Phonepe App Kya Hai. Kaise Use Kare.

0
515
Phonepe App Kya Hai

Phonepe App Kya Hai. आजकल online का जमाना है। लोग अपना हर काम online mode में ही करना पसंद करते है चाहे वो shopping हो या online billing, recharge या कुछ भी हो। ऐसे में हमे online payment के बहुत सारे apps मिल जाते है। जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से online payment कर सकते है।

आज मैं आपको ऐसे ही एक app के बारे में बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप online payment कर सकते है। अपने Phone pe का तो नाम सुना ही होगा। यह एक popular mobile wallet है जो कि हमें digital payment की सुविधा प्रदान करता है। Phone pe से अपनी जरूरत की हर तरह की payment कर सकते है।

इस से आप online सीधा अपने bank से पैसे transfer कर सकते है और receive कर सकते है। इतना ही नही आप इस app के माध्यम से mobile recharge, electricity bill, DTH/cable tv, fastag, broadband bill, water, Lpg, Loan Emi payment, insurance, Donation hospital इन सभी चीज़ों का bill pay कर सकते है घर बैठे।

यह एक Upi based app है जो की बहुत ही fast काम करता है और आप इसे एक wallet की तरह इस्तेमाल कर सकते है। इस app को आपको अपने bank account के साथ link करना होता है। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है। आजकल सभी इसका इस्तेमाल कर रहे है और ये app बहुत ही सुरक्षित है।

 तो चलिए दोस्तों आपको विस्तार से इस app के बारे में जानकारी देते है। हम आपको इस post में बताएंगे कि Phone pe app क्या है। यह कैसे काम करता है। इस पर account कैसे बनाते है। Phone pe को bank से कैसे link करते है।

Phone pe के द्वारा पैसे कैसे send कर सकते है। Phone pe में क्या क्या security features मिलते है। साथ ही साथ आपको इसके इस्तेमाल करने के फायदे भी बताएंगे। तो चलिए जान लेते है इसके बारे में।

Phonepe App के बारे में जानकारी

Phonepe एक online digital payment app है। जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपना mobile recharge कर सकते है। अपना बिजली का बिल भर सकते है इतना ही नही आप अपने घर परिवार और आपको दोस्तों को पैसे भेज तथा प्राप्त कर सकते है। यह एक UPI based app है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसपे अपना account बनाना पड़ता है उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। यह direct आपके bank account से link रहता है और आप जब किसी भी चीज़ की billing करते है तो आप सीधा अपने link account से पैसे pay कर सकते है।

आप इसमे एक या एक से ज्यादा bank account भी link कर सकते है। आप credit card, debit card, UPI के जरिये यहां बड़ी ही आसानी से payment कर सकते है। Phone pe से आप shopping भी कर सकते है। इस app की शुरुआत December 2015 में की गई थी।

इसके बाद 2016 में Phone pe को flipkart ने खरीद लिया था। इसका मुख्यालय Bangalore में उपस्थित है। यह app बहुत ही सुरक्षित है। इस app से payment करना बहुत ही आसान है। आजकल हर जगह लोग online payment accept करते है।

तो आप इसका इस्तेमाल किसी भी रूप में transaction करने के लिए कही भी कर सकते है। और upi के द्वारा payment प्राप्त या send करने के लिए आपको wire transfer की तरह account number और IFSC code जैसे चीज़ों की जरूरत भी नही पड़ती है। तथा fund भी fast transfer होता है।



Phonepe App Kya Hai. Phonepe Kaise Use Kare

Phone pe का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसे download करना होगा और उसके बाद आपको इस app पर अपना account बनाना होगा। फिर आपको इसको अपने bank account के साथ link करना होगा। यहां आपको अपना upi pin create करना होगा, जो कि transaction के समय use करते है।

बस इतना करने के बाद आपका Phone pe इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। आपको सभी प्रकार के option यह dashboard पर मिल जायेंगे। आप जिस भी प्रकार की payment करना चाहते है आप कर सकते है।

Phone pe में अपना account बनाना बहुत ही आसान है। आप बस कुछ steps follow करके इसपर अपना account बना सकते है। बस आपको Phone pe पर account बनाने के लिए bank account की जरूरत होगी और उस bank account के साथ आपका mobile number link होना चाहिए।

क्योंकि जो mobile number आपके bank account के साथ link होगा उसी का इस्तेमाल करके हम Phone pe पर account बनाते है।

