Sub Inspector कैसे बने?

0
380
Sub Inspector कैसे बने

Sub Inspector कैसे बने, यदि आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे है तो आपको अब और कहीं जाने की जरूरत नही है। इस article में आपको इससे related सारी जानकारी मिलने वाली है। आज हम आपको बताएंगे कि Sub Inspector कैसे बने, इसके लिए क्या क्या qualifications चाहिए, Exam pattern क्या है, और Age limit क्या है। तो चलिए शुरू करते है।

सबसे पहले हम आपको Sub Inspector Post के बारे में बताना चाहेंगे।

Sub Inspector:

हमारे देश मे हज़ारो नौजवान पुलिस की नौकरी join करना चाहते है। Police Department में भी अलग अलग posts होती है जिनमे से Sub Inspector की भी Post होती है। यह एक अच्छी post है जिसे बहुत सारे लोग पाना चाहते है। इसे पाने के लिए आपको तैयारी करनी पड़ती ही और Exam clear करना पड़ता है।

लेकिन Sub Inspector बनना इतना आसान नही होता। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करनी होती है। यदि आप अच्छे से मन लगा कर इसकी तैयारी करते है तो आप जरूर Sub Inspector की post पा सकते है।

Sub Inspector का क्या काम होता है?

Sub Inspector अपने से नीचे post पर काम करने वाले लोगों जैसे कि Head Constables और पुलिस चौकियों को command देता है। Sub Inspector की post, court में charge sheet दायर करने के लिए सबसे lower post होती है। कोई भी व्यक्ति जो कि sub inspector से नीचे काम कर रहा है, वह court में charge sheet दायर नही कर सकता।



Sub Inspector कैसे बने?

Sub Inspector बनने के complete process को हमने 5 steps में divide किया है। इन्हें detail में जानने से पहले, चलिए जानते है कि वह 5 steps कौनसे है:

Step 1: Sub Inspector बनने के लिए सबसे पहले आपको educational qualifications को fulfil करना होता है।

Step 2: उसके बाद आपको Sub Inpector की vacancy आने पर उसमे Apply करना पड़ता है।

Step 3: Apply करने के बाद आपका एक Exam होगा जिसे clear करने के लिए candidate को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

Step 4: जो Candidates Exam clear कर लेते है, उन्हें Physical test के लिए बुलाया जाता है। Physical Test pass करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए भी candidate को अच्छे से तैयारी करनी चाहिए।

Step 5: दोनो exams clear करने के बाद candidate को training के लिए बुलाया जाता है। Training complete होने पर उसे posting दे दी जाती है।

चलिए अब इन सभी steps के बारे में detail में बात करते है।


How To Become IPS Officer

IAS Topper Kaise Bane.

Data टाइप क्या हैं.Data Type In Hindi


Educational Qualifications:

चलिए सबसे पहले Sub Inspector के लिए education qualifications के बारे में जान लेते है। Sub Inspector की post पाने के लिए required educational qualifications:

  • Sub Inspector की Post पर apply करने के लिए candidate ने किसी भी stream (Arts, Commerce, Science) से graduation की होनी चाहिए।
  • यदि किसी candidate ने Graduation level की कोई अन्य degree जैसे LLB, B.tech Agriculture, या इस तरह की कोई भी degree ली है जिसकी value graduation के बराबर है तो वह candidate भी Sub Inspector की post के लिए apply कर सकता है।

यदि आप इन Education qualifications को fulfil करते है तो आप Sub Inspector की post के लिए apply कर सकते है।

Sub Inspector Vacancy:

Sub Inspector कैसे बने, Sub Inspector की Post के लिए समय समय पर काफी सारी vacancies आती रहती है। आपको इन सभी vacancies का ध्यान रखना है और जब भी कोई vacancy आये उसके लिए apply करना है।

इन vacancies का रखे ध्यान:

  • SSC CPO Exam: Staff Selection Commission Central Police Exam. इस exam को SSC conduct करवाती है। इसको clear करके आप Sub Inspector बन सकते है और कुछ समय बाद promotion पाकर Inspector भी बन सकते है।
  • State Police Exams: अलग अलग States में police exams होते रहते है। इन Exams को clear करके आप किसी particular State में Sub Inspector बन सकते है। आपने जिस State का exam clear किया है आप उसी State में sub inspector बन सकते है।
  • SSC CGL: SSC CGL का exam clear करके आप एक Income Tax Inspector भी बन सकते हैं।

Sub Inspector Exam:

जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि Sub Inspector की post के लिए आप अलग अलग exams के through apply कर सकते है।

SSC CPO Exam:

यदि आप SSC CPO का exam देकर Sub Inspector बनना चाहते है तो उसके लिए आपको यह Process Follow करना होता है:

  1. Paper 1 (Objective)
  2. Physical Exam
  3. Paper 2 (English Language)
  4. Medical Exam.

Solar System Kya Hai. सौर मंडल In Hindi.

Digital India Portal Kya Hai.

Electric Scooter In India.


State Police Exam:

यदि आप State Police Exam देकर Sub Inspector बनना चाहते है तो यह Process रहेगा:

  1. Written Exam
  2. Physical Exam
  3. Medical Test and Document Verification.

SSC CGL:

यदि आप SSC CGL exam clear कर लेते है तो आपके लिए काफी सारे options खुल जाते है। SSC CGL exam 4 tier में complete होता है।

Physical Test in Sub Inspector:

Sub Inspector कैसे बने, Sub Inspector बनने के लिए आपको Physical Exam भी pass करना होता है। Physical Exam की requirements कुछ इस तरह होती है:

Height:

Male:

Height Must be 168 cm. (Gen., OBC, SC)

and 160 cm for ST candidates.

Female:

Height must be 152 cm. (for Gen, SC, OBC)

and 147 cm for ST candidates.

Chest:

Chest must be 79-84 cm for Gen, SC, OBC

and 77-82 cm for ST candidates.

महिला candidates के लिए इस तरह का कोई नियम नही है।

Sub Inspector कैसे बने

दौड़:

Male:

सभी Male candidates को 4.8 km की दौड़ 24 minutes में पूरी करनी होती है।

Female:

सभी महिला candidates को 2.4 km की दौड़ 16 minutes में पूरी करनी होती है।

Note:

1. यह सभी आंकड़े केवल जानकारी के लिए है। यदि आप Exam में apply कर रहे है और तैयारी कर रहे है तो आपको अपने exam notification में दिए गए आंकड़ो के according ही तैयारी करनी है।

2. यह सभी आंकड़े UP पुलिस के लिए है, यदि आप किसी अन्य State से है तो आपको इनमे थोड़ा बहुत change देखने को मिल सकता है।



Conclusion

उम्मीद है आपको हमारा आज का यह article Sub Inspector कैसे बने पसंद आया होगा और यदि आपके इससे related कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment box में लिख सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे। यदि आप इस तरह कोई अन्य Post चाहते है तो भी आप नीचे लिख सकते है। हम आपके लिए वह जानकारी अवश्य लेकर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here