Sarkari Result Hindi,प्रत्येक छात्र अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहता है और इसके लिए वह Government Job को अपने जीवन में priority देता है। अक्सर हम देखते है कि हर एक student Government Exam के पीछे भागता है और इस कोशिश में लगा रहता है कि कैसे भी उन्हें Government Job मिल जाए। Government Job अपने भविष्य को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा माध्यम है।
लेकिन आप किसी भी job को तभी पा सकते है जब आपको उसकी पूरी information हो। इसके लिए आप तरह-तरह की website search करते होंगे और उनमें से कुछ ही website आपको सही जानकारी देती है। और इतनी सारी websites में से किस website पर भरोसा करे और किस पर नही, यह decide करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
तो आज के इस article में हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट Sarkari Result के बारे में बताने वाले है जिससे आपको exam से related सभी information एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी। साथ ही आप इस website पर बाकी websites के मुकाबले ज्यादा trust भी कर सकते है।
What is the Sarkari Result?
Sarkari Result, job news portal है। इस website के जरिए आपको latest job, Government Job Notification, Admit Card, Exam syllabus व अन्य information भी मिलती है।
अगर आप student हैं और Government Job की तैयारी कर रहे है तो इस website पर आपको exam syllabus,exam pattern, Previous year paper, Cut off marks आदि की information भी आसानी से मिल जाती है।
When did the Sarkari Result Start?
Sarkari Result की शुरुआत 1 जनवरी 2012 में संदीप कुमार जी के द्वारा की गई थी जो कि इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में रहते हैं।
शुरुआत में इनके द्वारा इस website पर अधिक Job Information Provide नहीं की जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें सुधार हुआ और वर्तमान समय में Job या अन्य सभी Information के लिए इसी website का प्रयोग किया जाता है।
How many Categories are there on the Sarkari Result?
Sarkari Result site पर वर्तमान में 8 categories है और यह सभी category अलग-अलग information देती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन categories को देखकर information प्राप्त कर सकते है तो चलिए अब इन सभी categories के विषय में हम आपको detail में बताते है:
Latest Job:
अगर आप अपने लिए Government Job की तलाश में है तो उस से related सभी latest job information आपको इस portal पर आसानी से प्राप्त हो जाएगी।
यहां पर आप SSC, UPSSSC, IBPS Bank, Navy, MPPSC आदि सभी Government Department की jobs के बारे में job alert पा सकते है।
इन सभी categories को एक systematic way से लगाया हुआ है, ताकि जो भी इस site पर Job Details लेने के लिए आए वह आसानी से ढूंढ ले। Sarkari Result की इसी category को सबसे अधिक search किया जाता है।
यहां पर आपको केवल job के बारे में ही नहीं बल्कि इसमें कितने पद है, किस पद के लिए कितनी भर्तियां है और आवेदन आपको किस तरह से करना है, यह सारी information दी जाती है।
Computer की प्रकार.Types Of Computer.
