Signal App क्या है

0
1413
Signal App क्या है

Signal App क्या है-ये समय कुछ ऐसा है की आप हर दिन ऑनलाइन मैसेज करने वाली ऐप का इस्तेमाल जरूर करते हैं।

ऐसे में जब आपको अपने Private Data को बचाना हो तो कोई भी ऐप इस्तेमाल करने से पहले उनके Privacy Policy को पढ़ लेना चाहिए।

जब से Whatsapp ने अपने Privacy Policy को बदला है तभी से लोग Whatsapp के बदले में Signal App और Telegram App को इस्तेमाल करने लागे।

ऐसे में Signal App आपको वो सारे फीचर्स देता है जो आप Whatsapp में use करते थे। इतना ही नहीं ये उससे अधिक सुरक्षित भी है।

हालांकि सिग्नल के यूजर की संख्या भारत में पहले कम थी लेकिन January’2021 में ये काफी तेजी से बढ़ रहा है। Signal के बारे में और जानने के लिए ये आर्टिकल पड़े.

Signal App क्या है? Signal Private Messenger App in Hindi

सिग्नल मैसेंजर एप Internet के जरिए एनक्रीपटेड(Encrypted) मैसेज भेजने की सुविधा देने वाला एक ऐप या Software है।

ये बिल्कुल फ्री और Open Source Software  है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। आप सिग्नल मैसेंजर का इस्तेमाल करके किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं।

मैसेज में आप Text,Photo,Audio,video या अन्य फाइल भेज सकते हैं।

इसमें आप Private और Group में मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा आप आडियो या विडिओ कॉल भी कर सकते हैं।

कॉल पर आप एक साथ कई लोगों को जोड़ सकते हैं। सिग्नल ऐप एक Non-Profit संस्था द्वारा चलाया जाता है। इसे चलाने का जो भी खर्च है वो donation और Funding से मिलता है।

Signal App क्या है-सिग्नल मैसेंजर ऐप का इतिहास

सिग्नल को 2014 में open whisper systems के द्वारा लॉन्च करने कि घोषणा की गई।असल में सिग्नल को दो ऐप RedPhone और TextSecure को मिलाकर बनाया गया था। उसके पहले ये दोनों ऐप अलग-अलग काम करते थे।

    • RedPhone:

रेडफोन एक Voice Calling App था जिसे 2010 में ही लॉन्च किया गया था। इसे भी whisper systems की कंपनी द्वारा बनाया गया था।

    • TextSecure:

टेक्स्ट सिक्युर ऐप भी 2010 में ही whisper systems कंपनी के द्वारा ही लॉन्च किया गया था। इसके जरिए टेक्स्ट मैसेज और कुछ फाइल भेजी जा सकती थी।

2018 में 21 February को Moxie Marlinspike और Brian Acton ने signal technology foundation का निर्माण करने की घोषणा की।

Brion Acton Whatsapp के को-फाउन्डर थे। इस संस्था का निर्माण,सिग्नल को सहयोग करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए किया गया ताकि पूरी दुनिया के लोग Personal Talk कर सकें और इसके लिए उन्हे कोई पैसा ना देना पड़े।

साल 2019 और 2020 में सिग्नल को काफी उपलब्धि हासिल हुई इसके यूजर की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

7 जनवरी 2021 को इसके नए यूजर की संख्या बेहद ही खतरनाक तरीके से बढ़ गई।

ये Whatsapp के प्राइवेसी नियम बदलने के कारण हुआ और साथ ही Elon Musk(CEO Of SpaceX) ने भी Signal Messenger App को Use करने का सुझाव दिया था।

सिग्नल App कौन से मोबाईल या कंप्युटर में चलेगा? 

