UPI Kya Hai.आजकल यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल कर digital transaction करना काफी आसान हो गया है। नोटबंदी के बाद से ही सरकार digital payment को बढ़ावा दे रही है। इसलिए यदि आप भी आसानी से digital payment करना चाहते हैं तो यूपीआई(UPI) की जानकारी आपके लिए महत्त्वपूर्ण हो जाती है।
इसलिए हम इस आर्टिकल में जानेंगे की यूपीआई(UPI) क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं। यूपीआई पर ID और pin बनाने के बारे में भी जानेंगे। यूपीआई के जरिए पैसे send करने और receive करने के बारे में भी जानकारी दी हुई है।
UPI Kya Hai:
यूपीआई, भारत में digital माध्यम से real time में payment करने का एक system है। ये National Payment Corporation of India (NPCI) द्वारा develop किया गया है। इसकी मदद से पैसा एक bank account से दूसरे bank account में तुरंत transfer किया जा सकता है।
यूपीआई के जरिए आप बिना सामने वाले का bank account number जाने उसके खाते में पैसा transfer कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बस उसका यूपीआई आइडी(UPI ID) होना चाहिए।
यूपीआई के माध्यम से आप कहीं भी और कभी भी पैसा transfer कर सकते हैं। इसके साथ ही आप online store पर shopping करने के लिए भी इससे payment कर सकते हैं।
यूपीआई की शुरुआत 2016 में हुई ,11 april को सबसे पहले इसका pilot version launch किया गया और उसके बाद 25 अगस्त 2016 से बैंकों ने अपने-अपने यूपीआई से enabled app launch करने शुरू किए।
यूपीआई का फूल फॉर्म:
UPI (यूपीआई) का फूल फॉर्म है – UNIFIED PAYMENT INTERFACE.
इसका हिंदी मतलब कुछ इस तरह है एकीकृत भुगतान का जरिया.
यूपीआई कैसे काम करता है:
UPI, बैंक और अन्य संस्थाओं द्वारा जारी किये गए app के जरिए काम करता है। इसके लिए आपके पास ऐसे bank में एक account होना चाहिए जो यूपीआई( UPI) का इस्तेमाल करने की इजाजत दे।
यूपीआई आपके द्वारा बनाए गए VPA( virtual payment address) या UPI id के जरिए काम करता है। इसी के मदद से आप पैसा भेज भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं।
जब कोई व्यक्ति आपके UPI id के जरिए पैसा भेजता है तो वो आपके उस bank account में जमा हो जाता है जिससे आपने UPI id को लिंक किया हुआ है।
ऐसे ही जब आप UPI id के इस्तेमाल से payment करते हैं तो UPI से लिंक किए हुए bank account से पैसा कटता(debit) है।
Also Read:Telegram App Kya Hai.
यूपीआई कौन से फोन में चलेगा:
UPI सभी तरह के फोन में चलेगा लेकिन इसका ऐप सिर्फ Android 4.2.2 या उससे ऊपर के फोन में चलेगा। और Apple के लिए ios 8.1 या उससे ऊपर के वर्ज़न वाले फोन में चलेगा।
यदि आपके पास सादा phone है जिसमें internet नहीं चल सकता उसमें भी आप upi का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको *99# डायल करना होगा और उसके बाद आप इससे transaction कर पाएंगे। इस सुविधा को USSD 2.0 नाम से जाना जाता है।
UPI Ka Istemaal Kaise Karen:
UPI Kya Hai में यूपीआई(UPI) का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने Smartphone में UPI का app download करके UPI id create करना होगा।
उसके बाद उस UPI id को आपके bank account से लिंक करना पड़ेगा। UPI id के इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति आपके bank account में पैसा भेज सकता है।
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास वो मोबाईल number भी होना चाहिए जो आपके bank account में registered है।
यूपीआई आइडी क्या है:
UPI id एक unique id होता है जो आपके bank account से लिंक होता है। इसी UPI id के मदद से आपके account में पैसा भेजा जा सकता है।
सामान्यतः UPI id में पहले आपका mobile number उसके बाद @ और उसके बाद UPI app का id होता है।
उदाहरण: xxxxxxxxxx@UPI , xxxxxxxxxx@paytm इसमें पहला सामान्य UPI का उदाहरण है और दूसरा paytm UPI का। यहाँ x आपके मोबाईल नंबर के अंक हैं।
ये by default UPI id का format है लेकिन यदि आप चाहें तो अपना custom UPI id भी बना सकते हैं, लेकिन वो unique होना चाहिए मतलब की पहले से किसी ने उसका इस्तेमाल ना किया हो।
UPI id को UPI number या UPI address भी बोला जाता है। कभी-कभी इसे VPA भी कहा जाता है जिसका मतलब है virtual payment address।
यूपीआई आइडी कैसे बनाए:
UPI Kya Hai में यूपीआई आइडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
-
- आप bhim या अपने bank का UPI app ,app store /bank website से download करें.
