Polytechnic Kya Hai. Polytechnic Courses List.

0
591
Polytechnic Kya Hai

Polytechnic Kya Hai. वर्तमान समय में अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आपके पास कोई ना कोई skill जरूर होनी चाहिए, क्योंकि आप बिना skill के अपने career को नहीं बना सकते। इसके लिए आप कई बार विचार विमर्श करते है कि आपको आगे क्या करना है, तो आज हम आपको Polytechnic के बारे में बताएंगे जिससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि यह course आपके लिए बेहतर है या नहीं।

आप दसवीं Class पास करने के बाद Polytechnic Course कर सकते है। यह Course उन सभी Students के लिए बेहतर है जो Technical Course व Pharmacy में interest रखते हैं। इस Course को करने के बाद आपको तुरंत Job मिल जाती है परंतु यदि आप अपनी skill पर और अधिक कार्य करना चाहते है तो आप इसके बाद आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते है।

Polytechnic Kya Hai.

Polytechnic बहुत famous Technical Course है जिसे आप 10 वीं class pass out करने के बाद कर सकते है। यह course 3 साल का होता है और इसे करने पर आपको Diploma प्राप्त होता है।

Polytechnic का मतलब होता है Diploma in the field of Engineering and Technology, Pharmacy and other. यानि कि आप Engineering की किसी भी field मे Admission लेकर Diploma प्राप्त कर सकते है।

इसके द्वारा आप Junior Level Engineer बनते है। इस course को करने के बाद अगर आप B.tech मे  admission लेना चाहते है तो आपको सीधा second year मे admission मिल जाता है।

Eligibility criteria for Polytechnic:

अगर आप भी Polytechnic Course करने के इच्छुक है तो आपको इस Course से संबंधित सभी Eligibility criteria की जानकारी होना आवश्यक है।

  • आपके पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • आप 10वीं या 12वीं class pass out होने चाहिए।
  • Diploma Course मे admission लेने के लिए 10वीं व 12वीं में कम से कम 35% होने चाहिए।
  • Diploma Course को वही Students कर सकते हैं जिनके पास Maths, Science व English subject रहे हो।
  • Pharmacy Course करने के लिए General Category वाले students के 45% व Reserved Category वाले students के 40% अंक होने अनिवार्य है।
  • Pharmacy Course के लिए Physics, Chemistry और Biology/ Maths  (दोनों में से एक)  subject  होने चाहिए।


Admission Process of Polytechnic:

Polytechnic Kya Hai. Polytechnic Course मे admission लेने के लिए एक Process होता है, इसमें आपको Common Entrance Test देना होता है।

  • Polytechnic का Application form Online Mode से भरा जाता है।
  • February  महीने की शुरुआत में Polytechnic के form भरने की प्रक्रिया शुरू होती है।
  • March  महीने के अंत तक यह form भरा जाता है।
  • Candidates को अलग-अलग course के लिए अलग-अलग application form भरने पड़ते हैं।
  • Examination Date के 10 दिन पहले admit card download कर सकते है।
  • Polytechnic मे Selection के बाद counselling के लिए जाना होता है और उसके बाद admission होता है।

Application fee of Polytechnic:

Candidates दो तरीकों online mode व offline mode से application fee जमा कर सकते हैं।

सभी category के candidates  के लिए application form भरने की fee 400 रुपए है।

Polytechnic Kya Hai – Exam Pattern of Polytechnic:

अगर आप Polytechnic Exam देना चाहते है तो आपको इसके Exam Pattern के बारे में पता होना जरूरी है, ताकि आप अपनी तैयारी उसी हिसाब से कर सकें।

  • Polytechnic Course के Exam Pattern की बात करें तो यह Pen-Paper based  यानि offline mode द्वारा होता है।
  • इसमें Multiple choice question (MCQ) पूछे जाते हैं।
  • Polytechnic में कुल 150 Questions पूछे जाते हैं।
  • Question Paper solve करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
  • इसमें Negative Marking होती है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 mark काट लिया जाता है।