यदि आप सिग्नल एप को अपने Mobile Phone या Desktop में चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ये जानना होगा की इसके लिए कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक रहेगा।

ये जिन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बना है उनका कौन सा वर्ज़न इसके लिए ठीक रहेगा।

सिग्नल ऐप निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है-

  • Android: एंड्रॉयड 4.4 या उससे ऊपर के वर्ज़न
  • iOS: iOS 11.1 या उससे ऊपर के वर्ज़न
  • Window: विंडो 64बिट , वर्ज़न: 7, 8, 8.1, 10
  • Mac: मैक os 10.10 या उसके ऊपर के वर्ज़न
  • Linux: लिनक्स 64 बिट जो APT को सपोर्ट करता है

यदि आपके पास इनमें से कोई ऑपरेटिंग सिस्टम हे तो आप सिग्नल ऐप को बड़ी ही आसानी से चला सकते हैं।

लेकिन आप जब भी डाउनलोड करें तो ये सुनिश्चित कर लें की जिस समय आप डाउनलोड कर रहे हैं उस समय भी सिग्नल आपके उस सिस्टम में सपोर्ट करता है की नही। क्योंकि समय के साथ ये Change हो सकता है।



Signal App Kya Hai
Creadit : Signal

सिग्नल मैसेंजर ऐप डाउनलोड कैसे करें?

सिग्नल मैसेंजर ऐप अपने फोन या कंप्युटर में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Formal website पर जाना होगा।

जिसका लिंक है https://signal.org/ इस लिंक पर जाने के बाद उपर मेनू में आपको “get signal” का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर Click करे और नीचे दिए गए Steps का Follow करें-

    1. ऊपर दिए गए कार्य करने के बाद आपको “signal for mobile” के Section में “android” का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें.
    2. उसके बाद आपके सामने Play Store का पेज खुलेगा वहाँ “install” के बटन पर क्लिक करें और उसके बाद सिग्नल ऐप आपके एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड होने लगेगा.
    3. डाउनलोड होने के बाद उसका Setup पूरा करें.

Android Phone में सिग्नल को डाउनलोड करने से पहले ये Confirm कर लें कि आपके फोन में एंड्रॉयड का कम से कम 4.4 Version है या इसके ऊपर का है।

सिग्नल ऐप को iOS यानि की आईफोन या ipad में डाउनलोड करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले कि आपके डिवाइस में iOS का 11.1 या उससे बाद का वर्ज़न है।

ios के लिए सिग्नल डाउनलोड करने के लिए आपको Apple की App Store में जाना पड़ेगा। फिर आप सर्च करिए Signal.

    1. सिग्नल डाउनलोड करने के लिए get signal पर क्लिक करें
    2. उसके बाद ये आपके डिवाइस में download होना सुरु होगा।

जैसा की आप सब जानते हैं सिग्नल को कंप्युटर में mac os, windows और linux के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं की कंप्युटर में सिग्नल को कैसे डाउनलोड करें-

    1. ऊपर दिए हुए लिंक से सिग्नल के वेबसाईट पर जाएं
    2. मेनू में दिए हुए “get signal” के ऑप्शन पर क्लिक करें
    3. उसके बाद “signal for desktop” के नीचे आपको window, mac और linux के लिए डाउनलोड लिंक मिल जाएगा। आपको जो चाहिए उसपर क्लिक करें और डाउनलोड करें।

नोट: डेस्कटॉप पर सिग्नल का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास मोबाईल होना चाहिए जिसमें सिग्नल ऐप Install होना चाहिए। इसी मोबाईल के सिग्नल ऐप को आप अपने Desktop के सिग्नल ऐप से लिंक करके चला सकते हैं।

सिग्नल मैसेंजर का इस्तेमाल कैसे करें?

सिग्नल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करें और उसके बाद अपना अकाउंट बनाएं।

Account बनाने का तरीका नीचे दिया गया है। आप इसके स्टेप को फॉलो करने सिग्नल पर अकाउंट बना सकते हैं-