- उसके बाद उसे open करें और अपनी language select करें.
- अब अपना mobile number चुने जो आपके bank account में registered है.
- अब उसके सत्यापन या verification के process को पूरा होने दें.
- अब आपको एक 4 digit का passcode बनाना है जिसका इस्तेमाल आप हर बार app को open करते समय करेंगे.
- Passcode बनने के बाद आपको अपना bank चुनना होगा जिसमे आपका account है.
- अब आपको 6 डिजिट का UPI pin बनाना होगा जो आपको हर बार transaction करते समय इस्तेमाल करना होगा इसके लिए आगे के steps को follow करें.
यूपीआई पिन –UPI pin
-
- UPI pin बनाने से पहले आपको अपने atm/debit card के अंतिम 6 अंकों को enter करना होगा और कार्ड का प्रकार भी चुनना होगा। उसके बाद कार्ड की expiry date भी डालनी पड़ेगी
- इतना करने के बाद आपके registered mobile number पर एक otp आएगा उसे enter करें और अब अपने मन से UPI pin बनाएं और इसे याद रखें
अब सही चिन्ह पर क्लिक करें ,आपका UPI id बन चुका है।
UPI App:
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको UPI App Download करना पड़ेगा। बहुत सारे बैंकों ने अपना खुद का UPI app launch किया है आप अपने bank का UPI app download कर सकते हैं।
अगर आप चाहें तो bhim app भी download कर UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीचे कुछ बैंक के UPI app का नाम दिया गया है- UPI In Hindi
-
- BHIM PNB
- BHIM KVB Pay
- BHIM LOTZA UPI Payments APP
- BHIM LVB UPAAY
- BHIM Maha UPI
- BHIM PSB
- BHIM RBL Pay
- RBL Mobank 0
- BHIM SBI Pay
- BHIM SIB UPI
- BHIM UCO UPI
- BHIM Union Bank UPI App
- BHIM YES Pay
- City Union Bank UPI
- CSB UPI
- Digibank
- Fino Bpay
- HDFC Bank Mobilebanking
- PayZapp
- Paytm App
ये बस एक छोटी सी लिस्ट है आपका अकाउंट जिस भी bank में है आप उसका UPI use कर सकते हैं और यदि चाहें तो bhim का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Bhim UPI In UPI Kya Hai:
भीम यूपीआई, npci(national payment corporation of india) द्वारा launch किया गया एक UPI app है। आप इसके जरिए सभी बैंक के UPI account बना सकते हैं। इसके अंदर आपको सभी बैंकों की list मिल जाती है और अपने बैंक का चुनाव कर सकते हैं।
Bhim का पूरा नाम है BHARAT INTERFACE of MONEY.
UPI Ke Features:
UPI Kya Hai में यूपीआई के जरिए आसानी से पैसा transfer करने वाले features इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देते हैं। इसलिए चलिए जानते हैं कि यूपीआई के कौन से फीचर इसे खास बनाते हैं-
-
- यूपीआई के जरिए पैसा तुरंत भेजा जा सकता है। और आप इसे साल के 365 दिनों के 24 घंटों में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बैंक की छुट्टी हो तब भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
- यदि आप bhim app का इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी बैंक के UPI account एक ही app में बना सकते हैं.
- सिर्फ UPI id के जरिए किसी के भी bank account में पैसे transfer कर सकते हैं। आपको account number, card details और ifsc code भरने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- इसके जरिए आप online shopping का payment भी कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप इसके जरिए बिजली का bill, mobile का bill और इसी तरह के कई bill का payment घर बैठे कर सकते हैं.
