Punjab Ka Capital Kya Hai | Essay Of Punjab |

0
457
Punjab Ka Capital Kya Hai.Essay Of Punjab.

Punjab Ka Capital Kya Hai. “पांच नदियों का राज्य” के नाम से जाना माना वाला राज्य पंजाब भारत देश के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्थित हैं. सतलज, रावी, ब्यास, चिनाब और झेलम, यही पांच नदियाँ हैं जिनके नाम पर इस राज्य का नाम “पंजाब” पड़ा था. यह राज्य देश का सबसे छोटा राज्य जरुर हिन् लेकिन समृद्धि में काफी आगे हैं.

यहाँ के लोगो का कृषि ही मुख्य व्यवसाय हैं. यहाँ पर मुख्य तौर से गेंहू,मक्का, चना, दालें, मशरूम, शहद, मिर्च, आलू, कपास, और दलहन आदि की फंसले की जाती हैं. भारत देश की अर्थव्यवस्था में पंजाब राज्य बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं.

पंजाब की राजकीय भाषा पंजाबी हैं. इस राज्य को “सिख धर्म का घर” भी कहा जाता हैं. यहाँ पर अधिकतर सिख धर्म के लोग रहते हैं. लेकिन हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग भी रहते हैं. अधिकतर लोग पंजाबी भाषा ही बोलते हैं लेकिन हिंदी, english और उर्दू भाषी लोग भी मिल जायेंगे.

इतने समृद्ध और विभिन्न संस्कृति का मिश्रण राज्य!!! आपके मन में तो आता होगा कि पंजाब की राजधानी क्या हैं? और अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये सभी जानकारी जानना बेहद जरुरी हैं. तो चलिए, आज आपको पंजाब की राजधानी और पंजाब से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकरी इस लेख में देते हैं.

Punjab Ka Capital Kya Hai :

“सिटी ऑफ़ ब्यूटी” के नाम से जाने वाली smart city चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब, दोनों राज्य की राजधानी हैं. इसके आलावा चंडीगढ़ एक केन्द्र शासित प्रदेश हैं. फ्रांस के architecture लीका र्बुजिए ने चंडीगढ़ को design किया था. यह भारत का पहला planned smart city हैं.

Punjab Ka Capital Kya Hai

चंडीगढ़ शहर का नाम देवी दुर्गा के दूसरे नाम चंडीके नाम पर रखा गया हैं. चंडीगढ़ का मतलब “चंडी का किला” हैं. ये एक हिन्दू देवी थी. यहाँ पर माँ चंडी का बहुत ही भव्य मंदिर बना हुआ हैं जिनके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.

चंडीगढ़ शहर समुद्र तट से साढ़े तीनसौ मीटर की ऊंचाई पर शिवालिक की पहाड़ी पर बसाया गया हैं.विभाजन से पहले पंजाब की राजधानी लाहौर थी लेकिन जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो लाहौर पकिस्तान में चला गया.

तब पंजाब की एक राजधानी की जरूरत पड़ी तो 1952 में चंडीगढ़ की नींव राखी गई. उस समय देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु थे. राज्यपाल चन्देश्वर प्रसाद और नेहरु जी का चंडीगढ़ की desigining में काफी interest था. वे चंडीगढ़ को भारत का सबसे सुंदर शहर के रूप में देखना चाहते थे.

इसीलिए फ्रांस के architecure लीका र्बूजिए को चंडीगढ़ का मॉडल दिया गया. आज के समय में इस शहर की गिनती दुनिया के बड़े,  best architecture, modern और smart city में की जाती हैं.

चंडीगढ़ में ज्यादातर हिंदी और पंजाबी भाषी लोग रहते हैं. sector 36 में हिन्दुओ के लिए इस्कोन मंदिर और पंजाबी लोगो के लिए नाडा गुरुद्वारा हैं. इन्हें देखने और दर्शन करने के लिए दूर-दूर से पर्यटन आते हैं.

अगर केवल चंडीगढ़ की कुल जनसँख्या की बात करे तो करीबन 1 करोड़ 16 लाखहैं. यह एक ऐया शहर हैं जो अपनी खूबसूरती, मौसम की वजह से पर्यटकों को काफी लुभाता हैं. यहाँ पर घुमने के लिए कृत्रि मझील सुखना हैं जो 3 किमी तक फैली हुई हैं.