सिग्नल पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

    1. सिग्नल ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें
    2. सबसे पहले आपको terms and privacy policy का पेज दिखाई देगा आप चाहें तो उसे पढ़ सकते हैं उसके बाद उसके नीचे “continue” पर क्लिक करें
    3. उसके बाद आपको अपना country चुनना होगा और उसके नीचे अपना मोबाईल नंबर भरना होगा जिससे आप सिग्नल का अकाउंट बनाना चाहते हैं। उसके बाद next पर क्लिक करें
    4. उसके बाद आपके उसी मोबाईल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा उस कोड को enter करे और उसके बाद continue पर क्लिक करें
    5. उसके बाद आपको चार अंक का एक पिन बनाना होगा जो आपको हर बार सिग्नल ऐप खोलते समय डालना होगा। पिन बनाने के बाद इस पिन की पुष्टि के लिए एक बार और उसी पिन को भरना होगा।
    6. अब आपको first name, last name और प्रोफाइल फ़ोटो चुनना होगा। उसके बाद next पर क्लिक करें

अब आपका सिग्नल अकाउंट बनकर तैयार हो चुका होगा। इस प्रक्रिया में आप जो भी मोबाईल नंबर देंगे उसपर मैसेज जाने की सुविधा सक्रिय होनी चाहिए

Message Kaise Bheje 

Signal App क्या है-सिग्नल ऐप का अकाउंट बनाने के बाद मैसेज भेजने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं।

ध्यान रखें की जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं उसका contact नंबर आपके पास हो-

    1. सिग्नल ऐप ओपन करने के बाद पेन की तरह दिखने वाले compose बटन पर क्लिक करें।
    2. उसके बाद आपको संपर्क की सूची देखने को मिलेगी, आप जिसको भी मैसेज भेजना चाहते हैं उसको चुनें।
    3. उसके बाद मैसेज बॉक्स में अपना मैसेज लिखें या फाइल चुनें (आपको जो भी भेजना है).
    4. उसके बाद send iCon पर क्लिक करें, आपका मैसेज तुरंत भेज दिया जाएगा।
    5. Send iCon पर Lock लगा हुआ दिखेगा तो इसका मतलब की आपका चैट सिग्नल के सिक्युर्ड तरीके से भेज जा रहा है।

Unsecured और signal message मोड मे से चुनने के लिए send के आइकान को दबाकर रखें उसके बाद आपको इन दोनों का ऑप्शन मिल जाएगा।

Unsecured sms: यदि आप अपने मोबाईल प्लान का इस्तेमाल करके मैसेज भेजना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ये प्राइवेट नहीं होगा।

Signal message: यदि आप चाहते हैं की आप मैसेज सिर्फ उस व्यक्ति के पास पहुंचे जिसे आप भेज रहे हैं तो इसका इस्तेमाल करें लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति का सिग्नल इस्तेमाल करना भी जरूरी है।

Group Kaise Banaya

सिग्नल ऐप पर आप ग्रुप बनाकर उसमें लोगों को जोड़ सकते हैं और एक साथ कई लोगों के साथ मैसेज का फायदा उठा सकते हैं।

एक ग्रुप में Maximum 1000 लोगों को जोड़ा जा सकता है।

अब जानते हैं की सिग्नल पर ग्रुप कैसे बनाते हैं।

    1. सबसे पहले आप सिग्नल एप को खोलें।
    2. उसके बाद ऊपर दिए हुए Three Dot पर क्लिक करें उसमें आपको “new group” का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करें।
    3. उसके बाद आपको अपने Contact List  में से उन लोगों को चुनना होगा जिनको आप उस ग्रुप में रखना चाहते हैं.
    4. उसके बाद उस ग्रुप का नाम और ग्रुप का Profile Photo चुने। आपका ग्रुप अब बनकर तैयार होगा।

सिग्नल ऐप पर एंड्रॉयड यूजर के लिए तीन तरह के ग्रुप बनाने का ऑप्शन मिलता है-

New group: इसमें आपका मैसेज पूरी तरह प्राइवेट होता है। इसमे ऐड्मिन इस बात का निर्णय कर सकता है की कौन से लोग किसी मेम्बर को ग्रुप में जोड़ सकते हैं। ग्रुप का ऐड्मिन किसीको भी ग्रुप से निकाल सकता है।