- यदि आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप इसके लिए app की मदद से ही complaint file कर सकते हैं.
UPI Limits And Charges: UPI In Hindi.
सभी बैंक के UPI transaction की limit अलग-अलग है लेकिन npci ने UPI के जरिए अधिकतम transaction की limit 1 लाख रुपये रखा है। आप 24 घंटे में 20 transaction कर सकते हैं।
यही limit bhim UPI के लिए 10,000 प्रति transaction है और 24 घंटे की limit 20,000 है। लेकिन ये समय के साथ बदल सकता है। बिना internet के यदि आप *99# dial करके payment करते हैं तो इसकी limit 5,000 रुपये प्रति दिन है।
चार्ज-Charges
Npci की तरफ से कहा गया है UPI के जरिए payment का कोई भी चार्ज नहीं लगेगा लेकिन आपका bank, service charge के रूप में आपसे कुछ fees ले सकता है।
UPI KYA HAI – UPI Linked Banks:
वर्तमान समय में लगभग भारत के सभी बैंक UPI की सुविधा दे रहे हैं। इनकी कुल संख्या 200 से अधिक है है। यदि आप भी अपने बैंक के बारे में जानना चाहते हैं तो https://www.npci.org.in/what-we-do/UPI/live-members इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
यदि आपका बैंक इस लिस्ट में है तो आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
UPI Ke Fayde:
यूपीआई का सबसे बड़ा फायदा है तुरंत payment होना और वो भी बिना account number और ifsc code के। इसके अलावा इसके कुछ और फायदे हैं जो नीचे दिए गए हैं-
-
- आप इससे 1 रुपये भी transfer कर सकते हैं.
- यह मुफ़्त है लेकिन कुछ बैंक 0.5 रुपये प्रति transaction चार्ज कर सकते हैं.
- किसी भी bank details की जरूरत नहीं.
- एक UPI app में कई सारे बैंक की सुविधा उपलब्ध.
- इसमें आपको अपने पैसे किसी digital wallet में नहीं रखना पड़ता है.
UPI Fraud:
आजकल UPI पर कई तरह के fraud भी हो रहे हैं इसलिए आपको इससे सतर्क रहना चाहिए। सबसे ज्यादा जो देखने में आया है वो ये है की कोई व्यक्ति आपसे कहता है की उसने आपके UPI में पैसा भेजा है और आपको उसे accept करना है।
लेकिन असल में होता ये है की उसने request किया होता है ऐसे में यदि आप उसे accept करते हैं तो उसने जितना request किया है उतना रुपया आपके account से तुरंत उसके account में transfer हो जाता है।
UPI Security:
यदि आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी सुरक्षा के लिए नीचे दिए गए बातों का ध्यान रखना चाहिए-
-
- UPI app download करते समय इस बात ध्यान दें की वो app कहीं फर्जी तो नहीं है। हमेशा बैंक की website या अन्य विश्वशनीय जगह से ही app download करें.
- अपना UPI passcode और UPI pin किसी से भी share ना करें.
- यदि आपसे कोई बोले की उसने पैसा भेजा है और आपको accept करना है तो समझ लें की कुछ गड़बड़ है क्योंकि UPI के जरिए पैसा अपने से आ जाता है आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- अपनी कोई भी बैंक की जानकारी या otp, phone पर किसी भी व्यक्ति से share ना करें.
निष्कर्ष:
UPI digital transaction करने का एक आसान सा माध्यम है। इसके जरिए आप बिना खाता number के सिर्फ UPI id के मदद से किसी भी व्यक्ति के bank account में पैसा भेज सकता हैं।
बिना internet वाले मोबाईल से भी UPI के जरिए transaction किया जा सकता है। इसके लिए आपको *99# डायल करना पड़ता है।
UPI के जरिए payment तुरंत हो जाता है और इसकी सेवा का लाभ आप कभी भी कहीं भी ले सकते हैं। यदि आप UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए और कोई भी button दबाने से पहले आप क्या दबा रहे है ये सुनिश्चित कर लें।
इस लेख UPI In Hindi में हमने UPI से संबंधित सभी जानकारी दी है हमें उम्मीद है की ये लेख आपको पसंद आया होगा और UPI के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप हमसे कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment करके जरूर पूछें।