रॉक गार्डन कचरे व अनुपयोगी सा मग्रीसे बनाया गया हैं जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके अलावा यहाँ रोज गार्डन, सरकारी म्यूजियम व आर्ट गैलरी, गुडिया म्यूजियम, जापानीज गार्डन, म्यूजिकल फाउन्टेन, बटर फ्लाई पार्क जैसे famous घुमने के लिए जगह हैं.

पंजाब  की कुल जनसंख्या कितनी हैं?

पंजाब की कुल जनसंख्या की बात करे तो ये करीबन 2,77,43,336 हैं.

पंजाब  के ऐतिहासिक और प्रमुख पर्यटन स्थल कौन-कौन से हैं?Punjab Ka Capital Kya Hai

कुछ लोग घुमने-फिरने का काफी शौक रखते हैं. उन्हें नई-नई जगह explore करना बेहद पसंद होता हैं. आज हम आपको पंजाब की कुछ ऐसी famous जगह के बारे में बताएंगे जहाँ पर आपको एक बार जरुर जाना चाहिए.

अमृतसर

अमृतसर, एक ऐसा शहर हैं जो अपने गौरवयी इतिहास, संस्कृति और लड़ाइयों के लिए विश्वभर में famous हैं. इस शहर को पंजाब के पवित्र स्थान के नाम से भी जाना जाता हैं.अमृतसर में सिख समुदाय का सबसे बड़ा गुरुद्वारा “स्वर्णमंदिर” हैं.

ये पूरी दुनिया में famous हैं. golden tample का पूरा नाम “हरमिंदर साहिब” है. इसके आलावा स्वर्ण मंदिर को “अमृतसर का हृदय” भी कहा जाता हैं. भारतीय पर्यटन विभाग की माने तो ताजमहल के बाद स्वर्ण मंदिर ही एक ऐसी जगह हैं जिसे देखने के लिए सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं.

स्वर्ण मंदिर के अलावा इस शहर में बाघाबॉर्डर, अकालतख्त, जलियां वालाबाग भी टूरिस्ट place हैं जिन्हें देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं.

मोहाली

मोहाली शहर को S.A.S. नगर के नाम से भी जाना जाता हैं. ये नाम मोहाली शहर का गोविंद सिंह के बेटे साहिब जादा अजीत सिंह के नाम पर पड़ा था. ये पंजाब का एक ऐसा शहर हैं जो पर्यटकों को अपनी और इतना आकर्षित करता हैं कि पंजाब आए व्यक्ति यहाँ होकर ही जाते हैं.

इस शहर को आईटी उद्योग का केंद्र भी कहा जाता हैं इसीलिए ये ट्राइसिटी मोहाली चंडीगढ़ पंच कूलाके नाम से भी प्रसिद्ध हैं. मोहाली में पी सी ए क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया गया हैं जो अपने बुनियादी ढांचे के लिए भी जाना जाता हैं.

इनके लावा मोहाली में छतबीर चिड़ियाघर, सुखना वन्य जीव अभ्यारण, गुरुद्वारा अंब साहिब, नाडा साहिब, मतौर झील, रॉक गार्डन, सुखना झील, मनसा देवी मंदिर, आदि हैं जो पर्यटकों को काफी लुभाते हैं.

चंडीगढ़

चंडीगढ़ शहर को कौन पसंद नहीं करता. यहाँ का शांत वातावरण, हरियाली हर व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करता हैं. यहाँ के लोगो की दरियादिली और खान-पान की वजह से चंडीगढ़ को भारत की शान भी कहा जाता हैं. इस शहर के सुंदर दृश्य, लहराती फसले, और धान के खेत मुख्य आकर्षण केंद्र हैं. पंजाब की राजधानी भी चंडीगढ़ हैं, इसके आलावा इस शहर को सपनों का शहर भी कहा जाता हैं. यहाँ का मौसम हमेशा अच्छा रहता हैं क्यूंकि ये शहर काफी ऊंचाई पर बसा हुआ हैं.