Legacy group: लेगसी ग्रुप New Group की तरह ही होता है। इसमें भी मैसेज पूरी तरह प्राइवेट होता है। लेकिन इसमें Group Admin का Feature नहीं मिलता है।

Insecure MMS group: ये थोड़ा सा अलग तरह का ग्रुप है जिसमें आपका मैसेज Secure नहीं होता है।इसके जरिए भेजे गए मैसेज आपके मोबाईल नेटवर्क के जरिए पहुंचता है।

इसमें आपके मोबाईल के प्लान के अनुसार पैसा भी कटता है। इस ग्रुप में अधिकतम 10 लोग ही हो सकते हैं। इस तरह के ग्रुप का नाम और मेम्बर एक बार बनने के बाद बदले नहीं जा सकते।

सिग्नल ऐप पर ग्रुप कॉल कितने लोगों के साथ किया जा सकता है?

सिग्नल ऐप पर एक साथ 8 लोगों के कॉल किया जा सकता है। ये आडियो या विडिओ कॉल हो सकता है।

सिग्नल मैसेंजर एप के फीचर्स- signal app ke features

वैसे तो Signal App में वो सारे Features है जो Whatsapp में हैं बल्कि यू कहें तो इससे अधिक हैं।

तो चलिए कुछ फीचर के बारे में जानते हैं-

Group chat: सिग्नल में आप ग्रुप बनाकर अधिकत 1000 लोगों के साथ एक साथ बात कर सकते हैं।

Group call: सिग्नल के User एक साथ Maximum 8 लोगों के साथ Audio या Video कॉल कर सकते हैं।

Incognito keyboard: जब आप अपने सिग्नल एप पर कुछ टाइप करते है तो आपका कीबोर्ड उसको ट्रैक करता है.

और अगली बार जब आप उसे टाइप करने की कोशिश करते है तो उसके पहले ही आपको सुझाव में वो Word दिख जाता है। यदि आप ये फीचर on करके रखता हैं तो आपकी Typing को Track नहीं किया जाएगा।   

Block: आप सिग्नल ऐप पर किसीको भी ब्लॉक कर सकते हैं उसके बाद वो Person आपको नहीं ढूंढ पाएगा।

Signal pin : इसमें आपको 4 अंकों का एक पिन बनाने का फीचर मिलता है।आप जब भी ऐप को ओपन करेंगे ये पिन आपको enter करना पड़ेगा।

Font size: सिग्नल में आपको मैसेज के फॉन्ट को कम या अधिक करने का फीचर मिलता है।

क्या आपको व्हाट्सप्प की जगह सिग्नल इस्तेमाल करना चाहिए?

ये सवाल काफी जरूरी है.और बहुत सारे लोगों के मन में है।क्योंकि Whatsapp की Privacy Policy लेकर सबकी बिचारधारा बदल गए हे.

इसलिए लोग व्हाट्सप्प की जगह कोई और ऐप ढूंढ रहे हैं। ऐसे में आप सिग्नल को व्हाट्सप्प की जगह बिल्कुल इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिग्नल में व्हाट्सप्प से अधिक फीचर हैं और देखने में ये बिल्कुल व्हाट्सप्प की तरह है।

साथ ही ये सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक है। क्योंकि ये नॉन प्रॉफ़िट organization द्वारा बनाया गया एप है। और इसके पीछे धन कमाने का कोई मकसद नहीं है।

निष्कर्ष: Conclusion

Signal App क्या है-इस समय सिग्नल एप के यूजर की संख्या जिस तरह बढ़ रही ऐसे में कुछ लोग ये भी सोच रहे हैं की क्या आपको ये इस्तेमाल करना चाहिए?

यदि एक लाइन कहा जाए तो हाँ बिल्कुल आपको इसे इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए हमने इस लेख में सिग्नल के बारे में पूरी जानकारी दी है ताकि हिन्दी के यूजर को इसे इस्तेमाल करने में आसानी रहे।

सिग्नल ऐप से संबंधित यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेन्ट बॉक्स में पूछें  हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है की ये लेख Signal App क्या है आपको जरूर पसंद आया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here