Fees of Polytechnic Courses

Polytechnic Kya Hai.Polytechnic Course में selection होने के बाद College में admission लेना होता है। अगर आपकी अच्छी rank आती है, तो आपको Government college में आसनी से admission मिल जाता है जहाँ पर 10,000 से 15,000/- के करीब fee होती है।

वही अच्छे Private College में admission लेने पर fee 30,000 से 70,000/- के करीब ली जाती है, लेकिन यह fix नहीं होती। क्योकि जिस level का Private College होता है, वह उसी के हिसाब से fee लेता है।

Polytechnic Courses List:

Polytechnic मे बहुत सारे course करवाए जाते है, जिसमे से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी एक course को चुन सकते है।

Polytechnic Kya Hai

S. no.Polytechnic Course
1.Architecture
2.Automobile Engineering
3.Agricultural Engineering
4.Civil Engineering
5.Chemical Engineering
6.Computer Science & Technology
7.Electrical & Electronics Engineering
8.Electrical Power System
9.Electronics & Telecommunication Engineering
10.Food Processing Technology
11.Footwear Technology
12.Information Technology
13.Leather Goods Technology
14.Laboratory Technology Mechanical Engineering
15.Mechanical Engineering
16.Mechanical Engineering (Production)
17.Medical Laboratory Technology
18.Mining Engineering
19.Mine Surveying
20.Multimedia Technology
21.Metallurgical Engineering
22.Packaging Technology
23.Printing Technology
24.Photography
25.Survey Engineering
26.Pharmacy (2 years)
27.Fashion Design only for Girls
28.Electrical Engineering


Preparation Tips

अगर आप दिल से चाहते हैं कि आपका Polytechnic में selection हो जाए, तो उसके लिए आपको कुछ ना कुछ तैयारी करना आवश्यक है। हमारे द्वारा आपको कुछ Preparation Tips बताए जा रहे है जिसके द्वारा आप को मदद मिलेगी।

  • आप एक Time Table तैयार करें और उसे regular follow करें।
  • सबसे पहले Exam Pattern व Syllabus  को अच्छे से देख ले।
  • पिछले सालों के हुए Exam Paper को जरूर solve  करें।
  • किसी अच्छे लेखक द्वारा लिखे sample paper को भी हल करें।
  • आप अपनी तैयारी check करने के लिए Mock Test जरूर लगाएं।
  • आप Last one week मे सिर्फ revision करें।

Polytechnic Kya Hai – Benefits of Polytechnic:

Polytechnic करने का आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है, इसके बाद आपको अपने career की चिंता नहीं करनी पड़ती, क्योंकि आपको पता होता है कि आपको किस दिशा में जाना है।

Polytechnic का Diploma मिलने पर Technical Certificate प्राप्त होता है।

Polytechnic Course करने के बाद तुरंत Job मिल जाती है।

यह course करने के बाद किसी भी कंपनी में निशुल्क Practical Training  लेकर अपने Skills में और अधिक सुधार ला सकते है।

इस कोर्स को करने के बाद Junior Engineer, Loco Pilot technical assistant व Government  पदों के लिए apply कर सकते है।

इसे करने के बाद B.tech के second year  मे admission मिल जाता है।



निष्कर्ष

उम्मीद है आपको हमारा यह article Polytechnic Kya Hai पसन्द आया होगा और आप जो कुछ भी जानना चाहते होंगे वह जानकारी आपको हमारे इस article के माध्यम से मिल गयी होगी। यदि आप अन्य किसी course या exam की जानकारी लेना चाहते है तो नीचे comment box में comment कर सकते है।

हम जल्द से जल्द आपके लिए वह जानकारी लेकर आएंगे। साथ ही यदि आपका polytechnics से related कोई भी सवाल है या कोई भी query है तो आप वह भी लिख सकते है। हम आपके सवालो के जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। 

और पड़े:

Online Aadhaar Card Kaise Banaye.

Online Birth Certificate Kaise Banaye.

Online Driving Licence Kaise Banaye

Filmywap 2021 Movie Download.

Bolly4U 2021 Movies Download

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here