घुमने के लिए चंडीगढ़ में जाकिर हुसैन गार्डन उपनाम, फनसिटी, रॉक गार्डन, और रोज गार्डन विश्व हैं. रोज गार्डन में कम से कम 825 किस्म के फूल और 32500 तरह के अलग-अलग के पेड़ हैं।



पठानकोटPunjab Ka Capital Kya Hai

ऐसा माना जाता हैं कि महाभारत के पहले जब पांड्वो को अज्ञातवास में समय बिताना था तो इन्होने इसी शहर में विश्राम किया था. पठानकोट पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का मिलन बिंदु हैं. इसी के साथ ये पकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी बनाता हैं. पठानकोट पंजाब का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर हैं.

ये शहर अपनी सुंदरता और इतिहास के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. इस शहर को हिन्दू धर्म के पवित्र स्थल में से एक माना जाता हैं क्यूंकि इसके सुबूत महाभारत में भी मिलते हैं. इस वजह से इसे महाभारत के समय का माना जाता हैं.

अगर यहाँ के पर्यटन स्थल की बात करे तो रणजीत सिंह बांध, नूरपुर किला, शाहपुर कंडी का किला, जुगियाल टाउनशिप, काली माता मंदिर, मुक्तेश्वर मंदिर,आशा पूर्णी मंदिर, हाइड्रोलिक रिसर्च स्टेशन मलिकपुर, डलहौजी, चिन्मयी मंदिर दर्शनीय और भी अन्य धार्मिक पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों का ध्यान अपनी और खींच ही लेते हैं.

हरि के वेट लैंड्स और पक्षी अभयारण्य

अगर किसी व्यक्ति को हरी के वेट लैंड्स पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियाँ देखने का शौंक हैं तो उनके लिए हरि के वेटलैंड्स और पक्षी अभयारण्य एक perfect जगह साबित होगी. यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा आद्र भूमिवाला स्थान हैं जो कि मानव द्वारा बनाया गया हैं.

यह तरन तारन साहिब जिले की सीमा पर बनाया गया हैं. इसमें आपको गोताखोर बतक, चिकने लोपित, उद्बिलाओ, सिंधु नदी डॉल्फिन, भारतीय जंगली सूअर, आदि देखने को मिलते हैं.

सरहिंद

सरहिंद शहर दीवान टोडरमल, नवाब शेर मोहम्मद खान, बाबा बंदा बहादुरऔर बाबा मोतीराम मेहरा की याद में बसाया गया हैं और इन्ही को समर्पित हैं. इस शहर को सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थल में से एक माना जाता हैं.

सरहिंद लुधियाना और अंबाला के बीच स्तिथ है. इसे हिंदुस्तान का प्रवेश द्वार भी कहा जाता हैं. यह शहर चार दीवारों से घिरा हुआ हैं और सिखों की विजय और स्वतंत्रता का प्रतीक माना जाता हैं. अगर यहाँ पर घुमने की जगह की बात करे तो आपको यहाँ शहर संघोल, माता चक्रेश्वरी देवी जैन मंदिर, आमखास बाग, फ्लोटिंग रेस्तरां के साथ और भी कई जगह मिल जाएगी.

फरीदकोट

फरीदकोट सतलुज गंगा के मैदा नपर बना हुआ हैं. ये शहर प्राचीन किलों और गुरुद्वारों के घर के नाम से भी जाना जाता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये शहर सूफी संतो की तीर्थ नगरी भी रही हैं. फरीदकोट को बाबा फरीद के नाम से भी जाना जाता हैं. अगर आप फरीदकोट आते हैं तो राजमहल, दरबार गंज, किला मुबारक, बाबा फरीद और गुरु द्वारा गोदरी बिना देखे ना जाएं.

कपूरथला

अगर पंजाब का पेरिस कही हैं तो कपूरथला ही हैं. इस शहर आप में पंजमंदिर, कांजली, वेटलैंड, एलिसी पैलेस, जगजीत पैलेस, शालीमार गार्डन, निहाल पैलेस, स्टेट गुरुद्वारा और म्युरिषम स्जिद में उत्कृष्ट वास्तु कला और मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकते हैं. यही पर गुरु नानक देव जी ने ज्ञान प्राप्त किया था जिसकी वजह से इस शहर को सबसे पवित्र स्थल भी माना जाता हैं.