Sarkari Result Hindi – Admit Card:
जैसा कि हम सभी जानते है किआज का समय Online Mode का है और पहले की तरह Offline Mode से Admit Card घर पर नहीं आते है। इसलिए जिस प्रकार से Form Online fill करने पड़ते है ठीक उसी प्रकार से Admit Card भी Online download किए जाते है।
Sarkari Result site पर Admit Card का अलग section है जहां से आप आसानी से Admit Card download कर सकते है।
यहां पर आसानी से latest exam jobs के Admit Card download किए जाते है। जब आप Sarkari Result Site पर visit करेंगे तो जिस department का Admit Card आपको चाहिए, उसकी official website पर redirect कर दिया जाएगा व Admit Card के page पर पहुंचा दिया जाएगा जिससे आप आसानी से Admit Card download कर लेंगे।
Result:
कई बार जब किसी exam का result आता है तो उसे ढूंढने में बहुत अधिक परेशानी होती है, लेकिन अगर आप Sarkari Result के बारे में जानते है तो यहां पर आसानी से आपको result प्राप्त हो जाते है।
Sarkari Result में result की भी अलग category बनी हुई है। इस category में सभी job के result आसानी से मिल जाते है और Students को result के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है।
यह site result का link direct provide करती है जिससे student कम time में अपना result देख पाते है।
Sarkari Result Hindi – Answer Key:
जब आप Exam center से exam देकर आते है तो आपके मन में यह जानने की उत्सुकता होती है कि आपके कितने question सही हुए है ताकि आप उन्हें verify कर के अपने scores का पता लगा ले।
Sarkari Result website में इसके लिए भी एक अलग category Answer Key बनाई हुई है ताकि student यहां से आसानी से Answer Key प्राप्त कर लें।
इस category में students को आसानी से latest exam की answer key मिल जाती है जिसे आप यहां से download कर सकते है।
कई बार देखा गया है कि अन्य sources पर Answer Key में कुछ ना कुछ गलतियां होती है परंतु यहां से मिली Answer Key सटीक होती है जिससे अपने marks का आसानी से सही-सही अनुमान लगाया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग-Software Engineer
सॉफ्टवेयर डेवलपर-Software Developer
Syllabus:
यदि आप किसी Government Job की preparation कर रहे है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Complete Syllabus का पता होना चाहिए ताकि आप सही direction में तैयारी कर पाए।
जब exam Offline Mode में हुआ करते थे तो students को syllabus को लेकर दुविधा रहती थी लेकिन अब Online Mode ने यह आसान बना दिया है।
Sarkari Result Site पर syllabus की अलग category बनी हुई है जहां पर सभी Government Jobs के syllabus आसानी से मिल जाते है और आप इसे PDF Format में भी download कर सकते है।
Admission:
अगर आपने 12th class पास की है और आप College में Admission लेना चाहते है तो उसके लिए आपको Complete Information होना आवश्यक है।
Sarkari Result पर Admission की भी अलग category बनी हुई है जहां से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कब और कहां किस कॉलेज में admission हो रहे है।
अलग-अलग site पर जाकर परेशान होने से अच्छा विकल्प आपके पास Sarkari Result है क्योंकि यहां पर आप आसानी से सभी college की details पा सकते है व अपने लिए college चुन सकते है।
Sarkari Result Hindi – Certificate Verification:
इस site पर Certificate Verification की category भी है जहां से आप किसी भी Government Job के सभी प्रकार के Certificate Verification को आसानी से दिए गए link द्वारा देख सकते है।
Important Information:
Sarkari Result पर Important Information की category भी बनाई गई है। इसमें आपको वह सभी links नजर आएंगे जो आम जनता के लिए जरूरी है जैसे PAN Card Apply करने का form, Aadhar Card Download Link आदि।
How to use Sarkari Result Site?
यह भी normal website ही है और इसका प्रयोग अन्य website की तरह किया जाता है। आपको अपने Browser में जाकर www.sarkariresult.com लिखना है और कुछ सेकंड में आप site पर पहुंच जाएंगे। लेकिन अगर आप केवल Sarkari Result type करके search करेंगे तो Google के पास first page पर ही आपको website मिल जाएगी।
How much is the earning of 1 Month of Sarkari Result?
वैसे Sarkari Result website की कमाई का अंदाजा लगाना possible नहीं है क्योंकि इसके Owner संदीप कुमार जी ने इस बारे में कभी नहीं बताया है।
लेकिन अनुमान लगाया जाता है कि इस website की 1 महीने की adsense से कमाई 2,00,000 तक होगी। Google Adsense के अलावा यह site अन्य तरीकों से भी earning करती है और उन सभी earning को जोड़ दिया जाए तो यह 1 महीने में लगभग 30 से 35 लाख से ऊपर की कमाई करती होगी।
Conclusion
उम्मीद है आपको हमारा आज का यह article Sarkari Result Hindi पसन्द आया होगा। यदि आप इस तरह से किसी अन्य website के बारे में जानकारी चाहते है तो नीचे comment box में comment करके लिख सकते है। साथ ही यदि आपको Sarkari Result website में किसी तरह की परेशानी है या कुछ समझ नही आ रहा तो भी आप नीचे लिख सकते है।