तो चलिए step by step जान लेते है Phone pe पर कैसे account बनाते है।



  • सबसे पहले आपको google play store से phone pe app को download करना होगा।
  • Download करने के बाद आपको इसे open करना है। यह आपको सबसे पहले अपना mobile number डालने का option मिलेगा। आपको यहां वही mobile number डालना है जो आपके bank account के साथ link हो। इसके बाद आपको proceed वाले button पर click करना होगा।
  • अब आपको आपके mobile पर एक otp send होगा आपको उसे यहां डाल देना है। इसके बाद आपको app की कुछ permissions allow करने के options आएंगे अपने उसे allow कर देना है।
  • अब आपको protect your account का option मिल जाएगा। यहां आपको दो option मिलेंगे enable screen lock और Do it later अपने अगर अपना screen lock लगाना चाहते है तो enable screen lock पर click करे नही तो do it later पर click कर दे।
  • इसके बाद आपका phone pe का dashboard खुल जायेगा। अब आपको सबसे ऊपर की तरफ location select करने का option मिल जाएगा। अपने select city वाले option पर click करना है और अपना location select कर लेना है।
  • इसके बाद सबसे जरूरी काम आपको अपना बैंक account add करना होगा। इसका option आपको phonepe के dashboard पर मिल जाएगा। अपने Add bank account वाले button पर click करना है।
  • अब आपके सामने बहुत सारे bank की list खुल जाएगी। आपको अपना bank select करना है पर ध्यान दे कि आप अपने उसी बैंक को select करना है जो mobile number आपके  account के साथ link हो।
  • बस जैसे ही आप bank select करेंगे आपका bank account add हो जाएगा।

Phonepe App Kya Hai.KYC Process

  • इसके बाद आपको अपना kyc complete करना होगा। इसके लिए आपको सबसे ऊपर की तरफ जाना है जहाँ आपको left side में profile का एक icon मिलेगा अपने उस पर click कर देना है।
  • अब आपके सामने आपके profile से related सारे options मिल जायेंगे आपको सबसे नीचे की तरफ आना है और यहां आपको complete your kyc का option मिल जाएगा। बस अपने verify वाले option पर click करना है।
  • अब आपको कोई भी अपनी एक id select करनी होगी। जैसे कि aadhaar card, pan card, passport etc. अपने कोई भी एक select कर लेना है।
  • अब आपको अपना id number और name डालना है और submit पर click कर देना है। बस आपकी kyc complete है। अब आप अपना phone pe account इस्तेमाल कर सकते है।

Phone pe के द्वारा पैसे कैसे send करते है।

Phone pe के द्वारा पैसे transfer करना बहुत ही आसान है। आजकल बच्चे से लेके बूढ़े तक phone pe का इस्तेमाल करके पैसे transfer कर रहे है. आप पैसे transfer करने के लिए upi, bank transfer या bank deposit का option इस्तेमाल कर सकते है। मैं आपको step by step सारे methods बताऊंगा, जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से पैसे send कर पाएंगे।

  • आपको सबसे पहले अपना Phone pe app open कर लेना है। यहां आपको dashboard पर बहुत सारे options मिल जायेंगे आपने तो account वाले option पर click करना है।
  • अब आपको Add bank account का एक option मिल जाएगा आपने उस button पर click कर देना है।
  • अब आप जिसको भी पैसे भेजना चाहते है उसके account details fill करनी होंगी। जैसे कि Ifsc code, account number, account holder name, mobile number, nick name सारी details fill करने के बाद आपको नीचे confirm का button मिलेगा अपने उस पर click कर देना है।
  • अब आपको amount डालने का option मिल जाएगा आप जितना पैसा send करना चाहते है उतना amount यहां डाल सकते है। आपको बता दूं कि आप एक बार मे 1 रुपये से लेकर 1 लाख तक send कर सकते है। आपको नीचे message का option मिलेगा जो कि optional है। आप चाहे तो इसमे message type कर सकते है।
  • इसके बाद सबसे नीचे send का option मिल जाएगा अपने उस पर click कर देना है।
  • अब आपको अपना Upi pin डालने का option आ जायेगा। आपने अपना Upi pin यहां डाल देना है। बस आपके पैसे transfer हो जायेगे।


Mobile Se Transfer

ऐसे ही आप किसी को भी mobile number से पैसे transfer कर सकते है सीधा bank account में बस सामने वाले user का भी phone pe पर account होना चाहिए।