भटिंडाPunjab Ka Capital Kya Hai

भटिंडा में आप ३००० साल पुराने स्मारक देख सकते हैं. अपनी शक्तिशाली इतिहास और समृद्ध प्राचीन स्मारकों की वजह से ये शहर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने में पीछे नहीं रहता हैं. इसके अलावा आप यहाँ रोज गार्डन, वीर तालाब चिड़ियाघर, लखी जंगल, किला मुबारक भठिंडा किला, धोबी बाजार भी घु सकते हैं.

Percentage Of Educated People (Male & Female ) :

पंजाब का literacy rate 76.68% हैं जहाँ पर पुरुष literacy rate 75.23% और महिला literacy rate 63.36% हैं.

पंजाब  के प्रसिद्ध लोग कौन-कौन हैं?

Punjab Ka Capital Kya Hai
  • शहीद भगत सिंह- स्वतंत्रता संग्राम के युवा क्रांतिकारी
  • युवराज सिंह- भारतीय क्रिकेटर
  • मिल्खा सिंह- फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर भारतीय एथलीट
  • कपिल देव- भारतीय क्रिकेटर
  • गुरु नानक देवजी- संत
  • महाराजा रणजीत सिंह जी- स्वतंत्र भारतीय शासक
  • अक्षय कुमार- अभिनेता
  • कपिल शर्मा- हास्य कलाकार
  • हरभजन सिंह- क्रिकेटर
  • राकेश शर्मा- अंतरिक्ष यात्री
  • मोहम्मद रफ़ी- गायक
  • लाला लजपत राय- स्वतंत्रता सेनानी
  • ग्यानी झैल सिंह- भारत के पूर्व राष्ट्रपति
  • दारा सिंह- कुश्ती के खिलाडी

पंजाब  का कुल क्षेत्रफल कितना हैं?

इस राज्य का क्षेञ फल 50362 किमी है।

पंजाब  कौन से साल में बना था?

पंजाब की स्थापना सन 1 नवम्बर 1966 में किया गया था।

पंजाब  का नाम पहले क्या था?

पुराने समय में पंजाब का नाम पंचनंद था. 

पंजाब  का प्रसिद्ध खाना क्या हैं?

Punjab Ka Capital Kya Hai
  • सरसो का साग और मक्कई की रोटी लस्सी के साथ
  • छोले भटूरे
  • पनीर टिक्का
  • चना मसाला
  • दाल मखनी
  • ढाबादाल
  • परांठा
  • गुलाब-जामुन
  • तंदूरी नान
  • लस्सी
  • दही भल्ले
  • मलाई कोफ्ता
  • सूजी का हलवा
  • आलू के पराठे
  • गोभी के पराठे

पंजाब  के जिले कौन-कौन से हैं?Punjab Ka Capital Kya Hai

इस राज्य में कुल 22 जिले हैं जिनके नाम हमने नीचे दिए हैं.

  • अमृतसर
  • भटिंडा
  • फरीदकोट
  • फ़ज़िल्का
  • फतेह गढ़ साहिब
  • बर्नाला
  • फिरोजपुर
  • गुरुदासपुर
  • मनसा
  • होशियारपुर
  • मोगा
  • जालंधर
  • कपूरथला
  • लुधियाना
  • तर्नतरण
  • श्री मुक्तसर साहिब
  • संगरूर
  • पठानकोट
  • पटियाला
  • रूपनगर
  • साहिब ज़ादा अजित सिंह नगर
  • शहीद भगतसिंह नगर

पंजाब  के पड़ोसी राज्य कौन-कौन से हैं?

पंजाब पांच पड़ोसी राज्यों से घिरा हैं. जहाँ दक्षिण-पूर्व में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ तो वही दक्षिण-पश्चिम में राजस्थान राज्य हैं. उत्तर-पूर्व में हिमाचल प्रदेश, उत्तर में जम्मू और कश्मीर,पश्चिम में पाकिस्तानी पंजाब और दक्षिण-पूर्व में हरियाणा राज्य हैं.

आज हमने क्या सिखा?

तो दोस्तों, ये थी पंजाब के बारे में जरुरी जानकारी. जिसमे आपको Punjab Ka Capital Kya Hai के साथ-साथ कुछ ऐसी जानकारी भी मिली जो शायद आपको और कही मिलनी थोड़ी मुश्किल हैं. अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ जरुर शेयर करे और अगर आपको और जानकारी लेनी तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here