सकता है और उसके अनुसार fee दे सकता है। इसमें 6%+ micropayment fixed fee देना होता है।
Dispute fee: यदि buyer को payment से related कोई विवाद है तो उसे सुलझाने के लिए PayPal को एक dispute fee देना पड़ेगा और उसके बाद PayPal उसमें अपना निर्णय देगा।
निष्कर्ष:
इस आर्टिकल में हमने Paypal Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जैसे की PayPal पर account कैसे बनाए और बैंक अकाउंट को कैसे लिंक करें। इसके साथ ही हर प्रक्रिया को हमने step wise बताया भी है। ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप PayPal का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे और साथ ही इसकी सुरक्षा भी कर लेंगे।
यदि ये आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद भी आपका कोई सवाल है जो हमने इस लेख में नहीं बताया है तो आप अपना सवाल जरूर पूछें हम जल्द ही उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
Demat Account Kya Hai. Kaise Khole
How To Link Aadhaar With Pan Card.