  • सबसे पहले आपको dashboard पर To contacts वाले option पर click करना है
  • अब आपको जिस भी person को पैसे send करने है उसका mobile number select कर लेना है। यहां contacts list में जिसका phone pe पर id बना होगा उसके आगे phone pe का लोगो दिख जाएगा तो आप पता कर सकते है कि आप जिसको पैसा send कर रहे है उसका phone pe पर account है या नही।
  • बस इसके बाद आपको amount डालने का option मिल जाएगा, आपको जितना भी पैसा transfer करना है आप amount enter कर दे।
  • इसके बाद आपको send वाले option पर click कर देना है।
  • अब आपसे दुबारा आपका upi pin पूछा जाएगा अपने अपना upi pin डाल देना है। बस आपके पैसे send हो जायेगे।

आप ऐसे ही scanner का इस्तेमाल करके भी पैसे send कर सकते है। साथ ही साथ upi id का इस्तेमाल करके भी पैसे transfer कर सकते है। इतना ही नही आप सीधे अपने bank account से दूसरे bank account में भी पैसे transfer कर सकते है। एक bank से दूसरे bank account में पैसा send करने के लिए आपको To self वाले option को choose करना होगा।

Phonepe App Kya Hai. Phone pe में क्या क्या security features मिलते है।

Phone pe में आपको बहुत ही अच्छे अच्छे security features देखने को मिल जाते है जो कि phone pe को बहुत ही secure बनाते है। जैसे कि इसमे आपको screen lock का option मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने phone pe app पर screen lock लगा सकते है।

साथ ही साथ इसमे आपको upi pin जैसी security मिल जाती है जिस से की आप जब भी किसी को पैसा send करेंगे या recharge या bill pay करेंगे तो आपको यहां हमेशा upi pin के बारे में पूछेगा।

बिना upi pin के आप payment नही कर पाएंगे। साथ ही साथ इसमे आपको two factor authentication का भी option मिल जाता है जिसका इस्तेमाल भी आप कर सकते है।

Phone pe को इस्तेमाल करने क्या क्या फायदे है।

  • इस से आप quick and easy recharge कर सकते है घर बैठे।
  • इसमे आपको Upi fund transfer का option मिल जाता है।
  • आप यहां easy bill payments कर सकते है।
  • इसका इस्तेमाल करके आप पैसे send कर सकते है सीधे bank account में।
  • इसमे आपको कोई interest नही देना पड़ता wallet deposit पर।

Phonepe App Kya Hai.FAQ

Q) क्या phone pe use करना safe है।

Ans.जी हाँ, phone pe पूरी तरह से सुरक्षित app है और इसमे आपको upi pin के इलावा screen lock on करने का भी feature मिल जाता है। और आप इसमे 2 factor authentication भी on कर सकते है।

Q) क्या phone pe app RBI के द्वारा approved है।

Ans.जी हां, यह payment app RBI के द्वारा approved है और RBI समय समय पर guidelines भी देता है।

Q) एक दिन में phone pe के द्वारा कितना payment send या receive कर सकते है।

आप एक दिन में जितने चाहे उतने transactions कर सकते है लेकिन आपको bank के द्वारा free 20 transactions 1 month में मिलते है। और उससे ज्यादा बार transactions करने पर आपको charges देने पड़ सकता है।



Conclusion

इस पोस्ट में आप ने जाना को Phonepe App Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है तथा कैसे आप phone के द्वारा ऐसे send और receive कर सकते है।

आज के समय मे upi apps की demand बहुत ज्यादा है और आपको लगभग शहरों में रहने वाले लोगो के phone में कोई न कोई upi app देखने को मिल ही जाता है साथ हर जगह पर upi payment receive करे के लिए भी bar scanner मिल जाता है जिसके द्वारा आप shops में payment कर पाते है।

इसकी वजह से आपको अब ज्यादा पैसो को जेब मे लेकर घूमने की जरूरत नही पड़ती है जिससे आपके पैसो के खोने का भी डर नही रहता है। साथ यह free platform भी है।

तो दोस्तो आप लोगो को हमारी phone pe के बारे में जानकारी कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और इस पोस्ट कोअपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी phone pe में बारे में जानकारी हो सके।

और पड़े:

Best Google Chrome Extensions In Hindi.

Google Search Console Kya Hai.

Filmywap 2021 Movie Download.

Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi

Gpay Kaise Use Kare| Google Pay In Hindi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here